सोमवार, 3 अक्टूबर 2011

नवजात कन्या सोनिया को मिला मुख्यमंत्री का आाीर्वाद



नवजात कन्या सोनिया को  मिला मुख्यमंत्री का आाीर्वाद 

बाडमेर, 3 अक्टूबर। रामसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को जन्मी नवजात कन्या का नामकरण मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने किया तथा सोनिया नाम देकर उसे आाीर्वाद स्वरूप पांच सौ रूपये नकद प्रदान किए। 
हुआं यू कि गहलोत सोमवार सायं मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना का भाुभारम्भ करने रामसर पहुचे। तभी उन्हें चिकित्सालय में प्रसव तथा कन्या जन्म की जानकारी दी गई। इस पर वे नवजात की माता दुर्गा के पास पहुंचे तथा कन्या का नाम सोनिया रखा तथा उसे पांच सौ रूपये नकद आाीर्वाद के रूप में प्रदान किए। साथ ही प्रसूता को मुख्यमंत्री बीपीएल योजना के तहत पांच किलो. घी तथा जननी सुरक्षा योजना का 1400 रूपये का चैक भी प्रदान किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें