सोमवार, 3 अक्तूबर 2011

मोबाईलों में अश्लील विडियों भरने वाले गिरफतार


मोबाइल डाउनलोडिंग दुकानों पर पुलिस की दबिश

एक दर्जन से अधिक दुकानों पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई।


जैसलमेर पुलिस ने रविवार को शहर में करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइल डाउनलोडिंग की दुकानों पर छापेमारी की। पुलिस की एकाएक कार्रवाई से मोबाइल दुकानदारों में हड़कंप मच गया। । पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई केे निर्देशानुसार शहर कोतवाल मुकेश चावड़ा ने मय जाब्ता के रविवार दोपहर बाद शहर में विभिन्न मोबाइल दुकानों पर दबिश देकर वहां से कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क व अन्य मेमोरी ड्राइव जब्त कर दुकानदारों को हिरासत में लिया। शहर कोतवाली में पुलिस द्वारा जब्त किए गए कम्प्यूटर व अन्य मेमोरी ड्राइव की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में जिन कम्प्यूटरों में किसी भी प्रकार के अश्लील वीडियो नहीं मिले उन्हें पुलिस ने हाथों हाथ छोड़ दिया। वहीं जिन कम्प्यूटरों में इस प्रकार के वीडियो मिले जिन्हें हिरासत में रखा गया। रात्रि तक पुलिस द्वारा जांच चल रही थी, इस दौरान करीब छह-सात दुकानदारों को हिरासत में ले रखा जिनके कम्प्यूटर में अश्लील वीडियो मिले थे।

शहर में मचा हड़कंप

पुलिस की इस कार्रवाई पर शहर में एकबारगी हड़कंप मच गया। लोकल एमएमएस स्कैंडल के पीछे पुलिस ने यह कार्रवाई की। 


ममता बिश्नोई, जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि : 

मोबाईलों में अश्लील विडियों भरने वाले गिरफतार 

जैसलमेर शहर में लोगो द्वारा मोबाईलों पर अश्लील फिल्मों के चलन को देखते हुए उन पर रोक लगाने हेतु निर्देशानुसार कल दिनॉक 0210-2011 को श्री मुकेश चावडा नि0 पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय चिमनाराम उनि, पीराराम उनि, दुर्गाराम उनि, शोभसिंह सउनि, श्यामसिंह हैड कानि, किशनाराम हैड कानि, ओमाराम हैड कानि द्वारा अभियान चलाकर जैसलमेर शहर में स्थित मोबाईल दूकानों पर दबिश दी गई तो दुकानों पर दुकानदारों द्वारा अपने कम्प्यूटर द्वारा मोबाईल धारकों के मोबाईल में पैसे लेकर अश्लील विडियों एवं फोटो लोड किये जा रहे थे तथा उनके कम्प्यूटरों को चैक किया गया तो उसमें काफी तादाद में अश्लील विडियों एवं फोटो पाये गये। जिस पर पुलिस दल द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त दूकानदारों भवानी खत्री, विनोद सोनी, कपील नाई, गोपाल खत्री, ललीत खत्री, अमीत खत्री, धीरेन्द्रसिंह राव तथा भंवरलाल प्रजापत को गिरफतार कर उनके कब्जा से सीपीयू एवं लेपटोप जब्त कर उनके खिलाफ आईटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर आज दिनांक 0310-2011 को न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से उन सबको जेसी किया गया। 

अपराध गोष्ठी का आयोजन 

जिला जैसलमेर में पर्यटक सीजन एवं त्यौहारों को ध्यान में रखते हुऐ, कल दिनांक 0210-2011 कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर में जिले के समस्त वृताधिकारियो, थानाधिकारियों, यातायात प्रभारियों, पर्यटक सुरक्षा दल प्रभारी के साथ ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के विशेष निर्देश दिये तथा इसके अलावा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने हल्खा क्षैत्र में अवैध खनन पर रोक लगाये, विवादित भूमियों पर 145 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की जावे, जिले में बाहरी लोगो के सकुनत तस्दीक करवाई जावे, जिले के अपराधी जो पाक में निवास कर रहे है, उनके वारंटो का निस्तारण करवाना, गम्भीर अपराध जैसे लूट, रेप आदि की रोकथाम हेतु कार्यवाही करना, जनता से समन्वय बनाने हेतु सीएलजी मीटिंग लेना, कैश ऑफिसर स्कीम के तहत अपराधियों का सजा करवाना, झूठे अपराधों की रोकथाम हेतु 182/211 की आईपीसी के तहत कार्यवाही करना, बदमाशों की एचएस खोलना, एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटी, पीओएस व भगौडो में 25 प्रतिशत तक की कमी लाना, जिले होटलों एवं सरायों की चैकिंग करना, विश्नोई टाईगर फोर्स पर निगरानी रखकर जिला हाजा क्षैत्र में यदि कोई इससे संबंधित हो तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करना, साम्प्रदायिकता भडकाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करना, जिले में सॉय कालीन एवं रात्रि कालीन गस्त बाने के निर्देश, पैण्डिंग मुकदमों का शीघ्र निस्तारण, परिवादियों को तुरंत सुनकर राहत पहॅूचाना आदि के निर्देश दिये। इसके अलावा जिले दूर्घटओ की रोकथाम हेतु शराब पिकर, तेजगति तथा ज्यादा सवारियॉ भरकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये तथा सभी पर्यटको को परेशान करने वाले लपकों के विरूद्ध पर्यटक एक्ट 2010 के तहत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 
इसके अलावा श्री पहाडसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर का स्थानांतरण इस जिले से अन्यत्र होने पर समस्त अधिकारियों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ, अल्पाहार का आयोजन किया। 

अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब रखने वाला गिरफतार 

पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में श्री गिरधरसिंह सउनि, पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर राधेश्याम पुत्र दूर्गाशंकर जाति ब्राहम्ण,उम्र 45 साल नि0 किर्ती नगर मण्डोर के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से हरियणा निर्मित शराब रखना व बेचते पर आबादी रामग से मुलजिम को गिरफतार कर उसके विरूद्ध 14,19/54,57 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना रामग में मुकदमा दर्ज किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसको जमानत पर छोडा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें