गुरुवार, 4 अगस्त 2011

देवका का सूर्य मंदिर


देवका का सूर्य मंदिर  

बाड़मेर। पुरातत्व विभाग ने राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के देवका गांव में स्थित बारहवीं शताब्दी के जीर्ण-शीर्ण ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनाई है।बाड़मेर-जैसलमेर मार्ग पर स्थित देवका का सूर्य मंदिर इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसमें शिव, कुबेर और विष्णु के मंदिर विद्यमान हैं। सूर्य पूजा के प्राचीन महत्व को दर्शानेवाले इस मंदिर के संरक्षण के लिए पुरातत्व विभाग ने 2004 में लगभग चार लाख रुपए की राशि खर्च की थी। इससे मंदिर परिसर के चारों ओर चार दीवारी के निर्माण के साथ टूटी दीवारों की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन बजट की कमी के कारण संरक्षण का बाकी काम पूरा नहीं हो सका था। इस पूर्वाभिमुख शिखरवाले सूर्य मंदिर के भीतर गर्भगृह और आगे सभामंडप बना हुआ है। सभामंडप के उत्तर और दक्षिण में मकर तोरण हैं, जिनकी बनावट अत्यंत सुंदर है। सभामंडप के एक स्तम्भ पर संवत 1631 फाल्गुन सुदी 7 और बाईं ओर संवत 1674 के लेख उत्कीर्ण हैं।सूर्य मंदिर के शिखर पर छोटे-छोटे छिद्र हैं और इसे लघुपट्टिकाओं के जोड़ से बनाया गया है। शिखर के ऊपर गोलाकार पाषाण है, जिस पर रेखाएं अंकित हैं। इसके पीछे पश्चिम में परशुराम, उत्तर में कुबेर और दक्षिण में ब्रह्माजी की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इन मूर्तियों के पास कुछ और मूर्तियां भी हैं, जो जीर्ण-शीर्ण होने के कारण पहचान में नहीं आती हैं।मंदिर के चारों कोनों पर चार छोटी देवकुलिकाएं अंकित हैं। इसके उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में दो देवलियां विद्यमान हैं। उत्तराभिमुखी देवली कुबेर की है, जिसके बाहरी भाग पर पूर्व में शिव-पार्वती, पश्चिम में ब्रह्मा और दक्षिणी भाग में सपत्नीक कुबेर की मूर्तियां बनी हैं। अग्रिम भाग में मूल देवली के प्रवेश द्वार पर कुबेर की लघु आकृतियां बनी हुई हैं। इसके सामने बनी शिव देवली के बाहरी भाग पर पूर्व में गणेश और दक्षिण में सूर्य की मूर्तियां हैं। मंदिर के पार्श्व भाग की पट्टी पर नवगृह और मध्यम में शिव की मूर्तियां विद्यमान हैं। टूटी-फूटी सीढ़ियों से नीचे उत्तर की ओर गोवर्धन स्तम्भ पर उमा, महेश, सूर्य, गणेश और गोवर्धन पर्वत धारा किए कृष्ण की मूर्तियां हैं।
सूर्य मंदिर और विष्णु मंदिर आमने-सामने हैं। विष्णु मंदिर की प्रवेश द्वार पट्टिका पर ब्रह्मा, सूर्य, नवग्रहों, राहु-केतु और विष्णु की मूर्तियां बनी हुई हैं। परिक्रमा स्थल पर भी मूर्तियां बनी हैं, लेकिन उनकी आकृतियां अस्पष्ट हैं। समीप ही प्राचीन शिलालेख विद्यमान है, जो पुरातत्ववेत्ताओं के लिए खोज का विषय है।सूर्य मंदिर के चारों कोनों पर चार अप्रधान मंदिर पालीवालों ने बनवाए थे। इस मंदिर के परिसर में दो और मंदिर हैं, जिनमें एकल पत्थर पर बनी गणेशजी की मूर्तियां बहुत सुंदर लगती हैं।

पैसों का लालच, पत्नी को बहन बना रचाई दूसरी शादी

जालंधर . रोपड़ . गांव नया गाऊं के एक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा रोपड़ की एक युवती से पैसे हथियाने के लिए पहली पत्नी के सहयोग से धोखे से दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी गांव खैराबाद की पीड़िता सोनिया बाला ने समाज सेवी संस्था ‘इंसाफ’ के सहयोग से एसएसपी रोपड़ से शिकायत की है।
सोनिया बाला ने बताया कि वह 2008 में रेणु कम्युनिकेशन के शोरूम में काम करती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात नया गाऊं के युवक हेम राज से हुई जो कि मोबाइल कनैक्शन लेने के लिए आया था। उनमें नजदीकियां बढ़ गईं। हेम राज को पता था कि उसके पिता ज्ञान चंद एनएचपीसी से रिटायर्ड हुए हैं और उन्हें रिटायरमेंट के बाद 17-18 लाख रुपए मिले हैं। हेम राज ने 2009 में उससे शादी कर ली और उसके पास एक छोटी बच्ची भी है।
हेमराज की पत्नी सिमरन, जोकि खुद को उसकी बहन बताया करती थी, उनके घर रिश्ता लेकर आई थी। हेमराज ने बताया था कि सिमरन का पति विदेश गया हुआ है और वे अपने दो बच्चों के साथ उनके साथ ही रहती है। धोखे की शादी में हेम राज का पूरा परिवार व दोस्त भी शामिल थे। सोनिया बाला ने बताया कि शादी में उसके परिजनों ने हेमराज को 2 लाख रुपए नकद तथा 11 तोले सोने के गहने दिए थे।
आपत्तिजनक हालत में देखा
पति के फरेब का उसे उस समय पता चला जब उसने सिमरन और हेमराज को बैडरुम में आपत्तिजनक हालत में देखा। हेम राज सफाई देने लगा कि यह उसकी पहली पत्नी है जिसे उसने तलाक दे रखा है। जब उसने तलाक के दस्तावेज दिखाने की बात की तो हेम राज और सिमरन ने उसके साथ मारपीट की। इसके बारे में किसी को बताने पर उसकी बच्ची और उसे जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी रोपड़ जतिंदर सिंह औलख ने मामले की जांच डीएसपी (एच) को सौंप दी है।

Rukma Devi, Manganiyar singer

Rukma Devi's influence on the Manganiyar community is immeasurable. She was perhaps the first of the female Manganiyar singers, and challenged societal norms with her singing and dhol playing. Her beautiful voice, and laughter will be missed by all.

आबकारी के बाबू पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार


आबकारी के बाबू पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
बाड़मेर
शहर की रॉय कॉलोनी रोड पर बीती 11 अक्टूबर की रात आबकारी के लिपिक पर देशी कट्टे से गोली चलाने के बाद फरार हुए एक स्थाई वारंटी को बुधवार को कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर बाड़मेर लेकर आई। पुलिस के अनुसार इस मामले में फरार चल रहे देवेंद्र कुमार को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को उसके गांव बीलपुरा अलीगढ़ से दस्तयाब कर बुधवार को बाड़मेर लाया गया। 

क्या है मामला
 

आबकारी के लिपिक प्रदीप जोशी पर 11 अक्टूबर की रात्रि को 11.30 बजे पुराने पावर हाउस के पास आरोपी देवेन्द्र कुमार ने अपने साथी परेश के साथ मिलकर देशी कट्टे से फायर कर फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में पीडि़त लिपिक की पत्नी लीना जोशी, उसके आशिक व रिश्ते में देवर परेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में देवेंद्र तब से फरार चल रहा था।

Main Jis Din Bhula Doon[Police Public-1990]

Main jiss din bhula doon tera pyar dil se woh aakhri ho meri zindagi ka

Sanu ik pal chain na aawe

sanu chain na aave sajana tere bina...nusrat sab

सड़क पर प्रसव, चिकित्सक और मेल नर्स कार्यमुक्त

सड़क पर प्रसव, चिकित्सक और मेल नर्स कार्यमुक्त 
 

माण्डल(भीलवाड़ा)। करेड़ा गांव में बुधवार को एक प्रसूता को लेकर उसके परिजन अस्पताल से लेकर चिकित्सकों के घर तक भटकते रहे, लेकिन उनकी पीड़ा किसी ने नहीं सुनी। आखिरकार प्रसव बीच सड़क पर ही हो गया। प्रसूता ने बालिका को जन्म दिया है।


इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा विभाग ने करेड़ा अस्पताल के एक चिकित्सक व मेल नर्स को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। धुंवाला गांव की प्रसूता गैणा पत्नी अमृतनाथ कालबेलिया को परिजन सबसे पहले डॉ. प्रभाकर अवताड़े के घर लेकर गए। जहां से उसे अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद मेल नर्स राजेंद्र सिंह ने प्रसूता को भर्ती नहीं किया। इसके बाद परिजन जब डॉ. सुनीता मीणा के घर जा रहे थे, तभी प्रसूता गैणा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसने बीच सड़क ही बालिका को जन्म दे दिया।

जांच के आदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरसी सामरिया ने डॉ. अवताड़े व मेल नर्स राजेंद्र सिंह को कार्यमुक्त करने व विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं

घूस लेने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार

घूस लेने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार 
 

अलवर। राजस्थान पुलिस ने अलवर के बानसूर में तैनात एक एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों की मानें तो बानसूर थाने में तैनात आरोपी एएसआई दोजीराम मीणा के खिलाफ वसूली के आरोप में वारंट जारी किया गा था। लेकिन मीणा ने बार बार वारंट की तामील की जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का विचार किया। सूत्रों की मानें तो एडिशनल एसपी बिशनराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बानसूर में छापा मारा और भूपसेड़ा इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया

पहले की हत्या, फिर घसीटकर डाल दिया कुएं में!

तारानगर। झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना क्षेत्र में गांगियासर रोही के कच्चे रास्ते पर मोडियो की कुई में बुधवार को एक युवक की लाश मिली। मृतक की शिनाख्त देगाबास मोहल्ला-तारानगर के दीपाराम (२२) पुत्र संतलाल भामी के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस के अनुसार रायमाता मंदिर के खेत में काश्त करने वाले बरसान स्वामी व उसकी पत्नी सुबह निनाण करने जा रहे थे। वहां बाजरे के बूंटों में किसी को घसीटकर ले जाने के निशान दिखाई दिए। कुई तक लाइन सी बनी हुई थी।

बरसान ने कुई में झांककर देखा तो लाश दिखाई दी। उसने सरपंच शादरुलसिंह शेखावत को बताया। सरपंच की सूचना पर बिसाऊ थानाधिकारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों व जलदाय कार्मिकों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया। मृतक की शिनाख्त ना होने पर लाश को बिसाऊ के जटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के शर्ट पर तारानगर के आरके टेलर का टेग लगा हुआ था। उसी के आधार पर उसकी शिनाख्त दीपाराम के रूप में हो सकी।

हत्या कर कुई में डाली लाश!

कुई में मिले शव के गले में रस्से के निशान, बाजरे के खेत में लाश को घसीटने, मृतक का शर्ट खेजड़ी पर लटका मिलना हत्या की आशंका पैदा करते हैं। पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। झुंझुनूं डीएसपी अजरुनसिंह ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए झुंझुनूं व चूरू से आई एफएसएल टीमों ने मौका स्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। सीकर से एमओबी टीम बुलाकर टायरों के निशान व पदचिह्न् उठाए गए हैं।

सेंट्रल जेल में बंद एक विदेशी से 35 हजार रु. हड़पने का मामला

जयपुर। सेंट्रल जेल में बंद एक विदेशी से 35 हजार रु. हड़पने का मामला सामने आया है। उसने मंगलवार को अन्य कैदी के खिलाफ लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) निवासी जोजफ न्याती नडलोवो नशीले पदार्थो की तस्करी मामले में जेल में है। उसने अपने खर्चे व वकील की फीस के लिए रुपए मंगवाने के तरीके के बारे में कैदी मुकेश गुर्जर से पूछा। मुकेश ने उसे खुद के परिचित के खाते में रुपए डलवाने का झांसा दिया।

जोजफ को विश्वास में लेकर जेल से ही मोबाइल पर परिचित महिला मीना हिरवानी से बात कराई और 35 हजार रु. मीना के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा करा दिए, लेकिन जोजफ को रुपए नहीं दिए। मुकेश काफी दिनों तक जोजफ को टरकाता रहा।

बाड़मेर जिले में इस बार बेटियो की संख्या में इजाफा हुआ





















बाड़मेर जिले में इस बार 

बेटियो की संख्या में इजाफा 


हुआ




बाड़मेर। बेलगाम बढ़ती आबादी की गुणात्मक वृद्धि को थामने और लोगों को सक्षर करने के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा करोड़ों रूपए दर्जनों योजनाओं पर खर्च करने के बावजूद 2001-2011 के दशक में नतीजा सिफर रहा है। बाड़मेर जिले में शहरी आबादी एक दशक में 25.45 प्रतिशत बढ़ी और गांवों की जनसंख्या में 33.12 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है। शहर और गांवों में हो रही यह गुणात्मक वृद्धि संसाधनों और विकास के मार्ग में रोड़ा बन रही है। वहीं लाख जतन करने के बावजूद साक्षरता दर में आई गिरावट सरकारी दावों की पोल खोल रही है। 
गांव में बेटियां बढ़ी
बाड़मेर जिले में इस बार बेटियो की संख्या में इजाफा हुआ है। वर्ष 2001 के आंकड़ों में जहां 1000 लड़कों पर 892 लड़कियां थी वहीं इस बार गांव में यह आंकड़ा 901 पर पहुंच गया है। नौ लड़कियां प्रति हजार पर बढ़ी है। छोटे बच्चों में भी यह अनुपात 891 से 900 तक पहुंच गया है। घटती बेटियों की संख्या की स्थिति में यह वृद्धि शुभ संकेत है।


इस दशक में राज्य एवं केन्द्र सरकार के साझा प्रयासों से परिवार नियोजन, परिवार कल्याण, जनमंगल जोड़े, जननी सुरक्षा योजना, लिंगानुपात के अंतर को कम करने के लिए आपणी बेटी योजना, छात्रवृत्ति योजनाओं सहित दर्जनों योजनाएं चलाई गई। इतना सब होने के बावजूद जनसंख्या में वृद्धि दर पर अंकुश नहीं लग पाया। बाड़मेर जिले में 2001 में 19 लाख 64 हजार 835 आबादी थी, जो करीब तैंतीस फीसदी वृद्धि कर 26 लाख 4 हजार 453 पहुंच गई।



कम हो गए साक्षर

जिले के साक्षरता के ग्राफ में खास फर्क नहीं पड़ा है। गांव की साक्षरता वर्ष 2001 में 59 प्रतिशत ही थी जो इस बार कम होकर 55.72 प्रतिशत आ गई है। अलबत्ता शहरी साक्षरता 79.52 फीसदी रही है। साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए गत एक दशक के दौरान सरकारी स्तर पर कई अभियान चलाए गए। गांव-गांव स्कूल खोलने के साथ ही कई योजनाओं पर करोड़ों रूपए खर्च कर दिए गए, लेकिन इन सब का नतीजा सिफर ही रहा।

तेजा दशमी विशेष आलेख लोकदेवता सत्यवादी तेजाजी .....


तेजाजी राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात प्रान्तों में लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं। किसान वर्ग अपनी खेती की खुशहाली के लिये तेजाजी को पूजता है। तेजाजी के वंशज मध्यभारत के खिलचीपुर से आकर मारवाड़ मे बसे थे। नागवंश के धवलराव अर्थात धौलाराव के नाम पर धौल्या गौत्र शुरू हुआ। तेजाजी के बुजुर्ग उदयराज ने खड़नाल पर कब्जा कर अपनी राजधानी बनाया। खड़नाल परगने में 24 गांव थे।

तेजाजी ने ग्यारवीं शदी में गायों की डाकुओं से रक्षा करने में अपने प्राण दांव पर लगा दिये थे। वे खड़नाल गाँव के निवासी थे। भादो शुक्ला दशमी को तेजाजी का पूजन होता है। तेजाजी का भारत के जाटों में महत्वपूर्ण स्थान है। तेजाजी सत्यवादी और दिये हुये वचन पर अटल थे। उन्होंने अपने आत्म - बलिदान तथा सदाचारी जीवन से अमरत्व प्राप्त किया था। उन्होंने अपने धार्मिक विचारों से जनसाधारण को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और जनसेवा के कारण निष्ठा अर्जित की। जात - पांत की बुराइयों पर रोक लगाई। शुद्रों को मंदिरों में प्रवेश दिलाया। पुरोहितों के आडंबरों का विरोध किया। तेजाजी के मंदिरों में निम्न वर्गों के लोग पुजारी का काम करते हैं। समाज सुधार का इतना पुराना कोई और उदाहरण नहीं है। उन्होंने जनसाधारण के हृदय में हिन्दू धर्म के प्रति लुप्त विश्वास को पुन: जागृत किया। इस प्रकार तेजाजी ने अपने सद्कार्यों एवं प्रवचनों से जन - साधारण में नवचेतना जागृत की, लोगों की जात - पांत में आस्था कम हो गई।
सुरसुरा अजमेर में तेजाजी का धाम
तेजाजी का जन्म धौलिया या धौल्या गौत्र के जाट परिवार में हुआ। धौल्या शासकों की वंशावली इस प्रकार है:- 1.महारावल 2.भौमसेन 3.पीलपंजर 4.सारंगदेव 5.शक्तिपाल 6.रायपाल 7.धवलपाल 8.नयनपाल 9.घर्षणपाल 10.तक्कपाल 11.मूलसेन 12.रतनसेन 13.शुण्डल 14.कुण्डल 15.पिप्पल 16.उदयराज 17.नरपाल 18.कामराज 19.बोहितराव 20.ताहड़देव 21.तेजाजी
तेजाजी के बुजुर्ग उदयराज ने खड़नाल पर कब्जा कर अपनी राजधानी बनाया। खड़नाल परगने में 24 गांव थे। तेजाजी का जन्म खड़नाल के धौल्या गौत्र के जाट कुलपति ताहड़देव के घर में चौदस वार गुरु, शुक्ल माघ सत्रह सौ तीस को हुआ। तेजाजी के जन्म के बारे में मत है-
जाट वीर धौलिया वंश गांव खरनाल के मांय।
आज दिन सुभस भंसे बस्ती फूलां छाय।।
शुभ दिन चौदस वार गुरु, शुक्ल माघ पहचान।
सहस्र एक सौ तीस में प्रकटे अवतारी ज्ञान।।
तेजाजी की प्रिय घोड़ी लीलण भी दुःख नहीं झेल सकी और अपना शरीर छोड़ दिया. लीलण घोड़ी का मंदिर आज भी खरनाल के तालाब के किनारे पर बना है.

इतिहासकारों ने तेजाजी के निधन की तिथि दर्ज की: २८ अगस्त, ११०३ ईस्वी।

बुधवार, 3 अगस्त 2011

टार्गेट पूरा करना था, कुंवारे की नसबंदी कर दी


हाईकोर्ट ने आरोपी की जमानत की खारिज
जोधपुर। सरकारी टार्गेट पूरा करने के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने मुंह बोले भाई को एक शिविर में लाकर उसकी नसबंदी करवा दी। होश में आने पर युवक को पता चला कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है, तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अभियुक्त पकड़े गए, अब जमानत के लिए हाईकोर्ट तक ने आवेदन स्वीकार करने से मना कर दिया है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश निशा गुप्ता ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई दौरान आरोपी की जमानत देने से इंकार कर दिया।
हाईकोर्ट में सरकारी वकील अनिल जोशी ने बताया कि सिरियारी निवासी प्रद्युम्नसिंह ने देवगढ़ राजसमंद में इस्तगासा करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं भावना और चांदमल सुथार आदि के खिलाफ आरोप लगाया कि वह अविवाहित है और उसे फेंफड़ों की बीमारी है। इसकी जानकारी भावना को है, वह मुंहबोली बहन भी है।
4 फरवरी 2011 को जीजाजी से मिलने बेरवा जा रहा था तो ये सभी अभियुक्त कामली घाट पर मिले। उन्होंने कहा कि वहां निशुल्क शिविर चल रहा है व तुम्हारा इलाज करवाएंगे। इस पर उसे वहां ले गए, इन्जेक्शन देने के बाद वह बेहोश हो गया। होश आने पर पता चला कि उसकी नसबंदी कर दी गई है। इस पर उसने भावना से विरोध प्रकट करते हुए कहा कि उसकी जिंदगी खराब हो गई है। इस पर उसने कहा कि उसे टार्गेट पूरा करना था, नौकरी खतरे में थी, इस लिए नसबंदी करवानी पड़ी।

एक्सईएन, एईएन व रिटायर्ट जेईएन गिरफ्तार


16 लाख का बिल पास करने के लिए मांगा 1 लाख, 50 हजार

जोधपुर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के एक्सईएन व जेईएन 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए। यह रिश्वत उन्होंने रिटायर्ड जेईएन के मार्फत ली थी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उसे भी गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि नोखा बीकानेर के पूर्वाराम ने बुधवार सुबह शिकायत की थी। पूर्वाराम नहर परियोजना में पीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से ठेकेदारी करता है। दंतोर माइनर व सामेवाला डिस्ट्रीब्यूटरी पर ग्रेवल सप्लाई तथा रोलिंग का ठेका था। इस काम के 16 लाख रुपए का बिल एईएन जयदेव गोयल ने 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगते हुए रोक लिया।

बिल पर एक्सईएन अजीतकुमार वर्मा, एईएन गोयल व जेईएन भगवतीप्रसाद मुद्गल जो 30 जून 11 को ही रिटायर हुआ था, तीनों के हस्ताक्षर बकाया था। शिकायत के सत्यापन में इस काम का सौदा 50 हजार रुपए में तय हो गया।

दोपहर बाद ब्यूरो टीम ने उन्हें रंगे-हाथों पकडऩे के लिए परिवादी को रुपए लेकर भेजा। एईएन गोयल ने ये रुपए जेईएन भगवतीप्रसाद को दिलाते हुए कहा कि हम तीनों आपस में बटवारा कर लेंगे।
पूर्वाराम ने रुपए जेईएन को दे दिए, उसी वक्त ब्यूरो टीम पहुंच गई। जेईएन की जेब से रुपए बरामद किए तथा उसके बयानों पर एक्सईएन वर्मा व एईएन गोयल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

नाबालिग लड़की ने अपनेसौतेले पिता पर रेप का आरोप लगाया

नई दिल्ली 
द्वारका साउथ में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अपनेसौतेले पिता पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़कीकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस काकहना है कि मेडिकल में रेप की पुष्टि हो गई है।

पुलिस के मुताबिक द्वारका साउथ स्थित सेक्टर -1 केमहावीर विहार में 14 साल की एक लड़की की मां ने दूसरीशादी कर ली थी। जब लड़की की मां किसी काम से बाहरगई हुई थी तो पिता ने सौतेली बेटी के साथ दुराचारकिया। वापस लौटने पर लड़की ने सारी बात अपनी मां कोबताई। इस पर मां बेटी को थाने ले गई। अभी इस मामलेमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

'आरक्षण' से डरीं माया, अमिताभ के लखनऊ में घुसने पर रोक

amitabh.jpgलखनऊ।। 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म 'आरक्षण' पर विवाद बढ़ता जा रहा है। लखनऊ जिला प्रशासन ने किसी विवाद से बचने के लिए फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रमों पर रोक लगाते हुए अमिताभ बच्चन के लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर आने पर ही पाबंदी लगा दी है।

उधर, मुंबई हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा है कि आखिर फिल्म के प्रदर्शन से कानून-व्यवस्था पर क्या असर पड़ सकता है? हालांकि प्रकाश झा का कहना है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है और किसी भी नेता को यह पता ही नहीं कि फिल्म किस बारे में है।

दलित विरोधी बताई जा रही फिल्म आरक्षण के कार्यक्रमों से कोई विवाद पैदा न हो, इसलिए लखनऊ जिला प्रशासन ने मायावती सरकार के निर्देश पर फिल्म से जुड़े सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।

लखनऊ यूनिवर्सिटी और राम मनोहर लोहिया नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी से टॉक शो की इजाजत न मिलने पर यह कार्यक्रम 4 अगस्त को गोमती नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ऑडिटोरियम में होना था, लेकिन इसकी अनुमति भी बुधवार को रद्द कर दी गई।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 940 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। कार्यक्रमों के लखनऊ को-ऑर्डिनेटर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन ने किसी विवाद से बचने के लिए टॉक शो व प्रेस कॉन्फ्रेंस को दी गई इजाजत को रद्द कर दिया है। स्टूडेंट्स के साथ होने वाले इस टॉक शो में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और मनोज बाजपेयी को हिस्सा लेना था।

एडीएम राम सिंहासन प्रेम ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट मिली है कि अमिताभ के कार्यक्रम को इजाजत देने से कानून-व्यवस्था निश्चित रूप से खराब होगी।

उधर, मुंबई हाई कोर्ट की जस्टिस डी. डी. सिन्हा और ए. आर. जोशी की बेंच ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा है कि क्या आरक्षण फिल्म के रिलीज होने से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है? अगर हां, तो राज्य सरकार बताए कि वह स्थिति से निपटने के लिए कितनी तैयार है? बेंच फिल्म को आरक्षण विरोधी बताने वाली दो वकीलों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कहा गया है कि फिल्म रिलीज होने पर एक वर्ग विशेष में असंतोष पैदा हो सकता है। सरकार को इस मामले में 5 अगस्त तक जवाब देना है।

इस मामले में प्रकाश झा का कहना है कि सभी नेता केवल शक कर रहे हैं कि कुछ गलत हो सकता है, लेकिन किसी को पता ही नहीं है कि फिल्म में है क्या फिल्म शिक्षा और सरकारी नौकरियों में जातिगत आरक्षण ही नहीं, शिक्षा के कमर्शल होने पर भी आधारित है और सेंसर इसे पास कर चुका है। किसी सामाजिक मुद्दे पर फिल्म बनाने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं होती हैं। मैं सभी को सुनने के लिए तैयार हूं, लेकिन अपने दर्शकों को सच जरूर बताऊंगा।

गौरतलब है कि फिल्म में दलित का किरदार रॉयल फैमिली के सैफ अली खान को दिए जाने से नाराज कुछ लोगों ने इसे दलितों का अपमान बताकर कानपुर में विरोध प्रदर्शन भी किया था।

रेप नहीं कर पाए, तो दलित स्टूडेंट को जिंदा जलाया


लखनऊ।। बारहवीं क्लास की एक दलित स्टूडेंट के साथ गैंगरेप में विफल होने के बाद दबंगों ने उसे जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया।

गंभीर रूप से झुलस जाने वाली इस छात्रा के बचने की उम्मीद सीतापुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों को नहीं है। मंगलवार की रात को ममता नामक युवती के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है, मगर सभी फरार हैं।

लखनऊ कमिश्नरी के सीतापुर जिले थाना रामकोट क्षेत्र स्थित जुहरी गांव की ममता अपने घर में जब मंगलवार की सुबह सो रही थी, तो इसी गांव के धर्मेंद्र, टिल्लू, टुइयां, बिल्लू एवं अजय नाम के चार दंबग घर में घुस आए।

लड़की के पिता मोल्हू जब तक कुछ समझते इन लोगों ने मिट्टी का तेल डालकर सोती ममता को जलाकर मारने का प्रयास किया। एफआईआर के अनुसार यह हरकत इन दबंगों ने इसलिए की थी क्योंकि सोमवार की रात को इन लोगों ने ममता की इज्जत लूटने का विफल प्रयास किया था।

मामला थाने में न जाए, इसलिए ममता को मार देने का इरादा इन लोगों ने बनाया था। ममता का चेहरा एवं बीच का हिस्सा बुरी तरह झुलस चुका है। उसे सीतापुर के जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद सीतापुर डीएम-एसपी ने एफआईआर दर्ज कर दबंगों को पकड़ने के निर्देश दिए। सीतापुर के डॉक्टरों ने ममता को लखनऊ रेफर करने की तैयारी कर रखी है।

3 बच्‍चों की मां से 3 लोगों ने किया सामूहिक बलात्‍कार

बैंगलुरु। बैंगलुरु के चंद्रा ले आउट इलाके में रविवार को घर के बाहर टहलते समय एक महिला से तीन लोगों ने सामुहिक बलात्‍कार किया फिर उसका मंगलसूत्र और नगद लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला को मेडिकल जांच के लिये भेज दिया है। पुलिस को अभी तक बलात्‍कारी लूटेरों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। महिला की उम्र 40 वर्ष है और वह तीन बच्‍चों की मां है।

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गंगोडलाहल्‍ली निवासी 40 वर्षीय महिला कपड़ों के कारखानों में काम करती है। रविवार को उसका अवकाश होता है तो वह अपने अभिभावकों से मिलने के लिये मद्देर गई थी। वह देर रात लगभग 12 बजे बैंगलुरु पहुंची। बस से उतरने के बाद वह पैदल ही घर जा रही थी कि दो लोग उसे चाकू दिखाकर पुरानी इतारत के पीछे ले गये और फिर वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

महिला ने पुलिस को बताया कि पहले तो दो लोग थे उसके बाद दोनों ने फोनकर कर अपने एक और दोस्‍त को बुला लिया। फिर तीनों ने मिलकर उसके साथ फिर बलात्‍कार किया। महिला ने पुलिस को बताया कि बलात्‍कार के बाद उन लोगों ने उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी और फिर 4,500 रुपये नगद तथा गले में मौजूद मंगलसूत्र लेकर फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिये भेज दिया है।

दिल्‍ली: बलात्‍कार के बाद युवती के बाल काटे

 दिल्‍ली में 2 अलग- अलग जगहों पर नाबालिगों के साथ बलात्‍कार किया गया। पहला मामला दिल्‍ली के सीमापुरी इलाके का है जहां 16 साल की एक लड़की का उसके पड़ोस में रहने वाले युवकों ने सामूहिक बलात्‍कार किया। दूसरे मामले में रोहिणी इलाके में एक जिम के मैनेजर ने नौकरी का झांसा देकर 17 वर्षीय युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला।

रोहिणी नार्थ इलाके एक 17 वर्षीय किशोरी को नौकरी दिलाने के नाम जिम के मैनेजर ने रेप कर दिया। हालांकि वहां तक उसका एक परिचित ही ले गया था। परिजनों रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी परिवार के साथ नांगलोई में रहती है। उसने डायटिशियन का कोर्स किया है। इन दिनों वह नौकरी की तलाश कर रही थी। पास ही स्थित एक जिम में बतौर ट्रेनर रोहिणी सेक्टर-आठ निवासी नवीन से उसकी पहचान थी। किशोरी का आरोप है कि उसने जिम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके मैनेजर से मिलने पीतमपुरा में बुलाया। वहां एक फ्लैट में उससे दुष्कर्म किया।

उधर सीमापुरी में भी रेप की एक वारदात हुई । यहां पड़ोसी युवकों ने 16 वर्षीय एक किशोरी को रात अगवा कर दुष्कर्म किया। इस वारदात के दौरान बदमाशों ने पीड़िता के बाल भी काट दिए। देर रात दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर किशोरी को गली में छोड़ दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी शाह आलम (30) को गिरफ्तार किया है। अफसाना (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ सीमापुरी में रहती है। रात आठ बजे अफसाना सहेली के घर जाने के लिए निकली थी। इस बीच एक युवक के साथ पड़ोसी शाह आलम और उसके एक साथी ने धोखे से उसे अगवा कर लिया। थोड़ी दूर जाकर एक कमरे उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। दूसरे आरोपी को पुलिस तलाश रही है।

उधर द्वारका में सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी से रेप किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। द्वारका साउथ थाने में 14 वर्षीय किशोरी की मां ने बेटी से दुष्कर्म की शिकायत की थी । उसके मुताबिक वह घरों में बर्तन साफ करने का काम करती है जबकि उसका पति मुन्नीराम (37) मजदूरी करता है। दोपहर मुन्नीराम ने घर में बेटी को अकेला पाकर दुष्कर्म किया। मेडिकल जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने मुन्नीराम को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया

रेगिस्तान में बिना गुठली की खजूर

रेगिस्तान में बिना गुठली की खजूर 
 

बाड़मेर। खेती-किसानी के शौकीन एक बुजुर्ग काश्तकार ने अपनी मेहनत से रेगिस्तान में बिना गुठली की खजूर पनपाने में कामयाबी हासिल की है। सात वर्ष की हाड़ तोड़ मेहनत के बाद उसे यह सफलता मिली है। जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर मारूड़ी गांव की सरहद में छोगालाल सोनी का फार्म हाऊस है। करीब पचपन बीघा भूमि पर फैले इस फार्म हाऊस में बादाम, आम, नारियल, मौसमी, अनार, गूंदा, शहतूत, बेर, नारंगी सहित कई प्रकार फलों से युक्त करीब ढाई हजार पौधे हैं।

इन सबके बीच बिना गूठली वाला खजूर का पौधा, जो अब पेड़ बन चुका है। करीब सात वर्ष की सेवा के बाद फलदायी बन गया है। इस पेड़ पर लटालूम खजूर चकित करती है। सत्तर वर्षीय काश्तकार छोगालाल सोनी बताते हैं कि सात वर्ष पहले खजूर के पेड़ की कल्पना ही थी, जो अब साकार हो गई है। खजूर के गुच्छ देखकर वे बताते हैं कि अब इनके पकने का इंतजार है। वे इतने उत्साहित है कि अब और पौधे पनपाने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्हें अच्छी बारिश का इंतजार है। उनका कहना है कि अच्छी बरसात से खजूर के पौधे जरूर पनपेंगे।

रेगिस्तान में नखलिस्तान
एक बुजुर्ग काश्तकार की मेहनत का जीता जागता उदाहरण पचपन बीघा में फैला यह फार्म हाऊस है। चारों तरफ पहाडियों से घिरे इस फार्म हाऊस को पनपाने के लए सोनी बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति का सहारा लिया है और रेगिस्तान में नखलिस्तान के स्वप्न को साकार कर दिखाया है।

बादाम के तीस-तीस फीट ऊंचे लच्छेदार पेड़ पूरे फार्म की शोभा कई गुणा बढ़ा देते हैं। सोनी बताते हैं कि इस फार्म में लहलहा रहे विभिन्न किस्म के पेड़-पौधों को उन्होंने अपने बच्चों से भी अधिक पोषण व संरक्षण दिया है। धुन का पक्का यह बुजुर्ग काश्तकार किसी मिसाल से कम नहीं है।
 

आरसीए विवाद हाइकोर्ट में

आरसीए विवाद हाइकोर्ट में 
 

जयपुर। सीपी जोशी और महेश जोशी के बीच सुलह सफाई के बाद आरसीए विवाद खत्म होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अभी तक संजय दीक्षित समर्थक गुट ने अपने हथियार नहीं डाले हैं। दीक्षित के समर्थक माने जाने वाले गंगानगर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय मील इस पूरे विवाद को अब हाइकोर्ट में ले गए हैं। मामले की सुनवाई जस्टिस प्रेम शंकर आसोपा की अदालत में होगी। मील ने अपनी रिट में उदयपुर में हुई ईजीएम में लिए गए फैसलों पर आपत्ति उठाते हुए उन पर रोक लगाने की मांग की है।

इधर संजय दीक्षित खुद भी कह चुके हैं कि वह इस पूरे खेल में बली का बकरा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, "...इस राजनीति के जरिए आरसीए में वे लोग दखल दे रहे हैं जिनका क्रिकेट से कोई वास्ता ही नहीं। उनका मकसद कुछ और हो सकता है क्रिकेट तो नहीं। फिलहाल इस मामले को अब लीगल तरीके से ही निपटा जाएगा।" 

पाक में जल्लाद ढूंढ रहा है नौकरी

पाक में जल्लाद ढूंढ रहा है नौकरी 
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 200 से भी ज्यादा कैदियों को फांसी के फंदे पर लटकाने वाला एक जल्लाद अब नौकरी ढूंढ रहा है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जब से पद संभाला है, तभी से उन्होंने फांसी की सजा पर रोक लगा रखी है। जरदारी से मृत्युदंड की अनुमति नहीं मिल पाने के कारण पिछले दो सालों से यह जल्लाद बेरोजगार बैठा है। 

पाकिस्तान के कोट लखपत जेल के 27 वर्षीय जल्लाद सबीर मसीह का कहना है कि "जब से राष्ट्रपति जरदारी कुर्सी पर बैठे हैं, उन्होंने किसी को भी फांसी पर चढ़ाने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए अब मैं एक नई नौकरी की तलाश में हूं।" मसीह ने बताया कि उसके पुरखे ब्रिटिश शासनकाल से ही जल्लाद का काम करते आ रहे हैं और अपने उसने भी जल्लाद की नौकरी को ही अपना पेशा बनाया था। मसीह के अनुसार "हालांकि, मुझे नौकरी से निकाला नहीं गया है, लेकिन चूंकि पिछले दो सालों से किसी को भी फंासी पर नहीं लटकाया गया, इसलिए मुझे नौकरी पर जाना बेकार लगता है।" मसीह ने बताया कि "जल्लाद का काम करने के लिए मुझे 10 हजार रूपए सैलरी मिलती है और किसी कैदी को फंदे पर लटकाने के एवज में 20 रूपए अलग से मिलते हैं। 

उल्लेखनीय है कि आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2008 में जब जरदारी राष्ट्रपति बने थे, उस दौरान लगभग 7000 कैदियों को मौत की सजा मिली हुई थी। हालांकि, राष्ट्रपति बनने के बाद जरदारी ने सभी कैदियों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। वहीं, प्रधानमंत्री यूसफ रजा गिलानी ने भी केबिनेट के उस फैसले पर मुहर लगा दी थी, जिसके तहत कैदियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की सिफारिश की गई थी। 

llegal mining of gypsum around Air Force Station Uttarlai in Barmer district of Rajasthan has been substantially reduced after concerted efforts
































Barmer illegal mining of gypsum around Air Force Station Uttarlai in Barmer district of Rajasthan has been substantially reduced after concerted efforts, Defence Minister A K Antony told Rajya Sabha today. 
 

"The matter of illegal mining of gypsum around Air Force Station Uttarlai has been taken up by the Air Force officials with the Barmer district administration," he said replying to supplementaries during Question Hour. 

"Following concerted efforts by the Air Force and civil authorities in this regard, Air Force has reported that there has been significant reduction in the illegal mining activities around the Uttarlai Air Force Station," he said. 

Though there was substantial reduction in illegal mining, he said the defence ministry wanted "total stoppage of illegal mining." 

Minister of State for Defence M M Pallam Raju said patrolling around the air force station has been intensified to check illegal mining. 

As a result, illegal mining "activity has reduced to about 5 per cent," he said, adding the issue first came to notice in 2010. 

Air Force officials took up the matter with the district authorities and the issue has since then been regularly discussed in the month coordination meetings between them, he added.

मंगलवार, 2 अगस्त 2011

भुट्टो का हत्यारा 12वीं में टॉपर

भुट्टो का हत्यारा 12वीं में टॉपर 
 

इस्लामाबाद। पाकि स्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के हत्यारे ने रावलपिंडी जेल से ही इम्तिहान देकर 12वीं में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

बेनजीर के हत्यारों में से एक अब्दुल रहीम तारबी नाम के अभियुक्त ने रावलनिपंडी जेल से रावलपिंडी सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं की परीक्षा दी और सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हंै। फिलहाल अब्दुल को आदिला जेल में चार और अभियुक्तों के साथ रखा गया है। सोमवार को रावलपिंडी में इंटरमीडिएट सेकेंडरी एजुकेशन के परिणाम घोषित किए गए थे। जिसमें अब्दुल को 1050 में 848 अंक मिले हैं।

गौरतलब है कि 2007 दिसम्बर में पीपी पार्टी की अध्यक्ष बेनजीर भुट्टो को गोली मार दी गई थी। इस केस में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

आदिला जेल अधीक्षक के मुताबिक अब्दुल रशीद अहमद नाम के अभियुक्त ने जेल में रहकर ही पढ़ाई पूरी की। उन्होंने बताया कि अब्दुल और उसके साथ पकड़े गए चार और लोगों के लिए जेल में ही टीचर की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि अब्दुल का मन पढ़ाई में लगता था। इसलिए जेल प्रशासन ने खुद ही उसके लिए टीचर और किताबों की व्यवस्था की। जेल अधीक्षक ने कहा कि अब्दुल के अच्छे रिजल्ट को देखते हुए जेल प्रशासन ने उसे सम्मानित करने का विचार किया है। 

प्रेमी के लिए अपाहिज पति की हत्या

 ममदोट . थाना ममदोट के अंतर्गत पड़ते गांव भूरे कलां में एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी की खातिर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पिता सुखमंदर सिंह ने बताया कि उसका बड़ा बेटा बादल सिंह विदेश में रहता है जबकि छोटा बेटा गुरविंदर सिंह बचपन से ही एक टांग से अपाहिज होने के चलते कृषि में उसके साथ हाथ बंटाता था।

उन्होंने गुरविंदर सिंह की शादी 23 फरवरी 2011 को जिला मोगा के गांव मेहरो में रहते रिश्तेदार की बेटी सुखप्रीत कौर के साथ की थी। शादी के पश्चात रामूवाला कलां का जसकरण प्रीत सिंह उर्फ जस्सा अकसर उनकी बहू से मिलने आता था और सुखप्रीत कौर उसे मामा का बेटा बताती थी। गुरविंदर सिंह को कई बार जसकरण प्रीत एवं सुखप्रीत के बीच कुछ गलत होने का आभास हुआ लेकिन हर बार सुखप्रीत उसे बातों में उलझा कर जसकरण प्रीत पर बेवजह लांछन लगाने से रोकती रहती।

सुखमंदर सिंह ने बताया कि 24 जुलाई की रात्रि वह अपनी पत्नी बलजीत कौर के साथ घर के आंगन में सो गया जबकि बहू और बेटा ऊपर छत पर सोने चले गए। सुबह जब वह नीचे नहीं उतरे तो सुखमंदर सिंह ने ऊपर जाकर देखा तो उनका बेटा चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा था जबकि बहू साथ बैठी हुई थी। परिवार ने इसे एक हादसा मानते हुए 25 जुलाई को गुरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया।

जब परिवार अंतिम संस्कार कर घर वापस लौटा तो आरोप हैं कि उनकी बहू बाथरूम में चोरी छिपे किसी से फोन पर बात कर रही थी कि उसने प्यार के लिए पति को मौत के घाट उतार दिया है और सोना व नकदी तैयार कर ली है। परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर जब बहू को बाहर निकाला तो उसने मोबाइल की सिम अपने मुंह में डाल कर उसे नष्ट कर दिया। सुखमंदर सिंह का आरोप है कि उसकी बहू एवं उसके प्रेमी ने गुरविंदर सिंह को योजनाबद्ध ढंग से मौत के घाट उतारा। थाना ममदोट पुलिस ने सुखप्रीत कौर एवं जसकरण प्रीत सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

प्रेमी के लिए अपाहिज पति की हत्या

 ममदोट . थाना ममदोट के अंतर्गत पड़ते गांव भूरे कलां में एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी की खातिर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पिता सुखमंदर सिंह ने बताया कि उसका बड़ा बेटा बादल सिंह विदेश में रहता है जबकि छोटा बेटा गुरविंदर सिंह बचपन से ही एक टांग से अपाहिज होने के चलते कृषि में उसके साथ हाथ बंटाता था।

उन्होंने गुरविंदर सिंह की शादी 23 फरवरी 2011 को जिला मोगा के गांव मेहरो में रहते रिश्तेदार की बेटी सुखप्रीत कौर के साथ की थी। शादी के पश्चात रामूवाला कलां का जसकरण प्रीत सिंह उर्फ जस्सा अकसर उनकी बहू से मिलने आता था और सुखप्रीत कौर उसे मामा का बेटा बताती थी। गुरविंदर सिंह को कई बार जसकरण प्रीत एवं सुखप्रीत के बीच कुछ गलत होने का आभास हुआ लेकिन हर बार सुखप्रीत उसे बातों में उलझा कर जसकरण प्रीत पर बेवजह लांछन लगाने से रोकती रहती।

सुखमंदर सिंह ने बताया कि 24 जुलाई की रात्रि वह अपनी पत्नी बलजीत कौर के साथ घर के आंगन में सो गया जबकि बहू और बेटा ऊपर छत पर सोने चले गए। सुबह जब वह नीचे नहीं उतरे तो सुखमंदर सिंह ने ऊपर जाकर देखा तो उनका बेटा चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा था जबकि बहू साथ बैठी हुई थी। परिवार ने इसे एक हादसा मानते हुए 25 जुलाई को गुरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया।

जब परिवार अंतिम संस्कार कर घर वापस लौटा तो आरोप हैं कि उनकी बहू बाथरूम में चोरी छिपे किसी से फोन पर बात कर रही थी कि उसने प्यार के लिए पति को मौत के घाट उतार दिया है और सोना व नकदी तैयार कर ली है। परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर जब बहू को बाहर निकाला तो उसने मोबाइल की सिम अपने मुंह में डाल कर उसे नष्ट कर दिया। सुखमंदर सिंह का आरोप है कि उसकी बहू एवं उसके प्रेमी ने गुरविंदर सिंह को योजनाबद्ध ढंग से मौत के घाट उतारा। थाना ममदोट पुलिस ने सुखप्रीत कौर एवं जसकरण प्रीत सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

कॉलेज स्टूडेंट की कपड़े उतारकर तलाशी ली टीचर ने

चेन्नै।। चेन्नै के एक कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन के एक टीचर ने कथित तौर पर फाइनल ईयर की छात्रा को कॉलेज के वॉशरूम में ले जाकर कपड़े उतारकर तलाशी ली।

लड़की की तलाशी क्यों ली गई यह पूछने पर छात्रा ने बताया, वह हमारे बैग्स में सेलफोन की तलाश कर रहे थे। बैग्स में सेलफोन की तलाशी अक्सर की जाती थी, लेकिन इस तरह हमारे शरीर की तलाशी लेना बेहद शर्मनाक है।' पीड़ित छात्रा ने इस मामले की शिकायत मद्रास यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पास की है।

गौरतलब है कि प्रिंस वेंकेटश्वर कॉलेज ऑफ आर्ट्स ऐंड साइंस के स्टाफ के खिलाफ इससे पहले भी दो और लड़कियां इस तरह की शिकायत की है। कॉलेज अधिकारियों के खिलाफ मद्रास यूनिवर्सिटी में करीब 150 स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया।

कॉलेज के स्टाफ और अधिकारियों के खिलाफ इस तरह के मामलों की लंबी लिस्ट है। पीड़ित छात्रा मीरा की शिकायत सुनने के बाद इस मामले पर मद्रास यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा, कॉलेज स्टूडेंट कोई अपराधी नहीं है जिनकी इस तरह से तलाशी ली जाए। अगर यह शिकायत सच पाई गई तो हम इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। 

उन्होंने बताया कि वह इस मामले की जांच के लिए एक कमिटी बना रहे हैं जो स्टूडेंट्स और अधिकारियों से बात करेगी और इस महीने के आखिर तक अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कॉलेज के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।

वीसी ने यह भी कहा, हमने कॉलेज को इस बारे में चेतावनी दे दी है कि अगर शिकायतकर्ता स्टूडेंट के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई की गई या उसे डराया-धमकाया गया तो हम इस पर कार्रवाई करेंगे।

यूनिवर्सिटी में करीब 150 स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे एक छात्र ने बताया कि हम कॉलेज के बाहर कई दिनों से धरने पर बैठे थे लेकिन कॉलेज प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की इसलिए हम वीसी को अपनी बात कहने आए हैं।

बच्चे आते थे स्कूल में पढ़ने लेकिन वो करती थी यौन शोषण

जॉर्जिया की एक महिला टीचर को छात्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इस अध्यापिका पर एक 14 वर्षीय बच्चे के साथ जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप है।

पिछले हफ्ते एक 14 वर्षीय बच्चे के परिजनों ने जॉर्जिया पुलिस को एमी बास के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने जांच के दौरान 35 वर्षीय अध्यापिका एमी बास पर बच्चे के यौन शोषण करने के आरोपों को सही पाया और अध्यापिका को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में सामने आया कि अध्यापिका कई और छात्रों का भी शारीरिक शोषण करती थी। छानबीन में अध्यापिका के कंप्यूटर से अश्लील सामग्री भी बरामद की गई है।

हिंसा की आग में जला कराची, पंजाब में वहशीपन की हद


इस्‍लामाबाद. हिंसा की आग में जल रहे कराची में मंगलवार को भी सात जानें चली गईं। इसके साथ ही कराची में कई दिनों से जारी हिंसा में पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्‍या 29 पहुंच गई है। उधर, पाकिस्‍तान का पंजाब सूबा एक टीचर की हरकत से शर्मसार है। 

कराची में बेकाबू हो रही हिंसा रोकने के लिए मुत्‍ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्‍यूएम) के चीफ अलताफ हुसैन ने सरकार को 48 घंटे का अल्‍टीमेटम दिया है। उन्‍होंने लंदन से बयान जारी कर साफ कहा है कि अगर 48 घंटों के भीतर सरकार खून-खराबा खत्‍म नहीं कर पाई तो जनता सड़कों पर उतर जाएगी और अपनी सुरक्षा आप करने के लिए मजबूर होगी। ‘जियो न्‍यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन से जारी बयान में हुसैन ने कहा कि यदि हमलावरों को नहीं रोका गया तो लोग अपनी सुरक्षा के लिए खुद कदम उठाएंगे और इसके बाद पैदा होने वाले हालात के लिए सरकार जिम्‍मेदार होगी। 
गृह मंत्री रहमान मलिक ने ऐलान किया है कि आतंकवादियों ने सरकार की नाक में दम कर रखा है और अब उनसे सख्‍ती से निपटा जाएगा। रहमान मलिक ने कराची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहर में फैले माफिया के जाल को तत्‍काल खत्‍म किया जाना जरूरी है। उनके साथ मौजूद सिंध सूबे के गृह मंत्री मंजूर वासन ने बताया कि अब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई पहले की जाएगी, इसके बाद मीडिया को इसकी सूचना दी जाएगी।


टीचर ने किया शर्मसार
वहीं पंजाब सूबे में एक कम्‍प्‍यूटर ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट के प्रिंसिपल ने स्‍टूडेंट की अस्‍मत लूटने की कोशिश की जिसका विरोध करने लड़की की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई। 22 साल की स्‍टूडेंट का शव तक्षशिला शहर में एक निर्माणाधीन इमारत से बरामद किया गया है। स्‍थानीय अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल ने स्‍टूडेंट के साथ जबरदस्‍ती करने की कोशिश की। लड़की ने जब इसका विरोध किया तो टीचर ने उसके सिर में गोली मार दी।

मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त,पायलट की मौत

जोधपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 मंगलवार दोपहर बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पर उड़ान भरने के दौरान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार फ्लाइंग आफिसर एम एस पिल्लई की घटनास्थल पर मौत हो गई। वायुसेना ने इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
वायुसेना के नाल एयरबेस पर मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे फ्लाइंग आफिसर पिल्लई लड़ाकू विमान मिग 21 में नियमित उड़ान के लिए रवाना हुए। लेकिन विमान में अचानक तकनीकी खराबी आने से एयरबेस से कुछ दूरी पर जाकर उसका संतुलन बिगडऩे लगा। विमान में आग लगने पर पायलट ने पैराशूट की मदद से निकलने का प्रयास किया।
लेकिन विमान तेज धमाके के साथ एयरबेस के नजदीक सूने खेत पर आ गिरा। वहीं विमान से निकलने के बावजूद फ्लाइंग आफिसर की जमीन के बल नीचे गिरने से घटनास्थल पर मौत हो गई। विमान का मलबा खेत में बिखर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही वायुसेना के विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंच पायलट के शव के कब्जे में लिया। साथ ही विमान का ब्लैक बाक्स तलाश शुरू की गई। हादसे की सूचना मिलने पर बीकानेर एसपी हबीब खान गौरान सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रक्षा प्रवक्ता एस डी गोस्वामी ने बताया कि मिग 21 हादसे की जांच के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

लहरिये से रंगा बाजार























लहरिये से रंगा बाजार 
 
तीज-त्यौहार नजदीक आने और सावन माह के शुरू होने के साथ ही महिलाओं में लहरिये के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है। सुहागिनों को संवारने के लिए बाजार लहरियों से सज चुका है। शहर में इन दिनों साडियाें की दुकानों पर लहरिये की खूब बिक्री हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि परम्परा के मुताबिक तीज त्योहार की तैयारी के लिए इन दिनों काफी संख्या में महिलाएं लहरिया खरीद रही है।

लहरिये की बढ़ती मांग के साथ उन्होंने कोलकता व सूरत से माल मंगवाया है। यहां पर महिलाओं में विशेष रूप से प्योर शिकोन, 60 ग्राम शिकोन तथा चामुंडी शिकोन के लहरिये की मांग बनी हुई है। बाजार में लहरिया तीन सौ रूपए से लेकर चार हजार रूपए तक बिक रहा है।

कारीगरी से निखरता रूप
 
कपड़ा व्यवसायी गोपालसिंह ने बताया कि लहरिये में हैण्डवर्क, पेचवर्क, सिकवेंस के रूप में कार्य कर इसे और अधिक सुंदर बनाया गया है। महिलाएं इसे अपनी रूचि के अनुसार खरीद कर ले जा रही है। सावन माह में कई महिलाएं शिव की आराधना भी लहरिये की साड़ी पहन कर ही कर रही है।
 

धार्मिक महत्व ने बढ़ाया क्रेज
लहरिया का धार्मिक व सामाजिक रीति रिवाजों में काफी महत्व है। नवविवाहित दुल्हन को उसके ससुराल पक्ष की ओर से शादी के बाद तीज के मौके पर लहरिया, श्ृंगार के सामान व मिठाइयां भेजी आती है। ऎसी मान्यता है कि लहरिये को पहन कर विवाहिताएं तीज-त्यौहार मनाती है।
 

सदाबहार मोठरा
बदलते परिवेश के साथ लहरिया अलग-अलग तरह का आ रहा है। लेकिन मोठरा ग्रामीण व शहरी महिलाओं के लिए सदा बहार है। मोठरा यहां पर प्योर शिकोन, आर्ट सिल्क में मिल रहा है। इसी प्रकार सतरंगी व पंचरंगी लहरिये भी सदाबहार लहरिये में आते हंै। जिन्हें भी महिलाएं बड़े चाव से पहनती है।
 


एस डी एम नयायालय सें फाईलें चोरी


एस डी एम नयायालय सें फाईलें चोरी 

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिला मुख्यालय पर स्थ्ति एस डी एम न्यायालय गुउामालानी कार्यालय से महत्वपूर्ण फाईले चोरी होने का मामला मंगलवार को सीटी कोतवाली थानें में दर्ज किया गया जबकि प्राथमिकी उप खण्ड अधिकारी द्घारा सोमवार को ही थानें में दे दी थी।तकनीकि कारण सें कल मामला दर्ज नही हो पाया।जबकि पुलिस ने फाईले चोरी करने के आरोप में सोमवार को ही एक जने को दस्तायाब कर लिया था।उप खण्ड अधिकारी विनीता सिंह नें बताया कि रविवार को कार्यालय से फाईले चोरी होने किी जानकारी कार्मिको द्घारा देने पर सोमवार को थाने में मामला दर्ज कराने के लिऐ प्राथमिकी भिजवा दी थी।मामला दर्ज हो गया हैंहालाकि चोरी के आरोपी को गिरफतार कर फाईले बरामद कर ली हैं।जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि यह गम्भीर मामला हैं।यह कार्यालय कलेक्अर परिसर में हैं,जहॉ दिन भर भीड भाड रहती हैंऐसे में फाईले चोरी होना गम्भीर मामला हें।सोमवार को एफ आई आर देने के बाद भी मामला सोमवार को ही दर्ज हो जाना चाहिऐ था।ऐसा क्यों नही हुआ,इसकी जांच कीाई जाऐगी।पूलिस अधीक्षक संतोश चालके ने बताया कि तकनीकि कमी के कारण सोमवार को मामला दर्ज नही किया एआज मामला दर्ज कर लिया हें हालांकि आरोपी को सोमवार को ही पकड लिया था। 

जज रह गए दंग, 100 साल में बनी ब्यूटी क्वीन

100 साल की फेल्मा श्रिमशायर इस साल की मिस अलबामा नर्सिग होम पेजेंट चुनी गई हैं। बुजुर्ग महिलाओं के इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में 75 महिलाओं ने हिस्सा लिया था।
हूवर के विनफ्रे होटल में प्रतियोगी जमा हुए थे। यहां जजों के सामने उन्हें 15 मिनट का इंटरव्यू देना था। जिसमें जज किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते थे।
फेल्मा की कहानी ने जजों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सेना में काफी समय काम कर चुकी हैं। इसके बाद वे 1976 में सिविल सर्विसेस जॉब से रिटायर हुईं। अपनी जिंदगी में वे अमेरिका के सभी 50 राज्य, कनाडा के हर प्रांत और लगभग पूरे यूरोप का दौरा कर चुकी हैं।