बुधवार, 3 अगस्त 2011

आरसीए विवाद हाइकोर्ट में

आरसीए विवाद हाइकोर्ट में 
 

जयपुर। सीपी जोशी और महेश जोशी के बीच सुलह सफाई के बाद आरसीए विवाद खत्म होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अभी तक संजय दीक्षित समर्थक गुट ने अपने हथियार नहीं डाले हैं। दीक्षित के समर्थक माने जाने वाले गंगानगर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय मील इस पूरे विवाद को अब हाइकोर्ट में ले गए हैं। मामले की सुनवाई जस्टिस प्रेम शंकर आसोपा की अदालत में होगी। मील ने अपनी रिट में उदयपुर में हुई ईजीएम में लिए गए फैसलों पर आपत्ति उठाते हुए उन पर रोक लगाने की मांग की है।

इधर संजय दीक्षित खुद भी कह चुके हैं कि वह इस पूरे खेल में बली का बकरा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, "...इस राजनीति के जरिए आरसीए में वे लोग दखल दे रहे हैं जिनका क्रिकेट से कोई वास्ता ही नहीं। उनका मकसद कुछ और हो सकता है क्रिकेट तो नहीं। फिलहाल इस मामले को अब लीगल तरीके से ही निपटा जाएगा।" 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें