जयपुर। सेंट्रल जेल में बंद एक विदेशी से 35 हजार रु. हड़पने का मामला सामने आया है। उसने मंगलवार को अन्य कैदी के खिलाफ लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) निवासी जोजफ न्याती नडलोवो नशीले पदार्थो की तस्करी मामले में जेल में है। उसने अपने खर्चे व वकील की फीस के लिए रुपए मंगवाने के तरीके के बारे में कैदी मुकेश गुर्जर से पूछा। मुकेश ने उसे खुद के परिचित के खाते में रुपए डलवाने का झांसा दिया।
जोजफ को विश्वास में लेकर जेल से ही मोबाइल पर परिचित महिला मीना हिरवानी से बात कराई और 35 हजार रु. मीना के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा करा दिए, लेकिन जोजफ को रुपए नहीं दिए। मुकेश काफी दिनों तक जोजफ को टरकाता रहा।
पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) निवासी जोजफ न्याती नडलोवो नशीले पदार्थो की तस्करी मामले में जेल में है। उसने अपने खर्चे व वकील की फीस के लिए रुपए मंगवाने के तरीके के बारे में कैदी मुकेश गुर्जर से पूछा। मुकेश ने उसे खुद के परिचित के खाते में रुपए डलवाने का झांसा दिया।
जोजफ को विश्वास में लेकर जेल से ही मोबाइल पर परिचित महिला मीना हिरवानी से बात कराई और 35 हजार रु. मीना के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा करा दिए, लेकिन जोजफ को रुपए नहीं दिए। मुकेश काफी दिनों तक जोजफ को टरकाता रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें