मंगलवार, 2 अगस्त 2011

एस डी एम नयायालय सें फाईलें चोरी


एस डी एम नयायालय सें फाईलें चोरी 

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिला मुख्यालय पर स्थ्ति एस डी एम न्यायालय गुउामालानी कार्यालय से महत्वपूर्ण फाईले चोरी होने का मामला मंगलवार को सीटी कोतवाली थानें में दर्ज किया गया जबकि प्राथमिकी उप खण्ड अधिकारी द्घारा सोमवार को ही थानें में दे दी थी।तकनीकि कारण सें कल मामला दर्ज नही हो पाया।जबकि पुलिस ने फाईले चोरी करने के आरोप में सोमवार को ही एक जने को दस्तायाब कर लिया था।उप खण्ड अधिकारी विनीता सिंह नें बताया कि रविवार को कार्यालय से फाईले चोरी होने किी जानकारी कार्मिको द्घारा देने पर सोमवार को थाने में मामला दर्ज कराने के लिऐ प्राथमिकी भिजवा दी थी।मामला दर्ज हो गया हैंहालाकि चोरी के आरोपी को गिरफतार कर फाईले बरामद कर ली हैं।जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि यह गम्भीर मामला हैं।यह कार्यालय कलेक्अर परिसर में हैं,जहॉ दिन भर भीड भाड रहती हैंऐसे में फाईले चोरी होना गम्भीर मामला हें।सोमवार को एफ आई आर देने के बाद भी मामला सोमवार को ही दर्ज हो जाना चाहिऐ था।ऐसा क्यों नही हुआ,इसकी जांच कीाई जाऐगी।पूलिस अधीक्षक संतोश चालके ने बताया कि तकनीकि कमी के कारण सोमवार को मामला दर्ज नही किया एआज मामला दर्ज कर लिया हें हालांकि आरोपी को सोमवार को ही पकड लिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें