गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बीकानेर दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार,

बीकानेर दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार,

जयपुर, बीकानेर से बड़ी खबर, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी ट्रेप, दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार, खाजुवाला और पूनरासर में कार्रवाई, सियासर चौगान का ग्राम विकास अधिकारी 3500 ट्रेप, पीएम आवास योजना में भूगतान करने की एवज में ली रिश्वत, पूनरासर में पटवारी 10 हजार रिश्वत लेते ट्रेप, जमीन का बंटवारा मामले में मांगी रिश्वत,डीजी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एम एन के निर्देशन में कार्रवाई



बाड़मेर। गुरुवार सुबह 14आये कोरोना पॉजिटिव

 बाड़मेर। गुरुवार सुबह 14आये कोरोना पॉजिटिव


बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा हैं,गुरुवार सुबह जिले में 14 पॉजिटिव मामले सामने आये ,पी एम ओ डॉ बी एल मसूरिया ने बताया की राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में 69 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से 55 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। पोजिटिव की संख्या 14 है।

बाडमेर के इन इलाकों में आये पॉजिटिव*

01 कल्याणपुरा आशा पूर्णा टॉवर, 03 बेरीयो का वास, 01 चौहटन, 01 जोषियो का निचला वास, 01 गंगाई नगर, 01 हमीर पूरा, 01 कल्याण पूरा, 01 सोमेरसरा, 01 ऑफिसर कोलौनि, 03 सिणधरी.





पाकिस्तान से लगी सीमा पर हथियारों और नशे की तस्करी में शामिल बीएसएफ जवान बर्खास्त

पाकिस्तान से लगी सीमा पर हथियारों और नशे की तस्करी में शामिल बीएसएफ जवान बर्खास्त

                                    21                                                                                     bsf
बीएसएफ ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा में लगी एक इकाई में तैनात जवान को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों के साथ सांठगांठ के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया। बल ने यह जानकारी दी। कांस्टेबल सुमित कुमार को हाल ही में पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक सैन्यकर्मी समेत सात अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया था।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा, बीएसएफ ने निलंबन के बाद विभागीय जांच का आदेश दिया, जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया। इस दौरान पता चला कि जवान जब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात था, तो उसने राष्ट्र-विरोधी तत्वों, सीमा पार मौजूद तस्करों के साथ सांठगांठ कर जुलाई में अपने तैनाती स्थल से मादक पदार्थों और एक पिस्तौल की तस्करी में उनकी मदद की।

पंजाब के गुरदासपुर जिले का निवासी कुमार जम्मू के सांबा सेक्टर में तैनात था। पंजाब पुलिस ने इस मामले में उसकी कथित भूमिका के बारे में पता चलने के बाद 11 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वह पंजाब पुलिस की हिरासत में है। पंजाब पुलिस ने 13 जुलाई को कुमार के गुरदासपुर स्थित घर से 32.30 लाख रुपए की नकदी बरामद की थी।

इसके अलावा उसके पास से नौ एमएम पिस्तौल के साथ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी। बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू सीमांत) एन एस जामवाल ने कहा, ''पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कुमार और एक सैन्य कर्मी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच के दौरान कई और खुलासे होने की संभावना है।

सचिन पायलट ने जीती सुप्रीम कोर्ट की जंग, कल राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

सचिन पायलट ने जीती सुप्रीम कोर्ट की जंग, कल राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला


सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट को सचिन पायलट और अन्य कांग्रेसी विधायकों द्वारा अयोग्यता नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर कल आदेश पारित करने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि विरोध की आवाज को लोकतंत्र में दबाया नहीं जा सकता है। जोशी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ दलबदल विरोधी कार्यवाही को 24 जुलाई तक स्थगित करने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट में सीपी जोशी का पक्ष कपिल सिब्बल ने रखा था। आपको बता दें कि सीपी जोशी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर त्वरित सुनवाई की मांग की थी जिसे कोर्ट ने इनकार कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की मुख्य बातें

- जस्टिस अरुण मिश्रा ने सिब्बल से पूछा कि क्या जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि को अपनी असहमति व्यक्त नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि असंतोष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र में क्या किसी को इस तरह चुप कराया जा सकता है?

- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपसे  (राजस्थान) HC ने केवल 24 जुलाई तक इंतजार करने का अनुरोध किया है। स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि आदेश में 'निर्देश' शब्द को हटाए, अदालत ऐसा नहीं कर सकती। सुप्रीम कोर्ट ने कहा तो समस्या केवल शब्द के साथ है? आदेश में 'अनुरोध' होता है।

- कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अध्यक्ष से एक तय समय सीमा के भीतर अयोग्यता पर फैसला लेने के लिए कहा जा सकता है, लेकिन कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।

- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है, ये विधायक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही स्वीकृति योग्य है या नहीं। विरोध की आवाज को लोकतंत्र में दबाया नहीं जा सकता।

- सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल से पूछा कि किस आधार पर अयोग्य करार दिए गए थे? सिब्बल ने अदालत से कहा कि विधायक पार्टी मीट में शामिल नहीं हुए, वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। वे हरियाणा के एक होटल और अपनी पार्टी के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं।

- जस्टिस अरुण मिश्रा ने सिब्बल से पूछा कि क्या एक जनता द्वारा चुने गए व्यक्ति अपनी असहमति व्यक्त नहीं कर सकते? असंतोष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र में क्या किसी को इस तरह बंद किया जा सकता है?

- कपिल सिब्बल ने कहा कि इस स्तर पर एक सुरक्षात्मक आदेश नहीं हो सकता है। जब राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस पर जवाब देने के लिए समय बढ़ाया और कहा कि कोई निर्देश पारित नहीं किया जाएगा, तो यह एक सुरक्षात्मक आदेश था।

- स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि एक फैसले से पहले जब तक निलंबन या अयोग्यता नहीं होती तब तक कोई हस्तक्षेप नहीं हो सकता (अदालत द्वारा)।

- राजस्थान अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि स्पीकर को 'निर्देश नहीं' दिया जा सकता है और राजस्थान हाईकोर्ट ने स्पीकर को निर्देश जारी करना गलत था। यह तय कानून के खिलाफ है।

- राजस्थान के अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि कोर्ट स्पीकर को यह निर्देश नहीं दे सकती कि दलबदल विरोधी नोटिसों पर वह विधायकों को अपना जवाब दाखिल करने का समय बढ़ाएं। यह अदालत के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

- विधानसभा अध्यक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बुधवार को मामले की त्वरित  सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष विशेष उल्लेख किया, लेकिन उसने त्वरित सुनवाई से फिलहाल इनकार कर दिया।


- न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि वह रजिस्ट्री जाएं। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री जैसा तय करेगी उसी के अनुसार सुनवाई होगी।
 अध्यक्ष ने राजस्थान उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें उसने शुक्रवार तक सचिन पायलट और उनके खेमे के 18 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी है।


सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में क्या कहा है

याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सचिन गुट पर कार्रवाई करने से नहीं रोक सकता। न्यायालय का कल का आदेश न्यायपालिका और विधायिका में टकराव पैदा करता है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर रोक लगाए जाने की भी मांग शीर्ष अदालत से की है। याचिका में अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसले का हवाला भी दिया है और कहा है कि शीर्ष अदालत ने अपने पुराने फैसले में कहा है कि जब तक अयोग्यता की कार्यवाही पूरी नहीं होती, तब तक अध्यक्ष की कार्रवाई में न्यायालय दखलंदाजी नहीं कर सकता।

क्वारेंटाइन सेंटर में खुलकर बनाए शारीरिक संबंध; जानें कैसे गर्भवती हुईं 3 तब्‍लीगी महिलाएं

  क्वारेंटाइन सेंटर में खुलकर बनाए शारीरिक संबंध; जानें कैसे गर्भवती हुईं 3 तब्‍लीगी महिलाएं
जहां रखनी थी शारीरिक दूरी, वहां खुलकर बनाए शारीरिक संबंध; जानें कैसे गर्भवती हुईं 3 तब्‍लीगी महिलाएं

झारखंड में बवाल मचा है। पुलिस-प्रशासन से जेल तक की कड़ी निगरानी में रहने वाली 3 मुस्लिम महिलाएं गर्भवती मिली हैं। ये सभी तब्‍लीगी जमात से जुड़ी हैं और विदेशी है। उच्‍च न्‍यायालय से जमानत पाने के बाद जेल से बाहर आई इन महिलाओं के साथ जैसे ही उनके गर्भवती होने की सूचना बाहर आई, शासन में नीचे से लेकर ऊपर तक हंगामा बरप गया। कोई इसे क्‍वारंटाइन सेंटर की ऐश-मौज बता रहा, तो काेई इसे एपेडेमिक एक्‍ट की अनदेखी का गंभीर मामला बता रहा है।

झारखंड सहित देशभर में कोरोना वायरस महामारी लाने-फैलाने वाली तब्‍लीगी जमात को लेकर एक और बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ताजा खुलासे से हर कोई हैरान है। जिसे भी इतनी बड़ी बात की जानकारी हो रही है, वह शासन-प्रशासन की लापरवाही, ढिलाई, नरमी और कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की इस तरह की अनदेखी को देख-सुनकर चौंक जा रहा है। इस मामले में हर कोई यही जानना चाहता है कि पहले क्‍वारंटाइन सेंटर और फिर बिरसा मुंडा जेल में करीब 4 महीना बिताने वाली तब्‍लीगी जमात से जुड़ीं 3 विदेशी महिलाएं 111 दिनों से पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी में रहने के बाद भी आखिर गर्भवती कैसे हुई।ताजा घटनाक्रम में रांची के हिंदपीढ़ी में बड़ी मस्जिद से पकड़े गए तब्‍लीगी जमात के 17 विदेशी मौलवियों में 3 महिलाएं जेल से छूटने के बाद गर्भवती मिली हैं। हालांकि तथ्‍यों से पता चल रहा है कि ये जेल में नहीं राजधानी रांची के खेलगांव क्‍वारंटाइन सेंटर में गर्भवती हुई हैं। जहां शारीरिक दूरी बनाने के कड़े कायदे को दरकिनार कर इन महिलाओं ने खुलकर शारीरिक संबंध बनाए। नतीजतन वे गर्भवती हो गईं।


रांची के खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में तब्लीगी जमात की तीन विदेशी महिलाओं के गर्भवती होने की खबर दैनिक जागरण में छपने के बाद हड़कंप मच गया है। रांची जिला उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को इस गंभीर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। एडिशनल कलेक्टर (अपर समाहर्ता) मामले की जांच करेंगे। क्वारंटाइन सेंटर में शारीरिक दूरी का पालन क्यों नहीं हुआ, इस सेंटर की निगरानी का जिम्मा किसके जिम्मे थे उससे पूछताछ की जाएगी।

झारखंड हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ताओं के अनुसार अगर महिला क्वारंटाइन सेंटर में रहने के दौरान गर्भवती हुई है तो एपेडेमिक डिजिज एक्ट-2020 का उल्लंघन हुआ है। ऐसे में उक्त महिला व पुरुष के खिलाफ एक्ट की धारा 2 (3) के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। वहीं, जिस प्रशासनिक अधिकारी के जिम्मे यहां की व्यवस्था थी उसके खिलाफ भी लापरवाही का मामला बनता है। 

बुधवार, 22 जुलाई 2020

बाड़मेर 36 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये

बाड़मेर 36  कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये


बाड़मेर सरहद्दी बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गयी ,बुधवार को प्रातःकालीन रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से 15  मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आये हैः जबकि बालोतरा में 18 पॉजिटिव आये जिसमे 13 बालोतरा कस्बे और पांच ग्रामीण इलाको से  आये  । डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज कोविड-19  जिला अस्पताल बाडमेर  की  प्रातः जांच रिर्पोट में 15 पोजिटिव  आये  । इसी तरह डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर ने बताया कि   कोविड-19 राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्रातः जांच रिपोर्ट में 18 पॉजिटिव । बालोतरा शहर से 15 पॉजिटिव केस है  तीन ग्रामीण क्षेत्रो से ,एक  रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव बारमेर  से आये ,जिले में कुल 1077 पॉजिटिव  हो चुके हैं 

जैसलमेर - बुधवार को 453 रिपोर्ट प्राप्त, 13 पॉजिटिव व 440 जने नेगेटिव*

जैसलमेर - बुधवार को 453 रिपोर्ट प्राप्त, 13 पॉजिटिव व 440 जने नेगेटिव,466 सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए*

जैसलमेर, 22 जुलाई / जैसलमेर जिले से कोरोना जांच के लिए पूर्व में भिजवाए गए सेम्पल में से 453 जनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई। जिसमें 13 जने पॉजिटिव तथा 440 जनो की कोरोना जांच रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी हैं। जिले से बुधवार शाम तक कुल 466 जनों के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आरंभ से लेकर अब तक जैसलमेर जिले में 23 हजार 200 सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। इनमें 22 हजार 057 जनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें अब तक 155 पोजिटीव आए हैं तथा 21 हजार 902 जनों के सेंपल कोरोना जांच में नेगेटिव आए हैं।

जायल/नागौर में भीषण सड़क हादसा ,,जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी पहुंचे मौके पे*



जायल/नागौर में भीषण सड़क हादसा ,जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी पहुंचे मौके पे*

*नागौर ट्रक के नीचे दबी कार, कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत* ग्रामीणों की सहायता से कार से निकाले शव, मृतक थे हरियाणा के रहने वाले, सुरपालिया पुलिस मौके पर नागौर जिले के जायल में ट्रक और कार के बीच हुए भीषण हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी और पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ मौके पे पहुंचे।।राहत कार्य आरंभ करवाये।।डॉ सोनी ने सड़क हादसे पर संवेदना व्यक्त की।उन्होंने मौके पे रह कर राहत कार्य करवा शव बाहर निकलवाए।।*

झालावाड़ नाबालिग को बालश्रम से कराया मुक्त

झालावाड़   नाबालिग को बालश्रम से कराया मुक्त


झालावाड़ 22 जुलाई। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ए.एच.टी. एवं सिविल राईट्स पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाष व बालश्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देशों की पालना में बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के मार्गदर्शन में मानव तस्करी विरोधी यूनिट जिला झालावाड़ के हैड कानिस्टेबल शाहीद खान, कोडिर्नेटर चाईल्ड लाईन झालावाड़ लोकेश पाटीदार द्वारा थाना क्षेत्र सुनेल में भवानीमण्डी रोड़ पर केजीएन मोटर साईकिल सर्विस की दुकान पर एक बालक को बालश्रम करवाते हुए देखा गया।
मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान पूछताछ में दुकान मालिक अकील पुत्र सलीम निवासी सुनेल जिला झालावाड़ का होना बताया गया। बालश्रम की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75,79 में प्रकरण दर्ज किया गया। किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 में बच्चों की प्रति क्रुरता के लिये 03 साल की सजा व 01 लाख रूपये जुर्माना व किशोर न्याय अधिनियम की धारा 79 में 05 साल की सजा व 01 लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान है। बालक को अपने संरक्षण में लिया जाकर वास्ते सुपुर्दगी बाल कल्याण समिति जिला झालावाड़ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा हेतु चाईल्ड लाईन के फोन नं. 1098 पर एवं जिले के पुलिस थानों के फोन नम्बर पर सूचना दी जा सकती है। जिला झालावाड़ मानव तस्करी विरोधी यूनिट के लैण्ड लाईन नम्बर 07432-231230 पर सूचना दी जा सकती है। बच्चों के सम्बंध में सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जाती है।

जैसलमेर मोदी एक्टिव मोड पर अनियमितताओं शिकायत पर व्यवस्थापक को निलंबित करने आदेश

 जैसलमेर  मोदी एक्टिव मोड पर अनियमितताओं  शिकायत पर  व्यवस्थापक को निलंबित करने आदेश


जैसलमेर जिल्ला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले की कमान सँभालने के बाद से ही खुद को एक्टिव मोड पर रख लगातार जिले के विभिन क्षेत्रो का दौरा कर जन समस्याओं के समाधान में जुटे हैं ,मोदी ने बुधवार को पोकरण क्षेत्र का दौरा किया ,आशीष मोदी लाठी ग्राम पंचायत पहुंचे और सीधे सहकारी समिति कार्यालय गए ,उक्त लाठी व्यवस्थापक की लगातार शिकायतें जिला कलेक्टर को मिल रही थी ,कलेक्टर ने सहकारी समिति के दस्तावेजों और कार्य व्यवस्थाओ को देखा जिसमे उन्हें अनियमितताएं नजर आई जिसके चलते उन्होंने लाठी व्यवस्थापक को निलंबित करने के निर्देश मुख्य प्रबंधक को दिए ,इसी तरह उन्होंने खेतोलाई का भी निरीक्षण किया ,सीधे पोकरण पहुंचे जंहा कोविद केयर सेंटर का निरीक्षण किया ,सेंटर में अव्यवस्थाएं देख कलेक्टर नाराज़ हुए उन्होंने दो दिन में कोविद सेंटर की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के निर्देश उप  अधिकारी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दिए ,मोदी ने पोकरण अस्पताल का भी निरीक्षण किया ,अस्पताल परिसर में भी व्यवस्थाओं से मोदी संतुष्ट नजर नहीं आये ,उन्होंने कहा की अस्पताल में साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाये साथ आने वाले मरीज को कोई समस्या  विशेष ख्याल ,रखे आशीष मोदी ने बाद  पोकरण में उप खंड कार्यालय में सम्बंधित अधिकारीयों की बैठक लेकर पोकरण में कोरोना संक्रमण की स्थति सहित विकास कार्यों को लेकर चर्चा की ,उन्होंने अधिकारियो को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ब्वेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए ,साथ ही चेतावनी दी की काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जिला कलक्टर ने खेतोलाई, गोमट, रामदेवरा आदि ग्राम पंचायतों में महानरेगा, प्रधानमंत्राी आवास, स्वच्छ भारत मिशन आदि के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने खेतोलाई में डूंगरेच्चा नाड़ी व बोदकी नाड़ी के कार्य को देखा। गोमट में प्रधानमंत्राी आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन में लाभान्वित ग्रामीणों रमजान/अब्दुल करीम तथा हफीजो/फूसे खां के वहां काम देखा। इस दौरान एडीओ मनोज कुमार एवं भीमाराम वानर, वीडीओ चैथाराम एवं विनोद भी उपस्थित थे।  रामदेवरा पहुंचने पर रामदेवरा सरपंच समन्दरसिंह ने जिला कलक्टर का स्वागत किया।

महिलाओं से किया संवाद

रामदेवरा पंचायत भवन में जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की बैठक हुई। इसमें जिला कलक्टर ने आर्थिक विकास के लिए स्वावलम्बन, प्रशिक्षण और नवीनतम हुनर सीखकर स्व रोजगार को अपनाने का आह्वान किया तथा कहा कि आत्मनिर्भर समुदाय बनाने के प्रयासों में जुटकर ही खुशहाली के स्वप्नों को साकार किया जा सकता है।



बैठक में जिला कलक्टर ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद कायम करते हुए घर-परिवार, ग्राम्य रहन-सहन, आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों तथा ग्राम्य समस्याओं आदि के बारे में चर्चा की। कई प्रशिक्षित महिलाओं ने सिलाई केन्द्र, अगरबत्ती उद्योग आदि घरेलू उद्योगों के लिए दिलचस्पी दिखायी।



राजीविका के जिला परियोजना प्रबन्धक एसडी कुमावत ने राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इन महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन की दिशा में उपयुक्त प्रबन्ध की आवश्यकता है ताकि आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में महिलाएं तरक्की कर सकें।

















जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800 रुपये वसूले

 जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800  रुपये वसूले




जैसलमेर   जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और भगवान् दास   द्वारा शहर के मुख्य बाजार ,ग्रामीण बस  स्टेण्ड ,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दौ हजार पांच सौ ,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर एक हजार रूपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर पांच हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि बुधवार  को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल आठ हजार आठ सौ  रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।




बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

 बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               
  बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 118 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 23600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 46 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 4600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3597 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 7,39,900/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।







बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने

बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने 

जिले के पुलिस अधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध बैठक ली जाकर कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष


बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 22.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस महिला सैल बाड़मेर व वृत बाड़मेर के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला व प्रभारी यातायात बाड़मेर की अपराध बैठक ली गई। अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की स्थिती, पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत नियमित रूप से ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने , वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। पुलिस व जनता के बीच आपसी सम्बन्ध अच्छे हो इस हेतु किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने, थानों पर प्राप्त परिवादों पर तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने, पुलिस प्राथमिकताओं अनुसार कार्यवाही करने, नियमित रूप से गस्त व निगरानी कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

----------------------------------


जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले

 जैसलमेर   नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले


जैसलमेर  जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि  नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और चुनाराम चौधरी द्वारा शहर के मुख्य बाजार,प्रताप मैदान,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दो हजार रुपये,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर आठ सौ रुपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर 3500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल 6300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।











-----------------------------------------------------









जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी

जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी


जैसलमेर, 21 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आगामी दिनों में वन महोत्सव के आयोजन तथा जिले भर में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किए जाने के लिए गांवों और शहरों में सामूहिक प्रयासों में जुटने के निर्देश दिए हैं और कहा कि पौधारोपण से लेकर पौधों के सुरक्षित पल्लवन और विकास तक की जिम्मेदारी को लक्ष्य रखकर काम करें और जैसलमेर जिले में हरियाली विस्तार के लिए इतिहास रचें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि गांवों, शहरों, सार्वजनिक स्थलों, उद्यानों, सड़क किनारे, कार्यालय परिसरों, स्कूलों आदि में स्थान विशेष की आबोहवा और अनुकूल किस्मों का भी ध्यान रखते हुए पौधारोपण किया जाए ताकि पौधों का विकास ढंग से हो सके। इसके लिए वन और उद्यानिकी आदि विभागों के विशेषज्ञों से राय लेकर पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मृदा परीक्षण और पानी की उपलब्धता का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां कर रखें ताकि निश्चित दिवस को पौधे लगाने का कार्य सुव्यवस्थित एवं आसानी से हो सके। संभवतः अगस्त के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन होना है। क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण को बढ़ाने वाले पौधे भी लगाए जाएं ताकि क्षेत्र एवं स्थलों की खूबसूरती एक नज़र में बेहतर दृष्टिगोचर हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बार वृक्षारोपण अभियान को पूरी ताकत से इस प्रकार उपलब्धिमूलक बनाएं कि दशकों तक इन पौधों को देखकर लोगों को अपना कार्यकाल याद रहे। उन्होंने नगर परिषद तथा नगर विकास न्यास के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपनी भूमियों पर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण का बीड़ा उठाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों, पंचायत समितियों और नगर निकायों आदि से पौधों की प्रजातियों के अनुसार मांग प्राप्त हो गई है और उसी के अनुसार पौधे वन विभाग से उपलब्ध कराए जाएंगे। जैसलमेर जिले में वृक्षारोपण कार्य के सफल संचालन एवं संधारण के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर प्रभारी एवं सह प्रभारियों को लगाया है। आदेश के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जिले के प्रभारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी सह प्रभारी होंगे जबकि शहरी क्षेत्रों के अन्तर्गत जैसलमेर नगरीय क्षेत्र के लिए नगर परिषद आयुक्त तथा पोकरण नगरीय क्षेत्र के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सह प्रभारी होंगे। सभी सहप्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।





---------------------------------------------------------