सोमवार, 20 जुलाई 2020

जैसलमेर कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों और अतिक्रमियों पे आयुक्त हुए सख्त ,काटे चालान ,दी हिदायत

 जैसलमेर कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों और अतिक्रमियों पे आयुक्त हुए सख्त ,काटे चालान ,दी हिदायत 


 जैसलमेर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के चलते सोमवार को युवा  तुर्क आयुक्त खुद सडको पे उतरे ,कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ मुहीम छेड़ सख्त कार्यवाही की हिदायत के साथ चालान काटे ,नगर  परिषद जैसलमेर आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ,राजस्व अधिकारी श्रीमती तनुजा सोलंकी ने टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों ,बाज़ार में राउंड  पे रहे ,कोरोना गाइड लाइन की पालना  नहीं करने वालों के खिलफ कार्यवाही करते हुए चालान काटे ,आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया की शहहर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं,ऐसे में आज राउंड लेकर लोगो को समझाईस की ,उन्होंने बताया की सोसल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ कारवाही कर चालान काट नो सौ रूपये   ,बिना मास्क वालो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान पांच हजार  दौ सौ रूपये और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से दो हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल की ,नगर परिषद  आठ हज़ार एक सौ रूपये  वसूल की गयी

अतिक्रमण करने वालो को चेतावनी ,काटे चालान

आयुक्त मीणा ने बाज़ार में दुकानदारों द्वारा किये अतिक्रमणो को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी की अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण तत्काल हटा ले ,नहीं तो सख्त कार्यवाही होगी ,दुकनकारों का दुकानों के आगे सामन सडको तक रख अतिक्रमण  था उनके परिषद द्वारा चालान  काट दो हजार रूपये वसूल किये

नियमित अभियान सतर्क रहे

आयुक्त ने बताया की नगर परिषद टीम द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से भ्रमण  किया जायेगा ,पहली चेतावनी के बाद सामान जब्त कर लिया जायेगा ऐसे में दुकानदार अपने अपने अतिक्रमण हटा ले ताकि कड़ी कार्यवाही का सामना न करना पड़े ,कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ भी मुहीम जारी रहेगी





बाड़मेर देर रात 29 कोरोना पॉजिटिव आये ,12 घंटे में शतक

बाड़मेर देर रात 29 कोरोना पॉजिटिव आये ,12 घंटे में शतक 

बाड़मेर पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण का रूद्र रूप शुरू हो गया,देर रात आई रिपोर्ट में 29 नए मामले आने के साथ जिले में 12 घंटे में कुल एक सौ एक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये ,रविवार रात को 72 मामले आये उसके बाद एक और रिपोर्ट में 29 मामले आये,पहली बार आंकड़ा सौ को पार कर गया ,

डॉ. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि दिनांक 19.7.2020 को कोविड -19  जिला अस्पताल बाड़मेर की देर रात की जांच रिपोर्ट प्राप्त में कुल 68 नेगेटिव, 29 पॉजिटिव तथा पैन्डिग रिपोर्ट शून्य आई हैं ।   पॉजिटिव केस बाडमेर शहर से  13 है शेष 16 ग्रामीण एरिया के है। बाड़मेर शहर के अन्तर्गत गाँधी चौक, तनसिंह सर्किल व  कल्याणपुरा 2-2 तथा महावीर नगर, ढाणी बाजार, गंगाई नगर, शिव शक्ति धाम, लक्ष्मी पुरा, पुरानी सब्जी मण्डी,  रेलवे कुआं नं 3, से 1-1 केस है। इसके अलावा 6 भाडखा , 4 चौहटन,  2 L&T नागाना, बायतु,  सेड़वा, ढोक, गुड़ामालानी का 1--1 केस है।


रविवार, 19 जुलाई 2020

बाड़मेर जिले में रविवार शाम तक 72 पॉजिटिव मामले आये ,तीन की मौत

बाड़मेर जिले में रविवार शाम तक 72 पॉजिटिव मामले आये ,तीन की मौत

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा ,जिले में सत्तावन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये, व्ही तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश की रविवार को तीन रिपोर्ट में कुल सत्तावन पॉजिटिव मामले सामने आये ,उन्होंने बताया की बीस मामले बाड़मेर शहर तथा तीन मामले शहर से लगते गाँवो में आये ,तीन मामले सिणधरी ,इसी तरह बालोतरा उप खंड में रविवार को 46 छियालीस मामले सामने आये जिनमे ३३ बालोतरा शहर से और १३ ग्रामीण इलाको से हैं ,उन्होंने बताया की जिले में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,लोगो को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कुल 928 मामले हो गए हे अब,जिले में कुल आठ जनो की मौत कोरोना से हो गई ,

जैसलमेर पुलिस थाना लाठी क्षेत्र में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 02 गिरफ्तार

जैसलमेर   पुलिस थाना लाठी क्षेत्र में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले 02 गिरफ्तार


जैसलमेर   गत दिनों पोकरण के पत्रकार  सांवलदान रतनु पर हुए जानलेवा हमले के दो आरोपी लाठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया की 14 जुलाई की देर शाम चाचा व ओढाणिया के बीच पत्रकार सांवलदान रतनु के साथ मारपीट कर जान लेवा हमला किया जिस पर पुलिस थाना लाठी में मारपीट एवं जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । मामले को गंभीरता से लेते हुए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा तथा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे अलग- अलग टीम गठित कर मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई ।

दौराने तलाशी  मुख्य थानाधिकारी ओमप्रकाश उनि मय टीम कानि सुरेश कुमार,  रामसिह, पुखराज, रामनारायण चालक हाकमसिह ड्रा. द्वारा मुख्य मुल्जिम प्रधुमन पुत्र हरूदान व ओमदान पुत्र नखतदान जाति चारण(बारहठ) निवासी ओढाणिया को  दस्तयाब किया गया हैा उक्त मुल्जिमानो से घटना मे शरीक अन्य आरोपियान के बारे मे गहन पुछताछ जारी हैा अन्य मुल्जिमानो की तलाश जारी है।


फोटो हमले के आरोपी
-------------------------------------------------------------------


जैसलमेर बिजली की तारो में चपेट में आने से ऊंट व चालक की हुई मौत

जैसलमेर  बिजली की तारो में चपेट में आने से ऊंट व चालक की हुई मौत


जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड के नेडान गांव के पास शनिवार को बिजली की तारो में चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में एक ऊंट सहित ऊंट गाडे पर सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस की जानकारी के अनुसार फतेहनगर सांकडा निवासी जम्मे खा पुत्र हलीम खान उम्र 55 वर्ष ऊँठ गाड़े पर जा रहा था ,इस दौरान बिजली की तारों के चपेट में आ गया ,जिससे गाड़े पर सवार जुम्मे खान और उसके ऊंठ  हो गयी ,








बाड़मेर बुआई के दौरान खेत में पुराना बम मिला

बाड़मेर  बुआई के दौरान खेत में पुराना बम मिला

बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांवों में भारत पाक के बीच हुए 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान रेगिस्तानी  दबे बमो का मिलना अब भी जारी हैं ,सीमावर्ती गांव बोई में बुआई के दौरान एक खेत में पुराना जंग लगा बम मिला है। बीएसएफ ने सूचना दी कि उदय सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी बोई के खेत में फतेह सिंह पुत्र मोती सिंह को खेती करते समय बमनुमा वस्तु मिली है। थानाधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि हेड कांस्टेबल खेताराम मय जाब्ता को मौके पर भेजा।बम नुुमा वस्तु जिसे काफी जंग लगा हुआ है।सम्भवंत आर्मी की एक्सरसाइज या भारत-पाक की लड़ाई के दौरान रेत मे दबा हुआ होना प्रतीत हो रहा है। बमनुमा वस्तु को ग्रामीणों के सहयोग से रेत के कट्‌टों  से सुरक्षित कवर किया गया।




जैसलमेर टाइगर ने किया पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण

जैसलमेर टाइगर ने किया पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण 

पुलिस लाइन होगी हरी भरी ,दौ पौधों से किया आगाज़ 





जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के पुलिस कप्तान डॉ अजय सिंह रविवार को अचानक पुलिस लाइन पहुंचे ,उन्होंने पुलिस लाइन की व्यवस्थाओ को देखा साथ ही विब्भिन शाखाओ का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिया ,रविवार प्रातः ही टाइगर डॉ अजय सिंह पुलिस लाइन पहुंचे ,उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में वृहद स्तर पर पोधजारोपण के अभियान का आगाज़ किया ,रविवार प्रातः दौ सौ पौधे विभिन प्रजातियों के  रोपित किये गए ,उनके साथ ब्रेवो राकेश बैरवा ,  सहित लाइन प्रभारी अरुण कुमार ,और जवानों ने पौधरोपण क्र पुलिस लाइन को हरा भरा करने के अभियान का आगाज़ किया ,पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस लाइन परिसर में अधिक से अधिक पौधरोपण कर इसे हरा भरा बनाया जाये ताकि जवानो को शुद्ध प्राकृतिक वातावरण मिल सके ,

विभिन शाखाओं का किया निरीक्षण

टाइगर ने पुलिस लाइन परिसर में स्टोर ,एम् टी शाखा ,कैंटीन ,सहित विभिन शाखाओं का निरीक्षण क्र आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,उन्होंने जवानो के मेस को भी देखा ,मेस प्रभारी को जवानो के लिए बेहतर और पौष्टिक  खाना बने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,उन्होंने प्रभारी को कोविड 19 की गाइड लाइन की पलना करणे के निर्देश दिए ,लाइन में सेनिटाइजर ,मास्क और दो गज की दुरी रखने की पालना आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिए ,





बाड़मेर जिले के गुदड़ी के लाल ने देश में लहराया परचम,संभाग के पहले चिकित्सक बन रहे है डॉ. भेरू दान बारहठ भियाड़,

बाड़मेर  जिले के गुदड़ी के लाल ने  देश में लहराया परचम,संभाग के पहले चिकित्सक बन रहे है डॉ. भेरू दान बारहठ भियाड़,

बाड़मेर जिले के गुदड़ी के लाल ने  देश में लहराया परचम,  थार नगरी बाड़मेर का पहला युवा जिसने छोटी सी उम्र में MBBS, MD (Radio-diagnosis) व अब DM( Neuroimaging and endovascular neurointervention) में एम्स दिल्ली में हुआ चयन । देश मे दूसरा स्थान हासिल कर इस पोस्ट के लिए चयनित होने वाले जिले व
संभाग के पहले चिकित्सक बन रहे है डॉ. भेरू दान बारहठ भियाड़,

डॉ. भेरू दान ने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव भियाड़ में हासिल की । आरंभ से ही प्रतिभाशाली होने के कारण पिता कवि रिड़मल दान बारहठ कृषक होने के कारण उन्होंने कड़ी मेहनत कर शहर के निजी विद्यालय में भर्ती करवाया जहां 10वीं 84%प्रतिशत कर विज्ञान संकाय में दाखिला लिया और विज्ञान संकाय में 12वीं में विज्ञान PCB (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी) में 95% प्रतिशत हासिल कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया ओर फिर 2010 में RPMT में 107 व AIPMT मे 576 वी वीं रैक हासिल कर SMS हॉस्पिटल जयपुर में MBBS की ओर MBBS करने के दौरान लगातार कड़ी मेहनत करते रहे और AIPG entrance 2016 में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर MD( Radio-diagnosis) में PG को जयपुर के SMS अस्पताल में कम्प्लीट किया और अब चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री DM के लिए हुए चयनित,

कब हुई थी DM के लिए परीक्षा

कोरोना वायरस के बीच देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स दिल्ली में कोरोना के आईसीयू वार्ड में ड्यूटी करते हुए तैयारी की ओर जून में हुई परीक्षा में देश मे दूसरा स्थान{AIR 2} हासिल कर लहराया परचम,
(Aiims DM july 2020 entrance, all india rank 2 )

इस DM (Endovascular  surgery) डिग्री के बाद बाड़मेर जिले के डॉ. भेरू दान बारहट पहले चिकित्सक बने ।
यह डिग्री हासिल करने के अब उन मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा होगा । जिस मरीज को ब्रेन स्पाइन में खून की नसों से संबंधित बीमारी होती है उसका इलाज होगा जिससे मरीज को परमानेंट लकवा होने से बचाया जा सकेगा । इससे मरीज को बिना किसी चीरफाड़ के सर्जरी होगी ।

देश मे सिर्फ चार जगह ही है यह पोस्ट,एम्स दिल्ली,PGI चंडीगढ़, NIMHANS बैंगलोर व टाटा ग्रुप की हॉस्पिटल में ही है ।

12वीं तक शिक्षा हिंदी मीडियम में पूर्ण की ओर चिकित्सा क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री हासिल करने में सफलता तो मिली ही लेकिन देश मे दूसरा स्थान हासिल किया ।सबसे महत्वपूर्ण यह है डॉ भेरू दान ने प्रथम प्रयास में ही यह मुकाम हासिल किया है





जैसलमेर जिले में कॉरेना विस्फ़ोट 13 कोरोना पॉजिटिव

जैसलमेर जिले में कॉरेना विस्फ़ोट 13 कोरोना पॉजिटिव 
शाम की रिपोर्ट में आये 12 कॉरेना संक्रमित,एक संक्रमित आई थी सुबह,आज जिले में आये कुल 13 पोजेटिव*

जैसलमेर जिले में कोरोना का कहर

आज शाम की रिपोर्ट में आये 12 कोरोना संक्रमित मरीज,जैसलमेर शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज,रामगढ़-मंडाई में 1-1 कोरोना पॉजिटिव,रामदेवरा में 5 , पोकरण शहर में 4 पॉजिटिव मरीज आये सामने,जैसलमेर में 139 पहुँचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा*।






शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

बाड़मेर,सरहदी गांवों में पानी चोरी का डर .जहां तालों में कैद रहता हें पानी बारी बारी पेयजल स्रोतों की करते हें पहरेदारी

बाड़मेर,सरहदी गांवों में पानी चोरी का डर .जहां तालों में कैद रहता हें पानी

बारी बारी पेयजल स्रोतों की करते हें पहरेदारी

चन्दन सिंह भाटी




बाड़मेर राजस्थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के लिए लगाए लॉक डाउन के दौरान गर्मी की दस्तक के साथ लोगो को पानी की समस्याओ से दो चार होना पड़  रहा हें ,भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर जिले के सरहदी गाँवों में भीषण गर्मी की दस्तक के साथ हालात  विकट  हो चुके हें ,छह छह माह से होदियो में पानी नहीं आने से गाँव वालो के हलक सूख गए हें ,जलदाय विभाग हर साल गर्मी के मौसम से ठीक पहले आपात योजना के तहत करोडो रुपयों का बजट पुरानी पेयजल योजनाओ के दुरुस्तीकरण के लिए खर्च करते हें .मगर सरहदी चौहटन उप खंड के गफन क्षेत्र के तेरह गाँवो के हालत कुछ और ही बयान कर रहे हें ,इस क्षेत्र के तेरह गाँव गफानो के गाँव कहे जाते हें यानी रेतीले धोरो के बीच के विषम गाँव जन्हा पानी क्या इंसान भी नहीं पहुँच पाते .रमजान की गफन ,आर बी की गफन ,तमाची की गफन ,लक्खे का तला ,भीलो का तला ,भुन्गारिया ,रासबानी ,आदी में लोग पानी की एक एक बूँद के लिए तरस रहे हें .


पाकिस्तान की सरहद से सटे राजस्‍थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में तापमान बढ़ने के साथ-साथ पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। सरहदी गांवों में ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। पानी की विकट समस्या के कारण गांवों में पलायन की स्थिति बन गई है। गांवों में पारंपरिक पेयजल स्रोत सूख गए हैं। लगातार छठे साल पड़े अकाल के कारण पारंपरिक कुएं, तालाब, बावडि़यों, बेरियों तथा टांकों का पानी सूख चुका है। हालात ये हैं कि जिले के लगभग 860 गांव पेयजल की किसी योजना से जुड़े नहीं हैं। इन कमीशंड, नॉन कमीशंड गांवों में प्रशासन द्वारा पानी के टेंकरों की व्यवस्था की गई है, मगर, यह महज खानापूर्ति तक ही सीमित है। गांवों में टैंकर पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में गांवों में लोगों ने पानी पर पहरेदारी शुरू कर दी है।

जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चौहटन के विषम भोगोलिक परिस्थितियों में बसे गफनों के 1३ गांवों में पेयजल सबसे बडी त्रासदी है। इन 13 गांवों- रमजान की गफन, आरबी की गफन, तमाची की गफन, भोजारिया, भीलों का तला, मेघवालों का तला, रेगिस्तानी धोरों के बीच बसे हुए हैं। इन गांवों में पहुंचने के लिए कोई रास्ता तक नहीं है। ऐसे में ग्रामीण अपनी छोटी-छोटी पानी की बेरियों पर ताले लगा कर रखते हैं। तालों के साये में पानी रखना यहां की परम्परा और जरूरत है। इन गांवों के लोग पानी की एक-एक बूंद की कीमत और उपयोगिता जानते हैं।

पानी के कारण गांवों में होने वाले झगडों के कारण ग्रामीण मजबूरी में पानी को सुरक्षित रखने के लिए ताले लगा कर रखते हैं ताकि पानी चोरी ना हो जाए। मगर, इस बार पानी की जानलेवा किल्लत ने ग्रामीणों को पानी की सुरक्षा के लिए पहरेदारी का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया। गांव के सलाया खान निवासी तमाची की गफन ने संवाददाता को बताया कि टांकों पर ताले जड़ने के बाद भी पानी चोरी हो जाता है। पानी की समस्या इस कदर है कि ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर पानी चोरी कर ले जाते हैं। चोरों का पता लगाने का प्रयास भी किया मगर सफलता नहीं मिली, तो ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर निर्णय लिया कि परंपरागत रूप से बनी पानी की बेरियो पर बारी बारी पहरेदारी की जाए ,इन गाँवों में जातिगत हिसाब से मोहला वाइज़ पानी की बेरिया बनी हें।सभी बेरियो पर लोगो ने अपने अपने ताले जड़ रखे हें ,रासबानी के जुम्मा खान के अनुसार पानी की भयंकर किल्लत हें ,सरकारियो पेयजल योजनाओ से पानी सप्लाई हुए वर्षो बीत ,गए निजी टेंकरों की कीमत प्रति टेंकर हज़ार रुपये हें जिसे देने की स्थति में हम नहीं हें ,प्रशासन को कई बार लिखित और मौखिक रूप से पानी की समस्या के बारे में बता चुके हें मगर कोई समाधान नहीं निकल रहा .पानी की होदियो में पानी कभी आया ही नहीं ,

जनप्रतिनिधि गूंगे बहरे हें ,


रमजान की गफन के अली मोहम्मद ने बताया की पानी की सुरक्षा की इससे बेहतर व्यवस्था नहीं हो सकती।प्रत्येक परिवार अपनी बेरी के साथ अन्य बेरियो की पहरेदारी करता हें ताकि पानी चोरी ना हो . उन्होंने बताया कि चालीस किलोमीटर के दायरे में पेयजल का कोई स्रोत नहीं है। पानी का एक टैंकर टांके में डलवाते हैं, तो प्रति टैंकर एक हज़ार रूपए का खर्चा आता है। ऐसे में पानी चोरी होने से आर्थिक नुकसान के साथ पानी की समस्या भी खड़ी हो जाती है। हालांकि, इस समस्या और ग्रामीणों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था पर कोई प्रशासनिक अधिकारी बोलने को तैयार नहीं। मगर, यह सच है कि रेगिस्तानी इलाकों में प्रशासनिक लापरवाही और उपेक्षा के चलते ग्रामीणों को पानी की सुरक्षा के लिए पहल करनी पडी । यह है भारत के लोकतंत्र का नजारा। बाड़मेर जिले के गांवों में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है। मगर, प्रशासनिक लापरवाही के चलते हालात इतने विकट होंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था।

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

जैसलमेर ,सरहद के सुल्तान पहुंचे होटल फेयर माउंट ,गहलोत को दिया आशीर्वाद

जैसलमेर ,सरहद के सुल्तान पहुंचे होटल फेयर माउंट ,गहलोत को दिया आशीर्वाद 


जैसलमेर पश्चिमी सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सरहद के सुल्तान के नाम से विख्यात सिंधी मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर गुरुवार को अचानक होटल फेयर माउंट पहुंचे ,और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया,गाज़ी फ़क़ीर ने गहलोत से कहा की मजे से पांच साल सरकार चला कोई रोकने वाला नहीं ,सरहद के सुल्तान के रूप में विख्यात धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर के लाखो अनुयाईये हैं ,गाज़ी फ़क़ीर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के पीर जो गोठ दरगाह के पीर हैं ,पीर पगारो के नाम से मशहूर पीर सबतुलाह  पीर हैं ,गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी राजस्थान में इनके अनुयाई हैं इन्हे फ़क़ीर की पदवी दे राखी हैं ,सीमावर्ती क्षेत्रो में रह रहे लाखो सिंधी मुस्लिम इनके मुरीद हैं ,इनके फतवे के बिना राजनितिक और सामाजिक कार्यो में पत्ता नहीं हिलता,राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पिता हैं ,इनके आशीर्वाद और दुआओं में बड़ी ताकत मानी जाती हे ,वर्तमान में वृद्ध और भारी  कारण चलने फिरने में दिक्क्त होने के बावजूद गहलोत को आशीर्वाद  छोटे पुत्र प्रधान अमरदीन फ़क़ीर के साथ जयपुर पहुंचे ,होटल  माउंटेन में लगभग  मंत्रियों और विधायकों ने इनका आशीर्वाद लिया ,

बुधवार, 15 जुलाई 2020

बाड़मेर 40 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 9000 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

  बाड़मेर   40 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 9000 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                बाड़मेर   आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 26 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 5200 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 8 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 800 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 6 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 3000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       इस अधिनियम के तहत अब तक 3013 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 6,35,700/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।



बाड़मेर , कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

  बाड़मेर ,  कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

            बाड़मेर,आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनंाक     13.07.2020 की रात्री में पुलिस थाना समदडी के हल्का क्षैत्र सरहद मजल मे कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट कर ले जाने के प्रकरण में श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा लूट के प्रकरण का दो दिन मे पर्दाफाष करते हुए 4 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर लूटी गई पिकअप मय 277 कपडे के थान कीमतन 15 लाख रूपये का बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:-  
             दिनांक 13.07.2020 को प्रार्थी श्री मूलाराम पुत्र जैसाराम जाति जाट निवासी उतरनी थाना गिड़ा ने थाना समदडी पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 13.07.20 की रात्री करीब 11.30 बजे मेरी पिकअप गाडी नम्बर आरजे 04 जीए 2716 मे कपडे के कुल 277 थान बालोतरा से भरकर पाली को जा रहा था। मेरे साथ माल खाली करने हेतु मजदूर श्री पीराराम जाट निवासी उतरनी व स्वरूप जाति जाट निवासी उतरनी मौजुद थे, सरहद मजल गोलाई मे पहूंचा तो एक अल्टो कार अचानक ओवरटेक कर मेरी गाडी के आडे रोड पर खडी कर मुझे रूकवा कर कार मे से चार पांच लोग उतरे व पिस्टल से फायर करते हुए हमे धमका कर अपनी कार मे बिठाकर जबरदस्ती आखे बंद करवा घुमाने लगे व उनमे से एक दो आदमी मेरी गाडी पिकअप मय कपडे से भरी हुई लूटकर लेकर रवाना हो गये। उक्त लोगो ने हमारे मोबाईल ले लिये तथा तीन चार घण्टे घुमाने के बाद एक सुनसान जगह पर हमे पटक कर चले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 114/2020 धारा 341, 365, 384, 395 भादसं मे दर्ज किया गया। प्रकरण में माल मुलजिमान की तलाष हेतु विषेष टीमों का गठन कर तलाष शुरू की गई।
विषेष टीम का गठन व टीम के द्वारा किये गये प्रयास:-
           घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिंह के निर्देषन व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री सुभाष चंद्र खोजा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे विषेष टीमों का गठन कर माल मुलजिम की तलाष शुरू की गई। श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे दीनाराम हैड कानि 445 मय टीम द्वारा गहन प्रयास एवं तलाष करते हुए प्रकरण में मुलजिम गुलाब सिह को दस्तयाब कर कर गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ उक्त घटना करना स्वीकार करने पर बाद पुछताछ गिरफतार किया तथा दिनाक 14.07.2020 कर रात्री को सरहद दुदाडा में सरीक मुलजिमान धिरेन्द्र सिंह व खुषाल सिंह को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किये तथा आज दिनांक 15.07.2020 को मुलजिमानो की ईतला के अनुसार प्रकरण मे लूटी गई वाहन पिकअप व कपडे के कुल 277 थान सरहद गेलावास से बरामद किये गये साथ ही सरीक मुलजिम सुरेन्द्र सिंह को सरहद पिपरली से गिरफतार किया गया। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से गहन अनुसंधान व पूछताछ की जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन कार व अवैध पिस्टल की बरामदगी के प्रयास जारी है। 
 
2.

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना रामदेवरा का आकस्मिक निरीक्षण

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना रामदेवरा का आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधिकारियांे एवं कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन



पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में पानी की प्याऊ, स्वागत कक्ष एवं चुगाघर का किया  उद्घाटन





जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. अजयसिंह द्वारा पदस्थापन जिले में थानों की कार्यप्रणाली को सुदृढ करने एवं उनके सारसम्भाव व पुलिस जवानों की समस्याओं को सुनने के लिए के क्रम में आज दिनांक 14.07.2020 को पुलिस थाना रामदेवरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना के निरीक्षण के दौरान वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, थानाधिकारी दलपतसिंह, थाना एचएम प्रवीणसिंह मय समस्त पुलिस जाब्ता उपस्थित रहे।

     पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामदेवरा पहॅूचने पर थाना में गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। तत्पष्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया तथा मालखाना रूम, रेकर्ड रूम, कोत एवं कारागाह को चैक किया तथा कारागाह में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कोत में हथियारों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना में सीसीटीएनएस पर आॅनलाईन किये जाने वाले कार्यो का अवलोकन किया गया।



पुलिस अधिकारियांे एवं कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन

    पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पर पदस्थापित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन किया तथा अनुसंधान अधिकारियों को प्रकरणों का तुरंत निस्तारण कर थाना की पैडेंसी कम करने के निर्देष दिये गये। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस प्राथमिकता वर्ष 2019-20 की अक्षरतः पालना करने के निर्देष दिये गये। इसके साथ-साथ थाना पर पदस्थापित कर्मचारियों की समस्याआंे को सुना तथा उनका निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देषित किया गया तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने, अपराध पर अंकुश लगाने तथा थाना पर आने वाले परिवादियों की बात को सुनकर उनकी समस्या का तुरन्त निवारण करने के निर्देश दिये गये।     



पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में पानी की प्याऊ, स्वागत कक्ष एवं चुगाघर का किया उद्घाटन

   पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर के अन्दर बने स्वागत कक्ष, पक्षीयों के चुगाघर व थाना के सामने हाईवे पर बनाई गई बाबा रामदेव जल मन्दिर (प्याऊ) का उदघाटन किया गया।





     

















जैसलमेर हत्या के दो आरोपी गिरफतार

जैसलमेर हत्या के  दो  आरोपी गिरफतार

    जैसलमेर  दिनांक 07ण्07ण्2020 को वक्त 09.10 एएम पर सरहद बल्लूसिह की ढाणीए भणियाणा में आपसी खेत के विवाद में श्रीमति देवी पत्नि उर्जाराम व जोगाराम पुत्र श्री उर्जाराम सर्वेजाति जाट निवासी बल्लूसिह की ढाणी आरोपीगण द्वारा पूर्व में नियोजित षडयंत्र पूर्वक जान से मारने की नियत से घर में घुसकर घर से बाहर निकालकर खेत में ले जाकर गला दबाकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने से गंभीर चोटे कारित की गई थी। वगैरा पर पुलिस थाना भणियाणा में  प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
   दौरान अनुसंधान दिनांक 11ण्07ण्2020 को दौराने ईलाज श्रीमति देवी की मृत्यु  होने पर प्रकरण हत्या में तब्दील होने पर पुलिस अधीक्षक जिला हाजा डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्तण् पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में प्रकरण का त्वरित अनुसंधान करने के निर्देश दिये जाकर आरोपियान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा जसराज उनिण् के नेतत्‍व में टीम हैड कानि बाबूलाल मय कानि भवानीसिहए कैलाशदानए बनवारीलालए भगारामए भोपालसिहए वागारामए मीराकुमारीए प्रेमाराम चालक की गठित द्वारा दिनांक 13ण्07ण्2020 को मुल्जिमान की सकूनत पर दबिश दी जाकर वारदात में शरीक मुल्जिम राणाराम पुत्र धूडाराम व कलाराम उर्फ भंवराराम पुत्र राणाराम सर्वेजाति जाट निवासी बल्लू सिह की ढाणी को दस्तायाब कर बाद पूछताछ जुर्म स्वीकारोक्ति पर गिरफ्तारी गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया तथा अन्य शरीक मुल्जिमान की तलाश जारी है।

.........................................