बाड़मेर में दो दिन तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आने के बाद मंगलवार को एक साथ जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मिले है। बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मां-बेटी तो समदड़ी स्टेशन में एक युवक और एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये चारो कोरोना पॉजिटिव मुंबई से आए थे। अब सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75 पार पहुंच गई है। ऐसे में अब जिले में 28 रोगी एक्टिव है, जबकि 75 निगेटिव होने के साथ ही घर लौट चुके है। बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक किमी. के इलाके में प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया है।
बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने शतक छू लिया है। पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिव केसों की रफ्तार थमी है, लेकिन अभी भी जिले भर से इक्के-दुक्के केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मुंबई से आई मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। प्रशासन ने मां-बेटी को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया है। सरदारपुरा इलाके में पुलिस फोर्स के साथ ही कर्फ्यू लगाकर बंद किया गया है। आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एक किमी. इलाके में अब दुकानें और आवागमन बंद रहेगा। समदड़ी स्टेशन में 11 दिन पहले धारावी से आया युवक अब कोरोना पॉजिटिव आया है।
बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103
22 मई को मुंबई से समदड़ी स्टेशन पहुंचे युवक का अब सैंपल लिए जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की अोर से मुंबई से आने के बाद अब तक सैंपल नहीं लिया गया था। 31 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए 1 जून को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। 2 जून को 40 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक महिला भी कोरोना संक्रमित निकली है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची।
बाड़मेर जिला अनलॉक होने के साथ ही कुछ लोग लापरवाह हो गए है। मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। जिले के सिवाना इलाके में भी निरीक्षण के दौरान ऐसे लोग मिले है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है, नहीं तो कोरोना फिर से फैल सकता है। आमजन से अपील है कि आप इस तरह की लापरवाही नहीं करें, नहीं तो खुद के साथ दूसरे के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रहे हैं। कई दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है, लोग सोशल डिस्पेंसिंग को भूल रहे है, ये लापरवाही जानलेवा है। आमजन सतर्क रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखे। -डाॅ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ।
मुंबई से रवाना होकर एक दिन पूर्व बाड़मेर पहुंचे एक ही परिवार के पांच सदस्यों में दो पॉजिटिव निकले है। पति-पत्नी व तीन बेटियों एक ही कार से मुंबई से रवाना होकर 1 जून को बाड़मेर पहुंचे थे। 2 को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचों के सैंपल लिए। इसमें 40 वर्षीय मां और 11 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि पति और दो अन्य बेटियों के सैंपल निगेटिव आए हंै। मुंबई से आने के बाद स्वत: ही पांचों होम क्वारेंटाइन हो गए थे। दोनों पॉजिटिव को कोविड सेंटर में लाया गया है, वहीं संपर्क में आए पति और दो बेटियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।
सीएमएचओ: मास्क नहीं लगाना लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी