बुधवार, 3 जून 2020

बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103

बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103

बाड़मेर में दो दिन तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आने के बाद मंगलवार को एक साथ जिले में चार  कोरोना पॉजिटिव मिले है। बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मां-बेटी तो समदड़ी स्टेशन में एक युवक और एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये चारो कोरोना पॉजिटिव मुंबई से आए थे। अब सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75 पार पहुंच गई है। ऐसे में अब जिले में 28 रोगी एक्टिव है, जबकि 75 निगेटिव होने के साथ ही घर लौट चुके है। बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक किमी. के इलाके में प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया है।

बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने शतक छू लिया है। पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिव केसों की रफ्तार थमी है, लेकिन अभी भी जिले भर से इक्के-दुक्के केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मुंबई से आई मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। प्रशासन ने मां-बेटी को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया है। सरदारपुरा इलाके में पुलिस फोर्स के साथ ही कर्फ्यू लगाकर बंद किया गया है। आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एक किमी. इलाके में अब दुकानें और आवागमन बंद रहेगा। समदड़ी स्टेशन में 11 दिन पहले धारावी से आया युवक अब कोरोना पॉजिटिव आया है।

बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103

22 मई को मुंबई से समदड़ी स्टेशन पहुंचे युवक का अब सैंपल लिए जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की अोर से मुंबई से आने के बाद अब तक सैंपल नहीं लिया गया था। 31 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए 1 जून को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। 2 जून को 40 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक महिला भी कोरोना संक्रमित निकली है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची।

 बाड़मेर जिला अनलॉक होने के साथ ही कुछ लोग लापरवाह हो गए है। मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। जिले के सिवाना इलाके में भी निरीक्षण के दौरान ऐसे लोग मिले है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है, नहीं तो कोरोना फिर से फैल सकता है। आमजन से अपील है कि आप इस तरह की लापरवाही नहीं करें, नहीं तो खुद के साथ दूसरे के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रहे हैं। कई दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है, लोग सोशल डिस्पेंसिंग को भूल रहे है, ये लापरवाही जानलेवा है। आमजन सतर्क रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखे। -डाॅ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ।
मुंबई से रवाना होकर एक दिन पूर्व बाड़मेर पहुंचे एक ही परिवार के पांच सदस्यों में दो पॉजिटिव निकले है। पति-पत्नी व तीन बेटियों एक ही कार से मुंबई से रवाना होकर 1 जून को बाड़मेर पहुंचे थे। 2 को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचों के सैंपल लिए। इसमें 40 वर्षीय मां और 11 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि पति और दो अन्य बेटियों के सैंपल निगेटिव आए हंै। मुंबई से आने के बाद स्वत: ही पांचों होम क्वारेंटाइन हो गए थे। दोनों पॉजिटिव को कोविड सेंटर में लाया गया है, वहीं संपर्क में आए पति और दो बेटियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।
सीएमएचओ: मास्क नहीं लगाना लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में जवानों के साथ ली गई सम्पर्क सभा

जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में जवानों के साथ ली गई सम्पर्क सभा
जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग 
जवानों से समस्याओं के बारे ली जानकारी
कानिस्टेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली
           

 जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन लगा हुआ था, उक्त लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस लगातार अलग अलग जगह पर मुस्तेदी से अपनी डयूटी को निर्वहण किया गया पुलिस के जवानों द्वारा लगातार 2 माह से ज्यादा अपने परिवारों से दूर रहकर लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी से ड़यूटी दी गई जवानों द्वारा लगातार डयूटी पर मुस्तैद रहने की बदौलत जिला कोरोनो से जंग लडने में काफी हद तक सफल रहाा जवानों द्वारा अपने परिवारों से दूर रहकर लगातार डयूटी देने के लिए उनकी हौसला अफजाई एवं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए आज   जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सम्पर्क सभा का अयोजन किया गयाा इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व आर आई पुलिस लाईन अरुण कुमार निपु, उनि राजेश विश्नोई, हजूर खान एवं हवलदार मेजर डॉ जालमसिंह उपस्थित रहे।

इस सम्पर्क सभा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की समस्याअें को सुना तथा संबंधित को निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक द्वारा कहॉ गया कि जिला पुलिस जैसलमेर एक परिवार है हम सब उस परिवार के सदस्य है सभी अपनी अपनी समस्याओं को एक दूसरे को बताया तथा अन्य किसी प्रकार कोई समस्या हो तो स्वयं को बताने की बात कही इसके साथ साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में पुलिस के जवान मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रृद्धांजली देते हुए सभी जवानो से कहॉ कि आपको किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो आप 24 घण्टे स्वयं से याह जिले के अन्य उच्चाधिकारियो से सम्पर्क करे आप की हरसम्भव मदद कि जावेगीा परन्तु इस प्रकार का कदम ना उठाये । इस प्रकार किसी परिवार कोई सदस्य अगर चला जाता है तो उसके परिवार के लिए बहुत ही बुरा होता है  अगर किसी भी पुलिस के जवान को कोई भी समस्या हो तो उसकी जानकारी स्वयं मुझे एवं जिले के अन्य उच्चाधिकारी को देवे आपका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

जिले के समस्त थानों में भी थानाधिकारियों द्वारा ली गई मीटिंग

इसी प्रकार के समस्त वताधिकारियों एवं थानाधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्यालय एवं थानों पर  पुलिस के जवानो की मीटिंग का आयोजन किया गया तथा उनकी समस्याओ को सुना गया तथा उनकी कोई भी समस्या हो उनके बारे में अधिकारियों को बताया उनका हरसम्भव सहयोग किया जावेगा

कानिटेबल मायाराम की आत्मा की शांति हेतु दी गई श्रृद्धांजली

जिला पुलिस में तैनात कानिस्टेबल मायाराम द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी आत्मा की शांति हेतु जिला मुख्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू एवं मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए पुलिस लाईन जैसलमेर में एवं थानो में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा थानों में श्रृद्धांजली दी गईा

  

जैसलमेर जिला पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर  जिला पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

थाना पोकरण द्वारा भारी मात्रा मे स्मैक व डोडा पोस्त बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक प्लसर मोटरसाईकिल जब्त
इलेक्टीक कांटा व स्मैक पीने के पेपर व स्मैक व डोडा पोस्त बेचने के 29100 रूपये बरामद   
         
    जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के चलाये जा रहे अभियान के तहत राकेश बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व मोटाराम चौधरी वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन मे सुरेन्द्र कुमार नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में कानि सुभाष विश्नोई, मुकेश कुमार, पवनकुमार, जम्भेष्वरी म0कानि व विष्णु कानि चालक की टीम द्वारा आज दिनांक 02.06.2020 को दौराने नाकांबन्दी गिरधारीलाल पुत्र भंवरलाल जाति माली उम्र 31 साल  निवासी कोरियो का वास वार्ड नम्बर 02 पोकरण के कब्जा से 29100 रूपये नगदी, 29.80 ग्राम स्मेक एवं अवैध डोडा पोस्त का वजन 06 किलो 820 बरामद कर पुलिस थाना पोकरण में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

-------------------------------------------

              

मंगलवार, 2 जून 2020

जैसलमेर मनरेगा बनी वरदान ,बावन हजार से अधिक श्रमिकों को मिला रोजगार

जैसलमेर  मनरेगा बनी वरदान ,बावन हजार से अधिक  श्रमिकों को मिला रोजगार


जैसलमेर  काेराेना वैश्विक महामारी के बीच से पूरा देश ही नहीं विश्व जूझ रहा है। हर कोई घरों में बंद है। जो लोग बाहरी मजदूरी पर गए हुए थे, वो भी इस संकट के बीच घर पहुंच गए। ऐसे में जोब कार्ड धारी श्रमिकों को

नरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है, इसके लिए जैसलमेर जिले में वर्तमान में 52931  लोगों को रोजगार मिल रहा है।  । नरेगा के तहत अब इन्हें  220 रुपए के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में इस कोरोना संकट में मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्र के उन गरीब लोगों के लिए वरदान बनी हुई है, जो काम नहीं

मिलने से घर पर बैठे थे। पंचायतीराज विभाग ने ऐसे प्रवासी मजदूरों से भी अपील की है कि जिन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है, वे ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर रोजगार के लिए आवेदन करें, उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।जैसलमेर  जिले में वर्तमान में 3 पंचायत समिति क्षेत्रों के 138 ग्राम पंचायतों में  1944 काम चल रहे  है।   फिलहाल पूर्व की ग्राम पंचायत अनुसार ही नरेगा, आवास योजना,  प्रधानमंत्री आवास ,अपना खेत अपना काम , नाड़ी खुदाई, ग्रेवल सड़क सहित अन्य सार्वजनिक काम हो रहे है। ऐसे में उन्हें रोजगार भी पूर्व पंचायत ही देगी।

368 प्रवासी परिवार को  रोजगार

जिला परिषद  जैसलमेर द्वारा 368  प्रवासी परिवारों को उनकी मांग पर रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं ,अब तक 562  प्रवासी परिवारों ने रोजगार के लिये पंजीयन कराया ,इसके विरुद्ध  551  परिवारों को जॉबकार्ड उपलब्ध  कराये गए हैं,2249 प्रवासी परिवारों का पूर्व में पंजीयन हो रखा हे ,226 परिवार व्यापारी वर्ग तथा सक्षम होने के कारन जॉब कार्ड बनाने के इच्छुक नहीं हैं ,सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से घर आए ऐसे प्रवासी मजदूरों से ज्यादा से ज्यादा अपील की है कि वे बाहर से घर आ गए, लेकिन रोजगार की तलाश में खाली बैठे है। वे ग्राम पंचायत से मनरेगा के तहत रोजगार की मांग करें। आवेदन भर कर दें, ताकि रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।

कोरोना गाइड लाइन की पालना 

नरेगा कार्य स्थलों पर राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण कल में जारी गाइड लाइन की पालनार्थ सोसाल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं ,श्रमिक को व्यक्तिगत चौकड़ी बनाकर सप्ताह भर की टास्क दी जा रही हैं ,मेट हजारी चौकड़ी पर जेक  व्ही मस्कट कार्य स्थलों पर अनिवार्य कर दिए ,कार्यस्थल पर सेनेटाइजर रखे गए हैं ,समय समय पर हाथ धुलाई  जाते हें,नरेगा कार्यो का नियमित निरीक्षण विकास ,अधिकारी तकनीतिक सहायको ,अभियंताओं और खुद सी ई ओ द्वारा किया जा रहा हैं

मनरेगा कोरोना संकट में रोजगार दिलाने के लिए वरदान बनी हुई है।प्रधानमंत्री आवास योजना ,अपना खेत अपना काम  ,ग्रेवल सड़क, आवास योजना, नाड़ी खुदाई ,खरंजा। सहित कई तरह के काम मनरेगा के तहत चल रहा है। इसमें जैसलमेर के 52931 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। सरकार की ओर से बढ़ी मजदूरी की दर से इन्हें भुगतान किया जा रहा है। -ओमप्रकाश  ,सीईओ,जिला परिषद जैसलमेर

बाड़मेर16 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 3200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

    बाड़मेर  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 

    बाड़मेर16 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 3200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

                  बाड़मेर  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली व समदडी द्वारा 3-3, षिव, बीजराड व सिणधरी द्वारा 2-2 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2400 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई। दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने ग्राहको को सामान विक्रय करते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा ऐसे 1 दुकानदार के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 500 रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दुरी नही नही बनाकर रखते पाये जाने पर थाना सिणधरी द्वारा 2 व षिव द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 300 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।इस अधिनियम के तहत अब तक 717 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1,66,300/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई। 



------------------------------------------------------------------------------------------------






बाड़मेर संदिग्ध व्यक्तियो की सूचना देने पर दिया जायेगा ईनाम।

बाड़मेर संदिग्ध व्यक्तियो की सूचना देने पर दिया जायेगा ईनाम।
         
 बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चैहटन में प्रार्थी श्री खीमपुरी पुत्र श्री पारसपुरी जाति गोस्वामी निवासी राऊता पुलिस थाना बागौडा जिला जालौर ने दिनांक 09.02.2020 को प्रकरण दर्ज करवाया कि गाडी नम्बर आर जे 39 न0765 बोलेरो डीआई 2डब्लुडी, कलर सफेद को रात्री के लगभग 1 बजे विरात्रा सराय मे खडी कर कमरे में सो गये थे, रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा गाड़ी को चुरा कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 44 दिनांक 09.02.2020 धारा 379 भादस मे दर्ज कर तलाष पतारसी की गई तथा विरात्रा में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो संदिग्ध शख्स द्वारा गाडी चोरी की वारदात को अन्जाम देना पाया गया है।

        अतः आमजन से अपील की जाती है कि नीचे दिये गये फोटो मे नजर आ रहे दोनों अनजान व्यक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी व सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500/-रूपये  का नकद इनाम दिया जायेगा तथा सुचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जावेगा। सूचना निम्न टेलिफोन नम्बरो पर दे सकते है:-.पुलिस अधीक्षक बाड़मेर - 02982-220005, वृताधिकारी चैहटन- 02989-286139, थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन- 02989-286123


बाड़मेर में कोरोना ने लगाया शतक ,चार और आये पॉजिटिव ,

बाड़मेर में कोरोना ने लगाया शतक ,चार और आये पॉजिटिव ,

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों का आना निरंतर जारी हैं ,आज बाड़मेर में चार कोरोना संक्रमित आये ,जिनमे दो बाड़मेर शहर के सरदार पूरा क्षेत्र से तथा दो समदड़ी क्षेत्र से हैं इस प्रकार कोरोना  बाड़मेर में शतक लगा दिया ,आज चार आने के  में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 103 , आज आये पॉजिटिव में शहर के सरदार पूरा क्षेत्र की माँ बेटी शामिल ,हैं यह स्थान कलेक्टर निवास के  पास हैं ,शहर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उप खंड अधिकारी नीरज मिश्रा ,मेडिकल टीमें पहुंच गई सरदार पूरा। इनके सेम्पल आज ही दिन में लिए गए थे ,




बाडमेर भामाशाहों द्वारा दी सामग्री को खरीद बता दिया,बाडमेर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण के नाम पर घोटाले की बू*

*बाडमेर भामाशाहों द्वारा दी सामग्री को खरीद बता दिया,बाडमेर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण के नाम पर घोटाले की बू*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाडमेर कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए देश थम गया।भामाशाहों ने आगे आकर हर सम्भव मदद कर आमजन को राहत देने का प्रयास किया।ये भामाशाह ही थे जिनके बदौलत कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे है।।बाडमेर में स्वास्थ्य विभाग  कोरोना संक्रमण काल मे भी हेराफेरी से बाज़ नही आया।।एक गोपनीय रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को गई है जिसमे खुलासा किया गया कि भामाशाहों द्वारा बड़ी मात्रा में स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई सामग्री मसलन मास्क ,95 मास्क,सेनेट्राइजर,का उल्लेख   दस्तावेजों में खरीद का बताकर भुगतान उठाने का अंदेशा व्यक्त किया गया।।खुफिया रिपोर्ट में  अंदेशा व्यक्त किया है कि भामाशाहों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए मास्क,सेनेट्राइज का इंद्राज दस्तावेजों में कही नहीं है।।भामाशाहों द्वारा उपलब्ध सामग्री को खरीद किया दस्तावेजों में दर्ज किया है।अगर ऐसा है तो यह एक गंभीर मामला है।यह केवल भरष्टाचार ही नही बल्कि राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।।बाडमेर का दुर्भाग्य है कि बाडमेर के हाकिम की स्वास्थ्य विभाग पर कोई पकड़ नही है।जिसका फायदा उठाकर स्वास्थ्य विभाग के कारिंदे बेख़ौफ़ है।।करोना संक्रमन को जो विभाग हेंडल कर रहा है।जिसकी मुख्य जिम्मेदारी है वो ही गैर जिम्मेदाराना हरकते कर रहा है।।जिला कलेक्टर को प्रसंज्ञान लेकर इस मामले की प्रशासनिक जांच करवानी चाहिए कि कोविड 19 के नाम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्या क्या कहाँ से अति आवश्यक सामग्री खरीदी गई।।स्वास्थ्य विभाग को आशा सहयोगिनियों ने भी बड़ी संख्या में मास्क बनाकर भेंट किये गए थे।जिला प्रशासन को जांच कमिटी से इसकी जांच करवानी चाहिए नहीं तो राज्य सरकार को राज्य स्तरीय विशेष टीम गठित कर बाडमेर स्वास्थ्य विभाग में कोविड 19 काल की संस्त गतिविधियों की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। भामाशाहों द्वारा पैसा खर्च कर जनसेवा के जज़्बे से सामग्री भेंट की थी।स्वास्थ्य विभाग के कारनामो की जांच होनी चाहिए।।बाडमेर का दुर्भाग्य है कि एक दो अधिकारियों को छोड़ दमदार अधिकारी नहीं है।।जिला कलेक्टर की प्रशासन और मातहतों पर कमज़ोर पकड़ साफ नजर आ रही है।।खुफिया रिपोर्टें केंद्र और राज्य सरकारों तक पहुंच गई होगी।।राज्य सरकार कोविड काल मे स्वास्थ्य विभाग बाडमेर द्वारा किये संभावित घोटाले की जांच किस स्तर पर कराती है यह भविष्य के गर्भ में मगर जिला कलेक्टर स्थानीय प्रशासनिक अद्धिकारियो की टीम से बारीकी से जांच करवा सकते है।




रविवार, 31 मई 2020

जैसलमेर, ईद भी कोरोना संक्रमितों की सेवा में मनाई,चार माह से घर नहीं आये अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज*

दीनमोहम्मद रंगरेज
जैसलमेर,  ईद भी कोरोना संक्रमितों की सेवा में मनाई,चार माह से घर नहीं आये अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज*

जैसलमेर कर्तव्य को सर्वोपरि मान उसकी पालना करने वाले अधिकारीयो की सूची में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज भी सुमार है। जेसलमेर के निवासी दीनमोहम्मद पिंडवाड़ा में कार्यरत है।।उन्होंने कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन के दौरान पिंडवाड़ा के लोगो की सेवा की वो लोगो के जेहन में अमिट हो गई।।लॉक डाउन के साथ ही रंगरेज ने जरूरतमंदों के लिए भोजन और खाद्य सामग्री की भरपूर मात्रा में व्यवस्था की।उनका एक ही लक्ष्य था कि कोई भूखा न सोए।।हर जरुरतमन्द परिवार तक खुद ने पहुंच उनकी मदद की।पिंडवाड़ा शहर में लॉक डाउन की पालना करने में दिन रात जुटे रहते।उन्होंने अपनी टीम के साथ घर घर जाकर कोरोना संक्रमण की जानकारी देने के साथ सरकार की एडवाइजरी की पालना भी करवाई।उसी का नतीजा था कि पिंडवाड़ा में 50 दिन तक कोरोना पॉजिटिव का कोई केस नही आया।।रंगरेज का यह जज्बा ही था कि प्रवासियों के लौटने के क्रम में उन्होंने हर प्रवासी की स्क्रीनिंग करवाई।संदिग्धो को कवरेन्टीन करवा कड़ाई से पालना करवाई।।


लोगो मे मास्क पहनने और सोसल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना करवाने में अव्वल रहे।।सबसे बढ़कर मानव धर्म निभाते हुए  मूक पशुओं और पक्षियों के लिए चारे, दाने पानी की व्यवस्था के साथ साथ परिण्डे भी लगाए ताकि पक्षी प्यासे न रहे।।शहरी क्षेत्र में लॉक डाउन की कड़ाई से पालना कराने के लिए जुर्माना वसूला तो कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाये।।दीनमोहम्मद रंगरेज ने रमज़ान के पवित्र महीने में इबादत करने के साथ अपनिखुद की परवाह किये बगैर अपने कर्तव्य को निभाने में जुटे रहते है।।अभी भी पिंडवाड़ा में आये पीजिटिव केसों के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई।।प्रवासियों के होम आइसोलेशन को प्रतिदिन जांचना और कवरेन्टीन केंद्रों का निरीक्षण उनकी दैनिक दिनचर्या में शामिल है।।प्रशासनिक अधिकारों का इस्तेमाल कर उन्होंने कालाबाज़ारी पर पयर्न अंकुश लगा रखा।खुद बोगस ग्राहक बन व्यापारियों को परख लेते।।अलबत्ता कोविड 19 को मात देने में दीनमोहम्मद रंगरेज जैसे दबंग,दिलेर और कर्तव्यनिष्ठ अद्धिकारियो की आवश्यकता रहती है।।पिंडवाड़ा शहर में लोगो ने रंगरेज और उनकी टीम का कई मर्तबा सम्मान किया।।जो उनकी निष्ठा और लगन को बयां करता हैं।।

बाड़मेर सात कोरोना संक्रमित और आये ,सभी प्रवासी,कुल हुए 99

 बाड़मेर सात कोरोना संक्रमित और आये ,सभी प्रवासी,कुल हुए 99 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी हे ,रविवार  को जिले में सात  और कोरोना संक्रमित मरीज आये ,हैं यह सातो सिवाना उप खंड के मोकलसर में तीन और देवनदी में एक पॉजिटिव मरीज ,करमावास में एक ,कनाना में एक महिला और उमरलाई में एक पॉजिटिव आया हैं ये सातों प्रवासी हैं ,सभी होम आईसोलेट थे ,रिपोर्ट आने के बाद इन्हे समदड़ी कोविड केयर सेंटर भेज दिया ,उमरलाई ,करमावास ,देवनदी ,कनाना और मोकलसर में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा सीमाएं सील कर दी हैं ,जिले में कुल 99 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

------------------------------------------------------


शुक्रवार, 29 मई 2020

जैसलमेर आज़ादी के बाद पहली बार 51 ग्राम ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति हुई

 जैसलमेर  आज़ादी के बाद पहली बार 51 ग्राम ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति हुई

जलदाय विभाग ने आज रेगिस्तान में पानी का रंग भरा, अधिकारियों को अच्छा अच्छा दिखाने के लिए भरपूर पेयजल आपूर्ति ग्रामीण इलाको  में*











जैसलमेर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और जिला कलेक्टर नमित मेहता की अनूठी प्रशासनिक पहल की बदौलतआज़ादी के बाद पहली मर्तबा 51 ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति होने से ग्रामीणों के चेहरों पे निखार आ गया ,आज जलदाय विभाग सबसे अधिक सक्रिय दिखा।पानी की बून्द बून्द को तरसते ग्रामीणों को इस बार भीषण गर्मी में जिला प्रशासन की पहल ने राहत दिला दी  ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नवाचार कर ग्रामीणों इलाको में  समस्याओ  से रूबरू होने अपने सत्रह प्रशासनिक अधिकारियो की टीम एक साथ 51  के  निरीक्षण के लिए उतारा ,. पर सत्रह प्रशासनिक अधिकारियों की टीमो के ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचने से पहले अधिकांस गांवो में आज जलदाय विभाग ने पेयजल की आपूर्ति कर दी।आज अधिकारियों को लगभग हर जगह पानी के जी एल आर और पशुओं के पानी की खेलियाँ पानी से लबालब मिली।।कई गांवो में लम्बे अरसे बाद पेयजल आपूर्ति हुई।।आज जलदाय विभाग ने जिला कलेक्टर की टीम को सब कुछ अच्छा अच्छा दिखाया।।आज रेगिस्तान में पानी का रंग भरा जलदाय विभाग ने।जिला कलेक्टर नमित मेहता और केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पिछले कई दिनों से ग्रामीणों की पेयजल समस्याओ को लेकर सक्रीय थे ,केबिनेट मंत्री आम लोगो से रूबरू होकर जल समस्याए सुन उनके समाधान के लिए अधिकारियो को निर्देश दे रहे थे ,उन्होंने नाचना और भणियाणा उप खंड में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराने में अहम भूमिका निभाई ,।जिला कलेक्टर को प्रति माह में दो बार ऐसे अधिकारियों की टीमो को ग्रामीण अंचलों में भेजना चाहिए ताकि कम से कम ग्रामीणों और पशुओं को पीने का पानी नसीब हो।।*

एक प्रयास किया था ,जो सफल रहा ,सत्रह अधिकारी पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो से  रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत   ,जलदाय विभाग ने निरीक्षण के दौरान सभी जगह पेयजल आपूर्ति क्र दी ,इस नवाचार को आगे भी जारी रखेंगे ,नामित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर

अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो में जायेंगे  समस्याओ का समाधान होगा ,जिला प्रश्न ने अच्छा प्रयास किया जिसके कारन सभी ग्राम पंचायतो में पेयजल आपूर्ति हुई ,अधिकारियो को अब हर माह ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण के लिए एक साथ भेजा जायेगा ताकि ग्रामीण अंचलो में पेयजल  आपूर्ति नियमित हो ,शाले मोहम्मद केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार


जैसलमेर - चार कोरोना पॉजिटिव आये ,9 जने स्वस्थ होकर लौटे अपने घर,

जैसलमेर -  चार कोरोना पॉजिटिव आये  ,9 जने स्वस्थ होकर लौटे अपने घर,जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना  जीती तीन साल की मासूम को चॉकलेट देकर किया घर विदा 

जैसलमेर, जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना संक्रमितों में से माहेश्वरी हॉस्पिटल कोरोना सेंटर में ईलाज के बाद नेगेटिव होने पर 9 जनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें अपने घरों के लिए रवाना किया गया।इन नो जनो में दो  मासूम बच्ची भी  कोरोना से जंग जीती, जिला कलेक्टर ने मासूम बालिका को स्नेह  चॉकलेट और उपहार देकर  घर विदा किया,इधर आज चार दिन की शांति के बाद आज चार कोरोना पॉजिटिव केस निकले ,ये चारो प्रवासी हैं ,खुहड़ी गांव के निवासी हैं ,इनको मिलकर  कोरोना पॉजिटिव की संख्या 72 हो गई ,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए लोगों से बातचीत की और स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं देते हुए घर पहुंचने के बाद चिकित्साधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ घर लौट रही नन्हीं बच्ची को चॉकलेट दी और स्नेह जताया। जिला कलक्टर ने अन्य स्वस्थ हुए लोगों को आयुर्वेद विभाग द्वारा निर्धारित क्वाथ व औषधियों के पैकेट वितरित किए।

 सभी उपस्थितजनों से माहेश्वरी हॉस्पिटल से कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौट रहे व्यक्तियों को फूलमाला पहनायी और करतल ध्वनि से विदा किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि जिन 9 जनों को नेगेटिव आ जाने पर स्वस्थ होने से अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें सिपला और कनोई के 3-3, मोहनगढ़ के 2 तथा रामा गांव का एक व्यक्ति शामिल है।





बुधवार, 27 मई 2020

जैसलमेर सीमा पार से आने वाले तिलोर अब थार से मुंह मोड़ने लगे


जैसलमेर  सीमा पार से आने वाले तिलोर अब थार से मुंह मोड़ने लगे








जैसलमेर : घास के मैदान व आश्रय स्थल नष्ट होने से सीमा पार से थार में पहुंचने वाली हुबारा बस्टर्ड यानी तिलोर चिडि़या की संख्या अब कम होने लगी है। कोयम्बटूर स्थित ‘सालिम अली इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्निथोलॉजी एंड नेचुरल हिस्ट्री’ द्वारा भारतीय मरूस्थल पर किए गए शोध के मुताबिक थार में तिलोर की संख्या लगातार कम हो रही है। तिलोर घास के मैदानों में प्रजनन करते हैं।सरहदी क्षेत्रो में सेवन घास वाले इलाको में सर्वाधिक तिलोर प्रवास पर आते थे ,अब सेवन घास के मैदान लगभग खत्म हो जाने से तिलोर आना बंद हो गए ,तिलोर को प्रजनन के लिए उपयुर्क्त स्थान नहीं मिलने के कारन तिलोर ने थार से मुंह मोड़ लिया।

पाकिस्तासन की सीमा से लगे राजस्थान के  जैसलमेर बाड़मेर जिले और जोधपुर जिले के कुछ इलाकों में मवेशियों की संख्या बढ़ने और चारागाह कम होने से सीमा पार से आने वाले तिलोर अब थार से मुंह मोड़ने लगे हैं।जैसलमेर बाड़मेर सरहदी गाँवो में कुछ स्थानो पर तिलोर देखे जा सकते हें। थोड़े बहुत बचे तिलोर शिकारियो के शिकार हो रहे हें.जैसलमेर के तालरो (पत्थरीले इलाको )में भी तिलोर बड़ी तादाद में आती थी ,सबसे ज्यादा सेवन घास वाले इलाको में आते रहे हैं ,

जैसलमेर  बाड़मेर  में भी नहीं दिखते

  पक्षी विशेषज्ञ डॉ. नारायण सिंह सोलंकी कहते हैं कि पहले बाड़मेर के आस-पास के इलाकों तिलोर अक्सर दिखाई दे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कभी-कभार दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जरूर कुछ तिलोर देखे जाते हैं।बरसात के मौसम में थोड़े बहुत तिलोर देखे जा सकते हैं ,

सरहद पर पकड़ा था ट्रांसमिट लगा तिलोर

गत माह अप्रेल में जैसलमेर के नाचना क्षेत्र के बाहला गांव में सीमा सुरक्षा बल ने ट्रांसमिट लगा तिलोर पकड़ा था ,बाद में उसे जोधपुर स्थित मचिया सफारी पार्क में भिजवाया गया जंहा वो आज भी सुरक्षित हैं

कुरजां की संख्या बढ़ी

‘अंतरराष्ट्रीय क्रेंस फाउंडेशन’ के शोध के मुताबिक साइबेरिया से दक्षिणी पूर्वी एशिया में आने वाले क्रेन्स अफगानिस्तान ‘फ्लाई वे’ के बाद गायब हो जाते थे। वैज्ञानिकों ने इसकी जांच की, तो पता लगा कि अफगानिस्तान के आकाश के ऊपर से गुजरते इन पक्षियों को मनोरंजन और शिकार के लिए मार गिराया जाता था, लेकिन इसमें अब कमी आई है। पक्षी विशेषज्ञ डॉ. नारायण सिंह के अनुसार मारवाड़ के कुछ इलाकों में पानी व भोजन की उपलब्धता में कमी के कारण भी उन इलाकों में आने वाली कुरजां अब जोधपुर जिले के खींचन ,बाड़मेर के पचपदरा स्थित नवोड़ा बेर की और शिफ्ट हो गई। जैसलमेर के बड़ोदा गांव तालाब ,पोकरण ,लाठी के तालाबों ,पचपदरा ,नवोड़ा बेरा खींचन में कुरजां के लिए भोजन व पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। कुल मिलाकर, पूरे राजस्थान में कुरजां की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।




बाड़मेर के लिए आए राहत के पल.11 कोरोना संक्रमित ठीक हुए

बाड़मेर के लिए आए राहत के पल.11 कोरोना संक्रमित ठीक हुए 


बाड़मेर बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला शुरू हो गया। ग्यारह मरीजों की पॉजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने राहत भरी साँस ली ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि आज का दिन बाड़मेर के लिए राहत भरा रहा जहां एक साथ 10 कोविड.19 के पॉजिटिव मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए जिससे जिले में रिकवरी रेट में एकाएक इजाफा हुआ है और विभाग के लिए यह खुशी और राहत भरे पल है प् डॉ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लिए गए रिपीट सैंपल में गाँधी नगर बाड़मेर से एक ,जेठअंतरी के दोए करमावास का एकए कोटडी के तीनए मजल का 1ए डेडूवास;सिवाना द्ध  का एकए वलीयाना का एक और सावरड़ा के एक मरीज के सैंपल नेगेटिव आए है प्ये सभी बालोतरा के बवअपक केयर सेंटर में भर्ती थे जहा चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा सभी का प्रोटोकॉल के तहत उपचार एवं देखभाल की गई और  आज सैंपल नेगेटिव आने पर 10 दिन से ज्यादा समय से रह रहे सात लोगो को छुटी दे दी गयी है जिन्होंने बवअपक केयर सेंटर बालोतरा के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया प्डॉ चौधरी ने जानकारी दी कि शेष रहे 3 लोगो को भी 10 दिन पूर्ण क्वारंटाइन करने पर नियमानुसार छुटी दी जाएगी प् डॉ चौधरी ने चिकित्सा विभाग के समस्त  कार्मिक एवं अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कोविड.19 की रोकथाम के लिए  उत्साह  से कार्य  हेतु निर्देशित किया ,









बाड़मेर *कोरोना को हरा के गांव पहुंचा ,फिर टांके में कूदा,सकुशल निकाला ग्रामीणों ने*

बाड़मेर *कोरोना को हरा के गांव पहुंचा ,फिर टांके में कूदा,सकुशल निकाला ग्रामीणों ने*

बाड़मेर कोरोना संक्रमित गोविन्द राम आज कोरोना से जंग जीत कर  जोधपुर अस्पताल से अपने बायतु उप खंड स्थित  गांव भोजासर स्थित घर पहुंचा,कोरोना बीमारी से मुक्त होकर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया ,थोड़ी ही देर में गोविन्द राम अपने घर के परिसर में बने पानी से भरे टाँके में कूद गया ,ग्रामीण सकते में आ गए ,ग्रामीणों ने तुरंत गोविन्द को टांके से बाहर निकाला ,गोविन्द सकुशल हैं,गोविन्द पत्नी का रवैये से परेशान और गुस्से में था,उल्लेखनीय हे कुछ रोज पूर्व भी वह पत्नी से झगड़े के बाद टाँके में कूड़ा था ,बेहोश होने पर उसे जोधपुर अस्पताल रेफर किया था जहाँ जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला ,उसे अस्पताल में कोरेन्टाईन कर दिया ,चौदह दिन बाद आज वः कोरोना को मात देकर घर लौटा था ,लौटते ही टांके में कूद गया ,इस बार भी उसे ग्रामीणों ने बचा दिया ,

-



---------------------------------------------------------