रविवार, 31 मई 2020

जैसलमेर, ईद भी कोरोना संक्रमितों की सेवा में मनाई,चार माह से घर नहीं आये अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज*

दीनमोहम्मद रंगरेज
जैसलमेर,  ईद भी कोरोना संक्रमितों की सेवा में मनाई,चार माह से घर नहीं आये अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज*

जैसलमेर कर्तव्य को सर्वोपरि मान उसकी पालना करने वाले अधिकारीयो की सूची में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज भी सुमार है। जेसलमेर के निवासी दीनमोहम्मद पिंडवाड़ा में कार्यरत है।।उन्होंने कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन के दौरान पिंडवाड़ा के लोगो की सेवा की वो लोगो के जेहन में अमिट हो गई।।लॉक डाउन के साथ ही रंगरेज ने जरूरतमंदों के लिए भोजन और खाद्य सामग्री की भरपूर मात्रा में व्यवस्था की।उनका एक ही लक्ष्य था कि कोई भूखा न सोए।।हर जरुरतमन्द परिवार तक खुद ने पहुंच उनकी मदद की।पिंडवाड़ा शहर में लॉक डाउन की पालना करने में दिन रात जुटे रहते।उन्होंने अपनी टीम के साथ घर घर जाकर कोरोना संक्रमण की जानकारी देने के साथ सरकार की एडवाइजरी की पालना भी करवाई।उसी का नतीजा था कि पिंडवाड़ा में 50 दिन तक कोरोना पॉजिटिव का कोई केस नही आया।।रंगरेज का यह जज्बा ही था कि प्रवासियों के लौटने के क्रम में उन्होंने हर प्रवासी की स्क्रीनिंग करवाई।संदिग्धो को कवरेन्टीन करवा कड़ाई से पालना करवाई।।


लोगो मे मास्क पहनने और सोसल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना करवाने में अव्वल रहे।।सबसे बढ़कर मानव धर्म निभाते हुए  मूक पशुओं और पक्षियों के लिए चारे, दाने पानी की व्यवस्था के साथ साथ परिण्डे भी लगाए ताकि पक्षी प्यासे न रहे।।शहरी क्षेत्र में लॉक डाउन की कड़ाई से पालना कराने के लिए जुर्माना वसूला तो कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाये।।दीनमोहम्मद रंगरेज ने रमज़ान के पवित्र महीने में इबादत करने के साथ अपनिखुद की परवाह किये बगैर अपने कर्तव्य को निभाने में जुटे रहते है।।अभी भी पिंडवाड़ा में आये पीजिटिव केसों के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई।।प्रवासियों के होम आइसोलेशन को प्रतिदिन जांचना और कवरेन्टीन केंद्रों का निरीक्षण उनकी दैनिक दिनचर्या में शामिल है।।प्रशासनिक अधिकारों का इस्तेमाल कर उन्होंने कालाबाज़ारी पर पयर्न अंकुश लगा रखा।खुद बोगस ग्राहक बन व्यापारियों को परख लेते।।अलबत्ता कोविड 19 को मात देने में दीनमोहम्मद रंगरेज जैसे दबंग,दिलेर और कर्तव्यनिष्ठ अद्धिकारियो की आवश्यकता रहती है।।पिंडवाड़ा शहर में लोगो ने रंगरेज और उनकी टीम का कई मर्तबा सम्मान किया।।जो उनकी निष्ठा और लगन को बयां करता हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें