बाड़मेर संदिग्ध व्यक्तियो की सूचना देने पर दिया जायेगा ईनाम।
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चैहटन में प्रार्थी श्री खीमपुरी पुत्र श्री पारसपुरी जाति गोस्वामी निवासी राऊता पुलिस थाना बागौडा जिला जालौर ने दिनांक 09.02.2020 को प्रकरण दर्ज करवाया कि गाडी नम्बर आर जे 39 न0765 बोलेरो डीआई 2डब्लुडी, कलर सफेद को रात्री के लगभग 1 बजे विरात्रा सराय मे खडी कर कमरे में सो गये थे, रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा गाड़ी को चुरा कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 44 दिनांक 09.02.2020 धारा 379 भादस मे दर्ज कर तलाष पतारसी की गई तथा विरात्रा में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो संदिग्ध शख्स द्वारा गाडी चोरी की वारदात को अन्जाम देना पाया गया है।
अतः आमजन से अपील की जाती है कि नीचे दिये गये फोटो मे नजर आ रहे दोनों अनजान व्यक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी व सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500/-रूपये का नकद इनाम दिया जायेगा तथा सुचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जावेगा। सूचना निम्न टेलिफोन नम्बरो पर दे सकते है:-.पुलिस अधीक्षक बाड़मेर - 02982-220005, वृताधिकारी चैहटन- 02989-286139, थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन- 02989-286123
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चैहटन में प्रार्थी श्री खीमपुरी पुत्र श्री पारसपुरी जाति गोस्वामी निवासी राऊता पुलिस थाना बागौडा जिला जालौर ने दिनांक 09.02.2020 को प्रकरण दर्ज करवाया कि गाडी नम्बर आर जे 39 न0765 बोलेरो डीआई 2डब्लुडी, कलर सफेद को रात्री के लगभग 1 बजे विरात्रा सराय मे खडी कर कमरे में सो गये थे, रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा गाड़ी को चुरा कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 44 दिनांक 09.02.2020 धारा 379 भादस मे दर्ज कर तलाष पतारसी की गई तथा विरात्रा में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो संदिग्ध शख्स द्वारा गाडी चोरी की वारदात को अन्जाम देना पाया गया है।
अतः आमजन से अपील की जाती है कि नीचे दिये गये फोटो मे नजर आ रहे दोनों अनजान व्यक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी व सूचना देने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500/-रूपये का नकद इनाम दिया जायेगा तथा सुचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जावेगा। सूचना निम्न टेलिफोन नम्बरो पर दे सकते है:-.पुलिस अधीक्षक बाड़मेर - 02982-220005, वृताधिकारी चैहटन- 02989-286139, थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन- 02989-286123
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें