मंगलवार, 12 मई 2020

बाड़मेर, कोरोना वारियर्स टाइगर के नेतृत्व में प्रभावी भूमिका में बाड़मेर पुलिस सरहद पर खाकी चाक चौबंद ,कोरोना की किलेबंदी में जुटे खाकी के जांबाज़


 बाड़मेर, कोरोना वारियर्स टाइगर के नेतृत्व में प्रभावी भूमिका में बाड़मेर पुलिस ,
सरहद पर खाकी चाक चौबंद ,कोरोना की किलेबंदी में जुटे खाकी के जांबाज़

चंदन सिंह भाटी 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर कोरोना संक्रमण से लम्बे समय मुक्त रहा,अंततः बहरी जिलों और राज्यों से प्रवेश हुआ ,इसके बावजूद शहरी क्षेत्र के आलावा निन्यानवे फीसदी लोग कोरोना संक्रमण के दायरे से मुक्त हैं तो इसके पीछे हमारे पुलिस विभाग के कर्तव्यनिष्ठ ,लगन ,हौसला और ज़ज़्बा हैं ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के मंझे हुए अधिकारी अपना दायित्व न केवल बखूबी निभा रहे बल्कि आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने में भी सफल रहे ,बारमेर जिले में कोरोना की तालेबंदी करने वाले इन पुलिस अधिकारियो के त्याग और कर्तव्य परायणता को नहीं भुला जा सकता ,सर्दी के मौसम में शुरू हुई कोरोना के खिलाफ जंग भीषण गर्मी के दौर में पहुंच चुकी हे इसके बावजूद बारमेर पुलिस के जांबाज़ योद्धा बाड़मेर की जनता को सुरक्षित रखने में जुटे हैं ,आइये आपको रूबरू करवाते  साहसिक अधिकारीयों से ,


आनंद शर्मा
आनंद शर्मा आईपीएस पुलिस अधीक्षक बाड़मेर

कानून व्यवस्था के साथ प्रवासियांे की आवाजाही की चुनौती



आम जन के लिए आशा की किरण बन कर कोरोना संकट काल में आये ,शर्मा पुलिस महकमे में ब्रिलिएंट अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं ,बांसवाड़ा ,झालावाड़ ,पाली के बाद  ब बाड़मेर में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी बेहतरीन तरीके से निभा रहे ,मार्च के पहले हफ्ते में अपना पदभार  के साथ उन्होंने बाड़मेर की लचर कानून व्यवस्था को सुधरने  बाड़मेर की जनता में पुलिस  खोया विश्वास पाने के इरादे जाहिर कर दिए थे ,कोरोना वायरस से  लगाए गए लॉक डाउन की पालना करने ,लोगो में समझाई ,मास्क की अनिवार्यता की पालना ,के साथ  व्यवस्था बनाये रखना अहम् जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने अपनी मजबूत टीम के  बखूबी निभाया ,आनद शर्मा की असली परीक्षा  साठ हजार प्रवासियों को जिले में शांतिपूर्वक प्रवेश दिलाने की थी ,प्रवासियों की १३ नाको पे जांच  ,उनका होम आइसोलेसन ,कोरोना संक्रमित क्षेत्रो में कर्फ्यू की पालना जैसे अहम कार्य उनके हिस्से रहे जिन्हे आनंद शर्मा से निष्ठां ,लग्न और हौसलों के साथ पूरा किया ,कोरोना योद्धा के रूप में  पुलिस विभाग के जांबाज़ कार्मिको और अधिकारियो ने आपके नेतृत्व में न केवल बेहतरीन कार्य किया बल्कि लोगो का खोया विश्वास भी हासिल किया ,मार्च में पदभार गृहण  के बाद से लगातार वर्दी में अपने कर्तव्य को अंजाम दे रहे हैं ,

खींव सिंह भाटी आर पी एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
खींव सिंह भाटी 

कोरोना से जंग,हर मोर्चे पर रहते है तैनात।

दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार और ढाई सौ से अधिक विभागीय सम्मान पाने वाले जांबाज़ अधिकारी खींव सिंह भाटी पुलिस महकमे में एक इतिहास के रूप में जाने जाते हैं ,बहादुरी ,और जांबाज़ी उनके नस नस में हैं , दीगर हे की सेवानिवृति के एक माह पहले तक अपने कर्त्यव्य को निष्ठापूर्वक  अंजाम दे रहे ,हैं बाड़मेर जिले में लॉक डाउन की पालना ,आमजन में घरों में रहने की समझाईस ,कानून व्यवस्था बनाये रखने ,के साथ अपने अधीनस्थ जवानो की नियमित हौसला अफ़ज़ाई ,होम आईसोलेट किये संदिग्धों की देखरेख ,कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रो में माकूल व्यवस्थाएं ,इन सबसे अलग उन्होंने साठ हजार  जिले में प्रवेश को चुनौतीपूर्ण कार्य माना था ,ये दीगर हे की  अट्ठाईस हजार प्रवासी बाड़मेर आ चुके हैं ,आमजन में खींव सिंह भाटी का खासा प्रभाव्  हे उनके द्वारा आमजन को अपील करते ऑडियो खूब वायरल हुए ,सबसे बड़ी बात की उनकी बात लोगो को अपील करती हैं ,शहर में लॉक डाउन की पलना में गस्त के दौरान खुद मोटर बाइक पे गस्त करते हैं ,मृदुभाषी ,सहज और सरल व्यव्हार के धनी  भाटी ने कोरोना संक्रमणकाल में बाड़मेर वासियो का दिल जीता निसंदेह ,उच्च अधिकारी भाटी की कार्यशैली के न केवल कायल हे बल्कि उन पर भरोसा करते हैं ,भाटी उन पर खरा उतारते हे क्यूंकि वो चुनोतियो से निपटना जानते हैं

डॉ अजय सिंह
डॉ अजय सिंह आईपीएस
33 हजार से अधिक प्रवासियों को सरहद से प्रवेश की जिम्मेदारी

कोरोना संक्रमण और  लॉक डाउन अवधि में राज्य सरकार द्वारा प्रवासियों को जिलो में आने की स्वीकृति देने के साथ बाडमेर में 33 हजार और ,जालोर जिलो में हजारों की तादाद में प्रवासी प्रवेश कर चुके है। प्रवासियों के सुरक्षित प्रवेश ,और कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार द्वारा बाडमेर जालोर सरहद पर आईपीएस डॉ अजय सिंह को नियुक्त किया है।।डॉ अजय सिंह करीब पंद्रह दिनों से दिन रात नाकों पर प्रवासियों के प्रवेश,उनकी स्क्रीनिंग,मेडिकल जांच,उनका होम आइसोलेशन सहित उनकी समस्याओं को ततपरता से निपटाने में लगे हुए है।।आने वाले प्रवासी रेड जोन क्षेत्र महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहे है ऐसे में प्रवासियों के साथ कार्य संपादित कर अपनी जान की परवाह किये बिना डॉ अजय सिंह जांबाजी और निष्ठा के साथ अपने को दी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है।।अजय सिंह बाडमेर और जालोर दोनो जिलो की सीमाओं पर अपनी चौकस निगाहों से प्रवासियों की सेवा में जुटे है। अजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रवासियों की जिम्मेदारी दी है।।सेवा का मौका मिला है।।नाकों पर 24 घण्टे रहना पड़ता है।।प्रवासीयो का आवागमन दिन रात चलता है।।अलबत्ता मौका मिलता है तो थोड़ी नींद ले लेते है।।अभी तक बाडमेर में करीब पच्चीस हजार से अधिक प्रवासियों को प्रवेश करवा चुके है।।कोरोना के साथ जंग में आईपीएस डॉ अजय सिंह अहम भूमिका निभा रहे है।अक्सर देख रहे है राज्य के अन्य अन्तर्राज्यो के नाकों पर   प्रवासी हंगामा कर रहे है मगर बाडमेर जालोर नाकों पर अमूमन शांति पूर्वक प्रवेश हो रहा है।।अजय सिंह जैसे निडर,निष्ठावान,कर्तव्य परायण अधिकारी ने सुरक्षा की डोर अपने हाथों में ले रखी है मतलब बाडमेर मज़बूत और सुरक्षित हैं

 पुष्पेंद्र सिंह आढा पुलिस उप अधीक्षक बाडमेर

लॉक डाउन की सख्ती से पालना
पुष्पेंद्र सिंह आढा 

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और लॉक डाउन की पालना कराने में पुलिस महकमे के एक किरदार ने बड़ी भूमिका निभाई।।यह किरदार पुलिस उप अधीक्षक के रूप में कार्यरत पुष्पेंद्र सिंह आढा है।।पुष्पेंद्र सिंह ने 21 मार्च से मोर्चा संभाल दिया।।तब से लेकर अब तक निरंतर बाडमेर में कानून व्यवस्था को लेकर सजग रहे।।लॉक डाउन की पालना में आमजन को समझाईस हो या आमजन की मदद।।हर तरफ से सकारात्मक रुख के साथ लोगो की सेवा को ध्येय बनाया।।पुष्पेंद्र सिंह पुलिस सेवा के अनुभवी अधिकारी है।कोरोना संकटकाल में उन्होंने अपने अनुभव ,मृदुभाषी शैली,कर्तव्य निष्ठा,लगन और जांबाजी के साथ अपने दायित्व को निभाया।।बाडमेर रेंज की कमान आपके हाथ मे थी।जिला मुख्यालय पर लॉक डाउन की पालना के साथ अवैध वाहनों पर कार्यवाही,बिना मास्क घूमने,वालो पर कार्यवाही।चौबीस घण्टे की ड्यूटी।।इमरजेंसी में रात्रि को भी वर्दी पहने निकल पड़ते है।।तीन महीने से लगातार जन सेवा में जुटे पुष्पेंद्र सिंह निसंदेह एक कोरोना वारियर्स के रूप में लोगो की पहली पसंद बन उभरे।।



सोमवार, 11 मई 2020

जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस की अवैध शराब एवं धुम्रपान सामग्री के खिलाफ कार्यवाही

 जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस की अवैध शराब एवं धुम्रपान सामग्री के खिलाफ  कार्यवाही

पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा कस्बा जैसलमेर अवैध रूप से पान मसाला व जर्दा बेचने वाला एक गिरफ्तार तथा पान मसाला व जर्दा बरामद 

     जैसलमेर  कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके तहत सम्पूर्ण राज्य में धूम्रपान की सामग्री बेचने पर अंकुश है । उक्त आदेशो की पालना में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा वृताधिकारी वृत्त जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में आज दिनांक  11ण्05ण्2020को थानाधिकारी पुलिस थान कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में भंवरलाल उनि॰ए अनोपाराम हैड कानि॰ए जगदीश कानि॰ए कौशलाराम कानि॰ द्वारा लोकडाउन के दौरान भारी मुनाफा कमाकर ऊंचे दामों में चोरी छुपे पान मसाला व जर्दा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रताप मैदान में शिवनारायण ओमप्रकाश किराणा की दुकान पर पान मसाला व जर्दा बेच रहे आरोपी जगदीश चंद्र पुत्र शिवनारायण जाति माहेश्वरी निवासी इद्रा कॉलोनी जैसलमेर के कब्जा से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के पान मसाला व जर्दा के पैकेट बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है। 

------------------------------------------------------------------

पुलिस थाना सांकडा द्वारा धुम्रपान सामग्री बिडीए गुटखा व जर्दा बरामद प्रयुक्‍त वाहन मोटरसाईकिल जब्‍त  

जैसलमेर  कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके तहत सम्पूर्ण राज्य में धूम्रपान की सामग्री बेचने पर अंकुश है । उक्त आदेशो की पालना में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा वृताधिकारी वृत्त पोकरण मोटाराम के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक11ण्05ण्2020 को सुरतानसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना साकडा मय जाब्‍ता कानि भवानीसिंहए स्‍वरूपदान द्वारा दौरान गस्‍त मुखबीर की ईतला पर नाकाबंदी कर सूतखान ऊर्फ सतारखान पुत्र श्री सुभानखान व सतारखान पुत्र मेरान खान सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान सदरासर पुलिस थाना साकडा को दस्‍तयाब कर उनके कब्‍जा से धुम्रपान सामग्री बिडीए गुटखाए जर्दा व प्रयुक्‍त वाहन मोटरसाईकिल जब्‍त कर मुल्जिमानो के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है ।

..................................................................
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 05 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामदए 01 गिरफतार 

   जैसलमेर जिले में राज्य सरकार द्वारा अवैध  शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने के आदेशों की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध्‍दू  के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत्त जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.05.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशानुसार उनि अचलाराम ढाका मय जाब्‍ता कानि राकेशए घमण्‍डारामए कौशलाराम द्वारा लॉकडाउन के दौरान कस्‍बा जैसलमेर में अवैध हथकढ शराब बैचते हुए आरोपी अरुणसिह पुत्र भंवरसिह हजूरी निवासी ढिब्‍बा पाडा जैसलमेर को गिरफ्तार आरोपी के कब्जा से 05 लीटर अवैध हथकढ शराब बरामद की गई। आरोपी को न्‍यायालय में पेश किया गया। अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही के प्रयास जारी है।

-----------------------------------------------------------------------

बाड़मेर,33 हजार प्रवासी लौटे घर 28646 प्रवासियों का आगमन, 4533 ने किया प्रस्थान

33 हजार प्रवासी लौटे घर28646 प्रवासियों का आगमन, 4533 ने किया प्रस्थान


बाड़मेर, 11 मई। लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे राज्य के प्रवासियों का आगमन एवं अन्य राज्यों में जाने वालों के प्रस्थान का सिलसिला जारी है। सोमवार को जिले में कुल 2312 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 58 अन्य राज्यों के प्रवासियों ने प्रस्थान किया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सोमवार को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडू, तेलंगाना, केरल, उतराखण्ड, गोवा, हिमाचल प्रदेश एवं उडीसा से राज्य के प्रवासियों एवं श्रमिकों को जिले कि सीमा में प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार को गुजरात से 96, महाराष्ट्र से 597, मध्यप्रदेश से 10, आन्ध्रप्रदेश से 18, दिल्ली से 18, कर्नाटक से 349, हरियाणा से 8, तमिलनाडू से 1091, तेलंगाना से 83, केरल से 10, उतराखण्ड से 1, गोवा से 15, हिमाचलप्रदेश से 6 तथा उडीसा से 10 को मिलाकर कुल 2312 राज्य के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 28646 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले में अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों से भेजा भी जा रहा है। जिले से सोमवार को मध्यप्रदेश के लिए 2, उत्तर प्रदेश के लिए 4, महाराष्ट्र के लिए 13, बिहार के लिए 4, हरियाणा के लिए 1, गुजरात के लिए 4, दिल्ली के लिए 3, उतराखण्ड के लिए 2, कर्नाटक के लिए 3, तेलंगाना के लिए 5 एवं तमिलनाडू के लिए 17 को मिलाकर कुल 58 श्रमिकों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 4533 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश की चौकियों पर प्रवासियों के प्रवेश पर सघन स्क्रीनिंग के निर्देश दिए है, साथ ही अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान करने वालों की पूर्व में स्वास्थ्य जांच कर ली जावे। चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके।
-0-

बाड़मेर,घर पर चस्पा नोटिस से होगी पहचान बाहर से आने वालों को 14 का होम क्वारेंटाईन अनिवार्य

घर पर चस्पा नोटिस से होगी पहचानबाहर से आने वालों को 14 का होम क्वारेंटाईन अनिवार्य


बाड़मेर, 11 मई। जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों को कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए 14 दिन तक क्वारेटाईन में रहना अनिवार्य होगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किया गया है तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की परिस्थितियों के मद्देनजर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है एवं सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन है।
क्वारेंटाईन महत्वपूर्णउन्होने बताया कि बाडमेर जिले में कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने से कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को संभावित खतरा होने से ‘‘दा डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट 2005‘‘ की धारा 30 व 34 तथा राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 4 के अन्तर्गत होम क्वारेंटाईन एवं संस्थागत क्वारेंटाईन के लिए रखे गये व्यक्तियों को समुचित रूप से क्वारेंटाईन एवं प्रोटोकॉल में रखने हेतु जिले के संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।  
पडौसी देगा गारंटीजिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक होम क्वारंेटाईन में रहना अनिवार्य होगा। चिकित्सकीय परामर्श या लक्षण दिखने पर उसे संस्थागत क्वारेंटाईन में रखा जाएगा। साथ ही क्वारेंटाईन होने वाले व्यक्तियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल, आदेश एवं एडवाइजरी का आवश्यक रूप से पालन करना होगा। उन्होने बताया कि ऐसे व्यक्ति के द्वारा होम क्वारेंटाईन का उल्लंघन नहीं किये जाने की सहमति एवं उसके कोई दो निकटतम पडोसियों, निकट निवासरत रिश्तेदार अथवा प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा उसकी जिम्मेदारी ली जाएगी एवं चस्पा किये जाने वाले प्रपत्र पर बतौर साक्षी हस्ताक्षर करवाए जाएंगे तथा एक प्रति सतर्कता दल द्वारा रिकार्ड में रखी जाएगी। उक्त साक्षी ऐसे परिवार के सभी आकस्मिक एवं नियमित आवश्यकताओं, व्यवस्थाओं का उतरदायित्व लेंगे। पडौसी उक्त समस्त व्यवस्थाएं करते समय आवश्यक सोशल डिस्टेसिंग के प्रावधानों की अनुपालना भी आवश्यक रूप से करेंगे।
घर पर नोटिस चस्पाजिला कलक्टर ने बताया कि क्वारेंटाईन हो रहे व्यकित अथवा परिवार की जानकारी आस-पडौस एवं मौहल्ले के जिम्मेदार व्यक्तियों को दी जाएगी ताकि उल्लंघन की स्थिति में वह शिकायत कर सकें। क्वारेंटाईन होने वाले व्यक्ति, परिवार को इस संबंध में पूर्ण सहमति प्रदान करना आवश्यक होगा। होम क्वारेंटाईन में रह रहे व्यक्ति, व्यक्तियों द्वारा उल्लंघन करने संबंधी शिकायत जिला स्तर पर स्थापित वॉर रूम के दूरभाष नम्बर 02982-222226 पर भी की जा सकेगी। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होने बताया कि ऐसी शिकायत सही पाये जाने की दशा में उस व्यक्ति, परिवार को आवश्यक रूप से संस्थागत क्वारेंटाईन में भेजा जाएगा। साथ ही ‘‘दा डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट 2005‘‘ की धारा 51 व 54 तथा भारतीय दण्ड संहिता 1860 के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा, जिसमें दो वर्ष तक सजा का प्रावधान है।
नियमित निगरानीजिला कलक्टर ने बताया कि होम क्वारेंटाईन अथवा संस्थागत क्वारेंटाईन किये जाने के सन्दर्भ में जिला प्रशासन, उपखण्ड प्रशासन, चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारी का निर्णय अन्तिम होगा। क्वारेंटाईन किये जाने वाले व्यक्ति के यहां नोटिस चस्पानगी, साक्षी के हस्ताक्षर एवं उसकी निश्चित दिनों तक नियमित निगरानी का कार्य निगरानी सतर्कता समिति द्वारा किया जाएगा। जिला कलक्टर ने उपरोक्त आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने तथा क्वारेंटाईन व्यक्तियों को आदेश के संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त आदेशों के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर बाद जांच विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।                            
-0-

बाड़मेर, ग्रामीणांे की स्क्रीनिंग के निर्देश,जिला कलक्टर एवं एसपी पहुंचे ढीढस

 बाड़मेर, ग्रामीणांे की स्क्रीनिंग के निर्देश,जिला कलक्टर एवं एसपी पहुंचे ढीढस

-ग्रामीणांे से संक्रमण प्रभावित क्षेत्र मंे की जा रही व्यवस्थाआंे मंे सहयोग का अनुरोध।


बाड़मेर,11 मई। कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने सोमवार को ढीढस पहुंचकर कोरोना की रोकथाम संबंधित गतिविधियांे का जायजा लिया। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को ग्रामीणांे की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने ढीढस मंे सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी एवं अन्य अधिकारियांे से ग्रामीणांे की स्क्रीनिंग एवं अन्य रोकथाम गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि पूरे इलाके को सेनेटाइजर करवाने के साथ संपर्क मंे आने वाले समस्त लोगांे की प्रभावी तरीके से स्क्रीनिंग की जाए। इसके अलावा पूरे क्षेत्र मंे चिकित्सा विभाग की टीमांे के जरिए डोर टू डोर सर्वे कराया जाए। जिला कलक्टर मीणा ने बाहर से आए प्रवासियों के होम आइसोलेशन के बारे में जानकारी लेते हुए कड़ाई से इसकी पालना करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉक डाउन की पालना करवाने के साथ किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने ग्रामीणांे से संक्रमण प्रभावित क्षेत्र मंे जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग की ओर से की जा रही व्यवस्थाआंे मंे सहयोग करने का अनुरोध किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, तहसीलदार राकेश जैन, पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र खोजा, विकास अधिकारी रामावतार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, ढीढस में कोरोना का पोजिटिव मरीज सामने आने के बाद कर्फ्यू लगाने के साथ लोगांे की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। साथ ही पर्याप्त मात्रा मंे पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।
कोरोना से निपटने के लिए सहयोग की अपीलः जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आमजन से कोरोना से निपटने के लिए सहयोग की अपील की है। उनके मुताबिक कोरोना की रोकथाम के लिये ऐसे व्यक्ति एवं परिवार जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। इसके अलावा संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही हैं, उसमें पूरा-पूरा सहयोग करें। सावधानियों और निर्देशों की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियांे की सूचना तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन को दें। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में संक्रमण और अधिक नहीं फैले, इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू व्यवस्था लागू की गई है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्तियों के यात्रा विवरण एवं उनके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियांे के बारे में पड़ताल करते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। उनके मुताबिक निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही अमल मंे लाते हुए संबंधित व्यक्ति को संस्थागत क्वारेंटाइन मंे भेजा जाएगा। 

बाड़मेर, ढ़ीढ़स में कर्फ्यू कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित

बाड़मेर,   ढ़ीढ़स में कर्फ्यू
कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित


बाड़मेर, 11 मई। जिले में समदडी तहसील की ग्राम पंचायत ढ़ीढ़स में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा राजस्व गांव ढ़ीढ़स के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में समदडी तहसील की ढ़ीढ़स ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होने बताया कि ऐसी स्थिति में राजस्व गांव ढ़ीढ़स की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन-निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

बाडमेर, राजस्व मंत्री चौधरी ने कर्फ्यूग्रस्त भोजासर क्षेत्र का दौरा कर हालात की जानकारी ली

 बाडमेर,  राजस्व मंत्री चौधरी ने कर्फ्यूग्रस्त भोजासर क्षेत्र का दौरा कर हालात की जानकारी ली


बाडमेर, 11 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र के भोजासर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर कोरोना के वर्तमान हालातों का जायजा लिया। उन्होने उपस्थित सभी कोरोना वारियर्स से कोरोना नियन्त्रण के लिए जमीनी स्तर पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा कोरोना वारियर्स का उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने पिछले दिनों भोजासर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कोरोना वारियर्स ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है। राजस्व मंत्री ने भोजासर के सभी जागरूक ग्रामीणों, जिन्होने प्रशासन का पूरा सहयोग कर बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन कर गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने में अपना योगदान देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने उपस्थित लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अक्षरतः पालना करने, मॉस्क एवं सेटराइजर का उपयोग करने तथा सोशियल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना करने को कहा। उन्होने कहा कि यधपि सरकार द्वारा प्रशासन के माध्यम से संकट की इस घड़ी में सहायता में कोई कमी नही रखी जा रही है फिर भी इस समय हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह कोरोना महामारी के मुकाबला करने के इस अभियान में अपनी ओर से हर सम्भव मदद करें। इस दौरान बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास एवं पूर्व प्रधान सिमरथाराम भी साथ रहे।  

बाड़मेर, 27 अग्नि पीड़ितों को 2.59 लाख की आर्थिक सहायता

बाड़मेर,   27 अग्नि पीड़ितों को 2.59 लाख की आर्थिक सहायता


बाड़मेर, 11 मई। जिले में अग्निकांड की प्राकृतिक आपदा से आहतों को राहत पहुंचाते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उपखण्ड अधिकारियों की अनुशंषा पर 27 व्यक्तियों को दो लाख उनसठ हजार नौ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता में रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिला कलक्टर  मीणा ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र में लूणूकला निवासी सबलसिंह पुत्र सैलसिंह राजपुत को 4100रूपये, जसाई निवासी हुकमाराम पुत्र पीराराम जाट को 12000रूपये, मुरटाला गाला निवासी दलाराम पुत्र भूराराम जाट को 4100रूपये, आदर्श महाबार निवासी शंकराराम पुत्र बुधराराम मेघवाल को 4100रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में साईयों की ढाणी निवासी श्रीमती मंगलीदेवी पत्नी खेताराम ढाढी को 4100रूपये, नौसर निवासी पुनमाराम पुत्र टीकमाराम जाट को 4100रूपये, केरलीपुरा निवासी अचलाराम पुत्र तिलाराम जाट को 4100रूपये, धोरीमना तहसील क्षेत्र में लखारी नाडी निवासी मोहनराम पुत्र तिलाराम जाट को 12000रूपये, उदाराम पुत्र पोकराराम जाट को 16100रूपये, राणाराम पुत्र तिलाराम जाट को 12000रूपये, रामाराम पुत्र पोकराराम जाट को 12000रूपये, तिलाराम पुत्र शेराराम जाट को 20200रूपये, दूधू निवासी रमेश कुमार पुत्र राणाराम सांसी को 16100रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में अमरपुरा पायला खुर्द निवासी लाभूराम पुत्र हंजाराम मेघवाल को 6200रूपये, बणाकों का बेरा निवासी श्रीमती जरीना पत्नी भेराराम ढाढी को 12000रूपये, साजन की ढाणी निवासी कोहलाराम पुत्र तोगाराम जाट को 12300रूपये, आडेल निवासी भेराराम पुत्र नारणाराम कुम्हार को 4100रूपये, केरलीवास होडू निवासी तईब खां पुत्र आसीन खा तेली को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सांवलासी निवासी सांवलराम पुत्र धमाराम कुम्हार को 6200रूपये, सावलासी निवासी तेजाराम पुत्र रूपाराम कुम्हार को 10000रूपये, मिये का तला निवासी पीराराम पुत्र खेताराम मेघवाल को 12000रूपये, पाबुबेरी निवासी पेमाराम पुत्र अचलाराम जाट को 7900रूपये, सरूपे का तला निवासी श्रीमती कमला पत्नी श्रवणराम मेघवाल को 4100रूपये, एकलिया धोरा निवासी लच्छाराम पुत्र मेहराराम मेघवाल को 7900रूपये, बोरला जाटान निवासी सुलेमान पुत्र जुसब खां मुसलमान को 12000रूपये, बाधा निवासी बेरसीराम पुत्र धनाराम गुरूडा को 14100रूपये तथा गंगासरा निवासी मोहनराम पुत्र जुगताराम मेगवाल को 14100रूपये की राशि आर्थिक सहायता में रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

बाड़मेर 50 दिन से लगातार चल रहा है यज्ञ।वैक्सीन के परीक्षण लिए भी शरीर भी किया समर्पित

बाड़मेर कोरोना महामारी में राम रक्षा स्त्रोतम ही हमारी रक्षा कर सकता है-महंत परशुरामगिरी

बाड़मेर   50 दिन से लगातार चल रहा है यज्ञ।वैक्सीन के परीक्षण लिए भी शरीर भी किया समर्पित


बालोतरा 11 मई। वैश्विक कोरोना महामारी के संकटकाल के बीच श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय मंत्री,भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं कनाना मठाधीश श्री 1008 परशुराम गिरी महाराज द्वारा कनाना मठ में लॉकडाउन के दौरान विश्व के कल्याण के लिए राम रक्षा यज्ञ 22 मार्च से प्रतिदिन 6 घण्टे कर रहे है। अब तक करीब 15000 से अधिक श्लोकों का पाठन एवं यज्ञ आहुतियां दे चुके है। महंत परशुरामगिरी ने बताया कि यज्ञ के दौरान मन मे आया कि अगर ये शरीर भी मानव सेवा में लग जाए इसी भाव वे चलते सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा को पत्र सौपकर कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए अपने शरीर के उपयोग के लिए सहमति पत्र सौपा। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेष कुमार षर्मा ने इस पूनित कार्य के लिए उनका आभार जताया। महंत ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से हमारी रक्षा ईश्वर ही कर सकते है। इसलिए विश्व शांति से केवल हमारा देश ही नही सम्पूर्ण विश्व कोरोना मुक्त  हो इसी मंगल कामना से राम रक्षा यज्ञ का श्री गणेश किया था। महंत परशुराम गिरी ने बताया कि विश्व में कोरोना वायरस दृश्य तांडव का दौर चल रहा है। इस महामारी के बचाव को लेकर कनाना मठ में राम रक्षा यज्ञ में आहुतियां दी जा रही। श्री मठ कनाना बालोतरा एवं गणेश आश्रम रोहिट पाली द्वारा गरीबों के लिए राहत सामग्री के किट वितरण किए जा रहे हैं। वहीं कनाना मठाधीश ने बताया कि माता-पिता, गौ माता, जीव मात्र की सेवा करने से सर्वोपरि सुख की प्राप्ति होती है। मठ से लगातार प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी से घर में रहने, सुरक्षित रहने और लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है।

जैसलमेर एवं पोकरण में कोविड केयर सेंटर की तैयारियां

जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक,

लॉकडाउन के मद्देनज़र ताजातरीन आदेशों और निर्देशों से अधिकारियों को कराया अवगत,

हर व्यवस्था हो माकूल, हर क्षेत्र में रहें मुस्तैद - नमित मेहता

जैसलमेर, /जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला
कलक्ट्री सभा कक्ष में प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली और सरकार द्वारा
जारी नवीनतम आदेशों और निर्देशों के बारे में अवगत कराते हुए इनकी
पूरी-पूरी पालना किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी
ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम
सुथार, तहसीलदार विकास भाटी, नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय, मुख्य जिला
शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला,
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय संयुक्त निदेशक आशुतोष गौतम, जिला
खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, औषधि नियंत्रक राजेश मीणा आदि उपस्थित थे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में
संचालित गतिविधियों, लॉकडाउन के नवीनतम निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही
संपादन, जिले में लॉक डाउन की पालना, आगामी दिनों में प्रवासी लोगों के
जैसलमेर आगमन से संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा, सरकार द्वारा जारी नई
गाइडलाईन, ग्रामीण क्षेत्रों में फूड़ पैकेट्स वितरण आदि पर विस्तार से
चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जैसलमेर एवं पोकरण में कोविड केयर सेंटर की तैयारियां

जिला कलक्टर ने जैसलमेर में 500 शैयाओं तथा पोकरण में 200 शैयाओं के
कोविड केयर सेंटर स्थापित करने के लिए होटलों को चिह्नित करने का काम शाम
तक पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा
कि वे इनसे संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां समय पर पूर्ण करें। विभिन्न
अधिकारियों ने जिले की सम सामयिक गतिविधियों के बारे में जिला कलक्टर को
फीडबेक दिया।

जिला कलक्टर ने जैसलमेर जिले में कोविड 19 से संबंधित गतिविधियों के
बेहतर निर्वहन के लिए सभी अधिकारियों की सराहना की और आगे भी इसी टीम
भावना से कार्य करते हुए जिले को सभी प्रकार की चुनौतियों से मुक्त करने
के लिए समर्पित भूमिका निर्वाह करने का आह्वान किया।

जैसलमेर शहर में करोना संक्रमण का प्रवेश,55 वर्षीय प्रवासी निकला पॉजिटिव*

जैसलमेर शहर में करोना संक्रमण का प्रवेश,55 वर्षीय प्रवासी निकला पॉजिटिव*
*




कोरोना संक्रमण से अब तक अछूते रहे जेसलमेर शहर में प्रवासी के
जरिये कोरोना संक्रमण ने शहर में प्रवेश कर लिया।।प्रशासनिक सूत्रों के
अनुसार शहर के भीतरी भाग शारदा पाड़ा में गत दिनों गुजरात से लौटे 55
वर्षीय बुजुर्ग की पॉजिटिव रिपोर्ट आई । जेसलमेर शहर का यह पहला मामला
है।।जजेसलमेर में पॉजिटिव की खबर सुन लोगो मे हड़कम्प मच गया।चूंकि यह
क्षेत्र आबादी क्षेत्र के बीच मे है।।गुजरात से आने के बाद स्वास्थ्य
बिभाग द्वारा रैंडम सर्वे के दौरान प्रवासियों के लिए सेम्पल में इस
बुजुर्ग का भी सेम्पल था।जो आज जांच में पॉजिटिव आया।शहर में पॉजिटिव की
सूचना के साथ स्वास्थ्य बिभाग,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सक्रिय हो
गया।।पुलिस विभाग द्वारा इस बुजुर्ग की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही
है।उक्त बुजुर्ग द्वारा समूहों में ताश खेलने जानकारी मिली प्रशासन को
,।वही पुलिस ने शारदा पाड़ा क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र को कब्जे
में लेकर आवाजाही पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है वही स्वास्थ्य विभाग
बुजुर्ग के संपर्क सूची बनाने में जुट गई है।इसी बीच संक्रमित जोधपुर
उपचार के लिए रेफर कर दिया ।   एहतियात के तौर पर जिला
प्रशासन ने लोगो को सतर्क कर घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।।

बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 3 व शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 3 व शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने एवं अकारण घुमते पाये जाने तथा शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 11.05.20 को 3 व्यक्तियों को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर तथा 4 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

पुलिस थाना सेड़वा:- 1.मौहबत पुत्र श्री अकबर जाति मुसलमान निवासी सिहांर सेडवा 2.हासम पुत्र श्री ताजु जाति मुसलमान निवासी सिंहार 3. सिंिदक पुत्र श्री खमीषा जाति मुसलमान निवासी सिंहार

पुलिस थाना चैहटन:- 1.पुरखाराम पुत्र तेजाराम जाति जाट निवासी कापराउ  2.रूगाराम पुत्र मानाराम जाति जाट निवासी कापराउ।

पुलिस थाना मण्डली:- 1.खेताराम पुत्र आसुराम जाति ढाढी निवासी भांडू  2.पारस पुत्र रामाराम जाति भील निवासी नागाणा।



एमवी एक्ट के तहत 77 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 10900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 3 वाहन को किया जब्त



           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 77 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 10900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 3 वाहन को सीज किया गया।



जैसलमेर, फलसुंड कोरोना संक्रमित परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली ,70 से अधिक लोग आये संपर्क में

 जैसलमेर, फलसुंड  कोरोना संक्रमित परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली ,70 से अधिक लोग आये संपर्क में 
फाइल फोटो 


जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के फलसुंड में स्वास्थ्य केंद्र में नव नियुक्त परिचारिका  की कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद फलसुंड में जिला कलेक्टर नमित मेहता में प्रदत शक्तियों का  करते हुए कर्फ्यू लगा दिया हैं ,तथा आवाजाही पे पूर्ण प्रतिबंध लगा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया हैं व्ही फलसुंड में भरी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने फलसुंड पहुँच ताज़ा हालातो की जानकारी ली ,व्ही पुलिस विभाग की सायबर टीम ने परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल ली ,परिचारिका के संपर्क में सत्तर से अधिक लोगो के आने की सम्भावना हैं ,यह ए  एम् आगरा से स्वास्थ्य विभाग में पदभार ग्रहण करने आई थी ,इस दौरान चार दिन शहर में रही ,स्वास्थ्य विभाग के कार्मिको ,अधिकारियो सहित माली छात्रावास में इनके रहने की व्यवस्था थी , इनके लिए खाने की व्यवस्था स्वयं सेवी संस्था द्वारा की गयी ,थी अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस इसकी जैसलमेर शहर और नियुक्ति स्थल फलसुंड में कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही हैं ,जैसलमेर शहर में यह परिचारिका सत्तर से अधिक लोगो के संपर्क में आई ,जिला कलेक्टर ने बताया की पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा हाई रिस्क प्रतिषिद्ध क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्यवाही संपादित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी भणियाणा को आदेशित किया गया है कि समस्त प्रतिषिद्ध क्षेत्र की मेडिकल स्क्रीनिंग, आवश्यक वस्तु आपूर्ति, क्वारेन्टाइन के पर्यवेक्षण के साथ प्रतिषिद्ध क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इस क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में पहले से जारी आदेश लागू रहेंगे।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जैसलमेर को निर्देश दिए हैं कि फलसूण्ड से संबंधित कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सेंपल लेने के साथ-साथ थर्मल स्केनिंग से डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।





22 साल पहले बुद्ध मुस्कराएं थे परमाणु नगरी के खेतोलाई में

22 साल पहले बुद्ध मुस्कराएं थे परमाणु नगरी के खेतोलाई में 

पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में 11 व 13 मई 1998 को हुए परमाणु धमाकों की याद आज भी लोगों के जहन में ताजा है






जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में 11 व 13 मई 1998 को हुए परमाणु धमाकों की याद आज भी लोगों के जहन में ताजा है। बीस वर्ष पूर्व खेतोलाई के पास स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में हुए परमाणु परीक्षणों ने भारत को परमाणु शक्ति के क्षेत्र में सभी देशों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। खेतोलाई स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में हुए इन सिलसिलेवार परमाणु परीक्षण की गूंज ने पूरे भारतवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। क्षेत्र के लोग आज भी उन लम्हों को याद कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। साथ ही इन परमाणु विस्फोटों के बाद खेतोलाई गांव विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। परमाणु परीक्षणों का असर गांव के साथ-साथ पूरे क्षेत्रवासियों को महसूस हुआ। वहीं क्षेत्र के लोगों में आज भी उन परमाणु परीक्षणों के कारण हिली धरती तथा गूंजे आसमान का मंजर जीवित है।

शक्ति स्थल में मात्र डमी ही दिलाते हैं परमाणु परीक्षण की याद

परमाणु परीक्षण के बाद पोकरण शहर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली,, लेकिन परमाणु स्थल पोकरण फिल्ड फायरिंग के अंदर व रक्षा विभाग की सुरक्षा में होने के कारण आम व्यक्ति का उस स्थल तक जाना वर्जित था। इस घटना को लम्बे समय तक यथावत रखने के लिए तात्कालीन कलेक्टर द्वारा जैसलमेर सड़क मार्ग पर खादी ग्रामोद्योग में शक्ति स्थल के नाम से कुछ मॉडल विकसित करने व यहां पर परमाणु संयत्र के मॉडल तैयार किए गए। लेकिन कलेक्टर के स्थानांनतरण के बाद से ही इस पर्यटन स्थल का विकास नहीं हो पाया। जिसके चलते यह शक्ति स्थल निर्माण की योजना भी सिरे नहीं चढ़ पाई। ऐसे में इन दिनों यहां पर परमाणु परीक्षण की याद में लगाए गए डमी ही परमाणु परीक्षण की गाथा गा रहे हैं। शक्ति स्थल में मात्र डमी के अलावा और कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है।

विस्फोटों से शहर में फैली थी दहशत

समाजसेवी  कैलाश छंगाणी  ने परमाणु विस्फोटों के संबंध में बताया कि 11 मई1998 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आजाद द्वारा पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में परमाणु परीक्षण करवाया था। पूरा पोकरण शहर पत्ते की तरह हिल गया। लोग बाग इसे प्राकृतिक आपदा मानते हुए अपने घरों से बाहर की ओर भाग खड़े हुए। वहीं चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस बात को बीते एक दिन भी गुजरा था तभी दूसरा परमाणु विस्फोट होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।

विस्फोट की त्रासदी से आज भी जूझ रहे हैं लोग

जैसलमेर परमाणु परीक्षण के बाद विश्व के मानचित्र में अपनी अलग छवि बना चुका पोकरण का खेतोलाई गांव आज भी परमाणु परीक्षण से फैली त्रासदी से जूझ रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि परमाणु विस्फोट से फैलने वाली रेडियेशन का दंश ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। रेडियेशन के कारण गांव में अधिकांश कैंसर के मरीज है। वहीं दूसरी ओर गांव में पशुओं में भी बछड़े समय से पहले ही हो जाते हैं और मर जाते हैं। साथ ही कई पशु विकृत पैदा हो रहे हैं।


आज भी ताजा है याद

पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में 11 व 13 मई 1998 को हुए परमाणु धमाकों की याद आज भी लोगों के जहन में ताजा है। बीस वर्ष पूर्व खेतोलाई के पास स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में हुए परमाणु परीक्षणों ने भारत को परमाणु शक्ति के क्षेत्र में सभी देशों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। खेतोलाई स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में हुए इन सिलसिलेवार परमाणु परीक्षण की गूंज ने पूरे भारतवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। क्षेत्र के लोग आज भी उन लम्हों को याद कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। साथ ही इन परमाणु विस्फोटों के बाद खेतोलाई गांव विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। परमाणु परीक्षणों का असर गांव के साथ-साथ पूरे क्षेत्रवासियों को महसूस हुआ। वहीं क्षेत्र के लोगों में आज भी उन परमाणु परीक्षणों के कारण हिली धरती तथा गूंजे आसमान का मंजर जीवित है।

बाड़मेर प्रेम विवाह करने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला

 बाड़मेर प्रेम विवाह करने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला


बाड़मेर प्रेम विवाह करने वाले युवक और उसके परिवार के लोगों पर 7 गाड़ियों में आए दूसरे पक्ष के 30-40 लोगों ने जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया। यह घटना चौहटन आगोर की है। युवती को भगा कर प्रेम विवाह करने से नाराज लोगों ने चौहटन आगोर पहुंच युवक के घर पर हमला कर दिया। लाठियों, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से लैस होकर एक युवती और 2-3 अन्य लोगों के साथ मारपीट की और जेवरात लूट लिए। इसके अलावा मौके पर 2 कारें और 2 बाइक को आग लगा दी। करीब 20-25 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच टकराव चला। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी मौके से भाग गए।
चौहटन आगोर केरनाडा निवासी एक जने ने चौहटन पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार को 2.30 बजे 7 गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने उनके घर में घुस कर जानलेवा हमला बोल दिया। उसके बताया कि उसके भाई ने बाड़मेर के विष्णु कॉलोनी निवासी युवती से 23 अप्रैल को जोधपुर में शादी की थी। इसके बाद युवती के पिता सहित उनसे रंजिश रखने लगे। रविवार को 7 गाड़ियों में धारदार हथियार, कुल्हाड़ी और लाठियां लेकर चौहटन आगोर उनके घर में घुस गए। इस दौरान एक जने के हाथ में पिस्टल भी थी और फायर करने की धमकी दी। 7 बोलेरो गाड़ियों में कैलाश पुत्र मोहनलाल, शेराराम, हीराराम, किशनाराम, प्रहलादराम, राजेश पुत्र रतनाराम, धन्नाराम पुत्र भंवराराम, भंवराराम पुत्र प्रहलादराम, जयकिशन पुत्र प्रहलादराम, किशनराम, हरिराम, रायमल पुत्र वीरमाराम सहित 30-40 लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। रिपोर्टकर्ता, उसके भाई, मां और बहन के साथ गाली-गलौच किया। इस पर मना करने पर हमलावर घर में घुसे और मारपीट करने लगे। उसकी बहन को पकड़ उसके साथ मारपीट की। उसके भाई व मां के साथ भी मारपीट करने से गंभीर चोटें आई। बहन के भी शरीर पर जगह-जगह चोटें आई है। हमलावरों ने उसकी बहन से 25 तोला सोना लूट लिया। वहीं घर के बाहर खड़ी कार और दो बाइक को आग लगा दी। हमलावर केरोसीन भी साथ लेकर आए थे और गाड़ियों पर केरोसीन डाल आग लगा दी। इससे गाड़ियों के साथ घर के बाहर का छप्पर भी जलने लगा। इस दौरान आरोपी धन्नाराम ने खुद के बचने के लिए फेसबुक पर भी लाइव किया। घर के कैमरें, टीवी, दरवाजे, चक्की, कूलर, पंखे और घरेलू सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। घटना की सूचना पर चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चौहटन और रामसर थाना की दो टीमें गठित की गई।

इधर युवती के परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

इधर विष्णु कॉलोनी निवासी युवती के परिजनों का आरोप है कि चौहटन आगोर निवासी युवक ने युवती को बहला-फुसला कर शादी के लिए झांसे में लिया और उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे जोधपुर ले गया। घटना के बाद जोधपुर में युवती को नारी निकेतन में रखा गया है। इसी घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। इसको लेकर सदर थाने में अपहरण और अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज है।