सोमवार, 11 मई 2020

जैसलमेर शहर में करोना संक्रमण का प्रवेश,55 वर्षीय प्रवासी निकला पॉजिटिव*

जैसलमेर शहर में करोना संक्रमण का प्रवेश,55 वर्षीय प्रवासी निकला पॉजिटिव*
*




कोरोना संक्रमण से अब तक अछूते रहे जेसलमेर शहर में प्रवासी के
जरिये कोरोना संक्रमण ने शहर में प्रवेश कर लिया।।प्रशासनिक सूत्रों के
अनुसार शहर के भीतरी भाग शारदा पाड़ा में गत दिनों गुजरात से लौटे 55
वर्षीय बुजुर्ग की पॉजिटिव रिपोर्ट आई । जेसलमेर शहर का यह पहला मामला
है।।जजेसलमेर में पॉजिटिव की खबर सुन लोगो मे हड़कम्प मच गया।चूंकि यह
क्षेत्र आबादी क्षेत्र के बीच मे है।।गुजरात से आने के बाद स्वास्थ्य
बिभाग द्वारा रैंडम सर्वे के दौरान प्रवासियों के लिए सेम्पल में इस
बुजुर्ग का भी सेम्पल था।जो आज जांच में पॉजिटिव आया।शहर में पॉजिटिव की
सूचना के साथ स्वास्थ्य बिभाग,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सक्रिय हो
गया।।पुलिस विभाग द्वारा इस बुजुर्ग की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही
है।उक्त बुजुर्ग द्वारा समूहों में ताश खेलने जानकारी मिली प्रशासन को
,।वही पुलिस ने शारदा पाड़ा क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र को कब्जे
में लेकर आवाजाही पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है वही स्वास्थ्य विभाग
बुजुर्ग के संपर्क सूची बनाने में जुट गई है।इसी बीच संक्रमित जोधपुर
उपचार के लिए रेफर कर दिया ।   एहतियात के तौर पर जिला
प्रशासन ने लोगो को सतर्क कर घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें