सोमवार, 11 मई 2020

बाड़मेर 50 दिन से लगातार चल रहा है यज्ञ।वैक्सीन के परीक्षण लिए भी शरीर भी किया समर्पित

बाड़मेर कोरोना महामारी में राम रक्षा स्त्रोतम ही हमारी रक्षा कर सकता है-महंत परशुरामगिरी

बाड़मेर   50 दिन से लगातार चल रहा है यज्ञ।वैक्सीन के परीक्षण लिए भी शरीर भी किया समर्पित


बालोतरा 11 मई। वैश्विक कोरोना महामारी के संकटकाल के बीच श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय मंत्री,भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं कनाना मठाधीश श्री 1008 परशुराम गिरी महाराज द्वारा कनाना मठ में लॉकडाउन के दौरान विश्व के कल्याण के लिए राम रक्षा यज्ञ 22 मार्च से प्रतिदिन 6 घण्टे कर रहे है। अब तक करीब 15000 से अधिक श्लोकों का पाठन एवं यज्ञ आहुतियां दे चुके है। महंत परशुरामगिरी ने बताया कि यज्ञ के दौरान मन मे आया कि अगर ये शरीर भी मानव सेवा में लग जाए इसी भाव वे चलते सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा को पत्र सौपकर कोरोना वैक्सीन के परीक्षण के लिए अपने शरीर के उपयोग के लिए सहमति पत्र सौपा। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेष कुमार षर्मा ने इस पूनित कार्य के लिए उनका आभार जताया। महंत ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से हमारी रक्षा ईश्वर ही कर सकते है। इसलिए विश्व शांति से केवल हमारा देश ही नही सम्पूर्ण विश्व कोरोना मुक्त  हो इसी मंगल कामना से राम रक्षा यज्ञ का श्री गणेश किया था। महंत परशुराम गिरी ने बताया कि विश्व में कोरोना वायरस दृश्य तांडव का दौर चल रहा है। इस महामारी के बचाव को लेकर कनाना मठ में राम रक्षा यज्ञ में आहुतियां दी जा रही। श्री मठ कनाना बालोतरा एवं गणेश आश्रम रोहिट पाली द्वारा गरीबों के लिए राहत सामग्री के किट वितरण किए जा रहे हैं। वहीं कनाना मठाधीश ने बताया कि माता-पिता, गौ माता, जीव मात्र की सेवा करने से सर्वोपरि सुख की प्राप्ति होती है। मठ से लगातार प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी से घर में रहने, सुरक्षित रहने और लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें