बाड़मेर, 27 अग्नि पीड़ितों को 2.59 लाख की आर्थिक सहायता
बाड़मेर, 11 मई। जिले में अग्निकांड की प्राकृतिक आपदा से आहतों को राहत पहुंचाते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उपखण्ड अधिकारियों की अनुशंषा पर 27 व्यक्तियों को दो लाख उनसठ हजार नौ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता में रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र में लूणूकला निवासी सबलसिंह पुत्र सैलसिंह राजपुत को 4100रूपये, जसाई निवासी हुकमाराम पुत्र पीराराम जाट को 12000रूपये, मुरटाला गाला निवासी दलाराम पुत्र भूराराम जाट को 4100रूपये, आदर्श महाबार निवासी शंकराराम पुत्र बुधराराम मेघवाल को 4100रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में साईयों की ढाणी निवासी श्रीमती मंगलीदेवी पत्नी खेताराम ढाढी को 4100रूपये, नौसर निवासी पुनमाराम पुत्र टीकमाराम जाट को 4100रूपये, केरलीपुरा निवासी अचलाराम पुत्र तिलाराम जाट को 4100रूपये, धोरीमना तहसील क्षेत्र में लखारी नाडी निवासी मोहनराम पुत्र तिलाराम जाट को 12000रूपये, उदाराम पुत्र पोकराराम जाट को 16100रूपये, राणाराम पुत्र तिलाराम जाट को 12000रूपये, रामाराम पुत्र पोकराराम जाट को 12000रूपये, तिलाराम पुत्र शेराराम जाट को 20200रूपये, दूधू निवासी रमेश कुमार पुत्र राणाराम सांसी को 16100रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में अमरपुरा पायला खुर्द निवासी लाभूराम पुत्र हंजाराम मेघवाल को 6200रूपये, बणाकों का बेरा निवासी श्रीमती जरीना पत्नी भेराराम ढाढी को 12000रूपये, साजन की ढाणी निवासी कोहलाराम पुत्र तोगाराम जाट को 12300रूपये, आडेल निवासी भेराराम पुत्र नारणाराम कुम्हार को 4100रूपये, केरलीवास होडू निवासी तईब खां पुत्र आसीन खा तेली को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सांवलासी निवासी सांवलराम पुत्र धमाराम कुम्हार को 6200रूपये, सावलासी निवासी तेजाराम पुत्र रूपाराम कुम्हार को 10000रूपये, मिये का तला निवासी पीराराम पुत्र खेताराम मेघवाल को 12000रूपये, पाबुबेरी निवासी पेमाराम पुत्र अचलाराम जाट को 7900रूपये, सरूपे का तला निवासी श्रीमती कमला पत्नी श्रवणराम मेघवाल को 4100रूपये, एकलिया धोरा निवासी लच्छाराम पुत्र मेहराराम मेघवाल को 7900रूपये, बोरला जाटान निवासी सुलेमान पुत्र जुसब खां मुसलमान को 12000रूपये, बाधा निवासी बेरसीराम पुत्र धनाराम गुरूडा को 14100रूपये तथा गंगासरा निवासी मोहनराम पुत्र जुगताराम मेगवाल को 14100रूपये की राशि आर्थिक सहायता में रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
बाड़मेर, 11 मई। जिले में अग्निकांड की प्राकृतिक आपदा से आहतों को राहत पहुंचाते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उपखण्ड अधिकारियों की अनुशंषा पर 27 व्यक्तियों को दो लाख उनसठ हजार नौ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता में रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र में लूणूकला निवासी सबलसिंह पुत्र सैलसिंह राजपुत को 4100रूपये, जसाई निवासी हुकमाराम पुत्र पीराराम जाट को 12000रूपये, मुरटाला गाला निवासी दलाराम पुत्र भूराराम जाट को 4100रूपये, आदर्श महाबार निवासी शंकराराम पुत्र बुधराराम मेघवाल को 4100रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में साईयों की ढाणी निवासी श्रीमती मंगलीदेवी पत्नी खेताराम ढाढी को 4100रूपये, नौसर निवासी पुनमाराम पुत्र टीकमाराम जाट को 4100रूपये, केरलीपुरा निवासी अचलाराम पुत्र तिलाराम जाट को 4100रूपये, धोरीमना तहसील क्षेत्र में लखारी नाडी निवासी मोहनराम पुत्र तिलाराम जाट को 12000रूपये, उदाराम पुत्र पोकराराम जाट को 16100रूपये, राणाराम पुत्र तिलाराम जाट को 12000रूपये, रामाराम पुत्र पोकराराम जाट को 12000रूपये, तिलाराम पुत्र शेराराम जाट को 20200रूपये, दूधू निवासी रमेश कुमार पुत्र राणाराम सांसी को 16100रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में अमरपुरा पायला खुर्द निवासी लाभूराम पुत्र हंजाराम मेघवाल को 6200रूपये, बणाकों का बेरा निवासी श्रीमती जरीना पत्नी भेराराम ढाढी को 12000रूपये, साजन की ढाणी निवासी कोहलाराम पुत्र तोगाराम जाट को 12300रूपये, आडेल निवासी भेराराम पुत्र नारणाराम कुम्हार को 4100रूपये, केरलीवास होडू निवासी तईब खां पुत्र आसीन खा तेली को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सांवलासी निवासी सांवलराम पुत्र धमाराम कुम्हार को 6200रूपये, सावलासी निवासी तेजाराम पुत्र रूपाराम कुम्हार को 10000रूपये, मिये का तला निवासी पीराराम पुत्र खेताराम मेघवाल को 12000रूपये, पाबुबेरी निवासी पेमाराम पुत्र अचलाराम जाट को 7900रूपये, सरूपे का तला निवासी श्रीमती कमला पत्नी श्रवणराम मेघवाल को 4100रूपये, एकलिया धोरा निवासी लच्छाराम पुत्र मेहराराम मेघवाल को 7900रूपये, बोरला जाटान निवासी सुलेमान पुत्र जुसब खां मुसलमान को 12000रूपये, बाधा निवासी बेरसीराम पुत्र धनाराम गुरूडा को 14100रूपये तथा गंगासरा निवासी मोहनराम पुत्र जुगताराम मेगवाल को 14100रूपये की राशि आर्थिक सहायता में रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें