जैसलमेर लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस की अवैध शराब एवं धुम्रपान सामग्री के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा कस्बा जैसलमेर अवैध रूप से पान मसाला व जर्दा बेचने वाला एक गिरफ्तार तथा पान मसाला व जर्दा बरामद
जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके तहत सम्पूर्ण राज्य में धूम्रपान की सामग्री बेचने पर अंकुश है । उक्त आदेशो की पालना में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा वृताधिकारी वृत्त जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में आज दिनांक 11ण्05ण्2020को थानाधिकारी पुलिस थान कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में भंवरलाल उनि॰ए अनोपाराम हैड कानि॰ए जगदीश कानि॰ए कौशलाराम कानि॰ द्वारा लोकडाउन के दौरान भारी मुनाफा कमाकर ऊंचे दामों में चोरी छुपे पान मसाला व जर्दा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रताप मैदान में शिवनारायण ओमप्रकाश किराणा की दुकान पर पान मसाला व जर्दा बेच रहे आरोपी जगदीश चंद्र पुत्र शिवनारायण जाति माहेश्वरी निवासी इद्रा कॉलोनी जैसलमेर के कब्जा से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के पान मसाला व जर्दा के पैकेट बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
------------------------------------------------------------------
पुलिस थाना सांकडा द्वारा धुम्रपान सामग्री बिडीए गुटखा व जर्दा बरामद प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त
जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके तहत सम्पूर्ण राज्य में धूम्रपान की सामग्री बेचने पर अंकुश है । उक्त आदेशो की पालना में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा वृताधिकारी वृत्त पोकरण मोटाराम के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक11ण्05ण्2020 को सुरतानसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना साकडा मय जाब्ता कानि भवानीसिंहए स्वरूपदान द्वारा दौरान गस्त मुखबीर की ईतला पर नाकाबंदी कर सूतखान ऊर्फ सतारखान पुत्र श्री सुभानखान व सतारखान पुत्र मेरान खान सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान सदरासर पुलिस थाना साकडा को दस्तयाब कर उनके कब्जा से धुम्रपान सामग्री बिडीए गुटखाए जर्दा व प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त कर मुल्जिमानो के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है ।
..................................................................
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 05 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामदए 01 गिरफतार
जैसलमेर जिले में राज्य सरकार द्वारा अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने के आदेशों की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत्त जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.05.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशानुसार उनि अचलाराम ढाका मय जाब्ता कानि राकेशए घमण्डारामए कौशलाराम द्वारा लॉकडाउन के दौरान कस्बा जैसलमेर में अवैध हथकढ शराब बैचते हुए आरोपी अरुणसिह पुत्र भंवरसिह हजूरी निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को गिरफ्तार आरोपी के कब्जा से 05 लीटर अवैध हथकढ शराब बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही के प्रयास जारी है।
-----------------------------------------------------------------------
पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा कस्बा जैसलमेर अवैध रूप से पान मसाला व जर्दा बेचने वाला एक गिरफ्तार तथा पान मसाला व जर्दा बरामद
जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके तहत सम्पूर्ण राज्य में धूम्रपान की सामग्री बेचने पर अंकुश है । उक्त आदेशो की पालना में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा वृताधिकारी वृत्त जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में आज दिनांक 11ण्05ण्2020को थानाधिकारी पुलिस थान कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में भंवरलाल उनि॰ए अनोपाराम हैड कानि॰ए जगदीश कानि॰ए कौशलाराम कानि॰ द्वारा लोकडाउन के दौरान भारी मुनाफा कमाकर ऊंचे दामों में चोरी छुपे पान मसाला व जर्दा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रताप मैदान में शिवनारायण ओमप्रकाश किराणा की दुकान पर पान मसाला व जर्दा बेच रहे आरोपी जगदीश चंद्र पुत्र शिवनारायण जाति माहेश्वरी निवासी इद्रा कॉलोनी जैसलमेर के कब्जा से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के पान मसाला व जर्दा के पैकेट बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
------------------------------------------------------------------
पुलिस थाना सांकडा द्वारा धुम्रपान सामग्री बिडीए गुटखा व जर्दा बरामद प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त
जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके तहत सम्पूर्ण राज्य में धूम्रपान की सामग्री बेचने पर अंकुश है । उक्त आदेशो की पालना में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा वृताधिकारी वृत्त पोकरण मोटाराम के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक11ण्05ण्2020 को सुरतानसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना साकडा मय जाब्ता कानि भवानीसिंहए स्वरूपदान द्वारा दौरान गस्त मुखबीर की ईतला पर नाकाबंदी कर सूतखान ऊर्फ सतारखान पुत्र श्री सुभानखान व सतारखान पुत्र मेरान खान सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान सदरासर पुलिस थाना साकडा को दस्तयाब कर उनके कब्जा से धुम्रपान सामग्री बिडीए गुटखाए जर्दा व प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त कर मुल्जिमानो के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है ।
..................................................................
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 05 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामदए 01 गिरफतार
जैसलमेर जिले में राज्य सरकार द्वारा अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने के आदेशों की पालना में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत्त जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.05.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशानुसार उनि अचलाराम ढाका मय जाब्ता कानि राकेशए घमण्डारामए कौशलाराम द्वारा लॉकडाउन के दौरान कस्बा जैसलमेर में अवैध हथकढ शराब बैचते हुए आरोपी अरुणसिह पुत्र भंवरसिह हजूरी निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को गिरफ्तार आरोपी के कब्जा से 05 लीटर अवैध हथकढ शराब बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही के प्रयास जारी है।
-----------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें