सोमवार, 4 मई 2020

कोरोना हैल्थ बुलेटिन - 04 मई 2020 जैसलमेर - सोमवार को कुल 94 रिपोर्ट प्राप्त, सभी नेगेटिव,

कोरोना हैल्थ बुलेटिन - 04 मई 2020
जैसलमेर - सोमवार को कुल 94 रिपोर्ट प्राप्त, सभी नेगेटिव,
जिले से सोमवार को 9 सेम्पल लेकर जांच के लिए जोधपुर भिजवाए गए

जैसलमेर, 04 मई/ जैसलमेर जिले से पूर्व में भिजवाए गए कोरोना सेंपल्स में सेामवार को 94 जनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी। जिले से सोमवार शाम तक कोरोना संक्रमण जांच के लिए 9 सेम्पल लेकर जोधपुर भिजवाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने सोमवार रात यह जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर जिले में आरंभ से सोमवार शाम तक कोरोना जांच के लिए कुल 1 हजार 695 सेंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 1 हजार 522 की रिपोर्ट प्राप्त  हो चुकी है। इनमें अब तक 35 पोजिटीव निकले। इनमें से कुल 31 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब मात्र 4 जनों का ही जोधपुर अस्पताल में ईलाज चल रहा है।  जिले में अब तक 1 हजार 487  जनों के कोरोना सेंपल जांच में नेगेटिव आ गए हैं तथा 173  की कोरोना सेंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।

बाड़मेर, तेरह हजार प्रवासी लौटे घर क्वारेंटाईन की कड़ाई से पालना ही मात्र बचाव - मीणा

 बाड़मेर,  तेरह हजार प्रवासी लौटे घर
क्वारेंटाईन की कड़ाई से पालना ही मात्र बचाव - मीणा


बाड़मेर, 4 मई। देशभर से जिले में प्रवासियों के आगमन के मद्देनजर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने क्वारेंटाईन की कड़ाई से पालना करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होने बताया कि यही एकमात्र जरिया है, जिससे जिले को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सकता है। वह सोमवार सांय विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिले में लॉकडाउन 3 की पालना की समीक्षा कर रहे थे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि 4 मई से लॉकडाउन 3 जारी हो चुका है एवं जिले के ऑरेन्ज जॉन में होने के कारण काफी रियायतें प्रदान की गई है। लेकिन इसमें प्रतिबंधों का भी समावेश है, जिनकी कड़ाई से पालना करवाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होने बताया कि दुकानें प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक ही खुलेगी तथा सांय 7 बजे से लेकर प्रातः 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसकी पालना जिले भर में सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि ऑरेन्ज जॉन की छूट को सावधानी के साथ प्रयोग किया जाए। दुकानदार मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अनिवार्यतः करें एवं बिना मास्क खरीददारी करने आए ग्राहकों को सामान नहीं बेंचे तथा दुकान पर 5 से अधिक ग्राहक एकत्र नहीं हो पाएं आदि नियमों की अत्यंत कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए। 

उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 10 हजार से अधिक प्रवासियों का आमगन हो चुका है। लोक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे राज्य के प्रवासियों की वापसी तथा अन्य राज्यों के वासियों को पहुंचाने का कार्यजारी है। सोमवार को जिले में कुल 2865 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ। साथ ही 103 लोगों को अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान करवाया गया। सोमवार को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उतरप्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, छतीसगढ, केरल, दमनदीप एवं तेलंगाना से राज्य के प्रवासियों एवं श्रमिकों को जिले कि सीमा में प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार को गुजरात से 2425, महाराष्ट्र से 363, मध्यप्रदेश से 10, उतरप्रदेश से 8, कर्नाटक से 18, दिल्ली से 7, आंध्र प्रदेश से 6, पश्चिम बंगाल से 1, छतीसगढ से 6, केरल से 4, दमनदीप से 1, पंजाब से 1 तथा तेलंगाना से 15 को मिलाकर कुल 2865 राज्य के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 10647 प्रवासियों का आगमन हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों से भेजा भी जा रहा है। जिले से सोमवार को मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली तथा उत्तराखंड के लिए कुल 103 श्रमिकों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 2470 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
स्वास्थ्य मानक हो पुरे

उन्होने बसों की रवानगी से पूर्व सभी यात्रियों की चिकित्सा जांच कर केवल स्वस्थ यात्रियों को भेजने को कहा। वहीं जिले में आने वाले हर यात्री या प्रवासी की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके।
क्वारेंटाइन का कड़ाई से पालन

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के बाहर से आने प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना होगा। किसी भी कीमत पर क्वारेंटाइन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक क्वारेंटाईन वाले घर के बाहर लाल रंग में नोटिस चस्पा करवाया जाए, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जानकारी मिल सके। साथ ही क्वारेंटाईन की प्रतिदिन निगरानी समिति द्वारा मॉनिटरिंग करवाई जाए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने वृताधिकारी के साथ उपखण्ड के व्यापार संघों से बात कर एक रणनीति तैयार कर दुकाने खुलवाएं ताकि बाजार में कम से कम भीड़ हो। वहीं आवश्यक वस्तुओं को छोडकर अन्य दुकानों का समय दिन में निर्धारित कर दिया जाए ताकि लोग जरूरत पडने पर खरीददारी कर सकें।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने उपखण्ड अधिकारियों से लॉकडाउन 3 की गाईडलाईन की बिन्दुवर समीक्षा की। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा के तहत नियोजित श्रमिकों की समीक्षा की।
-0-

बाड़मेर, कोविड-19 वेक्सीन परीक्षण अध्यापक ने दी शरीर पर प्रयोग की सहमति

बाड़मेर,   कोविड-19 वेक्सीन परीक्षण
अध्यापक ने दी शरीर पर प्रयोग की सहमति

बाड़मेर, 4 मई। कोविड़-19 की रोकथाम के लिए विश्वभर में परीक्षणों का दौर जारी है। जिले में पदस्थापित राजकीय अध्यापक द्वारा कोविड-19 वेक्सीन निर्माण के परीक्षण हेतु अपने शरीर के उपयोग की सहमति का आवेदन किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोविड-19 वेक्सीन के निर्माण के परीक्षण हेतु शरीर के उपयोग की सहमति का आवेदन राउप्रावि जाखड़ों का तला, बिसारणिया, धनाऊ के अध्यापक देवेश कुमार बुनकर द्वारा प्रेषित किया गया है। आवेदक ने भारतवर्ष के चिकित्सकों या वैज्ञानिकों को अगर वेक्सीन निर्माण कार्य में मानव शरीर की आवश्यकता है तो उन्होने इस प्रयोग के लिए अपने शरीर पर परीक्षण करने की सहमति प्रदान की है। उक्त शिक्षक काँट, तहसील शाहपुरा जिला जयपुर के रहने वाले है। जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त प्राप्त आवेदन माननीय मुख्यमंत्री के सचिव को प्रेषित किया गया है।

बाड़मेर, भोजासर में कर्फ्यू कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी

  बाड़मेर,  भोजासर में कर्फ्यू
कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी



बाड़मेर, 4 मई। जिले में बायतु तहसील की ग्राम पंचायत भोजासर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा ग्राम पंचायत भोजासर के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में बायतु तहसील की भोजासर ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होने बताया कि ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत भोजासर की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन-निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उक्त निषेधाज्ञा अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगी।

बाड़मेर तन सिंह चौहान परिवार का परोपकारी प्रेम,कोविड 19 में खजाने खोले*

 *बाड़मेर तन सिंह चौहान परिवार का परोपकारी प्रेम,कोविड 19 में खजाने खोले*

*पैसा दुनिया कमाती है आदमी कमाने की परिपाटी है चौहान परिवार की*

*covid19 बाडमेर जिले से सबसे  बड़े भामाशाह बन उभरे चौहान परिवार*


*बाडमेर कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की स्थति होते ही बाडमेर की जनता के लिए सबसे पहले आगे आने वाले स्व तन सिंह चौहान के परिवार ने इस संकटकाल में बाडमेर की जनता ,पशुओं और सेना के जवानों के लिए दिल खोल कर मदद की।।साथ ही बाहरी प्रान्तों में लॉक डाउन में फंसे सैकड़ो परिवारों की सहायता कर अपने परोपकारी प्रेम को जिंदा रखा।।मारवाड़ के सबसे बड़े भामाशाह स्व तन सिंह चौहान के दोनो पुत्रो जोगेंद्र सिंह चौहान और राजेन्द्र सिंह चौहान ने अपने पिता के बताए नक्शे कदम पर चलते हुए जिले में सबसे पहले पांच लाख रुपये की सहायता राशि जिला कलेक्टर को सुपुर्द की।।उसके बाद जरुरतमन्द इंसान क्या पशुओं के लिए भी पूरा सहयोग कर रहे है।।नेकी कमाने वाले तन सिंह के परिवार ने अब तक गोधन के लिए गौशाला में ग्यारह लाख रुपये दिए वहीं प्रत्येक गौ शाला में हरे चारे की ट्रक की व्यवस्था करने के साथ पशुओं के लिए पोष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया।।पैसे की बजाय इंसान कमाने का मंत्र लेकर चलने वाले  इन दोनों युवाओ ने आर्मी,सीमा सुरक्षा बल,पुलिस के जवानों के लिए सेनेटाइजर, मास्क ग्लव्स आदि बड़ी संख्या में उपब्ध कराए।।जोगेंद्र सिंगज चौहान ने बताया। कि लॉक डाउन के दौरान पंद्रह सौ जरूरतमंद  परिवारों को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराए गए।वही होटल कलिंगा भी आईसोलेसन वार्ड के लिए जिला प्रशासन को सुपुर्द कर दी।।बाडमेर शहर में संचालित जन रसोई में उन्होंने  नियमित आर्थिक शहयोग कर जरुरतमन्द परिवारों के लिए भोजन उपलब्ध कराया।।उसके बाद से इनके द्वारा नियमित इसके अलावा विभिन प्रान्तों में फंसे बाडमेर जिले के दर्जनों  प्रवासी परिवारों को सम्बंधित प्रशासन के जरिये बाडमेर आने की परमिशनें दिलाकर परोपकार किया।।लॉक डाउन के पहले दिन से चौहान परिवार भामाशाह बनकर सामने आया।।हर जरूरतमंद की खुले दिल से मदद करना अपना धर्म और फर्ज समझने वाले स्व तन सिंह चौहान के पुत्र जोगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जरूरतमंदों को सेवा करने की प्रेरणा पिता जी से मिली।लोग आज भी उन्हें याद करते है।।उनका कहा वाक्य आज हमारी प्रेरणा है कि दौलत सब कमाते है इंसानों को कमाने वाले कम होते है।।हम अपनी श्रद्धा अनुसार जरूरतमंदों की सेवा के अलावा गोधन के सरंक्षण में योगदान कर रहे है।।गौशालाओं में हरे चारे के प्रबंध करने के साथ गायों के लिए पोष्टिक आहार दालें की भी व्यवस्था की।।हम बाडमेर की जनता के साथ है उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नही आने देंगे।।चौहान परिवार के परोपकारी प्रेम ने सैकड़ो परिवारों के लिए भोजन का प्रबंध कर उन्हें सहारा दिया।।ऐसे भामाशाहों को सलाम।।

 

बाडमेर में एक और पॉजिटव* बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति के नमूने की जांच में कोरोना पोजिटिव आया है।

बाडमेर में एक और पॉजिटव*

बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति के नमूने की जांच में कोरोना पोजिटिव आया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि बायतू के भोजासर की सउओं की ढाणी निवासी यह लड़का जोधपुर से कॉल हिस्ट्री के अनुसार 23 मार्च को बाड़मेर आया था। इसको मानसिक तनाव संबंधित रोग के कारण बायतू से जोधपुर रेफर किया गया। जहां कल इसका कोरोना जांच का नमूना लिया गया था। इसकी आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।अभी यह जोधपुर के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। उन्होंने बताया कि पोजिटिव आने के बाद टीमें गठित कर संबंधित स्थान पर भेजने के साथ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं।

जैसलमेर सोनिया गाँधी के फोन के बाद जैसलमेर से रायबरेली और अमेठी के मजदूरों को केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और पूर्व सभापति अशोक तंवर ने किया रवाना

 


श्रीमती सोनिया गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के श्रमिकों की ली सुध

सोनिया गाँधी के फोन के बाद जैसलमेर से रायबरेली और अमेठी के मजदूरों को केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और पूर्व सभापति अशोक तंवर ने किया रवाना


जैसलमेर कोरोना संकरणम और लॉक डाउन में बहरी प्रांतो के श्रमिक जैसलमेर में विभिन  जगहों पर फंसे हैं,हालाँकि जिला प्रशासन ने बेहतरीन इंतज़ामात कर करीब सात हज़ार श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेज दिया मगर कांग्रेस की हाई  कमान श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के संसदीय क्षेत्रों प्रवासी मजदुर अभी भी फंसे हुए थे ,रविवार शाम को श्रीमती सोनिया गाँधी के कार्यालय से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पास फोन आया की जैसलमेर में जो अमेठी और रायबरेली के  प्रवासी श्रमिक  फंसे हे उन्हें व्यवस्था कर रवाना करे ,केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने हनुमान ट्रेवल्स के प्रबंधक और पूर्व सभापति  अशोक तंवर के नंबर सोनिया गाँधी के कार्यालय में दिए ,तंवर को पुनः फोन करके राय बरेली और अमेठी के श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था की जिम्मेदारी  तंवर को देते हुए श्रमिकों को रवाना करने के  जिस पर हनुमान ट्रेवल्स ने  तुरंत प्रभाव से दो बसों व्यवस्था कर रविवार देर रात रायबरेली और  करीब एक सौ बीस मजदूरों को रवाना किया,श्रमिकों ने श्रीमती सोनिया गाँधी , केबिनेट मंत्री शाले  मोहम्मद ,पूर्व सभापति अशोक तंवर का आभार जताया ,नगर परिषद सभापति  हरिवल्ल्भ कला  ने श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था जन रसोई से करवाई ,

कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी  कार्यालय से उनके संसदीय क्षेत्र  के प्रवासी श्रमिकों को तत्काल भेजने के निर्देश मिलने पर हनुमान ट्रेवल्स के अशोक तंवर द्वारा दो बसें उपलब्ध कराई गयी इनमे क्रीब्ब एक सौ बीस प्रवासी श्रमिकों को रायबरेली अमेठी रवाना किये ,शाले मोहमद केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार  

रविवार, 3 मई 2020

जैसलमेर, लॉक डाउन की पालना करे सभी,अब तक के सहयोग के लिए आभार जताया* *जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में लॉक डाउन 3 के दिशा निर्देश बताए*

 जैसलमेर, लॉक डाउन की पालना करे सभी,अब तक के सहयोग के लिए आभार जताया*

*जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में लॉक डाउन 3 के दिशा निर्देश बताए*

जैसलमेर कोरोना संकरण से आमजन को सुरक्षित रखने और लॉक डाउन 3 की सख्ती से पालना के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया।।उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग और लोक सहायक प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण गोयल थे।।मेहता ने बताया कि बाहरी प्रान्तों में राह रहे जेसलमेर के प्रवासियों को जेसलमेर आने की स्वीकृति देने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी अपने शहर से लगाव के चलते जैसलमेर पहुंचे उन्होंने बताया कि बाहरी क्षेत्रो से पहुंच रहे सभी प्रवासियों की चेक पोस्टों पर स्क्रीनिंग कर उनके डाटा नाम,पता,मोबाइल नम्बर आदि लिए जा रहे है।साथ ही  उन्हें 14 दिन होंम आईसोलेसन के लिए कहा जा रहा है।।जो संदिग्द लग रहे उन्हें जेसलमेर आते है असपताल आकर सेम्पल देने के लिए पाबंद किया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि अब तक जेसलमेर में पहला और दूसरा लॉक डाउन सफल रहा।।करोना संक्रमण से इस जंग में स्थानीय विधायक,सभापति,केबिनेट मंत्री सहित सभी जन प्रतिनिधियों तथा आमजन के पूरा सहयोग मिला साथ ही प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने टीम वर्क कर बेहतर प्रबंध किए।उन्होंने जेसलमेर की जनता को भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के लॉक डाउन में कई चुनौतियां आनी है।।सभी एक होकर इस जंग में सहयोग करे यकीनन हम जीतेंगे।कोरोना हारेगा।।लॉक डाउन थर्ड में मार्किट खुलने के बारे में उन्होंने बताया कि दुकानदार अपनी दुकान की लोकेशन के साथ परमिशन के लिए आवेदन दे।इन आवेदनों पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और आयुक्त नगर परिषद सहित तीन सदस्यीय कमिटी के गठन किया जो यह तय करेंगे कि किन किन दुकानों को परमिशन दी जाए।।उन्होंने बताया सिनेमा हाल,शॉपिंग मॉल पूरी तरह बन्द रहेंगे।साथ ही पान ,गुटखा और तंबाकू पर प्रतिबंध जारी रहेगा।।उन्होंने लॉक डाउन थ्री की मार्गदर्शिका की पयर्न जानकारी प्रदान की।।

प्रवासियों के जैसलमेर आगमन का दौर शुरू, चैक पोस्ट पर कड़ी निगरानी, विस्तृत पूछताछ, जाँच और हिदायतों के बाद हुआ प्रवे

प्रवासियों के जैसलमेर आगमन का दौर शुरू,

चैक पोस्ट पर कड़ी निगरानी, विस्तृत पूछताछ, जाँच और हिदायतों के बाद हुआ प्रवेश,

जैसलमेर, 3 मई/विभिन्न जिलों और राज्यों के प्रवासी श्रमिकों की
अपने-अपने गृह क्षेत्रों के लिए रवानगी के बाद अब देश के विभिन्न हिस्सों
से उन प्रवासियों के आगमन का दौर आरंभ हो चुका है जो कि जैसलमेर जिले के
मूल निवासी हैं तथा कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन की वजह से घरवापसी नहीं कर
पाए थे।

जैसलमेर जिले के सभी सीमावर्ती और प्रवेश मार्गों पर स्थापित चैक पोस्ट
पर वाहन नम्बर नोट किए गए, इन प्रवासियों से विस्तृत पूछताछ की गई,
दस्तावेज देखकर विवरण अंकित किया गया, मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद कोरोना
संक्रमण से बचाव के लिए सभी निर्देशित उपाय अपनाने की हिदायत देने के बाद
इन्हें गंतव्य स्थलों की ओर जाने दिया गया। बाहर से जैसलमेर जिले में
प्रवेश कर रहे इन सभी लोगों को निर्धारित अवधि तक निर्देशों की पालना
करने के लिए कहा गया है।

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित चैक पोस्ट की गतिविधियों का
निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इन अधिकारियों ने अन्य
राज्यों से आकर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के आँकड़ों,
विभिन्न प्रपत्रों के भरे जाने की स्थिति, एसओपी से संबंधित पालना,
मेडिकल स्क्रीनिंग, बंध पत्र भरवाने, स्टाम्प लगाने आदि के बारे में
जानकारी ली। इसके साथ ही वहां ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों, पुलिसकर्मियों
एवं अन्य कार्मिकों से भी चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उप निवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त दुर्गेश बिस्सा ने लंवा, रामदेवरा और
लाठी चैक पोस्ट, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने फतेहगढ़,
झिनझिनयाली, सदर थाना चैक पोस्ट, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण
गोयल ने फलसूण्ड एवं रेवन्तसिंह की ढाणी में स्थापित चैक पोस्ट तथा अन्य
अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और एसओपी तथा प्रवासियों
के आगमन से संबंधित तमाम बिन्दुओं के बारे में जानकारी ली और जिला
मुख्यालय लौटकर जिला कलक्टर को वस्तुस्थिति व प्रगति की जानकारी दी।

जैसलमेर,जिनके घर नहीं है उनका होम स्टेय खुली सड़को पर है*

जैसलमेर,जिनके घर नहीं है उनका होम स्टेय खुली सड़को पर है*


*शहर में दर्जनों लोग सड़कों पर ही गुजर बसर करते है,दो लॉक डाउन गुजर
गए,किसी ने संभाला नहीं*


जैसलमेर कोरोना संक्रमण को लेकर हर एक भारतीय को संख्त से संख्त हिदायत
दी गई है कि कोरोना से बचाव के लिए घरों में रहे।।मास्क पहने सोसल
डिस्टसिंग की पालना करे।।पूरा प्रशासनिक अमला,पुलिस,स्वास्थ्य विभाग आम
से खास सभी को कोरोना के कहर से बचाने में जुटे है।लॉक डाउन की कड़ाई से
पालना करवा रहे है।मगर शहर में कुछ लोग ऐसे भी है जिनके सिर पर छत का
साया नही है। पहले लॉक डाउन 23 मार्च से लेकर अभी तक ऐसे लोगो के पास घर
नहीं है तो होम स्टेय सड़को पर ही कर रहे है।।जबकि शहरी क्षेत्र में तीन
स्थानों पर नगर परिषद जेसलमेर आश्रय स्थल संचालित कर रही है।।शायद इन
स्थलों में इन लोगो के लिए कोई जगह नही है।।ये लोग चौबीसों घण्टे सड़को पर
खुलेआम रहते है।।न चेहरे पे मास्क ,न तन को ढकने के लिए पूरा कपड़ा,सोसल
डिस्टेसिंग के इनके लिए कोई मायने नही हैं।।सूरज की पहली किरण से इनकी
दिनचर्या सड़क पर ही शुरू होती है जो रात पड़ने  पर यही सो जाते।।जबकि ये
मार्ग शहर से सबसे व्यस्ततम मार्ग है ।इस मार्ग पर सरकारी अफसरों के
वाहनों की दिन भर रेलपेल रहती है।पुलिस कर्मी यहां पर नियुक्त है।।सिटी
कोतवाली थाना भी बीस कदम दूर है।इसके बावजूद ऐसे लोगो पर जिला प्रशासन और
स्वास्थ्य विभाग को नज़रे इनायत नही हुई इन पर।।ये लोग जिस तरह रहते है
उससे लगता है ये कब संक्रमण की चपेट में आ जाये कोई नही कह सकता।।इन लोगो
को भी जिला प्रशासन को होम स्टेय का अवसर देकर इन्हें भी कोरोना से कहर
से सरंक्षित रख सकते है।आखिर ये भी भारत के ही नागरिक है।।हनुमान सर्किल
से लेकर रेल वे स्टेशन तक दर्ज भर से अधिक ऐसे महिला पुरुष है जिन्हें
स्टेय होम की आवश्यकता है।जब सरकारें लोगों की जानें बचने के लिए इतना
जतन कर रही हे तो इनके जान की कीमत भी तय होनी चाहिए ,


शहर में सर्वे करवा कर ऐसे व्यक्तियों को जो सड़को ,फुटपाथों पर रह रहे हे
उन्हें आश्रय स्थलों में भेजा जायेगा ताकि ये स्थलों पर सुरक्षित और
सरंक्षित रह सके , पहले भी आश्रय स्थलों पर भेजा मगर ये वहां सेनिकल आते
हैं. नमित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर

कोरोना वारियर्स बाड़मेर दी रियल हीरो नीरज मिश्रा ,हरफनमौला अधिकारी की सक्रियता के कायल हे बाड़मेर के लोग

कोरोना वारियर्स बाड़मेर 

दी रियल हीरो नीरज मिश्रा ,हरफनमौला अधिकारी की सक्रियता के कायल हे बाड़मेर के लोग   

बाड़मेर कोरोना संक्रमण से अब बचाना बड़ी चुनौती मानते हे मिश्रा ,दिव्यांता को कर्तव्य के आड़े नहीं आने देते    

दी रियल हीरो नीरज मिश्रा

बाड़मेर कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन की पालना के साथ जिला मुख्यालय पर कानून व्यवस्था को सँभालने में बाड़मेर में हरफनमौला आर ए एस अधिकारी नीरज मिश्रा की कर्तव्य परायणता ,निष्ठां ,लगन और ज़ज़्बे के बाड़मेर वासी कायल हो गए ,मिश्रा गत तीन  सालो से बाड़मेर उप खंड अधिकारी पद पर कार्य कर रहे सहज ,सरल कुशल प्रशासक के रूप में अपनी खास पहचान बना चुके हैं ,मिश्रा पिछले डेढ़ माह से कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने और लॉक डाउन की कड़ाई से पालना कराने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं ,मिश्रा के पास जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित कई जिम्मेदारियां हैं,कोरोना संक्रमण काल के प्रारम्भ में  क्वारेंटेन केन्द्रो ,आइसोलेसन वार्डो ,की व्यवस्था करना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें दी गयी ,जिसको बखूबी निभाकर समय पर आइसोलेसन वार्ड और क्वरेन्टेन केन्द्रो की स्थापना कर ली ,साथ ही कोरोना का हौव्वा होते हे बाड़मेर पहला जिला मुख्यालय था जंहा  पूरा शहर सेनेटाइज हुआ ,शहरी और  ग्रामीण क्षेत्रों में  मिश्रा की सक्रियता से सेनेटाइज पूरा किया ,मिश्रा ने बेहतरीन प्रबंधन का परिचय देकर जरुरतमंदो और आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के लिए खाद्य सामग्री और भोजन की व्यवस्था सलीके से करवाकर लोगो को बड़ी  प्रदान कर रहे हैं ,अमूमन ऐसे संकटकाल में जिला प्रशासन के प्रबंधन की परीक्षा होती हैं ,कोरोना के शुरूआती दौर में तत्कालीन जिला कलेक्टर अंशदीप ने अपने विश्वस्त अधिकारियो के साथ जो व्यू रचना बनाई थी उसके नीरज मिश्रा अहम किरदार रहे हैं ,इस वक़्त प्रवासियों ,श्रमिकों ,छात्रों को वापस लाने और बाहरी श्रमिकों को भेजने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी  ,इन सबके लिए परमिशन देने का कार्य मिश्रा को सौंप रखा ,हैं इस कार्य ने मिश्रा की नींद उड़ा रखी हैं ,परमिशन लेने वालो की लम्बी कतरो के साथ सिफारिसो के आने वाले टेलीफोन कॉल  परेशानी बढ़ा दी ,मिश्रा ने बताया की दिन रात फोन की घंटिया बजती  रहती हैं ,जिनको परमिशन लेनी हे उनके लिए सिफारशी फोन  श्रमिक परमिशन लेके रवाना हुए उन्हें रास्तों में दिक्कत आ जाए तो सीधे फोन करते हैं ,रात भर फोन कॉल के चलते कई दिनों से सो नहीं पाए ,सबसे बड़ी दिक्कत जिले में कार्यरत कंपनियों में नियुक्त श्रमिकों की समस्याओ के समाधान की ,श्रमिकों द्वारा भुगतान ,भोजन ,आवास और अन्य सुविधाएं कंपनियों द्वारा उपलब्ध न कराने पर शिकायते की जा रही हे इन समस्याओ के समाधान में बड़ी  दिक्कतें आई मगर हमने टीम भावना से यह  दिखाया ,मिश्रा सुलझे हुए अधिकारी हैं ,पिछले तीन माह से परिवार से दूर हैं,उनका घर कोई ज्यादा दूर नहीं हैं महज दो सौ किलोमीटर दूर जोधपुर में ही हैं मगर कर्तव्य परायणा के चलते वो घर जाने की बजाय सेवा में लगे हैं ,

इस संकटकाल का हमने डटकर मुकाबला किया , किसी तरह की रियायतें नहीं , निष्ठा के साथ अपना कार्य कर रहे हैं यही वजह से की बाड़मेर कोरोना की भयावहता से सुरक्षित हैं ,प्रशासन आमजन को सुरक्षित रखने के लिए अपना सौ फीसदी से ज्यादा योगदान दे रहे हैं ,निजी समस्याएं आती हैं मगर इस वक़्त समस्याओ के लिए कोई जगह नहीं हैं ,राज धर्म निभाना प्राथमिकता हैं ,मेरा देश सुरक्षित रहे ,हजारो की तादाद में प्रवासियों के आने के बाद बाड़मेर को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखना चुनौती हैं ,नीरज मिश्रा ,उप खंड अधिकारी बाड़मेर 

जैसलमेर ,ये होती है कलेक्टरी, आहत को हाथों हाथ राहत* *जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जैसाण की बेटी को जेसलमेर आने की हाथों हाथ दी परमिशन*

जैसलमेर ,ये होती है कलेक्टरी, आहत को हाथों हाथ राहत*

*जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जैसाण की बेटी को जेसलमेर आने की हाथों हाथ दी परमिशन*

जैसलमेर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और लॉक डाउन की पालना में जिला प्रशासन ने जो धरातल पर कार्य कर आमजन से वाह वाही लूटी है तो इसके पीछे एक किरदार है नमित मेहता।।जिला कलेक्टर जेसलमेर।।वर्त्तमान में जेसलमेर का हर व्यक्ति मेहता की कार्यशैली का मुरीद है। प्रशासनिक कार्यकुशलता के साथ मानवीय संवेदनाएं उनके कूट कूट कर भरी है।।लॉक डाउन की स्थति में जेसलमेर के छात्र छात्राओं को कोटा से लाने का मामला हो या प्रवासियों को उनके गृह स्थान भेजने का कुशल प्रबंधन का परिचय दिया।।ऐसे ही रविवार को एक व्यक्ति जिला कलेक्टर के पास पहुंचता है तथा उनकी बेटी जो जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही है को जेसलमेर लाने के लिए स्वीकृति का निवेदन किया।जिला कलेक्टर ने एक क्षण लगाए बिना बच्ची के पिता को स्वीकृति देने की प्रक्रिया शुरू कर एक घण्टे में परमिशन दे दी।।बात कर रहे कि जैसलमेर के व्यवसायी सोनी मदन  लायचा की।। सोनी मदन लायचा की बेटी गायत्री सोनी लायचा जयपुर में यू पी एस सी की तैयारी कर रही है।पिछले छह माह से जेसलमेर नहीं आई।।आईएएस की तैयारी कर रही गायत्री पिछले माह मार्च में जेसलमेर आना चाहती थी मगर इसी बीच लॉक डाउन लग जाने से घर वापसी नही हो पाई।।गायत्री के माता पिता ने खूब धैर्य रखा।।लेकिन जैसे लॉक डाउन 3 की घोषण हुई उनका और बेटी का धैर्य जवाब देने लग गया।।बेटी को जयपुर से लाना बड़ी चिंता का कारण बन गया।।फिर सोनी मदन लायचा ने इधर उधर प्रयास किये की बेटी को लाने की परमिशन मिल जाये मगर निराशा हाथ लगी। किसी व्यक्ति से सलाह मशविरा किया तो सोनी मदन लायचा को बिना किसी सिफारिश के सीधे जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिलने का सुझाव दिया।।रविवार  को साधारण पेज पर अर्जी लिख मदन लाल जिला कलेक्टर से मिले।वस्तु स्थति बताई।।जिला कलेक्टर ने जैसाण की बेटी की घर वापसी चंद क्षणों में तय कर मदन लाल को जयपुर जाकर बेटी को लाने की परमिशन देकर मानवता का परिचय दिया।मदन लाल की खुशी का कोई ठिकाना नही।।कलेक्टर को दुआएं देते हुए रविवार शाम को बेटी गायत्री सोनी लायचा को घर लाने के लिए जयपुर रवाना हो रहे।।जिला कलेक्टर ने मदन लाल को जयपुर से बेटी के आने पर लॉक डाउन की पालना,स्क्रीनिंग और होम आइसोलेशन की हिदायतें दी।।


मेरे लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता देवदूत से कम नहीं।।मेरी बेटी जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जे।पिछले डेढ़ माह के लॉक डाउन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।बेटी को जेसलमेर लाना था।परमिशन चाहिए थी।जिला कलेक्टर ने बिना कोई समय गंवाए परमिशन दे दी।।कलेक्टर साब ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया वो बहुत कम अद्धिकारियो में होता।।सलाम करता हूँ ऐसे कर्मवीर अधिकारी को। मदन लाल लायचा जैसलमेर 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने फिर दिखाई मानवीय संवेदना कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से राहत देते हुए सेनेटाइजर और पानी की बोतलें भेंट की

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने फिर दिखाई मानवीय संवेदना 
पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू

कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से राहत देते हुए सेनेटाइजर,मास्क  और पानी की बोतलें भेंट की 


जैसलमेर सूरज के तीखे तेवर कोरोना फाइटरस  के आगे जैसलमेर में बौने साबित हो रहे हैं ,पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में लॉक डाउन की पालना में लगे पुलिसकर्मियों के हौसले सूरज की आग बरसती किरणे तोड़ नहीं पा रही,तियालीस डिग्री तापमान में अपना राजधर्म निभा रहे हैं वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए  अपने कोरोना फाइटर पुलिसकर्मियों के लिए पानी की बोतलें ,सेनेटाइजर,मास्क  आदि की व्यवस्था कर खुद  पहुंची और उनकी कुशलक्षेम पूछने के साथ उनके लिए पानी  और सेनेटाइजर की व्यवस्था की ,अपने हाथो से शहर भर में अपना राजधर्म निभा रहे पुलिसकर्मियों को बोतलें वितरित कर हौसला अफ़ज़ाई की ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग पेडल ही पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंन्दर सिंह ,सिटी कोतवाल किशन सिंह चारण के साथ एक एक पुलिसकर्मी की हौसला अफ़ज़ाई की ,इससे पहले भी कई मौकों पर पुलिस अधीक्षक पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचती रही हैं ,शहर में लॉक डाउन की पलना कराने में जैसलमेर पुलिस अहम भूमिका निभा रही हैं ,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर की जिस तरह लॉक बंदी की गयी लोग तारीफें करते नहीं थकते ,साथ ही पुलिस विभाग का सम्मान करते हुए जैसलमेर वासी अपने घरों में रहकर लॉक डाउन की  पूर्ण सहयोग कर रहे हैं ,पुलिस को सख्ती करने की आवश्यकता ही नहींपड़ रही। पुलिसकर्मियों के जज्बे और हौसले में कोई कमी नहीं हैं

शहर में लॉक डाउन की पालना कराने की जिम्मेदारी हमारे जवानो पर हैं ,भीषण गर्मी को मात देकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ऐसे में मेरा फर्ज हे उनके बीच जाकर उनको सुनु,आज उनके लिए पानी की बोतले और सेनेटाइजर वितरित किये ,पुलिस के जवानो का जोश डेढ़ माह बाद भी बरकार हैं ,डॉ किरण कंग सिद्धू पुलिस अधीक्षक जैसलमेर 

शनिवार, 2 मई 2020

बाड़मेर देषी कट़टा मय 2 कारतूस सहित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर  देषी कट़टा मय 2 कारतूस सहित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता



बाड़मेर  आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध हथियारांे व वांछित अपराधियांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी श्री देवाराम चैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस धोरीमन्ना के निर्देषन में पुलिस थाना धोरीमना की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.05.2020 को सरहद धोरीमना में नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी स्विफट कार के चालक रामलाल पुत्र किसनाराम विष्नोई जाति विष्नोई निवासी नेडीनाडी पुलिस थाना धोरीमना को पकड़कर नियमानुसार तलाषी लेकर रामलाल के कब्जा से एक अवैध लोडेड पिस्टलनुमा देषी कटटा व दो जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध देषी कटटा के सम्बन्ध में पुछताछ की जा रही है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-

1. श्री मोहनलाल उनि 2. श्री महेषाराम हैड कानि 72 3. श्री जबराराम कानि 29 4. श्री लाभूराम कानि 526 5. श्री जगाराम कानि 1420 6. श्री कमलेष कुमार कानि चालक 1846 7. श्री श्रवण कुमार कानि 1366




अलवर‘’तहसीलदार रामगढ व कर्मचारियों पर पथराव करने के मामलें में नामजद सभी आरोपी गिरफतार व घटना में वांछित ट्रªेक्टर ट्रªोली मय पत्थरों के बरामद ’’

   अलवर‘’तहसीलदार रामगढ व कर्मचारियों पर पथराव करने के मामलें में नामजद सभी आरोपी गिरफतार व घटना में वांछित ट्रªेक्टर ट्रªोली मय पत्थरों के बरामद ’’


कार्यवाही
        अलवर  परिस देशमुख आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक महोदय अलवर के द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते सरकारी कमचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व राजकार्य में बाधा डालने वालों के विरूद्ध कठोर कदम उठाते हुए श्री पुष्पेन्द्रसिह राठोड अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर व श्री दीपक कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत दक्षिण के निर्देशन में थाना हाजा पर एक विशेष टीम गठीत कर दिनांक 26.04.20 को जंगल बटेसरा के पहाड से मुलजिमान मौसम उम्र 35 साल व हनीफ उम्र 32 साल पुत्रान दीन मौहम्मद जातियान मेव निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर व दिनांक 30.04.20 को मुल0 आसिब पुत्र आसू जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर  जिला अलवर को गिरफतार व दिनांक 1.05.20 को मुल0 साहुन पुत्र कमरूदीन जाति मेव उम्र 22 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर तथा आज दिनांक 2.05.2020 को मुलजिमान साहुन पुत्र कमरूदीन जाति मेव उम्र 22 साल, वारिस पुत्र आसू जाति मेव उम्र 21 साल, असगर पुत्र दीन मौहम्मद जाति मेव उम्र 42 साल निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफतार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
          दिनांक 24.04.2020 को श्री मांगीलाल हाल कार्य. तहसीलदार तहसील रामगढ जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की मैं व मेरे साथ अन्य कर्मचारीयों द्वारा केसरोली, चोरोटी पहाड में कोविड-19 महामारी के संबंध में लोगों को धारा 144 व सोशियल डिस्टेंसिंग, आखातीज पूर्व पर बाल विवाह न करने तथा रमजान के महिने में अनावश्यक भीड ना करने के लिए लोगों को समझाईश करने गये। चोरोटी पहाड से बटेसरा आते समय एक ट्रेक्टर मय ट्रोली अवैध खनन करके बटेसरा की ओर आ रहा था जो सरकारी गाडी के देखकर ट्रेक्टर व ट्रªोली मय पत्थरों के छोडकर भाग गया तथा कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थराव कर दिया आदि पर मु0नं0 151/2020 धारा 143,353,336 व 188 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट में कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान पूर्व में दिनांक 26.04.20 को जंगल बटेसरा के पहाड से मुलजिमान मौसम उम्र 35 साल व हनीफ उम्र 32 साल पुत्रान दीन मौहम्मद जातियान मेव निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफतार किया गया ततपश्चात दिनांक 30.04.20 को मुलजिम आसिब पुत्र आसू जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर  जिला अलवर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया तथा मुलजिम साहुन पुत्र कमरूदीन जाति मेव उम्र 22 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को दिनांक 1.05.2020 को गिरफतार किया जाकर मुलजिम की इत्ला 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत ट्रªेक्टर महिन्द्रा डीआई मय पत्थरों के बरामद किया जा चुका है। एवं आज दिनांक 2.05.20 को मुल0 वारिस पुत्र आसू जाति मेव उम्र 21 साल, असगर पुत्र दीन मौहम्मद जाति मेव उम्र 42 साल निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।