सोमवार, 4 मई 2020

बाड़मेर, कोविड-19 वेक्सीन परीक्षण अध्यापक ने दी शरीर पर प्रयोग की सहमति

बाड़मेर,   कोविड-19 वेक्सीन परीक्षण
अध्यापक ने दी शरीर पर प्रयोग की सहमति

बाड़मेर, 4 मई। कोविड़-19 की रोकथाम के लिए विश्वभर में परीक्षणों का दौर जारी है। जिले में पदस्थापित राजकीय अध्यापक द्वारा कोविड-19 वेक्सीन निर्माण के परीक्षण हेतु अपने शरीर के उपयोग की सहमति का आवेदन किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोविड-19 वेक्सीन के निर्माण के परीक्षण हेतु शरीर के उपयोग की सहमति का आवेदन राउप्रावि जाखड़ों का तला, बिसारणिया, धनाऊ के अध्यापक देवेश कुमार बुनकर द्वारा प्रेषित किया गया है। आवेदक ने भारतवर्ष के चिकित्सकों या वैज्ञानिकों को अगर वेक्सीन निर्माण कार्य में मानव शरीर की आवश्यकता है तो उन्होने इस प्रयोग के लिए अपने शरीर पर परीक्षण करने की सहमति प्रदान की है। उक्त शिक्षक काँट, तहसील शाहपुरा जिला जयपुर के रहने वाले है। जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त प्राप्त आवेदन माननीय मुख्यमंत्री के सचिव को प्रेषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें