शुक्रवार, 20 मार्च 2020

बाड़मेर जुआ ,आबकारी और धूम्रपान अधिनियम के तहत जिले भर में पुलिस कार्यवाही

बाड़मेर जुआ ,आबकारी और धूम्रपान अधिनियम के तहत जिले भर में पुलिस कार्यवाही 


बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत जिले में चलाये जा रहा विषेष अभियान में 9 प्रकरण आबकारी अधिनियम, 4 प्रकरण जुआ अधिनियम, 3 प्रकरण ध्वनि अधिनियम व 4 प्रकरण धुम्रपान अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा व सार्वजनिक स्थानो पर ध्वनि व धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान में पिछले 24 घंटो में आबकारी अधिनियम के 9, जुआ अधिनियम के 4, ध्वनि अधिनियम के 3 व धुम्रपान अधिनियम के 4 प्रकरण दर्ज किये गये है जिनका थानावार कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है:- 

आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
1. पुलिस थाना पचपदरा:- श्री तगाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा पचपदरा मे मुलजिम मुकेष कुमार पुत्र भूराराम जाति खारवाल निवासी कस्बा पचपदरा के कब्जा से 52 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना सदर:- श्री बाबुलाल हैड कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धापूदेवी मेमोरियल निजी काॅलेज के सामने मुलजिम मदनंिसंह पुत्र गोरधनसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी निवासी बाडमेर आगोर के कब्जा से 53 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. पुलिस थाना चैहटन:- श्री गुमानसिंह हैड कानि. 767 पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चैहटन मे मुलजिम गिरधारीराम पुत्र. देवाराम जाति जाट निवासी गंगाला के कब्जा से एक बोतल अग्रेजी षराब बरामद कर पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. पुलिस थाना सिणधरी:- श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद भाटा मे मुलजिम के कब्जा से  के कब्जा से 27 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
5. पुलिस थाना धोरीमना:- श्री हरचंदराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धोरीमना मे मुलजिम पुनमाराम पुत्र छोगाराम जाति विष्नोई निवासी भागभरे की बेरी के कब्जा से 61 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
6. पुलिस थाना बालोतरा:- श्री पुनमाराम सउनि पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नाकोड़ा रोड़ पर मुलजिम अर्जुनसिंह पुत्र बाबुसिंह निवासी नाकोड़ा के कब्जा से 52 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
7. पुलिस थाना बालोतरा:- श्री षैतानसिंह हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा न्यु बस स्टेण्ड के पास बालोतरा में मुलजिम राकेष कुमार पुत्र अमृतलाल जाति जीनगर निवासी बार्ड नम्बर 44 बीपीएल क्वाटर्स के पास बालोतरा के कब्जा से 52 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
8. पुलिस थाना सिवाना:- श्री लक्ष्मणसिंह हैड कानि. 876 पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धारणा मे मुलजिम देवीसिंह पु. श्री भवंरसिंह जाति राजपूत निवासी सिणेर के कब्जा से 48 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
9. पुलिस थाना षिव:- श्री जेठाराम हैड कानि. 895 पुलिस थाना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद पुशड़ मे मुलजिम ईसाराम पुत्र चेतनराम जाति भील निवासी पुशड़ के कब्जा से 60 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

1. पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मजिद खां सउनि पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद जयहिन्द होटल के पास मुलजिम काननाथ पुत्र जवाननाथ जाति जोगी निवासी षास्त्रीनगर बाड़मेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 470 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मगन खां सउनि पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रैन बसेरा के पास मुलजिम अजय पुत्र भागीरथ जाति जटिया निवासी षास्त्रीनगर बाडमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 630 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. पुलिस थाना कोतवाली:- श्री युसूफ खां हैड कानि.228 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चैहटन चैराहा के पास मुलजिम लुणकरण पुत्र बंषीलाल जाति जटिया निवासी षिवनगर बाडमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 370 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. पुलिस थाना पचपदरा:- श्री अमराराम सउनि पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद पचपदरा में मुलजिम नरेष कुमार पुत्र. ईवरजी जाति खारवाल निवासी मंडापुरा को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 370 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
1. पुलिस थाना मण्डली:- श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कोराणा में मुलजिम भीखसिंह पुत्र हरीसिंह जाति राजपूत निवासी कोरणा का विष्वविधालय की परिधी के पास ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना मण्डली पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना बाखासर:- श्री भंवरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाबरवाला में मुलजिम चनाराम पुत्र. गजाराम जाति कोली निवासी बावरवाला को विधालय परिधी के पास में ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना बाखासर पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. पुलिस थाना गिड़ा:- श्री अषोक कुमार हैड कानि. 327 पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कानोड में मुलजिम खेमाराम पुत्र. इन्द्राराम जाति जाट निवासी कोसरिया को विधालय परिधी के पास में ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना गिड़ा पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4. पुलिस थाना बीजराड़:- श्री वागाराम हैड कानि. 774 पुलिस थाना बीजराड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बीजराड़ में मुलजिम कमलसिंह पुत्र. बालसिंह जाति राजपूत निवासी बीढाणियो की ढाणी को विधालय परिधी के पास में ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना बीजराड़ पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
घ्वनि अधिनियम के तहत कार्यवाही
1. पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सवाईराम हैड कानि. 137 पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाछड़ाउ मे मुलजिम ईष्वरकुमार पुत्र श्रवणकुमार जाति गवारिया निवासी गांधीनगर धोरीमना को भारी आवज में तेज लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर घ्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना बालोतरा:- श्री बगडूराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा गल्र्स काॅलेज के सामने कस्बा बालोतरा मे मुलजिम खीमाराम पुत्र मालाराम जाति सांसी निवासी बालोतरा अपनी टेक्सी मे भारी आवज में तेज लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर घ्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3. पुलिस थाना बालोतरा:- श्री सहीराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा गल्र्स काॅलेज के सामने कस्बा बालोतरा मे मुलजिम हुकमाराम पुत्र बाबुराम जाति भील निवासी मेवानगर बालोतरा द्वारा अपनी टेक्सी मे लगे टेप रिकार्ड को भारी आवज में तेज लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर घ्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



जैसलमेर, अनियमितता पाए जाने पर 3 मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस सप्ताह भर के लिए निलम्बित,

जैसलमेर, अनियमितता पाए जाने पर 3 मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस सप्ताह भर के लिए निलम्बित,

बाड़मेर के औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने जारी किए आदेश

जैसलमेर, 20 मार्च/औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक बाड़मेर मनीष गुप्ता ने अलग-अलग आदेश जारी कर अनियमितताएं पाए जाने पर दवाइयों की 3 दुकानों के औषधि अनुज्ञापत्रों को कुछ दिनों के लिए निलम्बित किया है।

आदेश के अनुसार जैसलमेर के मलका प्रोल गफूर भट्टा स्थित मैसर्स सवाई मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का औषधि अनुज्ञा पत्र 7 दिनों के लिए 23 से 29 मार्च (दोनों दिवस भी शामिल) की अवधि के लिए निलम्बित कर दिया है।

इसी प्रकार भणियाणा तहसील अन्तर्गत भीखोराई जूनी में मेन रोड पर अवस्थित मैसर्स चामुण्डा मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञा पत्र सात दिवस के लिए 16 से 22 मार्च (दोनों दिवस भी शामिल) तक की अवधि के लिए निलम्बित किया है। एक अन्य आदेश में रामगढ़ के सदर बाजार स्थित मैसर्स श्री तनोटराय मेडिकोज का औषधि अनुज्ञापत्र आठ दिनों के लिए 16 से 23 मार्च (दोनों दिवस भी शामिल) तक की अवधि के लिए निलम्बित किया है।

बाडमेर 38 संदिग्धों में से 18 का आइसोलेशन पूर्ण ,20 अभी भी आइसोलेटेड

बाडमेर 38 संदिग्धों में से 18 का आइसोलेशन पूर्ण ,20 अभी भी आइसोलेटेड

कोरोना से नहीं डरे, स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद - डाॅ. कमलेश चैधरी

बाडमेर कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के मध्येनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है। जिला प्रशासन एवं सभी विभागों से सामजस्य स्थापित कर चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि जिले में विदेशों से आये 38 बाड़मेर निवासी लोगों को गृह आईशोलेसन पर रखा गया है। जिसम सें लगभग 18 लोगों का 28 दिनों का गृह आईशोलेसन पूरा हो गया है, एवं वे पूर्णतया स्वस्थ है। बाकी 20 लोगों के गृह आईशोलेसन मंे होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन उनकी देखभाल की जा रही है और अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये है।
साथ ही टीम द्वारा उनको घर पर ही रहने तथा समुदाय में न जाने की सलाह दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने भी अपील की है कि गृह आईशोलेसन में रह रहे लोग अपने घर से बाहर न निकले एवं आम जन से निवेदन है कि अगर कोई गृह आईशोलेसन मरीज है घर से बाहर पाया जाता है तो विभाग के कन्ट्रोल रुम नं. 230462 पर सूचना दे ताकि समय रहते विभाग द्वारा कार्यवाही की जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने लोगों को सावचेत रहने एवं कोरोना संक्रमण से नहीं घबराने की अपील करते हुये कहां कि खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जांच करावें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में सम्पूर्ण लाॅजिस्टिक (मास्क, सेनेटाईजर, सोडियम हाइपोक्लोराईट साॅल्यूशन आदि) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर, सामुदायिक भवन आदि का समय≤ पर साफ-सफाई करते रहे।
 साथ ही बताया कि मास्क केवल कोरोना संक्रमण, खांसी, जुकाम आदि लक्षण होने पर एवं उनकी देखभाल करने वाले के लिये ही आवश्यक है। अतः आमजन को मास्क लगाने की जरुरत नहीं है। साथ ही सभी से साबुन सेे समय≤ पर हाथ धोने एवं साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखे। डाॅ. कमलेश चैधरी ने आशा जताई कि आमजन कोरोना संक्रमण से लड़ने में चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग करेगा 

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद*

अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त छात्रावास आगामी आदेश तक बंद*


जैसलमेर  20 मार्च।अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित विभाग के समस्त छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा ।
    अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शाले मोहम्मद की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करने के विभाग को निर्देश दिए गए ।

छात्रावासों में आवास स्थल से  विद्यार्थियों को घर भिजवाने के लिए भी कहा गया है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एहतियात बरतते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गुरूवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसी क्रम में विभाग ने यह निर्णय लिया है कि छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों में किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हो इसके लिए एहतियात के तौर पर छात्रावासों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा और इस अवधि में कोई विद्यार्थी छात्रावास में नहीं रहेगा।
               &&&

कोरोना संक्रमण *जैसलमेर में कोरोनाबन्दी, किले सहित पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थल 31 तक किये बन्द*

कोरोना संक्रमण 

*जैसलमेर में कोरोनाबन्दी, किले सहित पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थल 31 तक किये बन्द*

*जेसलमेर सीमावर्ती पर्यटन नगरी जेसलमेर में कोरोनाबन्दी लागू हो गई है।जिला प्रशासन की सख्ती के बाद पर्यटन नगरी में अघोषित कर्फ्यू की स्थति बन गई।।पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द होने के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग अपने घरों में कैद हो गए।सदैव भीड़ से घिरा रहने वाला जेसलमेर फोर्ट एकदम सुना हो गया।।किले में रहने वाले लोगो के अलावा पर्यटकों के ये इसे बन्द कर दिया है।।साथ ही शहर और जिले के समस्त टूरिस्ट पॉइंट भी बन्द कर दिए।यहां तक कि होटल रेस्टोरेंट पर सख्ती के चलते बन्द से हो गए।।जेसलमेर का ह्रदय स्थल गोपा चौक, गांधी चौक सुने नजर आ रहे।।कोरोना के चलते ग्रामीण इलाकों से लोगो का आना बंद हो चुका है जिससे बाजार सुने ही गए।।पर्यटन स्थान गड़ीसर लेक,सालम सिंह की हवेली,पटवा हवेली,कुलधरा,सैंड ड्यून सम, बादल विलास सहित समस्त स्थलों पर तालाबंदी कर दी गई है।इसके साथ ही जेसलमेर के विख्यात धार्मिक स्थल रामदेवरा का बाबा रामदेव मंदिर और सरहद पर माता रानी तनोट मंदिर सहित छोटे बड़े मंदिर श्रद्धालुओ के लिए 31 मार्च तक बन्द कर दिए। वही ट्रेवल एजेंसियों ने बाहरी जिलो की बसों के आवागमन में भी कटौतियां कर ली।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि करोना के संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी की थी उसकी पालना में पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द किये गए है।।होटलों की नियमित जांच की जा रही है।वही रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक लगा दी है।।प्रशासन पूर्ण अलर्ट है।।

देश की बेटियों को इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी


देश की बेटियों को इंसाफ, निर्भया के चारों गुनहगारों को एक साथ दी गई फांसी
निर्भया के चारों दोषियों को दी गई फांसी
साल 2012 में राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप कांड में आज करीब सवा सात साल के बाद इंसाफ हुआ है. तिहाड़ जेल के फांसी घर में शुक्रवार सुबह ठीक 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी गई. निर्भया के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया और अब इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा.

सात साल 3 महीने और तीन दिन पहले यानी 16 दिसंबर 2012 को देश की राजधानी में हुई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. सड़कों पर युवाओं का सैलाब इंसाफ मांगने के लिए निकला था और आज जाकर उसका नतीजा निकला है.

निर्भया की मां आशा देवी ने लंबे समय तक इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी, आज जब दोषियों को फांसी दी गई तो उन्होंने ऐलान किया कि 20 मार्च को वह निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगी. आशा देवी का कहना है कि वह अब देश की दूसरी बेटियों के लिए लड़ाई लड़ेंगी.


आखिरी पल तक हुई बचाने की कोशिश

निर्भया के चारों दोषियों की ओर से आखिरी वक्त तक फांसी को टालने की कोशिश की गई. वकील एपी सिंह ने फांसी के दिन से एक दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट में डेथ वारंट को टालने के लिए याचिका दायर की गई, लेकिन इसमें दोषियों के खिलाफ फैसला आया.

आधी रात को वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और जब सर्वोच्च अदालत बैठी तो वहां भी निर्भया के दोषी कुछ ऐसी दलील नहीं दे सके जिसकी वजह से ये फांसी टले. हालांकि, एपी सिंह लगातार इस फांसी को गलत बताते रहे और मीडिया-अदालत और राजनीति पर आरोप मढ़ते रहे.


16 दिसंबर की रात को क्या हुआ था?

16 दिसंबर 2012 की रात को हिंदुस्तान में कोई शख्स नहीं भूल सकता. राजधानी दिल्ली के मुनिरका में 6 लोगों ने चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा से गैंगरेप किया. इस मामले में दरिंदगी की वो सारी हदें पार की गईं, जिसे देखकर-सुनकर कोई दरिंदा भी दहशत में आ जाए. वारदात के वक्त पीड़िता का दोस्त भी बस में था. दोषियों ने उसके साथ भी मारपीट की थी. इसके बाद युवती और दोस्त को चलती बस से बाहर फेंक दिया था.

निर्भया के दोषियों को हुई फांसी, रात भर की कवरेज क्लिक कर पढ़ें.

पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे सिंगापुर भेजा गया. वहां अस्पताल में इलाज के दौरान 29 दिसंबर को पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई. पीड़िता की मां ने बताया था कि वह आखिरी दम तक जीना चाहती थी.

निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने की लड़ाई दिल्ली की अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक होती रही. अदालती सुनवाइयों के दौरान ही निर्भया के एक दोषी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद भी बाकी के चारों दोषियों ने कई बार कानूनी दांव-पेच खेले, कभी स्थानीय अदालत में याचिका तो कभी सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली. कई बार फांसी टली भी लेकिन आखिरकार शुक्रवार को चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया.

बाड़मेर- बाड़मेर में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले,

बाड़मेर- बाड़मेर में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले,
corona cairn vedanta के लिए इमेज नतीजे
बाड़मेर- बाड़मेर में कोरोना के 2 संदिग्ध मिले, दोनो को किया राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, चिकित्सा महकमा पूरी तैयारी के साथ, मरीजो का कर रहा है इलाज, एक संदिग्ध की विदेश यात्रा की है हिस्ट्री, दुबई से लौटा है कोरोना का संदिग्ध, वही दूसरा मरीज है तेल उत्पादन क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी का इंजीनियर,

बाड़मेर केयर्न वेदांता की कोरोना को लेकर लापरवाही आई सामने,कम्पनी का इंजीनियर मिला संदिग्ध

बाड़मेर  केयर्न वेदांता की कोरोना  को लेकर लापरवाही आई सामने,कम्पनी का इंजीनियर मिला संदिग्ध
corona cairn vedanta के लिए इमेज नतीजे

बाड़मेर -वेदांता कैयर्न कंपनी की आई लापरवाही सामने, वेदांता कैयर्न का इंजीनियर कोरोना का मिला संदिग्ध, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो-चार दिन पहले मीटिंग में भाग लेना गया था मुंबई, मीटिंग के बाद कितने दिन कंपनी में किया काम, कंपनी ने क्योंकि लापरवाही जिसके चलते इंजीनियर हुआ संदिग्ध इन कंपनियों की साइट्स पर कई विदेशी नागरिक कर रहे हैं काम लेकिन अभी तक भी किसी भी प्रकार की प्रशासन की ओर से नहीं की गई कार्रवाई ! कंपनी में काम करने वाले कई कर्मचारी शहर के विभिन्न रहवासी इलाकों में रह रहे हैं जिसके चलते कई लोग आ सकते हैं चपेट में, जिम्मेदार अधिकारियों ने समय रहते नहीं उठाया कोई कदम तो महामारी का रूप ले सकता है बाड़मेर में कोराना

जैसलमेर तेरह करोड़ का टाउन हॉल हुआ २२ करोड़ का फिर भी अधूरा

तेरह करोड़ का टाउन हॉल हुआ २२ करोड़ का फिर भी अधूरा 

राज्य सरकार ने भेजा विशेषग्यो का दल,टाउन हॉल की कर रहे री वेल्युशन


जैसलमेर लम्बे समय से विवादो में पड़े नगर परिषद के निर्माणाधीन टाउन हॉल में भरष्टाचार का मामला राज्य सरकार तक पहुंचने पर राज्य सरकार द्वारा तकनीकी विशेषग्यो की बिशेष टीम जेसलमेर भेजी।इस टीम में अधिशाषी अभियंता,अधीक्षण अभियंता  जेयपुर से आये इनके साथ नगर परिषद जेसलमेर के तकनीकी अधिकारी,सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारी शामिल है।यह टीम निर्माणाधीन टाउन हॉल की री वेल्युशन करेंगे।जिसमे अब तक टाउन हॉल निर्माण में व्यय  राशी के साथ इसको पूरा करने में लगने वाली राशि  की वैल्यू निकालेंगे ।।इसी आधार पर वर्तमान ठेकेदार के बकाया भुगतान पर निर्णय होगा।।राज्य सरकार ने बजट में जेसलमेर में टाउन हॉल की  घोषणा कर रखी है।।स्वायत शासन बिभाग ने इसे प्राथमिकता से लिया तथा जयपुर से बिशेष दल भेज दिया जो टाउन हॉल का अवलोकन के साथ इस पर अब तक किये खर्च का तकमीना तैयार करने के साथ   इसे पूरा करने में लगने वाले व्यय की राशि का ऑस्टिमेन्ट तैयार करेंगे।।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार ने जेसलमेर में टाउन हॉल निर्माण की घोषणा की थी।।वर्तमान में टाउन हॉल निर्माणाधीन है।जिसकी अनियमितताओं की  शिकायते थी।जयपुर सचिवालय से तकनीकी विशेषग्यो की टीम टाउन हॉल का तकनीकी निरिक्षण कर इसकी री वेल्युशन निकालेंगे।इस दल की रिपोर्ट के आधार पर टाउन हॉल को पूरा करने का कार्य किया जाएगा।।इस दल में नगर परिषद और सार्वजनिक बिभाग के तकनीकी अधिकारी भी शामिल है।।


 अब मुख्यमंत्री बजट घोषणा में इसे जल्द से जल्द पूरा करने की घोषणा की गई है। इसके तहत नए सिरे से काम शुरू कर टाउन हॉल का निर्माण पूरा किया जाएगा। नए सिरे से बने तकमीना में अब टाउन हॉल पहले से भी बेहतर होगा। यहां एमपी थियेटर, लेंड स्केपिंग, आर्ट गैलेरी, 12 आधुनिक कमरे और 800 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। अब शहरवासियों को आगामी साल में टाउन हॉल की सौगात मिलने की उम्मीद है। वर्ष 2018 में अतिरिक्त कार्य के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित की और कमेटी ने मामले की पूरी जांच की।

अतिरिक्त तकनीकी स्वीकृति चाही गई तो हुई जांच

13.06 करोड़ की जगह संपूर्ण लागत 22.35 करोड़ हो जाने पर 2016 में टाउन हॉल निर्माण कार्य के अतिरिक्त एवं अधिक आयटमों की अंतरिम तकनीकी स्वीकृति चाही गई। यहां प्रस्तावित कार्य से अधिक कार्य 70 प्रतिशत अधिक था। इस पर विभाग द्वारा मूल डिजाइन में परिवर्तन करने एवं निर्माण कार्य में की गई अनियमितताओं की जांच करवाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ साथ मूल ड्राइंग व डिजाइन में परिवर्तन करने व निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितताओं के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई व न्यायिक जांच भी होगी।

13 करोड़ के टाउन हॉल को अपने स्तर पर 22.35 करोड़ का कर दिया

वर्ष 2013 में टाउन हॉल का निर्माण शुरू हुआ। शुरुआत में 13.6 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हुई। लेकिन नगरपरिषद ने अपने स्तर पर टाउन हॉल के निर्माण स्थल में परिवर्तन करने एवं भवन की मूल ड्राइंग व डिजाइन में परिवर्तन कर दिया, जिससे मूल तकमीना लागत में बढ़ोतरी हो गई। बाद में पूरी लागत 22.35 करोड़ हो गई। मूल डिजाइन में परिवर्तन करने से संपूर्ण लागत 22.35 करोड़ हो गई। जांच के दौरान सामने आया कि अब तक काम पूरा नहीं हुआ है और भुगतान 9.36 करोड़ ही हुआ है। ऐसे में अब इसी स्तर पर काम को नए सिरे से आगामी निर्माण कार्य करवाने का निर्णय लिया।

मंगलवार, 17 मार्च 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर का अवलोकन किया,

जैसलमेर,   जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस आईसोलेशन सेंटर का अवलोकन किया,

विभिन्न प्रबन्धों का लिया जायजा,

सभी आवश्यक सेवाओं के साथ हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश दिए

जैसलमेर, 17 मार्च/कोराना वारस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के ऎहतियाती उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लोक जागृति संचार गतिविधियों के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर इससे संबंधित चिकित्सकीय प्रबन्धों को मुस्तैद रखा हुआ है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संबंधित आइसोलेशन सेंटर स्थापित है जहाँ कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जांच एवं उपचार आदि के लिए ऎहतियाती व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हुई हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों तथा चिकित्सकों के साथ मंगलवार शाम श्री जवाहिर चिकित्सालय का अवलोकन किया और चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संबंधित आईसोलेशन वार्ड को देखा तथा चिकित्सकीय प्रबन्धों एवं व्यवस्थाओं के बारे में गहन जानकारी ली। जिला कलक्टर ने वार्ड, परिसरों आदि को देखा तथा चिकित्सकीय उपकरणों और चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की पारी वार ड्यूटी के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, सहायक निदेशक(लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर सहित चिकित्साधिकारी साथ थे।

प्रमुख चिकित्सा अघिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं एवं अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों आदि के बारे में अवगत कराया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र सभी प्रकार की सतर्कता एवं ऎहतियाती उपाय बरतने के निर्देश दिए औरा कहा कि सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं हमेशा तैयार रखें।

जिला कलक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ट्रोमा सेंटर, सुलभ सुविधालय तथा परिसरों का अवलोकन किया और साफ-सफाई के प्रबन्धों को हमेशा बेहतर बनाए रखने आदि के निर्देश दिए।

जैसलमेर घुड़लो घूमे ला जी, घुमेला ,अच्छे घर और वर की चाहत में पूजी जाती है गणगौर

जैसलमेर  घुड़लो घूमे ला जी, घुमेला ,अच्छे घर और वर की चाहत में पूजी जाती है गणगौर

चंदन सिंह भाटी 





 जैसलमेर   माट में माटोळी घूमे, कोठी में ज्वारा रे.... गणणौर के ये गीत अब  जैसलमेर बाडमेर की गलियों में सुनाई दे रहे हैं। लड़कियों और महिलाओं का इस त्योहार के प्रति आकर्षण देखते ही बन रहा है। घुड़ले के तहत शाम के समय लड़कियां एकत्रित होकर सिर पर छिद्र किया हुआ घड़ा लेकर, जिसमें दीपक जला सिर पर धारण कर समूह में घूमती है और गवर के गीत गाती है। इस त्योहार के प्रति बालिकाओं में ज्यादा उत्साह रहता है। बालिकाएं १५-२० की संख्या में झुंड में गली-गली में घुड़ले के गीत गाती है।

होलिका दहन के दूसरे दिन से शुरू हुए गणगौर त्योहार में कुंवारी कन्याएं और विवाहिताएं पूजन इत्यादि में जुट गई है। गणगौर का पर्व शुरू होने के साथ ही कुंवारी कन्याएं और महिलाएं सुबह-सुबह फूल चुनने के बाद गड़सीसर तालाब का पवित्र जल कलश में भर कर ला रही है। प्रति दिन ईसर और गणगौर की पूजा हो रही है। सुबह-सुबह महिलाएं बगीचे में जाती है और दूब एकत्रित करती है। इस दौरान वे गीत गाती है-बाड़ी वाला बाड़ी खोल, म्हैं आया थारी दोब ने...। बाद में महिलाएं निश्चित स्थान पर एकत्रित होकर दो-दो का जोड़ा बनाकर गणगौर की पूजा करती है।

अच्छे घर और वर की चाहत में पूजी जाती है गणगौर

कुंवारी कन्याएं अच्छे घर और वर की चाह में गणगौर का त्योहार मनाती है। गणगौर का त्योहार पूरी तरह से कुंवारी कन्याओं और महिलाओं का होता है। गणगौर मनाने के प्रति कुंवारी कन्याओं की यह धारणा है कि उसे अच्छा पति मिले और अच्छा घराना मिले।

महिलाओं का उत्साह उमड़ा

गणगौर के त्योहार में महिलाएं जुट गई है। सुबह-शाम महिलाओं की सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों, छायादार व पुराने पेड़ों के नीचे भीड़ लगी रहती है। सजी-धजी महिलाएं गणगौर की आरती और पूजा में संलग्न देखी जा रही है।

गली-मोहल्ले में गणगौर की धूम

होलिका दहन के दूसरे दिन से शुरू होने वाली गणगौर पूजा 15 दिन तक चलती है। इसमें कुंवारियां व नवविवाहिताएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। इन दिनों चल रही गणगौर पूजा की धूम स्वर्णनगरी के प्रत्येक मोहल्ले में देखने को मिल रही है। सुबह-सुबह हाथ में कलश लिए कन्याएं गणगौर पूजन स्थल पर पहुंचती है और विधिवत ईसर-गणगौर की पूजा करती दिखाई दे रही है।

शाम के समय सुनाई पड़ते हैं पारंपरिक गीत

गणगौर उत्सव शुरू होते हैं शहर में पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है। शाम के समय किसी भी गली-मोहल्ले से निकलने पर गणगौर के गीत ही सुनाई पड़ते हैं। सुबह की पूजा के बाद कन्याएं एवं महिलाएं शाम को एक बार एकत्र होकर पूजा-अर्चना करती है और गणगौर के पारंपरिक गीत गाती है।


 रखा जाता है उपवास

इन दिनों कई लड़कियों द्वारा गणगौर माता का उपवास भी रखा जाता है। जो महिलाएं और लड़कियां परंपरागत ढंग से उपवास रखती आ रही हैं। उन्होंने तो इस बाद उपवास रखा ही साथ ही कई नई लड़कियों ने भी इस पूजा में अपना सहयोग दिया। हाल ही में जिनकी शादी हुई उन महिलाओं ने अपनी पहली गणगौर अपने मायके में मनाई। साथ ही गली-गली में गूंजने वाले लोक गीतों में अपनी सहभागिता निभाई। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणगौर की धूम देखी जा सकती है

सोमवार, 16 मार्च 2020

बाड़मेर, मुख्यमंत्री ने की रिफायनरी की समीक्षा* *रिफायनरी का कार्य निर्धारित समय में पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- गहलोत*

 बाड़मेर,  मुख्यमंत्री ने की रिफायनरी की समीक्षा*

*रिफायनरी का कार्य निर्धारित समय में पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- गहलोत*

बाड़मेर, 16 मार्च। राजस्थान में रिफाइनरी का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा में एचपीसीएल एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
            उन्होंने इस दौरान रिफायनरी के पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत बिंदुवार समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के चरणवार कार्य उनके तय समय पर पूर्ण कर लिए जाए। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यो में अधिकतम स्थानीय लोगो को रोजगार देने के निर्देश दिए।
*तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें*
मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के निर्माणाधीन कार्यों की प्रोजेक्टर के द्वारा विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्य निर्माण में तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करीब एक चौथाई कार्य प्रगति पर है और करीब 20 हजार करोड़ के कार्यों की निविदा जारी की जा चुकी है एवं 3 हजार करोड़ रुपए अब तक व्यय हो चुके है। वर्तमान में यहाँ पर 3800 कर्मचारी नियोजित हैं एवं पूरी पीक सीजन में यहां करीब 35 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा। राजस्थान की यह रिफाइनरी देश में बनने वाली रिफाइनरियों में से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। नौ मिलियन टन क्षमता की यह रिफाइनरी बनने के बाद राज्य का चहुंमुखी विकास होगा।
*स्थानीय लोगांें को मिले रोजगार मे प्राथमिकता*
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार यहां पेट्रो केमिकल हब की भी स्थापना करने जा रही है। इसके तहत बड़े क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। यहां कौशल विकास के जरिए युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रक्षिशित किया जाएगा। इससे वे पेट्रो केमिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे।
*तेल अन्वेषण के कार्य को प्राथमिकता*
श्री गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने से राज्य की आय में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार रिफाइनरी की स्थापना के साथ-साथ नए तेल अन्वेषण के कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है ताकि रिफाइनरी बनने के बाद स्थानीय स्तर पर मांग के अनुरूप क्रूड ऑयल की आपूर्ति की जा सके एवं बाहर से तेल का आयात नहीं करना पड़े। उन्होंने रिफायनरी की आवश्यकता के अनुसार पानी एवं बिजली आपूर्ति के कार्यो पर भी व्यापक चर्चा की।
*जनसुविधाओं का हो विकास*
मुख्यमंत्री ने रिफायनरी निर्माण के दौरान स्थानीय स्तर पर बेहतर जनसुविधाओं के निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने CSR के अंर्तगत HPCL को साजियाली गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पूर्ण करने, रिफायनरी के पास उच्च स्तरीय स्कूल एवं चिकित्सालय बनाने को कहा ताकि स्थानीय क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल सके।
उन्होंने पचपदरा में HPCL एवं RSLDC के द्वारा कौशल विकास केंद्र शीघ्र बनाने को कहा ताकि स्थानीय युवा यही पर प्रशिक्षित होकर रिफायनरी में रोजगार हासिल कर सके।
   इससे पहले HPCL के अध्यक्ष एवं प्रबध निदेशक एम के सुराणा ने मुख्यमंत्री को पॉवर प्रज्तेशन के जरिए निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। 
   HRRL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर गायकवाड़ ने  क्रूड ऑयल के रिफाइनरी में आने तथा तेल के रिफाइन होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने रिफाइनरी से निकलने वाले पेट्रो उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस पी गायकवाड़ ने देश की अन्य रिफाइनरियों तथा राजस्थान रिफाइनरी के बीच बुनियादी अंतर से अवगत कराया।
    इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मदन प्रजापत, मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविन्द शर्मा,
 मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव  कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव खान कुंजीलाल मीणा,  सम्भगीय आयुक्त बी एल कोठारी, खान निदेशक गौरव गोयल, जिला कलक्टर अंशदीप मौजूद थे।
   इससे पूर्व मुख्यमंत्री के पचपदरा आगमन पर HPCL के अध्यक्ष एवं प्रबध निदेशक एम के  सुराणा, सम्भगीय आयुक्त बी एल कोठारी, पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई, जिला कलेक्टर अंशदीप ने अगवानी की। बाद में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन रिफायनरी के कार्यो का मौके पर जाकर अवलोकन किया।

कोरोना वायरस इम्पेक्ट ईरान से आए भारतीय मूल के लोगों को 53 यात्रियों का दूसरा बेच सोमवार तड़के जैसलमेर लाया गया

कोरोना वायरस इम्पेक्ट 

ईरान से आए भारतीय मूल के लोगों को 53 यात्रियों का दूसरा बेच सोमवार तड़के जैसलमेर लाया गया



जैसलमेर। सोमवार को तड़के ईरान से  जैसलमेर मे  भारतीय मूल के  यात्रियों के  दूसरे बेच को  इंडियन एयरलाइंस के विमान से एयरलिफ्ट कर  जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर लाया गया  जहां से इन लोगों के जैसलमेर एयरपोर्ट आगमन पर मेडिकल स्क्रीनिंग की कार्यवाही की गयी , तत्पश्चात उन्हें  सेना ने  मिलिट्री स्टेशन में बनाए गए वैलनेस सेंटर में ले जाया गया  इन 53 यात्रियों में  52 छात्र  वह एक शिक्षक शामिल ।।एयरपोर्ट से उन्हें सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के अन्तर्गत मिलिट्री के आइसोलेशन सेंटर में ले जाया गया*

बाड़मेर, सतत विकास लक्ष्य-2030 जिला स्तरीय एसडीजी क्रियान्वयन एवं मोनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, सतत विकास लक्ष्य-2030
जिला स्तरीय एसडीजी क्रियान्वयन एवं मोनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित


बाड़मेर, 16 मार्च। संवहनीय विकास लक्ष्य (एसडीजी)-2030 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मोहनदान रतनू की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के उपनिदेशक राजेन्द्र प्रसाद चूलेट, सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण कुमार एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभागीय अधिकारियों को सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल्स की जानकारी देते हुए इन्हें पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी का नाम तय कर सांख्यिकी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये गये प्रपत्र में 15 दिवसों में भिजवाने तथा सतत विकास लक्ष्य के इण्डिकेटरों के अनुसार आगामी वर्ष 2020-21 के लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवहनीय विकास लक्ष्यों को क्रियान्वित कर गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक सुविधाओं को प्रदान करने का प्रयास करने एवं समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर मासिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूर दराज गांवों व ढाणियों में निवास कर रहे लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी इत्यादि मूल-भूत सुविधाऐं मिलेंगी तभी इन लक्ष्यों का क्रियान्वयन सही मायने में हो पायेगा। उन्होने बताया कि सभी गोल एक दूसरे से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं तथा प्रत्येक विभाग को इन लक्ष्यों पर फोकस करते हुए कार्य करना चाहिए।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद चूलेट ने बताया कि विश्व के 193 देशों ने समझौता कर सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल्स, 169 लक्ष्य एवं 244 ग्लोबल इण्डिकेटर निर्धारित किये हैं जिन्हें 2030 तक शत-प्रतिशत रूप से अर्जित किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस हेतु सभी विभाग समन्वय स्थापित कर उनके द्वारा संचालित योजनाओं को सतत विकास लक्ष्यों से जोड़कर क्रियान्वित कर प्रगति अर्जित करें। उन्होने एसडीजी की विशेषता, उपयोगिता एवं कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाते हुए सभी विभागों को इसे क्रियान्वित करने हेतु प्रेरित किया।
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के उप निदेशक राजेन्द्र प्रसाद चूलेट ने बताया कि सतत विकास लक्ष्य का एजेण्डा संयुक्त राष्ट्र संघ ने तैयार किया है जिसमें नेशनल इण्डिकेटर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस पर लक्ष्य निर्धारित कर जिला स्तर पर मॉनिटरिंग व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस हेतु राज्य स्तर से एक पोर्टल भी तैयार किया जा रहा हैं, जिसके माध्यम से ब्लॉक एवं जिला स्तर से सूचनाओं का संकलन किया जायेगा।
बैठक के प्रारम्भ में सदस्य सचिव, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जसवंत कुमार गौड़ ने उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए संवनीय विकास लक्ष्य-2030 के बारें में विस्तार से जानकारी कराई।
-0-

जैसलमेर कोरोना वायरस के प्रति होटल एवं पर्यटन व्यवसाई सजग रहते हुए सावधानी बरतें-जिला कलक्टर

जैसलमेर  कोरोना वायरस के प्रति होटल एवं पर्यटन व्यवसाई सजग रहते हुए सावधानी बरतें-जिला कलक्टर

कोरोना वायरस को लेकर होटल व्यवसाईयों की ली बैठक

जैसलमेर] 16 मार्च/ पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर में कोरोना वायरस के प्रति सजगता एवं सावधानी के साथ ही जागरूकता बरतने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जिला कलक्ट्रर सभागार में होटल एवं पर्यटन व्यवसाईयों की बैठक ली एवं उन्होंने सभी से आह्वान किया कि होटल में विदेशी पर्यटकों के चेक इन से पूर्व सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म , शी फॉर्म भरवावे तथा  मेडिकल टीम द्वारा स्क्रनिंग आवश्यक रूप से करावे , होटल में ठहरे हुए प्रत्येक विदेशी पर्यटक का पूर्ण विवरण जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग को प्रतिदिन भिजवाया जावे । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से  बचाव ही उपचार है इसलिए सभी पर्यटन व्यवसाई इसमें आवश्यक सहयोग प्रदान करें।


हाथ धुलाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे

जिला कलक्टर मेहता ने होटल एवं पर्यटन व्यवसाईयों से कहा कि वे आने वाले सभी पर्यटकों की स्वच्छता का पूरा प्रबंध रखें एवं उनके आते ही साबुन एवं अन्य हैण्ड सेनिटाईजर से हाथ साफ करावें। साथ ही उनके कमरे एवं बिस्तरो  की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने पर्यटकों के सम्पर्क में आने वाले जो हाउस कीपिंग के लोग होते है उनकी भी लगातार साबुन से हाथ धोने की आदत ड़ालने के साथ ही मास्क का उपयोग करने एवं उनकी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में होटल व्यवसाईयों से आह्वान किया कि वे होटल के सभी कमरों की 1 प्रतिशत सोडियम हाइपो क्लोराईड सोलयूसन को पानी में डालकर प्रतिदिन सफाई कराने, स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें, होटल में ठहरने वाले पर्यटकों का पूर्ण विवरण रखने के साथ ही उसके सपोर्ट के स्टाफ जैसे ड्राईवर व गाईड का नाम व पता एवं मोबाईल नम्बर इत्यादि की जानकारी रखें। उन्होंने होटलियर्स से कहा कि उनके होटल में ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों पर विशेष ध्यान रखें एवं इसमें कोई भी पर्यटक खांसी, जुखाम एवं बुखार से ग्रसित हो तो तत्काल ही उसकी सूचना दें एवं ताकि समय पर उसकी मेडिकल जांच करवाई जा सके।पर्यटकों द्वारा भ्रमण पर जाने का रूट चार्ट का रिकॉर्ड भी रखे ।

उन्होंने होटल व्यवसाईयों को सामान्य मास्क एवं विशेष मास्क की भी व्यवस्था होटल में रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.के.बारूपाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय डॉ बी.एल.बुनकर ने जिले में कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में  किए गए उपायों एवं व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी।

आयोजित बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल के साथ ही चिकित्सा विभाग के डॉ देवेन्द्र सोंधी, डॉ ऍम डी सोनी एवं होटल पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे।