सोमवार, 16 मार्च 2020

बाड़मेर, सतत विकास लक्ष्य-2030 जिला स्तरीय एसडीजी क्रियान्वयन एवं मोनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, सतत विकास लक्ष्य-2030
जिला स्तरीय एसडीजी क्रियान्वयन एवं मोनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित


बाड़मेर, 16 मार्च। संवहनीय विकास लक्ष्य (एसडीजी)-2030 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मोहनदान रतनू की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के उपनिदेशक राजेन्द्र प्रसाद चूलेट, सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण कुमार एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभागीय अधिकारियों को सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल्स की जानकारी देते हुए इन्हें पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी का नाम तय कर सांख्यिकी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये गये प्रपत्र में 15 दिवसों में भिजवाने तथा सतत विकास लक्ष्य के इण्डिकेटरों के अनुसार आगामी वर्ष 2020-21 के लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवहनीय विकास लक्ष्यों को क्रियान्वित कर गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक सुविधाओं को प्रदान करने का प्रयास करने एवं समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर मासिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूर दराज गांवों व ढाणियों में निवास कर रहे लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी इत्यादि मूल-भूत सुविधाऐं मिलेंगी तभी इन लक्ष्यों का क्रियान्वयन सही मायने में हो पायेगा। उन्होने बताया कि सभी गोल एक दूसरे से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं तथा प्रत्येक विभाग को इन लक्ष्यों पर फोकस करते हुए कार्य करना चाहिए।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद चूलेट ने बताया कि विश्व के 193 देशों ने समझौता कर सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल्स, 169 लक्ष्य एवं 244 ग्लोबल इण्डिकेटर निर्धारित किये हैं जिन्हें 2030 तक शत-प्रतिशत रूप से अर्जित किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस हेतु सभी विभाग समन्वय स्थापित कर उनके द्वारा संचालित योजनाओं को सतत विकास लक्ष्यों से जोड़कर क्रियान्वित कर प्रगति अर्जित करें। उन्होने एसडीजी की विशेषता, उपयोगिता एवं कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाते हुए सभी विभागों को इसे क्रियान्वित करने हेतु प्रेरित किया।
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के उप निदेशक राजेन्द्र प्रसाद चूलेट ने बताया कि सतत विकास लक्ष्य का एजेण्डा संयुक्त राष्ट्र संघ ने तैयार किया है जिसमें नेशनल इण्डिकेटर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस पर लक्ष्य निर्धारित कर जिला स्तर पर मॉनिटरिंग व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस हेतु राज्य स्तर से एक पोर्टल भी तैयार किया जा रहा हैं, जिसके माध्यम से ब्लॉक एवं जिला स्तर से सूचनाओं का संकलन किया जायेगा।
बैठक के प्रारम्भ में सदस्य सचिव, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जसवंत कुमार गौड़ ने उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए संवनीय विकास लक्ष्य-2030 के बारें में विस्तार से जानकारी कराई।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें