रविवार, 25 अगस्त 2019

सुसाइड / बीएसएफ जवान ने खुद काे गाेली मारी, 7 माह में दाे जान दे चुके

सुसाइड / बीएसएफ जवान ने खुद काे गाेली मारी, 7 माह में दाे जान दे चुके
BSF jawan shot himself

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर क्षेत्र में भारत-पाक सेखसरपाल सीमा पोस्ट पर शनिवार काे बीएसएफ जवान वाघमारे राम दशरथ (42) ने खुद काे राइफल से गाेली मारकर जान दे दी। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के बिलोली गांव निवासी वाघमारे के आत्महत्या के कारणाें का खुलासा नहीं हुआ है। वे 91 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल थे।

इससे पहले 91 बीएन बीएसएफ के ही एक जवान के. रामनाथन ने इसी साल जनवरी में नग्गी पोस्ट पर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार वाघमारे दाेपहर 12 बजे तक पेट्रोलिंग गश्त पर थे। दाेपहर तीन बजे एक तरफ जाकर खुद पर गोली चला ली। दोपहर में ड्‌यूटी से आए जवान बैरकों में विश्राम कर रहे थे।

दाेपहर करीब तीन बजे पोस्ट के एक तरफ जाकर वाघमारे ने राइफल काे ठाेडी के नीचे लगाकर शनिवार गोली चला ली। गोली से उनके सिर का अाधा हिस्सा उड़ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके तीन बच्चे हैं।

शनिवार, 24 अगस्त 2019

जैसलमेर मैजर ध्यानचन्द का जन्मदिन 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

जैसलमेर मैजर ध्यानचन्द का जन्मदिन 
29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

    29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर स्व. मैजर  ध्यानचन्द के जन्म दिवस को चीरस्थायी बनाने के लिए   जिला खेल काॅम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम से प्रातः 5.45 बजे जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी क्रोस कन्ट्री दौड़ से खेल दिवस का आगाज करेगें। यह दौड़ इन्दिरा स्टेडियम से विजय स्तम्भ, आॅफिसर काॅलोनी रोटेरी चोराहे से हनुमान चोराहे होते हुए गांधी दर्षन पर समाप्त होगी। इस क्रोस कन्ट्री दौड़ में स्वेच्छा खेल संघों के पदाधिकारी व खिलाड़ी, आम नागरिक ,जनप्रतिनिधी, जिला प्रषासन के अधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारी एंव जवान व स्वंयसेवी संस्थायें भी भाग ले सकती है
। संभागी इस रूट पर क्रोस कन्ट्री दौड़ में कही पर भी षामिल होकर खिलाड़ियों कि होसलाअफजाई कर सकते है। सांय 5 बजे इन्दिरा इन्डोर स्टेडियम में अकादमी के खिलाड़ियों के मध्य बास्केटबाॅल मेत्री मैच का आयोजन किया जायेगा एंवम खिलाड़ियों को मैजर ध्यानचन्द कि जीवनी के बारे में बताया जायेगा इस अवसर पर षिक्षा विभाग कि और से राजकिय उच्च माध्यमिक बाडोड़ा गांव में हाॅकी का प्रर्दषन मैच खेला जायेगा व जिले के विभिन्न खेल संघो द्वारा भी अपने स्तर से 29 अगस्त को मेत्री मैच आयोजित करवाकर स्व. मैजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को यादगार के रूप में मनाया जायेगा।   

बाड़मेर,आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा अंकुश- गुप्ता


 बाड़मेर,आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा  अंकुश-   गुप्ता
-जिला कलक्टर एवं बाड़मेर विधायक ने किया आत्महत्या एवं अवसाद पुस्तक का विमोचन

बाड़मेर,24 अगस्त। आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या की बढ़ती घटनाआंे पर अंकुश लगेगा। पुस्तक प्रका श  न के जरिए जागरूकता की दिशा मंे सराहनीय पहल की गई है। जिला कलक्टर  हिमांशु   गुप्ता ने  श  निवार को अवसाद एवं आत्महत्या पुस्तक के विमोचन करते हुए यह बात कही। जिला कलक्टर  हिमांशु   गुप्ता ने कहा कि जिला प्रषासन के साथ आमजन को आत्महत्या की प्रवृति पर अंकु श   लगाने के लिए ऐसे लोगांे की पहचान करने के साथ उनको जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। सबके समन्वित प्रयासांे से हम जिले मंे ऐसी घटनाआंे को रोक पाएंगे। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिले मंे आत्महत्या की घटनाआंे पर चिन्ता जताते हुए कहा कि इसके लिए सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने पिछले दिनांे चलाए गए अभियान जीवन अनमोल है कि सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाए। इस दौरान जिला कलक्टर  हिमांशु   गुप्ता, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राके श  कुमार  श  र्मा, चाइल्ड लाइन फाष्ंडेशन नई दिल्ली के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक दीपकसिंह, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, सिटी कोर्डिनेटर हसनैन चिस्ती, धारा संस्थान के महे श   पनपालिया, डा.बी.डी. तातेड़, चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक सोनाराम एवं प्रषांत  शर्मा ने आत्महत्या एवं अवसाद पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक का लेखन धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महे श   पनपालिया एवं डा. बी.डी.तातेड ने किया है। इसमंे चाइल्ड लाइन के कोर्डिनेटर सोनाराम, प्रषांत  श र्मा ने सहयोगी की भूमिका निभाई है। इसका प्रका श न धारा संस्थान एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सहयोग से किया गया है। धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महे श   पनपालिया ने बताया कि अभिनव पहल के तहत 1000 पुस्तिकाएं विद्यालयांे, सरकारी कार्यालयांे एवं पुलिस थानांे मंे वितरित की जाएगी।

बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही,अवैध शराब बरामद

बाड़मेर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही,अवैध शराब बरामद 


पुलिस थाना गडरारोड़:- श्री हुकमदान हैड कानि. 922 पुलिस थाना गडरारोड़ मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद तामलोर मे मुलजिम शैतानसिंह पुत्र सबलसिंह जाति राजपूत निवासी तामलोर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गडरारोड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री नेनाराम सउनि पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद हरदापुरा नेहरो की नाडी में मुलजिम चम्पाराम पुत्र खंेमाराम जाति जाट निवासी हरदानपुरा नेहरो की नाडी के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री रमेष ढाका नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद ईटादा में मुलजिम बाबुलाल पुत्र चैखाराम जाति जाट निवासी ईटादा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 51 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना धोरीमना़:- श्री मोहनलाल उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना़ मय पुलिस जाब्ता  द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद धनाउ रोड़ से षिव मंदिर जाने वाली सड़क पर मुलजिम सुखराम पुत्र मगाराम जाति मेगवाल निवासी षिवमंदिर नेडीनाडी के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 45 बोतल अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री मधाराम सउनि पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद रामजी का गोल में मुलजिम धर्माराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट निवासी रामजी का गोल के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर व 14 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री गिरधारीराम हैड कानि.513 पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद भालीखाल में मुलजिम मदरूपाराम पुत्र हीराराम जाति भील निवासी भालीखाल के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 3 बोतल हथकढी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री गोमाराम सउनि पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद सणतरा में मुलजिम देवीसिंह पुत्र माधोसिंह जाति राजपूत निवासी सणतरा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 60 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री बाबुलाल हैड कानि. 871 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद बलदवे नगर में मुलजिम किषनकुमार पुत्र श्री दिलीप कुमार  जाति जाट निवासी श्रीरामवाला के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 55 पव्वे अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सदर:- श्री हरीराम सउनि पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद हाथीतला टोल प्लाजा मुलजिम हीराराम पुत्र राणाराम जाति जाट निवासी जाखड़ो की ढाणी सनावड़ा के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 7 पव्वे अग्रेजी शराब व 5 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे

जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे











जैसलमेर  - स्वर्णनगरी आज अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ियों से गुलज़ार हुई आज पाँच राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करने वाले पाँच खिलाड़ी जैसलमेर पहुँचे हालाँकि यह उनका निजी दौरा है जिसमें वे स्वर्णनगरी घूमने आए है परन्तु वे जैसलमेर कि अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के विधार्थियों एवं खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई भी करने पहुँचे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी , अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , पूर्व नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर तथा चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी, मेघराज परिहार ,सहित कई गणमान्य नागरीकों ने पाँचों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया । जगदीप बैंस द्वारा मनीष तंवर का अभिनन्दन किया गया। स्वर्णनगरी आए पाँच अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों मेंं जगदीप बेंस जो कि बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान तथा देश की तरफ से एशियन तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन एवं महाराजा रणजीत सिँह पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है । टेनिस स्टार प्रभा अमृतकौर जो विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस 2012 की विजेता तथा AAITA रेंकिंग मे  10 वरीयता प्राप्त है । बास्केटबॉल खिलाड़ी यादवेन्द्र सिँह जिन्होने रिबॉक कप चाइना 2006 तथा यूथ इंडिया रूस 2005 जैसी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है ।बास्केटबॉल खिलाड़ी सतेन्द्रपाल बरार जो पंजाब यूनिवर्सिटी के कप्तान तथा आल इण्डिया यूनिवर्सिटी इंटर प्रतियोगिता 2009 के विजेता तथा कई नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिता मेंं स्वर्ण पदक जीत चुके सुखजेन्द्र ग्रेवाल भी इंडोर स्टेडियम पहुँचे जहाँ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और अपने उद्बोधन मेंं जूनियर सीनियर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जयदीप बेंस ने अपने अनुभव को जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों को शेयर किया तथा बताया कि हौसलों की उड़ान मेहनत के बल पर आप हर मंच पर जीत पाओगे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी मेंं खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिल रही जो पूरे भारत मेंं कही नहीँ । सभी खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल एकेडमी के व्यायाम शाला का अवलोकन भी किया । इस अवसर पर मनोहर सिँह भाटी , प्रेमसिँह , मांगीलाल सोलंकी ,  महेंद्र कुमार भाटी , मेघराज परिहार , डॉ हितेश चौधरी , देवक़ीनन्दन शर्मा,राम सिंह रहें उपस्थित ।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी नेकिया।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

टोंक पुलिस की सफलता* हनीट्रैप के मामले में तीन गिरफ्तार,राजीनामे के लिए 50 लाख की राशि की की गई मांग*

टोंक पुलिस की सफलता*
          *हनीट्रैप के मामले में तीन गिरफ्तार,राजीनामे के लिए 50 लाख की राशि की की गई मांग*

जयपुर 22 अगस्त। टोंक जिले की सदर थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लेकमेल करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू ने बताया कि थाना सदर टोंक पर सुभाष बाजार, थाना कोतवाली टोक निवासी श्री रविप्रकाश पुत्र श्री ओमप्रकाश कोली (25) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पिता श्री ओम प्रकाश महावर (जो दरबार स्कूल में प्रिसिंपल हैं) के विरूद्ध मगन लाल नामक व्यक्ति ने साजिश रचकर थाना कोतवाली टोंक में अपनी पत्नी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लैकमेल कर 50 लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। इस पर अभियोग पंजीबद्ध किया गया।
      प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सिंधू के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक श्री विपिन शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक,टोंक श्री रामकल्याण के निर्देशन में टीम का गठन कर आरोपियो को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई।
     श्री सिधु ने बताया कि टीम ने मुस्तगीस श्री रविप्रकाश को आरोपियों द्वारा मांगे गये 50 लाख रूपये में से प्रथम किश्त के तीन लाख रूपये देकर आरोपियों को देने हेतु अन्नापूर्णा डूंगरी सोरण रोड़ स्थित महाकाल होटल भेजा गया।
     उन्होंने बताया कि जहाँ श्री रविप्रकाश नें पूर्व से निर्धारित योजना के अनुसार दुष्कर्म प्रकरण की पिडिता, मगन लाल पुत्र श्री बिरधीचन्द (60) निवासी मेहन्दवास गेट संघपुरा थाना पुरानी टोंक व बैणी प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र श्री छोटू लाल महावर  (57) निवासी सोनवा थाना मेहन्दवास को तीन लाख रूपये देकर पुलिस टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही थानाधिकारी गयासुद्दीन, एएसआई राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्री दयाराम व महिला कांस्टेबल मनीषा व अनिता ने तीनों को रंगे हाथो दबोच लिया।

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का IAm Safe अभियान साथ ही दो दिन safe drive अभियान*

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव  का IAm Safe अभियान साथ ही दो दिन safe drive अभियान*

*Traffic Safety Drive* के तहत प्रथम दो दिवस 22 व 23 तारीख़ को लोगों को ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा जो ट्रैफ़िक नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी यह Traffic Safety Drive 30 तारीख़ तक लगातार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलेगी। इस Traffic Drive को और भी सफल बनाने हेतु जिला पुलिस झुंझुनू द्वारा * I Am Safe * Campaign किया जा रहा है

*I Am Safe* campaign की शुरुआत 24 तारीख़ से झुंझुनू ज़िले में की जाएगी इस campaign के तहत वह सभी सम्मानित नागरिक जो आदर्श रूप से ट्रैफ़िक के सम्पूर्ण नियमों की पालना जैसे की मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलाना, फ़ोर व्हीलर में सीट बेल्ट पहन कर चलाना, गति सीमा में वाहन चलाना व अन्य ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करेंगे,उनको झुंझुनू पुलिस द्वारा विशेषरूप से सम्मानित किया जाएगा ।साथ ही साथ उनकी पुलिस के साथ फ़ोटो क्लिक की जाएगी जिसको वो Facebook पेज व Twitter पेज पर पुलिस को tag करते हुए अपडेट कर सकेंगे तथा अन्य नागरिकों को ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करने हेतु प्रेरित कर सकेंगे ।

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा झुंझुनू के सभी नागरिकों से आह्वान किया जाता है कि वो इस campaign में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व आदर्श रूप से ट्रैफ़िक नियमों की पालना करते हुए अपने सभी अन्य साथियों के लिए प्रेरणास्रोत बने । *(BNT)*

अलवर। सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर की गई ₹71 लाख रुपये की ठगी की वारदात का पर्दाफाश

अलवर। सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर की गई ₹71 लाख रुपये की ठगी की वारदात का पर्दाफाश 

अलवर। अलवर पुलिस ने अलवर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर की गई ₹71 लाख रुपये की ठगी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 2 नाइजीरियन व्यक्तियों सहित आठ जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹44 लाख रुपये की नकदी बरामद की है । पुलिस ने इनके कब्जे से 49 चेक बुक और पासबुक भी बरामद की हैं।
अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त को अलवर निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर सत्यव्रत शर्मा द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि फेसबुक के जरिए एक विदेशी महिला लुविस टरायो से उसकी जान पहचान हुई थी और इस तरह उसने एक घटना का हवाला देते हुए करीब 16 बैंक खातों में उसे ₹71 लाख की ठगी कर ली। अलवर के पुलिस अधीक्षक परिस देखमुख ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में एक टीम गठित की और इस वारदात को खुलासा करने में अलवर की साइक्लोन सेल व सीआईयू टीम  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।उन्होंने बताया कि परिवादी को किए गए ईमेल, व्हाट्सएप चैटिंग वे कॉलिंग व मोबाइल नंबरों का साइक्लोन सेल में विस्तृत अनुसंधान किया गया। परिवादी ने आरोपियों के बताए अनुसार कुल 16 बैंकों के विभिन्न खातों में ₹7100000 जमा कराए उन खातों का रिकॉर्ड प्राप्त कर बारीकी से विश्लेषण किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं बैंक खातों के बारीकी से अध्ययन से यह वारदात नाइजीरियन  गैंग द्वारा करना सामने आया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।  इसी दौरान परिवादी को कॉल करने वाले मोबाइल नंबर फर्जी आईडी से जारी करने वाले वोडाफोन कंपनी के कर्मचारी मोहित, अनूप पांडेय व योगेंद्र को हिरासत में लेकर अनुसंधान किया गया तो सिम जेम्स व लौकी नाइजीरियन को देना बताया। जिन्हें भी दस्तयाव कर पूछताछ की गई। आरोपियों से पूछताछ कर सामने आया कि उक्त लोग फर्जी आईडी से सिम जारी कर नाइजीरियन गैंग को देते हैं जिन सिम कार्डों को यह लोग ठगी करने के लिए काम में लेते हैं इस पर उक्त सभी को गिरफ्तार किया गया ।परिवादी ने इंडसइंड बैंक के करण राणा खाताधारक के खाते में आरोपियों के बताए अनुसार ₹4 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए ।जिस पर करण राणा की तलाश की गई यह बात सामने आई कि उसका असली नाम मोहित पुत्र धर्म सिंह जाट निवासी मुनिरका नई दिल्ली हाल फरीदाबाद का होने का पता चला। इस टीम द्वारा मोहित उर्फ करण राणा की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने जॉन्स नामक नाइजीरियन के साथ मिलकर फेसबुक के जरिए दोस्ती कर धोखाधड़ी से रुपए अपने बैंकों के खाते में डलवाना बताया। आरोपी मोहित उर्फ करण राणा बैंक खातों की व्यवस्था करता तथा रुपए निकालकर अपने पास  रखता। बाद में नाइजीरियन को उसका हिस्सा देता है । नाइजीरियन जरिए ईमेल फेसबुक व्हाट्सएप चेटिंग और कॉलिंग कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते। गिरफ्तार मोहित ने अपनी सास राधामोनी उर्फ वसुंधरा तथा एलेस्को भसीन उर्फ नंदनी के नाम से भी काफी बैंकों में खाता खुलवा रखे हैं जिनको भी उक्त रुपयों से प्राप्त करने में प्रयोग किया गया । मुलजिम की संलिप्तता पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी मोहित ने बैंक में अनुज राणा, विशाल टॉक्स ,करण राणा व मोहन कुमार के नाम से करीब-करीब सभी बैंकों में दिल्ली की शाखाओं में खाता खुलवा रखे हैं। जिनमें वह पैन कार्ड मतदाता पहचान पत्र फर्जी तैयार कर अपनी फोटो लगाकर पेश करता है । आरोपी से उक्त प्रकरण में परिवादी से धोखाधड़ी कर ₹44 लाख रुपये उसके मकान से बरामद किए गए हैं ।आरोपी मोहित टॉक्स उर्फ़ करण राणा एलेस्को भसीन उर्फ नंदिनी व राधामोनी उर्फ वसुंधरा से विभिन्न बैंक खातों की कुल 49 चेकबुक और पासबुक बरामद की हैं। एलेस्को भसीन ने भी नंदिनी भसीन, प्रिया पिल्लई के नाम से खाता खुलवा रखे हैं । गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन लोकी व जेम्स मोबाइल सिम प्राप्त कर मुख्य आरोपी जॉन्स को उपलब्ध कराते थे और संपर्क में रहकर फेसबुक और ईमेल के जरिए लोगों से संपर्क कर धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं फिर उनके बताए गए बैंक खातों में रुपए डलवा देते जिन्हें मोहित टॉक्स  उर्फ करण राणा के माध्यम से बैंक खातों से निकालकर आपस में बांट लेते हैं। आरोपी मोहित टॉक्स उर्फ करण राणा एलेस्का भसीन उर्फ नंदिनी एवं राधामोनी और वसुंधरा के बैंक खातों के अध्ययन से इनके द्वारा वर्ष 2019 में ही करोड़ों रुपए की ठगी करना सामने आया है । प्रकरण में परिवादी से जिन खातों में रुपए डलवाए गए उन सभी खातों को फर्जी आईडी का उपयोग करवाना सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से उनके द्वारा फर्जी आईडी से खोले गए विभिन्न खातों एवं अन्य साथियों के बारे में जांच की जा रही है।
 पुलिस ने बताया कि इस मामले में नई दिल्ली निवासी मोहित टॉक्स उर्फ करण राणा उर्फ अर्जुन राणा और विशाल टॉक्स पुत्र धर्मवीर जाति जाट, हरियाणा के सूरजकुंड निवासी श्रीमती राधामोनी उर्फ वसुंधरा पत्नी अशोक भसीन हरियाणा के ही सूरजकुंड निवासी  सुश्री  एलेस्को भसीन उर्फ नंदिनी  पुत्री आदित्य भसीन, संगम विहार नई दिल्ली निवासी मोहित कुशवाहा पुत्र शिव प्रसाद कुशवाहा, अनूप कुमार पांडे पुत्र धनंजय कुमार पांडे ,योगेंद्र कुमार पुत्र अजीत सिंह प्रजापत नई दिल्ली तथा  हाल नई दिल्ली मूल नाइजीरियन निवासी मिस्टर एको नाम जेम्स व मिस्टर लकी उर्फ लाइमा को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से ₹44 लाख नगद लैपटॉप मोबाइल सिम बैंक की पासबुक में चेक बुक बरामद की गई है।

जैसलमेर साइकिल क्लब की साइकिलिंग जर्सी का विधिवत विमोचन*

जैसलमेर साइकिल क्लब की साइकिलिंग जर्सी का विधिवत विमोचन*

जैसलमेर साइकिलिंग क्लब की साइकिलिंग जर्सी का श्री चुन्दी गणेश मंदिर में विमोचन किया गया इस मौके पर साइकिलिंग क्लब के सदस्य सत्यजीत खत्री  दिनेश खत्री रवि तिलवानी  संदेश कुवल  दुष्यंत दईया डॉ हितेश चौधरी रणवीर पूनिया आदित्य शर्मा शैलेश भाटिया कंवराज सिंह करुणा केला भरत खत्री देव कुमार मौजूद थे
सचिव डॉ चौधरी ने बताया की साइकिलिंग जर्सी से क्लब सदस्यों में एकरूपता आएगी एवं इससे और भी साइकिलिस्ट प्रेरित होंगे साथ ही नियमित साइकिलिंग करने से घुटना दर्द कमर दर्द एवं गर्दन दर्द में आराम रहता है साइकिलिंग स्वास्थ्य के लिए बहुत मायने में लाभदायक है नियमित साइकिलिंग से अपनी दिनचर्या के प्रतिकूल प्रभाव से भी स्वास्थ्य बचा सकते हैं
क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित साइकिलिंग करें एवं जैसलमेर साइकिल क्लब के सभी मेंबर नियमित हनुमान सर्कल से सवेरे 5:30 बजे साइकिल प्रारंभ करते हैं जिसमें शहर के कोई भी नागरिक जुड़कर इस जन जागरूकता के इस अभियान में जुड़ सकते

जैसलमेर बास्केटबाल अकादमी के खिलाड़ियों सर्वांगिण विकास के लिए षिक्षा विभाग रहेगा त्तपर- मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी

जैसलमेर  बास्केटबाल अकादमी के खिलाड़ियों सर्वांगिण विकास के लिए षिक्षा विभाग रहेगा त्तपर- मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी
स्व. राजिव गांधी जन्म दिवस 20 अगस्त को खेल कोम्लेक्स इन्दिरा स्टेडियम में किया गया वृक्षा रोपण

जैसलमेर। जिला खेल काॅम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम जैसलमेर में 20 अगस्त को स्व. राजिव गांधी जन्म दिवस पर षिक्षा विभाग के सभी आलाअधिकारी, अकादमी के खिलाड़ियों, प्रषिक्षकों व खेल प्रेमियों व विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियो द्वारा वृक्षा रोपण किया गया इस अवसर पर मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार व्यास ने अकादमी के खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों से प्रषिक्षण के सम्बध में जानकारी प्राप्त कि जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेष व देष के लिए पदक प्राप्त किये है। उनको अपनी और से ष्षुभकामनायें देते हुए कहा कि जैसलमेर बास्केबाॅल अकादमी के बेहतरीन परिणाम देखते हुए कहा कि षिक्षा विभाग कि और से खिलाड़ियो के सर्वांगिण विकास के लिए सदैव त्तपर रहेगा इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह तंवर द्वारा अकादमी के खिलाड़ि़यो कि उपलबधियो के सम्बध में विस्तार से जानकारी दी एंवम राकेष बिष्नोई खेलअधिकारी एंवम प्रषिक्षक जैसमेर बास्केटबाॅल अकादमी ने खिलाड़ियांे के प्रषिक्षण व प्राप्त परिणमों के सम्बध में जानकारी दी इस अवसर पर समारोह कि अध्यक्षता कर रहे जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक नवलकिषोर गोयल ने कहा कि  उडी़सा में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भी राजस्थान टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई व अकादमी के खिलाड़ियों केा अपनी और से अग्रिम ष्षुभकामनाए देते हुए कहा कि टीम स्वर्ण पदक प्राप्त कर विजेता बने। इस अवसर पर षिक्षा विभाग के जिला षिक्षाअधिकारी प्राम्भिक षिवदयाल मीणा,  अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकरी माध्यमिक कमलकिषोर व्यास व जितेन्द्र सिंह ने भी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य कि कामनां कि। अकादमी के सभी खिलाडी़ अमर ष्षहीद सागरमल गोपा में अधययनरत है यह बताते हुए इस समारोह में उपस्थित इस संस्था के प्रधानाचार्य घनषयाम गोस्वामी ने कहा कि इनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगें। कार्यक्रम कां संचालन रंगक्रमी एंवम व्याख्यता विजय बलाणी द्वारा किया गया। 

जयपुर *एक करोड़ रुपये मूल्य का 600 किलो अवैध गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार*

 जयपुर *नशे के खिलाफ सीआईडी अपराध शाखा की बड़ी कार्यवाही*
        *एक करोड़ रुपये मूल्य का 600 किलो अवैध गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार*

जयपुर 22 अगस्त। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व मानसरोवर थाना पुलिस ने गुरुवार प्रातः नशे के सौदागरों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई कर 600 किलो अवैध गांजा व एक मैजिक टेम्पो सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। आरोपियो ने नशे की खेप उड़ीसा राज्य से लाकर राजस्थान के विभिन जिलों में बेचने की बात कही है।
     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध राजस्थान श्री बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी,सीबी श्री आदर्श चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्री जितेंद्र गंगवानी व उप निरीक्षक श्री राम सिंह के नेतृत्व में एएसआई श्री जितेंद्र सिंह शेखावत, हेड कॉस्टेबल श्री दुष्यंत सिंह व कांस्टेबल श्री शाहिद अली,श्री राम निवास, श्री हेमंत शर्मा, श्री मुकेश कुमार,श्री मदन,श्री शंकर शर्मा व सूरज बाली की एक टीम का गठन किया गया है।
     श्री सोनी ने बताया कि सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि मानसरोवर के रजत पथ स्थित एक मकान में नशे का कारोबार किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक कर गुरुवार प्रातः थाना मानसरोवर पुलिस को साथ लेकर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 2 व्यक्तियों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है।
      टीम ने कृपाल सिंह राठौड पुत्र श्री उगम सिंह (50) निवासी जसरासर चुरू हाल निवासी 62/148 रजत पथ मानसरोवर व ओमप्रकाश छीपा पुत्र श्री महादेव प्रसाद (68) निवासी पुरानी बस्ती, थाना नाहरगढ़, जयपुर के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार कर बोरियो में भरा 600 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
   उन्होंने बताया कि दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मानसरोवर में प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की जा रही है।

जैसलमेर शांतिभंग करने के आरोप मे सात गिरफ्तार

जैसलमेर  शांतिभंग करने के आरोप मे सात गिरफ्तार 

जैसलमेर विश्वविख्यात रामदेवरा मेला 2019 के दौरान कानून एवं शंाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार  अति. पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा व मोटाराम आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशन मे देवीसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामेदवरा द्वारा कस्बा रामदेवरा मे आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेला 2019 के दौरान रामसरोवर तालाब पर गश्त करने पर कुछ लोग तालाब पर नहा रहे लोगो के कपडे व बेंग टटोलते मिले जिन्हे पुलिस जाब्ता के सहयोग से घेराबन्दी कर नाम पता पुछा तो क्रमशः  01. रामगरीब पुत्र रामप्रसाद वर्मा निवासी मतवरीया थाना गोडा जिला गोडा उतरप्रदेश 02. अमरनाथ पुत्र नाथुराम वर्मा निवासी- बस्तीपुर्व थाना मनकापुर जिला गोडा उतरप्रदेश 03. दासमारमत पुत्र मारमत निवासी नवपुर वाडी जिला नन्दलपुर थाना नवापुर महाराष्ट 04. अमृतलाल पुत्र भगवतीप्रसाद यादव निवासी गोवडा थाना धानीपुर उतरप्रदेश 05. राणाप्रताप पुत्र राजेन्द्रप्रसाद वर्मा निवासी मतवरीया थाना मोतीगंज जिला गोडा उतरप्रदेश 06. माधुयिह पुत्र बचनसिह राजपुत निवासी सांवरीज थाना फलोदी जिला जोधपुर  07. धमेन्द्र पुत्र रामजी वर्मा निवासी छजवा थाना गोडा उतरप्रदेश होना बताया जिन्हे लोगो के कपडे व बैंग टटोलने का कारण पुछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया तथा ओर ज्यादा उतेजित हो गये तथा पुलिस पार्टी की मौजूदगी में दर्शनार्थियो से व पुलिस जाब्ता को गाली गलोच व मारपीट पर उतारु होनेे व शांतिभंग करने के आरोप मे धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किये गये। जिनकों दिनांक 22.08.2018 को श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोर्ट पोकरण मे पेश किया तो श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट पोकरण द्वारा सभी सातो गैरसायलान को जेसी आदेश फरमाये गये तथा जेसी वारण्ट प्राप्त कर उप कारागृह पोकरण में दाखिल करवाया गया । मेला में व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरन्तर आसुचना संकलन कर कार्यवाही जारी रहेगी 

बाड़मेर अवैध शराब तस्करी प्रकरण में करीब आठ माह से फरार वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब तस्करी प्रकरण में करीब आठ माह से फरार वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता



              षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक जिला हाजा के निर्देषानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व उप अधीक्षक बालोतरा के निकटम सुपरविजन में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में अभियान की पालना में प्रकरण संख्या 26 दिनांक 05.11.2018 धारा 19/54, 14/57, 54ए, 54डी आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471, 120बी भादस पुलिस थाना मण्डली में वांछित मुलजिम नंदकिषोर पुत्र रामकुमार जाति जाट उम्र 35 साल निवासी मोखरा पुलिस थाना महम जिला रोहतक (हरियाणा) को गठित टीम श्री हरचंदराम उनि मय गिरधारीलाल एचसी, कानि श्री संदीप व कानि श्री ओमप्रकाष द्वारा बस स्टैण्ड दादरी (हरियाणा) से दस्तयाब कर प्रकरण उपरोक्त में बाद अन्वेषण पूछताछ गिरफ्तार किया गया, मुलजिम नंदकिषोर को जेएम कोर्ट पचपदरा में पेष कर पीसी रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया है । मुलजिम नंदकिषोर से अवैध शराब तस्करी नेटवर्क एवं खरीद फरोख्त तथा अन्य शरीक मुलजिमान के संबध्ंा में गहनता से अन्वेषण पूछताछ की जा रही है । प्रकरण उपरोक्त में पूर्व में दो मुलजिमान राजकिषोर जाट व संदीप की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।

बाड़मेर जिले में ‘‘स्पेषल इन्वेस्टिगेषन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स्ट वूमेन‘‘ प्रकोष्ट का गठन,

बाड़मेर जिले में ‘‘स्पेषल इन्वेस्टिगेषन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स्ट वूमेन‘‘ प्रकोष्ट का गठन, 

महिलाओ पर अत्चाचार सम्बन्धी गम्भीर अपराधो में होगा प्रभावी अनुसंधान व पर्यवेक्षण,

           राज्य सरकार के आदेषानुसार महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के परिपत्र क्रमांक पु.अ./म.अ./19/ 10431-490 दिनांक 13.08.2019 के द्वारा राज्य के समस्त जिलों में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स वूमेन (ैप्न्ब्।ॅ) स्थापित किये जानें के निर्देषो की पालना में आज दिनांक  22.08.19 को जिले में महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ को विलोपित कर ‘‘स्पेषल इन्वेस्टिगेषन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स्ट वूमेन‘‘ प्रकोष्ट का गठन किया गया है जिसमंे निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारीयों को पदस्थापित किया गया है।
01. श्री धन्नापुरी गोस्वामी, आरपीएस, उ0पु0अ0, महिला अपराध अनुसंधान सैल, बाड़मेर।
02. श्री रामप्रताप सिंह, पुलिस निरीक्षक, अपराध सहायक।
03. श्रीमती मीनाक्षी मालवीय, उप निरीक्षक, पुलिस लाईन, बाड़मेर।
04. श्री देवाराम हैड कानि. 82 महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ, बाड़मेर।
05. श्रीमती रतनकंवर, हैड कानि. 944, पुलिस लाईन, बाड़मेर।
06. श्रीमती कमला म.कानि. 889 महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ, बाड़मेर।
07. श्री दिलीपकुमार कानि. चालक 425, पुलिस लाईन, बाड़मेर।
           जिला स्तर पर उप अधीक्षक पुलिस, स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट फोर क्राईम अगेन्स वूमेन (ैप्न्ब्।ॅ) के प्रभारी अधिकारी होंगे, जिनके अधीन महिला थाना, एसजेपीयू, सेल फोर सीनियर सिटीजन एवं एएचटी प्रकोष्ठ कार्य करेंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा निम्न कार्य सम्पादित किया जायेगा।
महिला संबंधी गम्भीर अपराध यथा गैंगरेप, बलात्कार, दहेज हत्या दहेज आत्महत्या को दुष्प्रेरण, सोसल मीडिया पर धमकाकर कोई अपराध कारित करना, छेड़छाड़ का गम्भीर प्रकृति का अपराध, महिलाओं के संबंध में साइबर अपराध का पर्यवेक्षण।
पोक्सो के गम्भीरतम (धारा 376ए, 376 एबी) अपराधों का अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण करना।
एफआर की सूरत में पोक्सो एवं गैंगरेप के चर्चित प्रकरणों का पर्यवेक्षण।
महिला थाना पर्यवेक्षण।
प्रत्येक थाने में कार्यरत बाल कल्याण अधिकारी (एएसआई स्तर का अधिकारी) नियुक्त हैं। जो जिला नोडल अधिकारी को पाक्षिक/मासिक सूचना प्रेषित करेंगे।
विधि संघर्षरत, देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों तथा  पीड़ित बच्चों के उपचार, विकास एवं पुनर्वास संबंधी कार्य का संपादन अपने पर्यवेक्षण में सम्पादित करायेंगे।
बच्चों के माध्यम से मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय, उनके द्वारा परिवहन, भिक्षावृति के कार्य को रोकने के लिए अपने पर्यवेक्षण में कार्य संपादित करायेंगे।
थाना स्तर पर महिला परामर्श डेस्क/बाल कल्याण अधिकारी डेस्क में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक को थाना स्तर पर इस सैल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है जो जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के परिवाद व समस्याओं पर स्थानीय पुलिस संज्ञान में लाकर उनका त्वरित निस्तारण करायेंगे।
वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए सामुदायिक पुलिसिंग गैर सरकारी संगठनों व अन्य कल्याण समुहों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
सीनियर सिटीजन के लिए बनाये गये आश्रय स्थलों में जाकर उनकी देखभाल करना एवं उनकी समस्याओं का पता लगाकर उनके निस्तारण हेतु उचित कदम उठाने का कार्य करेंगे।
मानव तस्करी रोकने एवं गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश कर पुनर्वास करना।
बाल मजदूरी व बालश्रम को रोकना व उन संस्थानों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करना।



बुधवार, 21 अगस्त 2019

राजस्थान के बाड़मेर में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवानों की मौत, तीन घायल

राजस्थान के बाड़मेर में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवानों की मौत, तीन घायल




राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में आज बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें देश ने वायुसेना के तीन जवानों को खो दिया. जबकि तीन अन्य घायल जवानों का इलाज जारी है. हादसे के बाद वायुसेना के जवानों सहित आसपास के आम लोगों ने घायलों को पहाड़ी इलाके से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में बुधवार को टॉप हिल से एक एयरफोर्स का ट्रक असंतुलित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जिससे ट्रक में सवार तीन जवानों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद चौहटन पुलिस व एयरपोर्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पहाड़ी से निकालकर चौहटन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.

प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायल जवानों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया. जंहा उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा राजकीय अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हालचाल जाना. साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

जानकारी के अनुसार चौहटन हिलटॉप से एयर फोर्स का ट्रक नीचे उतर रहा था, इस दौरान क्षतिग्रस्त सड़क के चलते ट्रक असंतुलित हो गया और 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया. जिसे यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस फायर फोर्स ने गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है.