बाड़मेर,आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा अंकुश- गुप्ता
-जिला कलक्टर एवं बाड़मेर विधायक ने किया आत्महत्या एवं अवसाद पुस्तक का विमोचन
बाड़मेर,24 अगस्त। आमजन मंे जागरूकता से आत्महत्या की बढ़ती घटनाआंे पर अंकुश लगेगा। पुस्तक प्रका श न के जरिए जागरूकता की दिशा मंे सराहनीय पहल की गई है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने श निवार को अवसाद एवं आत्महत्या पुस्तक के विमोचन करते हुए यह बात कही। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिला प्रषासन के साथ आमजन को आत्महत्या की प्रवृति पर अंकु श लगाने के लिए ऐसे लोगांे की पहचान करने के साथ उनको जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। सबके समन्वित प्रयासांे से हम जिले मंे ऐसी घटनाआंे को रोक पाएंगे। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिले मंे आत्महत्या की घटनाआंे पर चिन्ता जताते हुए कहा कि इसके लिए सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने पिछले दिनांे चलाए गए अभियान जीवन अनमोल है कि सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राके श कुमार श र्मा, चाइल्ड लाइन फाष्ंडेशन नई दिल्ली के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक दीपकसिंह, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, सिटी कोर्डिनेटर हसनैन चिस्ती, धारा संस्थान के महे श पनपालिया, डा.बी.डी. तातेड़, चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक सोनाराम एवं प्रषांत शर्मा ने आत्महत्या एवं अवसाद पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक का लेखन धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महे श पनपालिया एवं डा. बी.डी.तातेड ने किया है। इसमंे चाइल्ड लाइन के कोर्डिनेटर सोनाराम, प्रषांत श र्मा ने सहयोगी की भूमिका निभाई है। इसका प्रका श न धारा संस्थान एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सहयोग से किया गया है। धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महे श पनपालिया ने बताया कि अभिनव पहल के तहत 1000 पुस्तिकाएं विद्यालयांे, सरकारी कार्यालयांे एवं पुलिस थानांे मंे वितरित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें