गुरुवार, 22 अगस्त 2019

जयपुर *एक करोड़ रुपये मूल्य का 600 किलो अवैध गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार*

 जयपुर *नशे के खिलाफ सीआईडी अपराध शाखा की बड़ी कार्यवाही*
        *एक करोड़ रुपये मूल्य का 600 किलो अवैध गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार*

जयपुर 22 अगस्त। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व मानसरोवर थाना पुलिस ने गुरुवार प्रातः नशे के सौदागरों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई कर 600 किलो अवैध गांजा व एक मैजिक टेम्पो सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। आरोपियो ने नशे की खेप उड़ीसा राज्य से लाकर राजस्थान के विभिन जिलों में बेचने की बात कही है।
     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध राजस्थान श्री बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी,सीबी श्री आदर्श चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक श्री जितेंद्र गंगवानी व उप निरीक्षक श्री राम सिंह के नेतृत्व में एएसआई श्री जितेंद्र सिंह शेखावत, हेड कॉस्टेबल श्री दुष्यंत सिंह व कांस्टेबल श्री शाहिद अली,श्री राम निवास, श्री हेमंत शर्मा, श्री मुकेश कुमार,श्री मदन,श्री शंकर शर्मा व सूरज बाली की एक टीम का गठन किया गया है।
     श्री सोनी ने बताया कि सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि मानसरोवर के रजत पथ स्थित एक मकान में नशे का कारोबार किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक कर गुरुवार प्रातः थाना मानसरोवर पुलिस को साथ लेकर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 2 व्यक्तियों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है।
      टीम ने कृपाल सिंह राठौड पुत्र श्री उगम सिंह (50) निवासी जसरासर चुरू हाल निवासी 62/148 रजत पथ मानसरोवर व ओमप्रकाश छीपा पुत्र श्री महादेव प्रसाद (68) निवासी पुरानी बस्ती, थाना नाहरगढ़, जयपुर के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार कर बोरियो में भरा 600 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
   उन्होंने बताया कि दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मानसरोवर में प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें