जैसलमेर साइकिल क्लब की साइकिलिंग जर्सी का विधिवत विमोचन*
जैसलमेर साइकिलिंग क्लब की साइकिलिंग जर्सी का श्री चुन्दी गणेश मंदिर में विमोचन किया गया इस मौके पर साइकिलिंग क्लब के सदस्य सत्यजीत खत्री दिनेश खत्री रवि तिलवानी संदेश कुवल दुष्यंत दईया डॉ हितेश चौधरी रणवीर पूनिया आदित्य शर्मा शैलेश भाटिया कंवराज सिंह करुणा केला भरत खत्री देव कुमार मौजूद थे
सचिव डॉ चौधरी ने बताया की साइकिलिंग जर्सी से क्लब सदस्यों में एकरूपता आएगी एवं इससे और भी साइकिलिस्ट प्रेरित होंगे साथ ही नियमित साइकिलिंग करने से घुटना दर्द कमर दर्द एवं गर्दन दर्द में आराम रहता है साइकिलिंग स्वास्थ्य के लिए बहुत मायने में लाभदायक है नियमित साइकिलिंग से अपनी दिनचर्या के प्रतिकूल प्रभाव से भी स्वास्थ्य बचा सकते हैं
क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित साइकिलिंग करें एवं जैसलमेर साइकिल क्लब के सभी मेंबर नियमित हनुमान सर्कल से सवेरे 5:30 बजे साइकिल प्रारंभ करते हैं जिसमें शहर के कोई भी नागरिक जुड़कर इस जन जागरूकता के इस अभियान में जुड़ सकते
जैसलमेर साइकिलिंग क्लब की साइकिलिंग जर्सी का श्री चुन्दी गणेश मंदिर में विमोचन किया गया इस मौके पर साइकिलिंग क्लब के सदस्य सत्यजीत खत्री दिनेश खत्री रवि तिलवानी संदेश कुवल दुष्यंत दईया डॉ हितेश चौधरी रणवीर पूनिया आदित्य शर्मा शैलेश भाटिया कंवराज सिंह करुणा केला भरत खत्री देव कुमार मौजूद थे
सचिव डॉ चौधरी ने बताया की साइकिलिंग जर्सी से क्लब सदस्यों में एकरूपता आएगी एवं इससे और भी साइकिलिस्ट प्रेरित होंगे साथ ही नियमित साइकिलिंग करने से घुटना दर्द कमर दर्द एवं गर्दन दर्द में आराम रहता है साइकिलिंग स्वास्थ्य के लिए बहुत मायने में लाभदायक है नियमित साइकिलिंग से अपनी दिनचर्या के प्रतिकूल प्रभाव से भी स्वास्थ्य बचा सकते हैं
क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित साइकिलिंग करें एवं जैसलमेर साइकिल क्लब के सभी मेंबर नियमित हनुमान सर्कल से सवेरे 5:30 बजे साइकिल प्रारंभ करते हैं जिसमें शहर के कोई भी नागरिक जुड़कर इस जन जागरूकता के इस अभियान में जुड़ सकते
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें