गुरुवार, 22 अगस्त 2019

जैसलमेर बास्केटबाल अकादमी के खिलाड़ियों सर्वांगिण विकास के लिए षिक्षा विभाग रहेगा त्तपर- मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी

जैसलमेर  बास्केटबाल अकादमी के खिलाड़ियों सर्वांगिण विकास के लिए षिक्षा विभाग रहेगा त्तपर- मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी
स्व. राजिव गांधी जन्म दिवस 20 अगस्त को खेल कोम्लेक्स इन्दिरा स्टेडियम में किया गया वृक्षा रोपण

जैसलमेर। जिला खेल काॅम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम जैसलमेर में 20 अगस्त को स्व. राजिव गांधी जन्म दिवस पर षिक्षा विभाग के सभी आलाअधिकारी, अकादमी के खिलाड़ियों, प्रषिक्षकों व खेल प्रेमियों व विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियो द्वारा वृक्षा रोपण किया गया इस अवसर पर मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार व्यास ने अकादमी के खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों से प्रषिक्षण के सम्बध में जानकारी प्राप्त कि जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेष व देष के लिए पदक प्राप्त किये है। उनको अपनी और से ष्षुभकामनायें देते हुए कहा कि जैसलमेर बास्केबाॅल अकादमी के बेहतरीन परिणाम देखते हुए कहा कि षिक्षा विभाग कि और से खिलाड़ियो के सर्वांगिण विकास के लिए सदैव त्तपर रहेगा इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह तंवर द्वारा अकादमी के खिलाड़ि़यो कि उपलबधियो के सम्बध में विस्तार से जानकारी दी एंवम राकेष बिष्नोई खेलअधिकारी एंवम प्रषिक्षक जैसमेर बास्केटबाॅल अकादमी ने खिलाड़ियांे के प्रषिक्षण व प्राप्त परिणमों के सम्बध में जानकारी दी इस अवसर पर समारोह कि अध्यक्षता कर रहे जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक नवलकिषोर गोयल ने कहा कि  उडी़सा में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भी राजस्थान टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई व अकादमी के खिलाड़ियों केा अपनी और से अग्रिम ष्षुभकामनाए देते हुए कहा कि टीम स्वर्ण पदक प्राप्त कर विजेता बने। इस अवसर पर षिक्षा विभाग के जिला षिक्षाअधिकारी प्राम्भिक षिवदयाल मीणा,  अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकरी माध्यमिक कमलकिषोर व्यास व जितेन्द्र सिंह ने भी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य कि कामनां कि। अकादमी के सभी खिलाडी़ अमर ष्षहीद सागरमल गोपा में अधययनरत है यह बताते हुए इस समारोह में उपस्थित इस संस्था के प्रधानाचार्य घनषयाम गोस्वामी ने कहा कि इनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगें। कार्यक्रम कां संचालन रंगक्रमी एंवम व्याख्यता विजय बलाणी द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें