बाड़मेर अवैध शराब तस्करी प्रकरण में करीब आठ माह से फरार वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक जिला हाजा के निर्देषानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व उप अधीक्षक बालोतरा के निकटम सुपरविजन में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में अभियान की पालना में प्रकरण संख्या 26 दिनांक 05.11.2018 धारा 19/54, 14/57, 54ए, 54डी आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471, 120बी भादस पुलिस थाना मण्डली में वांछित मुलजिम नंदकिषोर पुत्र रामकुमार जाति जाट उम्र 35 साल निवासी मोखरा पुलिस थाना महम जिला रोहतक (हरियाणा) को गठित टीम श्री हरचंदराम उनि मय गिरधारीलाल एचसी, कानि श्री संदीप व कानि श्री ओमप्रकाष द्वारा बस स्टैण्ड दादरी (हरियाणा) से दस्तयाब कर प्रकरण उपरोक्त में बाद अन्वेषण पूछताछ गिरफ्तार किया गया, मुलजिम नंदकिषोर को जेएम कोर्ट पचपदरा में पेष कर पीसी रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया है । मुलजिम नंदकिषोर से अवैध शराब तस्करी नेटवर्क एवं खरीद फरोख्त तथा अन्य शरीक मुलजिमान के संबध्ंा में गहनता से अन्वेषण पूछताछ की जा रही है । प्रकरण उपरोक्त में पूर्व में दो मुलजिमान राजकिषोर जाट व संदीप की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।
षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक जिला हाजा के निर्देषानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व उप अधीक्षक बालोतरा के निकटम सुपरविजन में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में अभियान की पालना में प्रकरण संख्या 26 दिनांक 05.11.2018 धारा 19/54, 14/57, 54ए, 54डी आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471, 120बी भादस पुलिस थाना मण्डली में वांछित मुलजिम नंदकिषोर पुत्र रामकुमार जाति जाट उम्र 35 साल निवासी मोखरा पुलिस थाना महम जिला रोहतक (हरियाणा) को गठित टीम श्री हरचंदराम उनि मय गिरधारीलाल एचसी, कानि श्री संदीप व कानि श्री ओमप्रकाष द्वारा बस स्टैण्ड दादरी (हरियाणा) से दस्तयाब कर प्रकरण उपरोक्त में बाद अन्वेषण पूछताछ गिरफ्तार किया गया, मुलजिम नंदकिषोर को जेएम कोर्ट पचपदरा में पेष कर पीसी रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया है । मुलजिम नंदकिषोर से अवैध शराब तस्करी नेटवर्क एवं खरीद फरोख्त तथा अन्य शरीक मुलजिमान के संबध्ंा में गहनता से अन्वेषण पूछताछ की जा रही है । प्रकरण उपरोक्त में पूर्व में दो मुलजिमान राजकिषोर जाट व संदीप की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें