शनिवार, 20 जुलाई 2019

जैसलमेर जल शक्ति अभियान तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन

जैसलमेर   जल शक्ति अभियान  तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन 

पानी का व्यर्थ बहाव रोकने और सरंक्षण आज की प्राथमिता में शामिल करे मेहता 


जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जैसलमेर साइक्लिंग क्लब ,ग्राम पंचायत अमर  सागर ,और हनुमान ट्रेवल्स के सहयोग से अट्ठाईस जुलाई को गड़ीसर से अमर सागर तालाब तक आयोजित होने वाली साइकिल रैली के बैनर का विमोचन विधिवत जिला कलेक्टर मेहता ,मुख्या कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में किया गया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,दलवीर सिंह भाटी ,देवेंद्र परिहार ,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,मनीष तंवर ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के कंवराज सिंह चौहान ,डॉ हितेश चौधरी ,समाज सेवी द्वारकादास परिहार ,गजेंद्र शर्मा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,रवि टिलवानी ,पूर्व मिस्टर डेजर्ट जीतेन्द्र खत्री ,सत्यजीत खत्री ,शरद भाटिया ,सनोफर अली ,मान सिंह देवड़ा ,संजय राहड़ ,प्रदीप गौड़ ,पंकज तंवर ,जितेंद्र सिंह भाटी ,डॉ निशांत भाटिया , आदित्य शर्मा ,दुष्यंत दहिया  सहित कई सदस्य उपस्थित  थे।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस अवसर पर जैसलमेर वासियो को सन्देश  देते हुए कहा की जल शक्ति अभियान , जल के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए सांकेतिक उपलक्ष्य है, परंतु यह तभी सार्थक हो सकता है जब हम जल के संरक्षण का असली महत्व समझकर उसे अपने जीवन में शामिल करें और उसके प्रति कृतज्ञ रहें।जल सरंक्षण को सभी अपनी प्राथमिकता में शामिल करे ,उन्होंने कहा की सायकिल रैली के माध्यम से जल सरंक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने प्रयास सार्थक हे ,जैसलमेर के युवाओ का जोश और उत्साह रैली के प्रति काबिल ए  तारीफ हैं,उन्होंने कहा की साईकिल रैली में जैसलमेर वासी खासकर युवा वर्ग ,बालिकाए अधिक से अधिक शिरकत करे। इस अवसर पर मुख्य कार्यकरि अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ने कहा की रैली को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास किये जा रहे हे ,सरकारी महकमों के अलावा सीमा सुरक्षा बल ,आर्मी ,वायु सेना के जवानो को शामिल करने के प्रयास किया जा रहा हैं ,उन्होंने जिले के समस्त जन प्रतिनिधयों से आह्वान किया की साईकिल रैली में अधिक से अधिक जुड़े ,जिला कलेक्टर मेहता ने अभियान से जुड़े सभी का आभार जताते हुए रैली में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का आग्रह किया ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने जैसलमेर वासियो से गत वर्ष की भांति जोश और उत्साह के साथ साईकिल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने सभी का आभार जताया       

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

अजमेर सेंट्रल जेल में कैदियों से अवैध वसूली का भंडाफोड़,भीलवाड़ा जेल भी निशाने पर*

अजमेर सेंट्रल जेल में कैदियों से अवैध वसूली का भंडाफोड़,भीलवाड़ा जेल भी निशाने पर*

चेतन ठठेरा

अजमेर/भीलवाड़ा/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने आज अजमेर सेंट्रलजेल के अंदर और बाहर छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही में जेल के अंदर चल रहा खतरनाक खेल का खुलासा हुआ । इस खेल मे दबंग कैदी से लेकर जेल कार्मिक तक शामिल है इस खेल को यूं कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी की उत्तर प्रदेश की जेलों की तर्ज पर इस जेल मे चल रहा गोरख धंधा ।  पैसे वसूलने के लिए कैदियों को प्रताडि़त किया जाता है, वहीं सुविधा देने के नाम पर वसूली की जाती है। इस घिनौने कार्य में दबंग कैदी, जेल के अधिकारी व कर्मचारी तथा बाहर दलाल किस्म के लोग शामिल हैं। एसीबी के सूत्रों के अनुसार इस तरह की शिकायत मिलने अवैध प्रकरण दर्ज किया गया और अवैध वसूली के तमाम सबूत जुटाए गए तथा फिर  छापामार कार्यवाही मे करते हुए जेल से।मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई है। कैदियों से अवैध वसूली के मामले में जेलकर्मी संजय सिंह, कैसाराम और प्रधान बन्ना तथ जयपुर से अरुण सिंह चौहान को पकड़ा गया है। अजमेर लौंगिया मोहल्ला निवासी

सागर तथा पोलू के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, जबकि दीपक उर्फ सनी की

तलाश जारी है। जेल में उन कैदियों के बयान दर्ज किए हैं जिन्होंने प्रताडऩा से बचने के लिए धनराशि दी है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने

आई है कि जो कैदी पैसा नहीं देता था उसे दबंग कैदी जेल अधिकारियों की शह से पीटते थे। वसूली गई राशि को जेल अधिकारी, कर्मचारी दबंग कैदी और दलाल आपस में बांटते थे। एसीबी अब इस बात की भी जांच कर रही है कितने ऊपर तक जेल प्रशासन की मिली भगती है। यूपी की जेलों की तरह अजमेर की जेल में भी कैदियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। यह सब काम जेल अधिकारियों

की जानकारी में हो रहा है। एसीबी की छापामार कार्यवाही को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एसीबी की कार्यवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम का निर्देशन अजमेर के एसपी राजीव पचार ने स्वयं किया, जबकि जांच की कार्यवाही में अजमेर के एएसपी सीपी शर्मा, मदनदान सिंह व डीएसपी महिपाल चौधरी, भीलवाड़ा चौकी के एएसपी सोभाग सिंह व बृजराज सिंह,

टोंक के एएसपी विजय सिंह तथा जयपुर के आलोक शर्मा शामिल थे। एसीबी की कार्यवाही से प्रदेश भर की जेलों में खलबली मच गई है। प्रदेश की कुछ जेलों मे भी यह खेल चल रहा है । विश्वस्त सूत्रो के अनुसार ऐसा खेल भीलवाड़ा की जेल मे भी यह खेल चल रहा है और यहां लंबे समय से टिके कार्मिक इसे अंजाम दे रहे है वह ही यहां के सर्वे सर्वा बने हुए है । सूत्रो के अनुसार भीलवाड़ा जेल मे भी गाज गिरने वाली है

जयपुर,हर तहसील एवं उपखंड पर बनेगा सार्वजनिक बस स्टेण्ड- खाचरियावास*

जयपुर,हर तहसील एवं उपखंड पर बनेगा सार्वजनिक बस स्टेण्ड- खाचरियावास*

- सभी विधायकों से भूमि चिन्हिकरण में सहयोग का किया अनुरोध

- गांव-गांव में मिलेगी रोडवेज बस सुविधा

जयपुर,/ परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेशवासियो को रोडवेज की बसों के माध्यम से गांव-गांव में सुगम, सस्ती एवं सुरक्षित परिवहन सेवा प्रदान करने के लिये प्रदेश की हर तहसील एवं उपखंड पर सार्वजनिक बस स्टैंड्स स्थापित करेगी।
  परिवहन मंत्री ने प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखकर उनके विधानसभा क्षेत्र में तहसील एवं उपखंड पर सार्वजनिक बस स्टैंड के लिए निःशुल्क भूमि चिन्हित करने का आग्रह किया है। हाल ही में श्री खाचरियावास ने विधानसभा में बताया था कि प्रदेश में ग्रामीण परिवहन सेवा को पुनः प्रारंभ करने के लिए कवायद की जा रही है। इसके लिए नए रूट्स के लिए सर्वे एवं रोडवेज में नई बसों की खरीद प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि बस सेवाओं के सुदृढीकरण के लिए हर तहसील एवं उपखंड पर सार्वजनिक बस स्टेण्डों के रूप में आधारभूत सरंचना के विकास के प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री खाचरियावास ने बताया कि सभी विधायकों को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वे ऐसे उपखंड एवं तहसील पर जहां राजस्थान परिवहन निगम के बस स्टैंड नहीं हैं वहां पर उपयुक्त स्थान पर कम से कम 300 गुना 250 फीट क्षेत्रफल भूमि राजस्थान परिवहन निगम को जिला कलेक्टर के माध्यम से निःशुल्क आवंटन कराने के प्रयास करें। उन्होंने इस भूमि पर सार्वजनिक बस स्टैंड बनवाने के लिए विधायक स्थानीय निधि कोश से बस स्टैंड का निर्माण कराने की कार्यवाही में सहयोग करने का अनुरोध किया है।

जयपुर एसीबी ने SI को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा*

 जयपुर  एसीबी ने SI को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा*
...........................................


*जयपुर(राज.)*
*एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ब्रह्मपुरी पुलिस थानें के सब इंस्पेक्टर छुट्टनलाल को रंगे हाथों एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।*
*साथ में एसीबी ने दलाल कैलाशचंद्र को गिरफ्तार किया है।*

*रिश्वत के आरोपी सब इंस्पेक्टर छुट्टनलाल ने यह रिश्वत मकदमे में से राहत देने एवं FIR में नाम हटाने के एवज में यह रिश्वत ली गई है।*

*एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी के निर्देश पर यह बड़ी कार्यवाही की गई।*

जोधपुर.बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म का आरोप*

जोधपुर.बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म का आरोप*




पति से मनमुटाव के चलते ससुराल से पीहर जा रही एक महिला ने बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार करने और दो साल तक देह शोषण करने का आरोप लगाकर दो युवकों के खिलाफ बनाड़ थाने में मामला दर्ज कराया है।

थानाधिकारी अशोक आंजणा के अनुसार महिला की तरफ से रोहट थानान्तर्गत रामाराम पुत्र बींजाराम भील व खुटाणी गांव निवासी नरपतराम पुत्र मांगीलाल भील के खिलाफ बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार करने और अश्लील फोटो खींचकर डरा-धमकाकर देह शोषण करने का मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि पति से तकरार के बाद वह दो साल पूर्व ससुराल से पीहर जा रही थी। रास्ते में दोनों आरोपियों ने जोधपुर तक लिफ्ट देने के बहाने उसे मोटरसाइकिल पर बिठाया और खारड़ा गांव ले गए। वहां कमरा किराए पर लेकर उसे बंधक बनाया और डरा-धमकाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। आरोपियों ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण करने लगे। आरोपियों ने दो साल तक उसका देह शोषण किया।...

नई दिल्ली/ *600 किलो हेराइन बरामद, 5 गिरफ्तार*

नई दिल्ली/ *600 किलो हेराइन बरामद, 5 गिरफ्तार*

नई दिल्ली/ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2700 रुपए कीमत की हेरोइन जब्‍त की है. इसका वजन करीब 600 किलोग्राम है। खास बात है कि यह ड्रग्‍स अफगानिस्‍तान से भारत लाई गई थी। पुलिस ने ड्रग्‍स के साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि स्‍पेशल सेल ने ड्रग्‍स के साथ ही कई लग्‍जरी गाड़‍ि‍यां भी बरामद की हैं। इन कारों से ही हेराइन को भारत के अलग-अलग हिस्‍सों में पहुंचाया जाना था। फिलहाल पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही इनके रैकेट का पता लगााने की कोशिश कर रही है। कस्टम विभाग ने अटारी सीमा पर ट्रक के जरिए ट्रेड रूट से तस्करी कर लाई जा रही 532 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की। इसकी कीमत 2,700 करोड़ रुपये बताई गई। भारतीय सीमाशुल्क के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई गई। सीमा शुल्क (निवारक) कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि हेरोइन की खेप और बाकी 52 किलो संदिग्ध मिश्रित ड्रग को ट्रक में सेंधा नमक के सैकड़ों बोरों के नीचे छिपाकर रखा गया था। यह ट्रक पाकिस्तान से एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) से शनिवार को अटारी पहुंचा था।

बाड़मेर,चुनाव डयूटी मंे मृत्यु होने पर कार्मिकांे के आश्रितांे को 20-20 लाख की अनुग्रह सहायता स्वीकृत


बाड़मेर,चुनाव डयूटी मंे मृत्यु होने पर कार्मिकांे के आश्रितांे को 20-20 लाख की अनुग्रह सहायता स्वीकृत


बाड़मेर, 19 जुलाई। लोकसभा चुनाव के दौरान बाड़मेर जिले के तीन कार्मिकांे की सड़क हादसे मंे मृत्यु होने पर उनके आश्रितांे को 20-20 लाख की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत की गई है। पूर्व मंे इनको 10-10 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि का अब भुगतान किया जाएगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे डयूटी निर्वहन करते समय सड़क हादसे मंे सहायक प्रशासनिक अधिकारी किशनलाल डाबी, वरिष्ठ सहायक चन्द्रप्रकाश सोनी एवं वाहन चालक ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई थी। तत्कालीन प्रावधान के तहत इनके आश्रितांे को 10-10 लाख रूपए अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया गया था। इसके उपरांत राज्य सरकार ने चुनाव डयूटी मंे किसी कार्मिक की मृत्यु होने पर अनुग्रह अनुदान राशि बढ़ाकर बीस लाख रूपए कर दी। उन्हांेने बताया कि इन कार्मिकांे के आश्रितों को 20-20 लाख की अनुग्रह अनुदान राशि देने की संशोधित स्वीकृति जारी की गई है। इसमंे से 10-10 लाख रूपए की राशि का भुगतान पूर्व मंे किया जा चुका है।
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे साइकिल रैली आज
बाड़मेर, 19 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से शनिवार को जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट अरूण शर्मा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से कारगिल विजय दिवस के बारे मंे आमजन को जानकारी देने के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इसके तहत शनिवार को प्रातः 7 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से साइकिल रैली का आयोजन होगा। साइकिल रैली टाउन हाल से रेलवे स्टेशन, चौहटन चौराहा, सदर पुलिस स्टेशन से होते हुए सिणधरी चौराहा, सर्किट हाउस , कलेक्ट्रेट से होते हुए भगवान महावीर टाउन मंे संपन्न होगी। उन्हांेने आमजन से साइकिल रैली मंे शामिल होने की अपील की है।

शर्मनाक: बाड़मेर में नाबालिग से गैंगरेप, वारदात का वीडियो बनाकर किया वायरल

सोलन : तांत्रिक ने चेले सहित महिला के साथ किया दुष्कर्म- Panchayat Times

शर्मनाक: बाड़मेर में नाबालिग से गैंगरेप, वारदात का वीडियो बनाकर किया वायरल


बाड़मेर के बालोतरा थाना इलाके में एक नाबालिग से चार युवकों ने गैंगरेप कर उसका वीडिया वायरल कर दिया. पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध चार युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

तीन दिन पहले वायरल किया वीडियो
पुलिस के अनुसार वारदात का शिकार हुई पीड़िता 16 वर्ष की है. आरोपियों ने काफी समय पहले पीड़िता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. उस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिए. आरोपी लंबे समय से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे. उसके बाद आरोपियों ने तीन दिन पहले 15 जुलाई को इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस पर पीड़िता के परिजनों ने शुक्रवार को बालोतरा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरोपियों में मनोहर सिंह, धन्नाराम, चौथाराम और राम किटपाला शामिल हैं.

पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है

बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक छुग सिंह सोढ़ा का कहना है कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है. उल्लेखनीय है कि अलवर में पिछले दिनों कुछ युवकों ने एक महिला से गैंगरेप कर उसका वीडियो बना लिया था और बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. उसके बाद प्रदेशभर में काफी बवाल मचा था.

जैसलमेर रामगढ़ थानाधिकारी ढिल्लो को लाइन में भेजा। युवक को आमनवीय यातनाए देने का मामला

जैसलमेर रामगढ़ थानाधिकारी ढिल्लो को लाइन में भेजा। युवक को आमनवीय यातनाए देने का मामला 

जैसलमेर ठेकेदारों के कहने पर पुलिस थाना रामगढ़ के थानाधिकारी द्वारा एक युवक को हिरासत में लेकर मारपीट करना भारी  पड गया ,कुछ रोज पूर्व थानाधिकारी ने रामगढ़ के स्थानीय युवक को ठेकेदारों के कहने से हिरासत में लेकर उसके साथ मारपीट की और उसे यातनाए दी ,ग्रामीणों को पता चलने पर ग्रामीण जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत लेकर मिले बाद में रामगढ़ के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर आज रामगढ़ कस्बा बंद रखा ,इधर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ने थानाधिकारी हुए एक सिपाही को पुलिस लाइन बुला लिया ,कंग ने आदेश जारी कर थानाधिकारी कान्ता सिंह ढिल्लो और एक सिपाही को लाइन हाजिर क्र दिया 

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे

भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे


भरतपुर में कच्छाधारी गिरोह ने गोली मारकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जाम किया हाई-वे हाई-वे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा रहे।  
 

भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के भंवरा का नगला गांव में गुरुवार रात को कच्छाधारी गिरोह के बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को मृतक के शव को हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया. हाईवे पर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने समझाइश कर जाम को खुलवाया है.

घर की छत पर था युवक


जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात भंवरा का नगला गांव में कच्छाधारी गिरोह चोरी की नीयत से घुसा था. उस समय गांव निवासी देशराज अपने घर की छत पर था. इस पर उसने टॉर्च जलाकर उनको देखने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वारदात से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को सुबह शव को लेकर हाई-वे पर पहुंच गए. उन्होंने ऊंचा नगला गांव के पास शव को वहां रखकर जाम लगा दिया.

कलक्टर-एसपी ने की समझाइश


करीब 2 घंटे तक लगे रहे जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में जिला कलक्टर आरूषी मलिक और एसपी हैदर अली जैदी समेत कई जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे. उन्होंने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

लगातार हो रही है वारदातें
उल्लेखनीय है पिछले दिनों जघीना और भवनपुरा गांव में भी चोरों ने लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. विरोध करने पर ग्रामीण मानसिंह की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद नगला नाऊ में भी कच्छाधारी गिरोह ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

एमपी पुलिस ने झालावाड़ में की फायरिंग, ग्रामीणों ने पीटकर भगाया, एक व्यक्ति घायल

एमपी पुलिस ने झालावाड़ में की फायरिंग, ग्रामीणों ने पीटकर भगाया, एक व्यक्ति घायल


एमपी पुलिस ने झालावाड़ में की फायरिंग, ग्रामीणों ने पीटकर भगाया, एक व्यक्ति घायल


झालावाड़ जिले के मनोहरथाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दबिश देने आई मध्यप्रदेश पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी. इससे एक ग्रामीण घायल हो गया. इस घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने एमपी पुलिस के जवानों को पीटकर मौके से भगा दिया. घायल ग्रामीण को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों से झड़प होने के बाद पुलिस ने की फायरिंग


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह एमपी की चांचौड़ा थाने की पुलिस किसी लड़की को भगाने के मामले को लेकर खानपुरिया गांव में दबिश देने के लिए आई थी. इसी दौरान एमपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इससे गांव में चीख-पुकार मच गई. बाद में ग्रामीणों ने एमपी पुलिस के जवानों का सामना कर उन्हें पीटकर मौके से भगा दिया. हवाई फायरिंग में गोली लगने से ग्रामीण गंगाराम तंवर घायल हो गया. उसे आनन-फानन में मनोहरथाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

एसपी ने एमपी पुलिस से ली जानकारी


एमपी पुलिस और ग्रामीणों की झड़प की सूचना पर मनोहरथाना से पुलिस जाब्ता और अधिकारी खानपुरिया गांव पहुंचे. पूरे मामले में झालावाड़ एसपी राममूर्ति जोशी ने मध्य प्रदेश के गुना जिले के पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली है. गांव में पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.

चूरू में जर्जर सरकारी स्कूल का कमरा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे 156 बच्चे

चूरू में जर्जर सरकारी स्कूल का कमरा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे 156 बच्चे

चूरू में जर्जर सरकारी स्कूल का कमरा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे 156 बच्चे

चूरू में बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी स्कूल का एक कमरा भरभराकर गिर गया. जिस समय हादसा हुआ उसी समय बच्चे उस कमरे के पास से गुजर रहे थे. गनीमत रही कि बच्चों के चोटे नहीं आई. बच्चों को बचाते समय स्कूल के पीटीआई घायल हो गए. बताया जाता है कि स्कूल के जर्जर भवन के बारे में कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है.

1936 में बना था यह स्कूल


जानकारी के अनुसार, हादसा शहर के चांदनी चौक में स्थित राजकीय गोपाल पाठशाला में सुबह प्रार्थना के समय हुआ. आजादी से पहले 1936 में बना यह स्कूल भवन जर्जर हो चुका है, फिर भी जोखिम लेकर बच्चे यहां पढ़ाई करते हैं. इनमें एक कमरा बेहद दयनीय हालत में है. उसे बंद करके रखा जाता है. शुक्रवार को हुई मामूली बारिश के बाद वह कमरा भरभरा कर धराशायी हो गया. सुबह बच्चे प्रार्थना के बाद इसी कमरे के पास से गुजर रहे थे कि इसी दौरान कमरा भरभराकर गिर गया. हादसे के वक्त स्कूल में 156 बच्चे मौजूद थे.

तीन घंटे बाद पहुंचे जिम्मेदार लोग


हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्कूल की छुट्टी कर दी गई और प्रशासन को इसकी सूचना भी दी गई. सूचना देने के बाद भी जिम्मेदार लोग तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे. अब इस स्कूल को गिराने की बात कही जा रही है. उल्लेखनीय है कि चांदनी चौक इलाके में स्थित राजकीय गोपाल पाठशाला आजादी के पहले से ही संचालित है. इस जर्जर भवन में हरिजन बस्ती के 156 बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल प्रशासन और यहां के स्‍थानीय निवासी कई वर्षों से स्कूल की मरम्मत करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. एक दिन पहले गुरुवार को भी स्कूल प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी को खस्ताहाल भवन के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन काउंसलिंग का कहकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बात टाल दी.

अलवर मॉब लिंचिंग चार बेटियों के पिता पर बेरहमी से टूटी भीड़, पीट-पीटकर की हत्या

अलवर Mob Lynching: अंधे पिता के बुढ़ापे की लाठी था हरीश
















अलवर मॉब लिंचिंग चार बेटियों के पिता पर बेरहमी से टूटी भीड़, पीट-पीटकर की हत्या

अलवर जिले में एक बार फिर एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया है. जिले के चौपानकी थाना इलाके में तीन दिन पहले मंगलवार को सड़क दुर्घटना से आक्रोशित हुई ग्रामीणों की भीड़ ने बाइक चालक दलित युवक हरीश जाटव को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. उसके बाद घायल को दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां शुक्रवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

फसला गांव में भीड़ ने पीटा था हरीश को


जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार (16 जुलाई) शाम को चौपानकी थाना इलाके के फसला गांव में हुई. वहां हरीश जाटव की बाइक से एक महिला को टक्कर लग गई थी. इससे मौके पर मौजूदा गुस्साए ग्रामीणों ने हरीश जाटव को पकड़कर वहीं पर जोरदार पिटाई कर दी थी. बाद में गंभीर रूप से घायल हरीश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से गुरुवार देर रात परिजन उसे दिल्ली ले गए. वहां शुक्रवार को सुबह हरीश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ हरीश झिवाना गांव का रहने वाला था.

भिवाड़ी सर्किल में पुलिस को किया अलर्ट


हरीश की मौत की सूचना के बाद अलवर पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. भिवाड़ी सर्किल में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. लेकिन पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. परिजन हरीश का शव अस्पताल से लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं. वे करीब चार बजे तक गांव पहुंचेंगे. बताया जा रहा है बाइक से टक्कर और हरीश की पिटाई को लेकर गुरुवार को ही दोनों पक्षों की तरफ से मामले दर्ज करा दिए गए थे. पुलिस-प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है.  उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की पूर्व में भी कई घटनाए हो चुकी हैं. मॉब लिंचिंग को लेकर अलवर देशभर में बदनाम हो चुका है.

गुरुवार, 18 जुलाई 2019

जैसलमेर *पुलिस थाना पोकरण 02 बडी वारदातों का पर्दाफास*



जैसलमेर *पुलिस थाना पोकरण 02 बडी वारदातों का पर्दाफास*

*कस्बा पोकरण मे शराब ठेके से हुवी नकबजनी की वारदात  व मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा*

*01 मुल्जिम गिरफ्तार, 01 मोटरसाईकिल जब्त*

*मोटरसाइकिल चोर ही निकला शराब के ठेके का नकबजन*

*घटनाक्रम*
जैसलमेर दिनाक 05.07.2019 को प्रार्थी सिकन्दर पुत्र अलादीन जाति मुस्लमान निवासी चौधरीयो की गली पोकरण ने उपस्थित थाना होकर एक रिर्पोट पेश की कि दिनाक 25.06.2019 को शाम को मेरी मोटरसाईकिल आरजे 15एम 4726 घर के आगे खडी कर सो  गया था दिनाक 26.06.2019 सुबह करीब सात बजे देखा तो मेरी मोटरसाईकिल घर के आगे नही थी जिसकी आसपास तलाश की मगर नही मिली दिनाक 05.07.19 को मदरसा के पिछे वाली गली मे एक लडका मेरी मोटरसाईकिल लिये हुवे आया  जिसको मैने रोकने की कोशिश की तब उस लडके को देखा तो वह लडक जितेन्द्रसिह उर्फ जितु पुत्र उम्मेदसिह उर्फ अमसा जाति चम्पावत राजपुत निवासी सुन्दर नगर पोकरण था जो मोटरसाईकिल लेकर भाग गया जिसके नम्बर आरजे 15 वीएस 1555 लिखा हुआ था ।

*पुलिस कार्यवाही*
    चोरी वारदात के खुलासे एवं मुलजिम सर्किल पोकरण का टॉप टेन मुल्जिम होने से मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरण कंग पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में  जयनारायण मीणा अति0पु0 अधीक्षक जिला जैसलमेर व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई नि0पु0 के नेतृत्व मे दलपतसिह उनि, हैड कानि श्रीराम, अनोपाराम नारायणसिह व कानि सुभाष विश्नोई, मोहन पालीवाल, मुकेश व राजुराम व तकनीकी सहायता हेतु साइबर सैल से हैड कानि मुकेश बीरा को शामिल कर टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु कस्बा पोकरण देचू फलोदी ओसिया मथाणीया तिवरी, शहर जोधपुर मे जगह बजगह तलाश की। दिनाक 17.07.19 को मुल्जिम जितेन्द्रसिह उर्फ जितु पुत्र उम्मेदसिह उर्फ अमसा जाति चम्पावत राजपुत निवासी सुन्दर नगर पोकरण को कस्बा पोकरण मे आने की सूचना मे कस्बा पोकरण से दस्तयाब किया गया। जिससे गहन पुछताछ की तो दिनाक 25.06.2019 को कस्बा पोकरण से मोटरसाईकिल चोरी करना व दिनाक 26.06.2019 की रात्री मे रेल्वे स्टेशन रोड पोकरण स्थित शराब ठेके से रात्री मे ताला तोडकर महंगी शराब की काफी बोतले व पैसे चुराकर ले जाना स्वीकार किया। मुल्जिम से पुछताछ जारी है चोरी हुआ शराब पैसे बरामद किये जायेगे। 

*मुलजिम आले दर्जे का बदमाश*
मुल्जिम आले दर्जे का चोर व बदमाश प्रवृति का है उक्त मुल्जिम द्वारा विधानसभा चुनाव मे दिनाक 07.12.18 के दिन लाठी गांव मे मतदान के दोरान आगजनी व मारपीट व गाडीयो मे तोडफोड की घटना की प्रतिक्रिया मे कस्बा पोकरण मे भी दशहत फैलाने के लिये व सदभाव खराब करने के उदेश्य से उसी  रात्री मे कस्बा पोकरण मे अलग अलग तीन जगह पर टेक्सी, फैन्सी स्टोर की दुकान व इनोवा कार मे पेन्ट्रोल डालकर आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया था। मुल्जिम के विरूद कई प्रकरण दर्ज है। चोरी व नकबजनी की वारदात की खुलासा करवाने व मुल्जिम गिरफ्तारी मे पुलिस थाना पोकरण के आसुचना अधिकारी कानि सुभाष विश्नोई की अहम भूमिका निभाई है।

झालावाड़ औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की बडी कार्यवाही सुनेल के 10 मेडिकल स्टोरों के ड्रग लाईसेन्स निलम्बित

झालावाड़  औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की बडी कार्यवाही
सुनेल के 10 मेडिकल स्टोरों के ड्रग लाईसेन्स निलम्बित


झालावाड़ 18 जुलाई। औषधि नियंत्रण संगठन विभाग की टीम द्वारा सुनेल मे स्थित समस्त मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया।
       सहायक औषधि नियंत्रक झालावाड हरिओम मेहता ने बताया कि निरीक्षण मे बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल संचालन, बिना बिल जारी किये औषधियो का विक्रय, बिल बुक व शेडयूल एच, एच1 की औषधियों का रिकॉर्ड संधारित नही करना आदि अनियमितताएं पाई गई।
निरीक्षण में बुरहानी मेडिकल एण्ड कॉस्मेटिक सेन्टर का 20 दिवस के लिए, मोहन मेडिकल स्टोर का एक दिवस, फ्रेण्डस मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 10, मनोज मेडिकल स्टोर का 5, आकाष मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का 20, रिद्वी सिद्वी मेडिकल स्टोर का 15, सॉवरिया मेडिकल स्टोर का 5, माधव मेडिकल स्टोर का 5 , काला मेडिकल स्टोर का 7, हकीमी मेडिकल का 16 दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बित किया गया है तथा झा.स.उ.हो.भ. लिमि. मेडिकल शॉप नं. 1 के संचालक को चेतावनी दी गई।
---00---