गुरुवार, 18 जुलाई 2019

जैसलमेर *पुलिस थाना पोकरण 02 बडी वारदातों का पर्दाफास*



जैसलमेर *पुलिस थाना पोकरण 02 बडी वारदातों का पर्दाफास*

*कस्बा पोकरण मे शराब ठेके से हुवी नकबजनी की वारदात  व मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा*

*01 मुल्जिम गिरफ्तार, 01 मोटरसाईकिल जब्त*

*मोटरसाइकिल चोर ही निकला शराब के ठेके का नकबजन*

*घटनाक्रम*
जैसलमेर दिनाक 05.07.2019 को प्रार्थी सिकन्दर पुत्र अलादीन जाति मुस्लमान निवासी चौधरीयो की गली पोकरण ने उपस्थित थाना होकर एक रिर्पोट पेश की कि दिनाक 25.06.2019 को शाम को मेरी मोटरसाईकिल आरजे 15एम 4726 घर के आगे खडी कर सो  गया था दिनाक 26.06.2019 सुबह करीब सात बजे देखा तो मेरी मोटरसाईकिल घर के आगे नही थी जिसकी आसपास तलाश की मगर नही मिली दिनाक 05.07.19 को मदरसा के पिछे वाली गली मे एक लडका मेरी मोटरसाईकिल लिये हुवे आया  जिसको मैने रोकने की कोशिश की तब उस लडके को देखा तो वह लडक जितेन्द्रसिह उर्फ जितु पुत्र उम्मेदसिह उर्फ अमसा जाति चम्पावत राजपुत निवासी सुन्दर नगर पोकरण था जो मोटरसाईकिल लेकर भाग गया जिसके नम्बर आरजे 15 वीएस 1555 लिखा हुआ था ।

*पुलिस कार्यवाही*
    चोरी वारदात के खुलासे एवं मुलजिम सर्किल पोकरण का टॉप टेन मुल्जिम होने से मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरण कंग पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में  जयनारायण मीणा अति0पु0 अधीक्षक जिला जैसलमेर व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई नि0पु0 के नेतृत्व मे दलपतसिह उनि, हैड कानि श्रीराम, अनोपाराम नारायणसिह व कानि सुभाष विश्नोई, मोहन पालीवाल, मुकेश व राजुराम व तकनीकी सहायता हेतु साइबर सैल से हैड कानि मुकेश बीरा को शामिल कर टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु कस्बा पोकरण देचू फलोदी ओसिया मथाणीया तिवरी, शहर जोधपुर मे जगह बजगह तलाश की। दिनाक 17.07.19 को मुल्जिम जितेन्द्रसिह उर्फ जितु पुत्र उम्मेदसिह उर्फ अमसा जाति चम्पावत राजपुत निवासी सुन्दर नगर पोकरण को कस्बा पोकरण मे आने की सूचना मे कस्बा पोकरण से दस्तयाब किया गया। जिससे गहन पुछताछ की तो दिनाक 25.06.2019 को कस्बा पोकरण से मोटरसाईकिल चोरी करना व दिनाक 26.06.2019 की रात्री मे रेल्वे स्टेशन रोड पोकरण स्थित शराब ठेके से रात्री मे ताला तोडकर महंगी शराब की काफी बोतले व पैसे चुराकर ले जाना स्वीकार किया। मुल्जिम से पुछताछ जारी है चोरी हुआ शराब पैसे बरामद किये जायेगे। 

*मुलजिम आले दर्जे का बदमाश*
मुल्जिम आले दर्जे का चोर व बदमाश प्रवृति का है उक्त मुल्जिम द्वारा विधानसभा चुनाव मे दिनाक 07.12.18 के दिन लाठी गांव मे मतदान के दोरान आगजनी व मारपीट व गाडीयो मे तोडफोड की घटना की प्रतिक्रिया मे कस्बा पोकरण मे भी दशहत फैलाने के लिये व सदभाव खराब करने के उदेश्य से उसी  रात्री मे कस्बा पोकरण मे अलग अलग तीन जगह पर टेक्सी, फैन्सी स्टोर की दुकान व इनोवा कार मे पेन्ट्रोल डालकर आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया था। मुल्जिम के विरूद कई प्रकरण दर्ज है। चोरी व नकबजनी की वारदात की खुलासा करवाने व मुल्जिम गिरफ्तारी मे पुलिस थाना पोकरण के आसुचना अधिकारी कानि सुभाष विश्नोई की अहम भूमिका निभाई है।

1 टिप्पणी:

  1. ery nicely done. Your show schedule gave me the info on some shows I was wondering about.
    I visited your web site today and found it very interesting and well done. I can tell you have put a lot of work into it.
    Thank you for the listing on your web page. You have a good looking web site
    Your site is exactly what I have looking for!! Keep up with the good work.


    ps4 errors fixps4error.com

    fixps4error.com

    जवाब देंहटाएं