मंगलवार, 16 जुलाई 2019

जैसलमेर पूनम स्टेडियम में पतंजलि योग समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाई गई

 जैसलमेर पूनम स्टेडियम में पतंजलि योग समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाई गई

 जैसलमेर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में चलने वाली पतंजलि योग समिति जैसलमेर की योग क्लास में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पतंजलि योग समिति जैसलमेर के जिला प्रभारी चुन्नी लाल पंवार ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में नियमित चलने वाली योग क्लास में प्रातः 5:30 बजे सामूहिक योगाभ्यास एवं ध्यान के विशेष सत्र के साथ योग शिक्षको का सम्मान किया गया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योग साधक आसाराम सिंधी ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कहां की व्यक्ति के जीवन में गुरु एवं माता पिता से मिले ज्ञान वह संस्कार से सफलता प्राप्त होती है गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योग गुरु चुन्नीलाल पवार लीलाधर सोलंकी एवं सांवलाराम परिहार का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूनम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमतीशैल भाटिया  हरिया देवी श्रुति भाटिया धाई देवी चंदा देवी  ओम कंवर  मधु कंवर  शकुंतला कवर दुर्गा देवी  किशन लाल भाटिया  बाल गोविंद मिश्रा प्रेम सिंह चौहान अशोक सोलंकी चेतन शर्मा उर्जा राम प्रचार महेंद्र कुमार भाटी राजेंद्र सिंह चौहान आनंद जोशी महावीर सिंह चौहान हरीश सोनी जितेंद्र सिंह गौड़ देवी सिंह चौहान हरी शंकर सोनी राम सिंह भाटी तरुण नागौरी अजय सिंह राहर प्रेम सिंह मिलन छगन लाल सैनी प्रेम भाटिया तरुण बोरावड गजेंद्र सिंह पवार कंवरलाल पवार महेंद्र सिंह के साथ शहीद पूनम सिंह योग क्लास के योग साधक एवं साधीकाए के उपस्थित थे

जैसलमेर दवाइयों की दुकानों पर टीकाकरण अभियान के स्टिकर लगाकर लोगों को जागरूक किया

जैसलमेर दवाइयों की दुकानों पर टीकाकरण अभियान के स्टिकर लगाकर लोगों को जागरूक किया

जैसलमेर जिले में 22 जुलाई से शुरू होने वाले मीजल्स रूबैल्ला टीकाकरण अभियान को लेकर जनता में जागरूकता लाने के लिए मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर पर एमआर स्टीकर लगाए गये जिला केमिस्ट एसोसिएशन जैसलमेर के सचिव मनोज आर भाटिया ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से एमआर टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहा गीता आश्रम चौराया पर स्थित मेडिक के साथ शहर के विभिन्न दवाइयों की दुकानों पर मीजल्स रूबैल्ला टीकाकरण अभियान के स्टिकर लगाकर लोगों को इस अभियान में भागीदारी निभाने की अपील की इस अवसर पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के हेम सिंह भाटिया जगदीश प्रसाद हर्ष जयंत भाटिया विपिन जैन नटवर भाटिया राधेश्याम खत्री विशन सिंह लोद्रवा राजेश भार्गव शैतान सिंह किशन सिंह महेंद्र सेवक के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे 

जैसलमेर*पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा 01 स्‍थायी वारंटी का निस्‍तारण*

जिले में वांछित अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही*

जैसलमेर*पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा 01 स्‍थायी वारंटी का निस्‍तारण*

       पुलिस मुख्‍यालय राजस्‍थान जयपुर के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग  के  निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ अमर सिंह रतनु  के नेतृत्व में हैड कानि. दीप सिंह मय कानि. चंद्रवीर सिंह व शम्भूसिंह द्वारा द्वारा 01 स्‍थाई वारंटी अलदीन पुत्र निहलखां निवासी रेहडून को दस्‍तायाब कर न्‍यायालय में पेश किया गया।



 *पुलिस थाना नोख जुआ खेलते हुए 01 गिरफ्तार*

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशन में  थानाधिकारी पुलिस थाना नोख हनुमानाराम  के नेतृत्व में आज  आज दिनांक 16-07-2019 को 13 RPGO ACT के तहत एक अभियुक्त देवबन पुत्र इन्द्रबन उम्र 25 साल जाती स्वामी निवासी नोख पीएस नोख को गिरफ्तार कर 740 रुपये और एक डायरी जप्त की गई। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

मोहनगढ़ (जैसलमेर) नेहड़ाई के पास नहर में एक युवक के डूबने से मौत

मोहनगढ़ (जैसलमेर) नेहड़ाई के पास नहर में एक युवक के डूबने से मौत 

मोहनगढ़ (जैसलमेर) नेहड़ाई के पास नहर में एक युवक के डूबने से मौत हो गयी । दोपहर में नहर में नहाने के दौरान हुआ हादसा। पुलिस को दी सूचना। नेहड़ाई पुलिस चौकी प्रभारी हरि राम मय जाब्ते के पहुंचे मौके पर। युवक की नहर में की जा रही है तलाश। नहर में पानी करवाया बंद। युवक सुरेश पुत्र नखतु राम, 18 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी मंधा, पुलिस थाना मोहनगढ़।

जयपुर सीआईडी अपराध शाखा की सूचना पर खो नागोरियान क्षेत्र में 2 युवक 15 किलो से अधिक अवैध गांजा सहित गिरफ्तार*

जयपुर सीआईडी अपराध शाखा की सूचना पर खो नागोरियान क्षेत्र में  2 युवक 15 किलो से अधिक अवैध गांजा सहित गिरफ्तार*

जयपुर 16 जुलाई। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व खोह नागोरियान थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि को संयुक्त कार्रवाई कर 15 किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ 2 युवको को गिरफ्तार किया है।
     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,अपराध राजस्थान श्री बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चला रखा है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व अपराधियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी,सीबी श्री आदर्श चौधरी के सुपरविजन तथा श्री राम सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में हेड कॉस्टेबल श्री दुष्यंत सिंह व कांस्टेबल श्री शाहिद अली,श्री राम निवास, श्री हेमंत शर्मा, श्री मुकेश कुमार,श्री मदन व श्री शंकर दयाल की एक टीम का गठन किया गया है।
    टीम में शामिल हेड कांस्टेबल श्री दुष्यंत व कांस्टेबल श्री मुकेश कुमार की सूचना पर सोमवार को सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम एवं थाना खो नागोरियान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर थाना क्षेत्र  स्थित अक्शा मस्जिद के सामने करीम नगर में 2 युवकों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
      उन्होंने बताया कि टीम ने सोमवार देर रात्रि संयुक्त कार्रवाई कर जिला करौली हाल खो नागोरियान,जयपुर पूर्व निवासी राजुद्दीन पुत्र श्री इस्माईल (32) तथा मुन्ना शाह पुत्र मोहम्मद कासम (30) को डीटेन किया। उनके कब्जे से अवैध गांजा मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर 15 किलो 458 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
    दोनो  अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खो नागोरियान में प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की जा रही है।

बाड़मेर/*दो प्रेमिकाओ को साथ लेकर एक युवक ने की सामूहिक आत्महत्या,मामला प्रेम प्रसंग का*

बाड़मेर/*दो प्रेमिकाओ को साथ लेकर एक युवक ने की सामूहिक आत्महत्या,मामला प्रेम प्रसंग का*

बाड़मेर/ जिले में सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं थम नहीं पा रही है. मंगलवार को सिणधरी में दो महिलाओं और एक युवक ने एक दूसरे को दुपट्टे से बांध लिया और तालाब में कूदकर सामूहिक रूप से आ त्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवा लिया है. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
*तीनों रिश्तेदारों में था प्रेम प्रसंग*

पुलिस के अनुसार सामूहिक आत्महत्या की घटना सिणधरी थाना इलाके के सणफा मानजी गांव में सुबह हुई. वहां दो महिलाओं हवली और देऊ तथा उनके दूर के रिश्तेदार युवक पूनमाराम सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली. हवली और देऊ नणद-भोजाई थी. तीनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते तीनों ने एक दूसरे को एक ही दुपट्टे में बांध लिया और तालाब में कूद गए. डूबने से तीनों की मौत हो गई.

*शवों को रखवाया स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में*

सामूहिक आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने तीनों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उल्लेखनीय कि बाड़मेर जिले में सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इनमें अधिकतर मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े हुए पाए जा रहे हैं.

जैसलमेर साइकिल एक्सपीडिशन के माध्यम से जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश देंगे 28 जुलाई को*

जैसलमेर जल सरंक्षण जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपल आगे आया

*साइकिल एक्सपीडिशन के माध्यम से जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश देंगे 28 जुलाई को*

*जिला कलेक्टर के साथ ग्रुप सदस्यों की बैठक में हुआ निर्णय*

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जिला प्रशासन के साथ  सरंक्षण जागरूकता के लिए अभियान चलाएगा। जिसको लेकर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों की जिला कलेक्टर ने मेहता के साथ अहम बैठक कलेक्टर चैंबर में आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य कार्य करि अधिकारी ओमप्रकाश  सहित सहयोगी संस्थाए जैसलमेर सायकिल संघ और ग्राम पंचायत अमर सागर के प्रतिनिधि उपस्थित थे ,बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,  पूर्व चेयरमेन  नगर परिषद अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना,राजेंद्र सिंह चौहान ,शरद भाटिया देवेंद्र परिहार,,डॉ हितेश चौधरी ,द्वारकादास माली ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,स्नोफर अली ,भगवानाराम परिहार ,जितेंद्र कुमार खत्री , प्रदीप गौड़ ,रमजान खान ,राजा गोपा सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मेहता ने कहा की जल सरंक्षण को लेकर देश व्यापी अभियान चल रहा हे ,संस्थाए आगे आकर सहयोग कर रही हे यह सकारात्मक पहल हे ,उन्होंने जल सरंक्षण जागरूकता के लिए साईकिल एक्सपीडिशन का स्वागत करते हुए कहा की यह जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगी।।उन्होंने ग्रुप सदस्यों से कहा की सायकिल रैली के साथ जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।।रैली के समापन पर अधिक से अधिक स्थानीय लोगो को जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि रैली के साथ साथ पौधारोपण और अमरसागर तालाब पर श्रमदान का आयोजन भी किया जाए।।उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के पूर्व में पंजीयन कर ले।।रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी 14 साल से कम न हो यह सुनिश्चित किया जाए ।रैली के दौरान प्रतिभागियों के लिए एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था के लिए भी कलेक्टर ने सुझाव दिया।।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,अशौक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, भँवर सिंह साधना ने भी सुझाव दिए वही अमर सागर निवासी समाज सेवी द्वारकादास ने अमर सागर तालाब के जल सरंक्षण की पद्धति और रिचार्ज सिस्टम की विस्तृत जानकारी दी।।रैली में भाग लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल,पुलिस विभाग,जिले के महाविद्यालयी छात्र छात्राओं के साथ विभिन खेल संघों,युथ होस्टल,एयर फोर्स,माध्यमिक विद्यालयों,बी एड कॉलेज एस टी सी,नर्सिंग कॉलेज,बास्केट बॉल अकादमी के खिलाड़ियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया।।कलेक्टर नमित मेहता ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आमजन को जोड़ने का आह्वान किया।।ग्रुप फ़ॉर पिपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,वरिष्ठ सदस्य अनिल शर्मा,दलवीर सिंह भाटी,हरीश धनदे,शैतान सिंह देवड़ा सहित सभी सदस्य तैयारियों में जुट गए।।बैठक में रैली के आययोजन की पूर्व योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।।

रामसीन/जालोर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घाेंटकर हत्या की विवाहिता ने

रामसीन/जालोर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति  की गला घाेंटकर हत्या की विवाहिता ने 

murder के लिए इमेज परिणाम
रामसीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरटा सरहद में रविवार काे युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस ने 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया। मृतक की शिनाख्त डूंगरदान चारण के रूप में हुई, जो मूल रूप से बागाेड़ा थाना क्षेत्र के कालेटी गांव का रहने वाला था। वह मजदूरी करने व बच्चों की पढ़ाई के लिए परिवार सहित भीनमाल में लक्ष्मी माता मंदिर के पास किराए के मकान में रह रहा था। उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर पहले उसकी हत्या की और बाद में शव सुनसान जगह पर फेंक दिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी मांगीलाल की पुलिस तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी मोहनसिंह पहले भी उसके साले की पत्नी के हत्या के मामले में जेल जा चुका है। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मदद मिली और मामले की तह तक पहुंचने में सफल रही। पुलिस के अनुसार रामसीन थाना क्षेत्र के बोरटा सरहद में लेदरमेर गांव जाने वाली कच्ची सड़क के पास खाई में रविवार सुबह 11:30 बजे एक युवक की नग्नावस्था में रेत में दबा हुआ शव मिला था। पुलिस ने पहले ही दिन इसे ब्लाइंड मर्डर मानते हुए जांच शुरू की थी अाैर 12 घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक के हुलिए के आधार पर बोरटा एवं आसपास के गांवों के अलावा भीनमाल में पूछताछ की। साथ ही युवक का फोटो वाट्स एप व सोशल मीडिया पर भी पाेस्ट किया। इसके बाद पता चला कि जालाेर के कोतवाली थाने में इसी तरह के हुलिए के डूंगरदान पुत्र हरदान चारण निवासी कालेटी के गुम होने की रिपोर्ट शैतानदान चारण ने दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने जालाेर के कोतवाली थाने से जानकारी लेकर मृतक के परिजनों से संपर्क किया।
प्रेमी के साथ जालाेर अस्पताल में उपचार कराने के बहाने लाई, फिर हत्या कर मिट्टी में दबाया शव
घुंघट की अाेट में हत्यारिन बहू : रामसीन पुलिस की गिरफ्त में यह महिला ही रसाल कंवर है, जिसने महज थाेड़े से लालच में अपने प्रेमी (पास में बैठे) माेहनसिंह राव के साथ मिलकर अपने पति डूंगरदान की गला घाेंटकर हत्या कर दी।
इसी सीसीटीवी फुटेज से खुला हत्या का मामला : जालाेर अस्पताल में लगे इसी सीसीटीवी फुटेज से डूंगरदान की हत्या की अाराेपी उसकी पत्नी व उसके प्रेमी माेहनसिंह के इस शर्मनाक कृत्य का खुलासा हुअा। इलाज के बहाने पहले दाेनाें डूं्गरदान काे अस्पताल लाए अाैर बाद में माैका देखकर उसकी हत्या कर दी।
इसी सीसीटीवी फुटेज से खुला हत्या का मामला : जालाेर अस्पताल में लगे इसी सीसीटीवी फुटेज से डूंगरदान की हत्या की अाराेपी उसकी पत्नी व उसके प्रेमी माेहनसिंह के इस शर्मनाक कृत्य का खुलासा हुअा। इलाज के बहाने पहले दाेनाें डूं्गरदान काे अस्पताल लाए अाैर बाद में माैका देखकर उसकी हत्या कर दी। 

जैसलमेर मामूली विवाद में युवकपर तलवार से हमला,दोनों हाथ काट दिए



जैसलमेर  मामूली विवाद में युवकपर तलवार से हमला,दोनों हाथ काट दिए 


आमतौर पर शांत माने जाने वाले जैसलमेर में अब असामाजिक तत्व हावी हो गए हैं। फिल्मी स्टाइल में सोमवार को कुछ युवकों ने इंदिरा कॉलोनी में एक मिस्त्री के हाथों पर तलवार से वार कर दिए। इससे मिस्त्री के दोनों हाथ कलाई से कटकर लटक गए। जानकारी के अनुसार मिस्त्री सुरेश सैन इंदिरा कॉलोनी में अपना काम कर रहा था। इतने में ही बोलेरो में सवार होकर आए कुछ युवकों ने सुरेश पर तलवार से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। सुरेश ने अपने बचाव में हाथ आगे लिए, जिससे उसके हाथ कट गए। इसके बाद उसे तुरंत जवाहर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज, हमलावरों की तलाश शुरू 

सुरेश द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बडोड़ागांव के पूनम सिंह, श्याम सिंह, राजू सिंह व अखेसिंह सहित अन्य युवकों ने उस पर तलवार से वार किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बडोड़ागांव सदर थाना के अंतर्गत आने के तहत सदर थाना की टीम बडोड़ागांव पहुंच गई तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं शहर कोतवाल किसन सिंह चारण व जैसलमेर डिप्टी गोपाललाल शर्मा भी इंदिरा कॉलोनी पहुंच व मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी।

आरसी को लेकर है विवाद 

बताया जा रहा है कि किसी गाड़ी की आरसी को लेकर पहले भी सुरेश सैन व आरोपियों के बीच विवाद हो चुका है। इसके बाद आरोपियों ने इंदिरा कॉलोनी में काम कर रहे सुरेश पर तलवार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जैसलमेर में भय और रोष 
शांत जिले में सोमवार को तलवार से हाथ काटने की घटना के बाद आमजन भयभीत हो गए हैं। इसके साथ ही लोगों में आरोपियों के खिलाफ रोष भी व्याप्त हो गया है। जैसलमेर में आमतौर पर इस प्रकार की घटनाएं नहीं होती हैं, लेकिन अब असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से लोग खौफजदा हैं। सोमवार की घटना से एकबारगी लोग सकते में आ गए हैं। 

बाड़मेर विवाहिता को चिमटों से दागने और प्रताड़ना का मामला दर्ज

बाड़मेर विवाहिता को चिमटों से दागने और प्रताड़ना का मामला दर्ज


बाड़मेर सिणधरी |पायला कला निवासी विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना व जान से मारने की धमकी देने व गर्म चिमटों से दागने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुलाबी देवी निवासी पायला कला ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी शादी 2015 जोधपुर निवासी दिनेश भाटी के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। उसे ससुराल पक्ष ने बंधक बनाकर मारपीट की और गर्म चिमटों से दाग कर कई जगह जला दिया। पुलिस ने पति दिनेश भाटी, सास कविता, ससुर रतनाराम, जेठ विक्रम, जेठानी पिंकी उर्फ तारा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उप्र / चल रही थी दाह संस्कार की तैयारी; अचानक जिंदा हुआ युवक, पानी पिया फिर हो गई मौत

प्रतीकात्मक।


उप्र / चल रही थी दाह संस्कार की तैयारी; अचानक जिंदा हुआ युवक, पानी पिया फिर हो गई मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अमीनाबाद के रहने वाले 28 वर्षीय युवक को एक निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। दावा है कि परिजन जब युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी मृत युवक जिंदा हो उठा। उसने इशारे से पानी मांगा और कप भर पिया। तत्काल परिजन उसे बलरामपुर अस्पताल लेकर आए, जहां फिर से मृत घोषित कर दिया गया।

पीलिया से ग्रसित था युवक
अमीनाबाद के कल्लन की लाट निवासी संजय (28) पुत्र गुरुप्रसाद को पीलिया की बीमारी थी। उसकी मौसेरी बहन रजनी के मुताबिक, शनिवार को नक्खास के निजी अस्पताल में संजय को भर्ती कराया गया। लेकिन रविवार सुबह छह बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर आ गए। यहां रिश्तेदारों का इंतजार किया जा रहा था। मोहल्लेवालों की भीड़ लग जुटी थी। साथ ही, दाह संस्कार की तैयारी हो गई थीं। अर्थी तैयार हो गई थी।

सुबह 10 बजे के करीब अचानक उसके शरीर में हरकत हुई। थोड़ी देर में आंख खोली। यह देखकर मौजूद भीड़ घबरा गई। संजय ने थोड़ी ही देर में पानी के लिए इशारा किया। घर से एक कप पानी लाकर पिलाया गया। संजय के जीवित होने पर घर के लोग लेकर उसे बलरामपुर अस्पताल लेकर भागे। यहां डॉक्टरों ने यहां संजय को मृत घोषित कर दिया।

शरीर से आ रहा था पसीना
परिजनों के मुताबिक निजी अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद संजय का शरीर सफेद कपड़े से ढंक दिया गया। इस दौरान उनके शरीर से पसीना लगातार आ रहा था। वहीं, जब आंख खोली तो सभी देखकर हैरान रह गए। दाह संस्कार के लिए जाने के बजाए सीधे बलरामपुर अस्पताल ले गए।

पहले भी आया था ऐसा केस
बीते एक जुलाई को इंदिरा नगर निवासी फुरकान को निराला नगर में मृत घोषित कर दिया गया। उसको परिजन कब्र में दफनाने जा रहे थे। इसी दरमियान लोगों को उसकी सांसें चलने का आभास हुआ। परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर गए। यहां न्यूरो का डॉक्टर न होने पर लोहिया संस्थान लेकर गए। इसके बाद उन्होंने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

महाराष्ट्र / नागपुर में बॉयफ्रेंड ने मॉडल की हत्या की, दूसरे युवक से रिश्ते के शक में पत्थर से सिर कुचला

मॉडल खुशी।

महाराष्ट्र / नागपुर में बॉयफ्रेंड ने मॉडल की हत्या की, दूसरे युवक से रिश्ते के शक में पत्थर से सिर कुचला


नागपुर. महाराष्ट्र पुलिस ने एक मॉडल की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। शनिवार को युवती का शव नागपुर-पंडुरना हाईवे के किनारे मिला था। वारदात के दौरान आरोपी बॉयफ्रेंड ने मॉडल का सिर बुरी तरह कुचल दिया था ताकि उसकी शिनाख्त न हो पाए। बॉडी पर बने टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद युवती की पहचान मॉडल खुशी परिहार के रूप में हुई। पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड अशरफ शेख को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, शक के आधार पर मॉ़डल के दोस्त से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। एक मॉडलिंग इवेंट में खुशी और अशरफ की दोस्ती हुई थी। दोनों कुछ महीनों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोपी ने बताया है कि मॉडलिंग के लिए खुशी का देर रात घर लौटना और पार्टियों में शामिल होने उसे अच्छा नहीं लगता था। उसे शक था कि प्रेमिका का किसी युवक से अफेयर चल रहा था। इसलिए प्लान बनाकर खुशी को मार डाला।

12 जून को वारदात को अंजाम दिया

अशरफ और खुशी 12 जुलाई को कार पांडुरना-नागपुर हाईवे पर गए थे। यहां उसने सिर में पत्थर मारकर प्रेमिका की हत्या की। फिर पहचान छिपाने के लिए सिर कुचल दिया। खुशी को उसके माता-पिता ने गोद लिया था, लेकिन बालिग होने पर उसने घर छोड़ दिया था।

भुज में ओवरटेक की कोशिश में ट्रक चालक ने ऑटो और बाइक को मारी टक्कर, 11 की मौत

11 dead in road accident in Gujarat
भुज में ओवरटेक की कोशिश में ट्रक चालक ने ऑटो और बाइक को मारी टक्कर, 11 की मौत

भुज. तालुका के सामत्रा एवं मानकुवा के पास डाकडाई गांव के पाटिया के पास सोमवार को एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें एक बाइक भी चपेट में आ गया। हादसे में ऑटो और बाइक पर सवार 11 लोगों मौत हो गई। जबकि 6 लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मूल रूप से मप्र तथा वर्तमान में रिलायंस सर्कल मुंद्रा रोड भुज की झुग्गी में रहने वाले महेरबान थावरजी जीलाई ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ ऑटो और एक बाइक पर सवार होकर माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी सामत्रा और मानकुवा के बीच डाकडाई के पास महाकालेश्वर मंदिर के पास तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक चालक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी।

सोमवार, 15 जुलाई 2019

जैसलमेर,आंधी से अवरूद्ध सडकों को सुचारू करने की हिदायत


 जैसलमेर,आंधी से अवरूद्ध सडकों को सुचारू करने की हिदायत

       जैसलमेर, 15 जुलाई। जिले में इन दिनों चल रही भीषण आंधी के कारण अवरूद्ध होने वाले सडक मार्ग को सूचना मिलते ही तुरन्त सुचारू किया जायेगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले की सभी वर्गो के सडकों को सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के जरिये मिट्टी हटाकर यातायात के लिए सुगम बनाने के निर्देष दिए। वह सोमवार को दोपहर पष्चात कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थें।

       इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे को प्राथमिकता से निस्तारित करें। इसकी प्रत्येक सप्ताह मंे दो बार समीक्षा की जाएगी। मेहता ने कहा कि विभागीय अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे की व्यक्तिशः मोनेटरिंग करते हुए निस्तारित करें। उन्हांेने कहा कि इसके जरिए आमजन को वृहद स्तर पर राहत देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे की विभागवार जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए निष्पादित किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने अभावग्रस्त इलाकांे मंे पेयजल परिवहन के बारे मंे जानकारी लेते हुए मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।  साथ ही इसे आगामी 31 जुलाई तक चालू रखने को कहा।

       जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि 100 एवं इससे अधिक जिन विभागीय अधिकारियों के संपर्क पोर्टल पर प्रकरण निस्तारण होने से बकाया है उनको त्वरित गति से कार्य कर हर हाल में इसे निस्तारित करना होगा। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पेयजल स्त्रोतों पर अबाध रूप से विद्युत आपूर्ति करें। साथ ही बाधित बिजली तंत्र को कम से कम समय में दुरस्त करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने पीएचईडी  विभाग के नलकूपों को सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्षन जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने पेयजल सप्लाई वाले बाधित हुए जी.एस.एस पर त्वरित गति से कार्य कर विद्युत सप्लाई सुचारु करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे नये नलकूप खोदने के लिए अतिशीघ्र कार्यवाही करावे । उन्होंने अभियंताओं को फील्ड में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा रखने पर जोर दिया  एवं जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देए दिए। उन्हांेने विभाग को अवैध जल कनेक्षन हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देष दिए। साथ ही समस्याग्रस्त क्षेत्रांे में टैंकर भेजकर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देष दिए।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने विभागवार साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजश्री योजना तथा जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करवा कर शुन्य की स्थिति में लाने पर जोर दिया। उन्होंने गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर पुख्ता प्रबंध कराने, निःषुल्क जांच एवं निषुल्क दवा का लोगो को पूरा लाभ मिले यह सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को चिकित्सालय में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देष दिए एवं साथ ही ठेकेदार को पांबद कर जितने सफाई कर्मचारी लगाए उतने कर्मचारी नियमित सफाई करे उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग के निर्देष दिए।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

बाद में जिला कलक्टर मेहता ने जल शक्ति अभियान की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को कार्य योजना बनकार धरातल पर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देष दिए।

                                  ---000---

स्वाधीनता दिवस 2019

स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमों

को आकर्षक बनाने के निर्देष

      जैसलमेर, 15 जुलाई। जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह-2019 हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2019 के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लोगों को प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वहीं इस बार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न गतिविधियों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे एवं निर्देश दिये कि स्वाधीनता दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए समय रहते सभी तैयारियां चालू कर दें। उन्होंनें समारोह में नवीनता लाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, अतिरिक्त पुलिस  अधीक्षक जयनारायण मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

       जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले कार्यक्रम देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण, गरिमापूर्ण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस हम सभी के लिए गौरव का पर्व है इसलिए प्रत्येक अधिकारी सौंपे गए दायित्व को व्यक्तिगत रूचि लेकर निष्ठा के साथ समय पर निर्वहन करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान विद्यालयी छात्राओं का सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम करावें। वहीं सामूहिक व्यायाम, प्रभात फेरी के आयोजन के लिए अभी से ही तैयारी कर उचित व्यवस्था करें एवं शारीरिक षिक्षकों के साथ ही जो भी अन्य आदेष निकाले जाने है उनको समय पर जारी करा दें।

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिये कि वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उनके द्वारा मुख्य समारोह स्थल के साथ ही जो अन्य व्यवस्थाएं उन्हें सौंपी गई है उनको पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संपादित करावें। वहीं अतिथियों वाले मंच को वाटर पू्रफ के रूप में लगाने एवं अन्य व्यवस्थाए बेहतर ढंग से कराने पर जोर दिया। उन्होंनंे समारोह स्थल के आस-पास सफाई व्यवस्था अच्छी तरह से करानें एवं स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर ऐतिहासिक स्थलांे के साथ ही जिला कलक्टर कार्यालय, आवास, मुख्य चैराहों पर रोषनी की उचित व्यवस्था करानें के निर्देष दिए। उन्होंनंे आयोजन समिति के संयोजक को निर्देष दिए कि वे अपने स्तर पर समिति के सदस्यांे की बैठक लेकर सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की समय पर करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में परेड निरीक्षण एवं सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन के पूर्वाभ्यास पर पेयजल की उचित व्यवस्था कराने के निर्देष दिये। उन्होंनें प्रशंसा पत्र के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने स्तर पर पुरूस्कार के लिए पेष किए जाने वाले आवेदनों की तथ्यात्मक जांच के बाद ही किसी कार्मिक की सिफारिश करें तथा प्रस्ताव जिला कलक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर दें।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बताया कि 15 अगस्त 2019 को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9ः05 बजे ध्वजारोहण किया जाकर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया जाएगा। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विषिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, कार्मिकों व व्यक्तियों का सम्मानित किया जाएगा। स्वाधाीनता दिवस पर अपरान्ह् बाॅलीबाॅल मैच का आयोजन होगा। इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सायं 7 बजे 9 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। स्वाधीनता दिवस के प्रातः 15 अगस्त को प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।

----000----

विष्व युवा कौषल दिवस पर जिला प्रमुख

ने रैली को हरी झण्डी दिखा रवाना किया

      जैसलमेर, 15 जुलाई। जिले में सोमवार को मनाए गये “ विष्व युवा कौषल दिवस ” के अवसर पर  प्रातः 8.30 बजे युवाओं की प्रभात फेरी (रन फाॅर स्किल) का आयोजन किया गया । जिसमें रैली को हरी झण्डी जिला प्रमुख अंजना तनेराम मेघवाल ने दिखा कर रवाना किया।

          जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि  इस रैली में स्वर्ण नगरी जैसलमेर के कौषल तकनीकी वाले युवाओं ने बड़े जोष के साथ भाग लिया यह रेली गांधी काॅलानी से होती हुई गड़ीसर तालाब पर जाकर रेली का समापन किया गया। इसी के साथ जल शक्ति अभियान की भी रैली हुई। आयोजित हुए कार्यक्रम की कड़ी मेंइसके बाद विष्व युवा कौषल दिवस का मुख्य समारोह राजकीय औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान के प्रांगण में प्रातः11 बजे रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान प्रबंधन कमेटी के चेयरमेन श्री श्याम सुन्दर व्यास रहे।

        उन्होंने बताया कि इस दौरान औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान के पाचार्य श्री इन्द्राराम गेंवा, जिला रोजगार अधिकारी श्री चारण, आरएसएलडीसी के जिला प्रबन्धक श्री मौहम्मद हनीफ, आरसेटी के श्रीमति ओम कंवर, जगदम्बा आई टी आई के प्रबंधक श्री रामेष्वर बोरावट व प्राचार्य श्री लीलाराम गेंवा ने अपने-अपने विभागीय व सरकारी योजना की जानकारी दी गयी।  इस अवसर पर ब्राण्ड अम्बेसेडर युवा अदनान खान को ब्लेजर व मुमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

         इस अवसर पर राजस्थान आई टी आई स्किल आॅलम्पियाड 2019 के द्वितिय चरण हेतु चयनित हुए युवाओं को मुमेन्टो देकर सम्मानित किया गया जिसमें इलेक्ट््रीषियन व्यवसाय के श्री नरेषसिंह को पथम, श्री रूगाराम को द्वितिय व श्री देवेन्द्रकुमार को तृतीय तथा कोपा व्यवसाय के श्री लक्ष्य पुरोहित को प्रथम, श्री नरपतराम को द्वितिय व श्री रोहित बरासा को तृतिय स्थान पर मुमेन्टो से सम्मानित किया गया।

         युवा कौषल दिवस के मौके पर श्रीमति ओम कॅंवर आरसेटी ट््रेनर ने हरिबंषराय बच्चन की कविता कौषिस करने वालों की हार नहीं होती, सुनाकर युवाओं व महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। अंत में आई टी आई के प्राचार्य श्री इ्रन्द्राराम गेंवा ने युवाओं व महिला प्रषिक्षणार्थियों को विष्व युवा कौषल दिवस पर महत्व बताते हुए समापन किया गया। मंच संचालन संस्थान के समुह अनुदेषक श्री हरिओम प्रकाष दवे ने किया।ष्ष्



                                         --000--


बाड़मेर सरमोनियल परेड का आयोजन, पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओ का भ्रमण कर दिये आवष्यक निर्देष

बाड़मेर सरमोनियल परेड का आयोजन, पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओ का भ्रमण कर दिये आवष्यक निर्देष


         बाड़मेर सोमवार को पुलिस लाईन ग्राउण्ड में सरमोनियल परेड का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधिकारियो व जवानो द्वारा भाग लिया गया। श्री षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सरमोनियल परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। परेड समाप्ति के बाद पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओ का भ्रमण कर आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। तत्पष्चात पुलिस लाईन में अधिकारियो व जवानो की सम्पर्क सभा का आयोजन कर उनकी समस्याओ को सुनकर समाधान हेतु आष्वस्त किया गया। इस दौरान श्री रतनलाल भागर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री मानाराम गर्ग उप अधीक्षक एससी एसटी सैल व श्री सत्य प्रकाष संचित निरीक्षक पुलिस लाईन बाड़मेर हवलदार मेजर पुलिस लाईन सहित पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण थानाधिकारी व अन्य जिला मुख्यालय के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना सदर:- श्री धमण्डाराम हैड कानि. 479 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महाबार रोड़ पर मुलजिम कोषलसिंह पुत्र निम्बसिंह जाति राजपूत निवासी मानजी की ढाणी महाबार पीथल बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 लीटर हथकडी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना बायतु:- श्री खेताराम हैड कानि. 52 पुलिस थाना बायतु मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद पनावड़ा में मुलजिम श्रवणसिंह पुत्र रामसिंह जाति राजपूत निवासी मिठीयसरा पनावड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स 61 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतु पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री खेताराम पुत्र रूपाराम जाति भील निवासी बगे का तला पुलिस थाना सदर, श्री प्रेमाराम पुत्र बाबुलाल जाति जाट निवासी कपुरड़ी व अगराराम पुत्र वीरमाराम जाति जाट निवासी कपुरड़ी को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:-श्री दीपक कुमार पुत्र रामाराम जाति भील निवासी बायतु भोपजी को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना बायतु:- श्री धमण्डाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी पनावड़ा व देवाराम पुत्र बाबुराम जाति ढाढी निवासी बोडवा को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना गिड़ा:- श्री कानाराम पुत्र पेमाराम जाति जाट निवासी गोदारो की ढाणी, कुम्पलिया ,रूगाराम पुत्र धनाराम जाति भील निवासी सोहड़ा व कानसिंह पुत्र उतमसिंह जाति राजपूत निवासी उतरणी, जसवंत सिंह पुत्र चैनसिंह जाति राजपूत निवासी उतरणी को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना कल्याणपुर:- श्री रूपाराम पुत्र श्री राणाराम जाति जाट, चेनाराम पुत्र श्री राणाराम जाति जाट निवासीयान गोदावास खुर्द व लिखमाराम पुत्र श्री नारायणराम जाति जाट निवासी कराणी पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर को उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी में शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते चालक गिरफ्तार
पुलिस थाना षिव:- श्री हेमाराम पुत्र मेधाराम जाति राव निवासी बांदरा व मोहन पुत्र हंसराज जाति ओड निवासी नेगरड़ को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर धारा 185 एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते गिरफ्तार
पुलिस थाना षिव:- श्री हीराराम पुत्र गुमानाराम जाति बेलदार निवासी मेधे का गांव व अर्जुन पुत्र राणाराम जाति राव निवासी पचपदरा को आम सड़क पर शराब पीकर उत्पात मचाते हुए का गिरफ्तार किया गया।



बाड़मेर समदड़ी उपचार के अभाव में खाट पर पड़ा कैंसर पीड़ित,हर रोज जिंदगी और मौत की जंग !

बाड़मेर  समदड़ी उपचार के अभाव में खाट पर पड़ा कैंसर पीड़ित,हर रोज जिंदगी और मौत की जंग !
 ! !
सुनील दवे की रिपोर्ट 

बाड़मेर  समदड़ी क्षेत्र के बामसीन ग्राम में उपचार के अभाव में पिछले कई महीनों से देवासी जाति का नौजवान युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है ,  पीड़ित के भाई देवाराम ने बताया कि, उसका छोटा भाई डूंगरराम उम्र 19 वर्ष निवासी बामसीन, पुत्र कालूराम देवासी ,पिछले 6 माह से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है ,छोटे भाई के रीड की हड्डी के पास डॉक्टरों ने कैंसर की गाँठ होना बताया है ,उसकी उपचार के लिए करीब 3 से ₹4 लाख का खर्च डॉ ने बताया, लेकिन परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण एवं सरकारी मदद नहीं मिलने से उनका इलाज करवाने में समर्थ नहीं है, अगर सरकारी मदद या भामाशाह द्वारा मदद मिले तो उपचार होना संभव है, ऐसे में अब मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई जा रही है, वहीं देवाराम का कहना है, कि परिवार में हम 6 भाई हैं,सबसे बड़ा में हु,बाकी सब स्कूल में पढ़ाई के साथ अपने पिता के सात भेड़ बकरी चराने का काम करते हैं ,वहीं देवाराम एकमात्र प्राइवेट जॉब के जरिए परिवार का लालन पोषण करते हैं, उन्होंने बताया कि पिताजी और मेरी इकट्ठा की हुई पाई पाई भाई के इलाज में खर्च हो गई ,डॉक्टरों ने कैंसर की बीमारी से रीड की हड्डी से नीचे बड़ी गांठ होना बताया है ,लेकिन उपचार के लिए पैसे नहीं होने के कारण सरकारी मदद के लिए भी प्रयास किए गए लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली है, रीड की हड्डी के पास बड़ी गांठ होने के कारण चलने फिरने में भी असमर्थ है, 24 घंटे खाट पर ही गुजारा हो रहा है चलने फिरने में बी असमर्थ है ,असहाय दर्द के कारण दिन भर दर्द से छटपटाता रहता है ,पूरा परिवार उसको देख कर सिर्फ आंखों में आंसू के सिवा उसकी किसी प्रकार की मदद करने में समर्थ नहीं है, प्रत्येक जगह मदद के लिए दरवाजा खटखटाया मगर कहीं से भी मदद की आस नजर नहीं आई ,समय रहते अगर डूंगरराम का उपचार नहीं हुआ तो आंखों के सामने घर का एक चिराग बुझता हुआ नजर आ रहा है, मदद के लिए देवाराम ने अपने ऑनलाइन खाता संख्या भी सर्कल एप को दिए एवं सर्कल के जरिए मदद की गुहार लगाई है, जिससे कोई समाजसेवी या सरकारी नुमाइंदों तक यह बात पहुंचे और मदद की उम्मीद की किरण जागृत हो, केंसर पीड़ित के भाई देवाराम देवासी के मोबाइल नंबर है,, 7742960826,अकाउंट नम्बर SBI ,34680469757,IFC, SBIN0031339 ! 

बाड़मेर। जोशी पॉवर लिफ्टिग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने

बाड़मेर। जोशी पॉवर लिफ्टिग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने


बाड़मेर।
जिला पॉवर लिफ्टिग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी को जिला पॉवर लिफ्टिग एसोसिएशन बाड़मेर का अध्यक्ष मनोनित किया गया।
अध्यक्ष बनने के बाद जोशी ने सभी का आभार जताते हुए एसोसिएशन के सदस्यों से जिला मुख्यालय पर स्थित जिम के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान जिम को लेकर न्यायालय में चल रहे स्थगन आदेश एवं विवाद को लेकर आगामी दिनों में जिला कलेक्टर से वार्ता कर इस प्रकरण का समाधान कराने का कार्य किया जाएगा। जोशी ने कहा कि आम जन को जीम के जरिए स्वास्थ्य लाभ मिले, यही उनकी पहली प्राथमिकता है। जोशी ने कहा कि सदस्यों ने जिम को पुन: शुरू कर नए सदस्य को जोड़ा जाएगा जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही यह जिम लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के साथ ही युवाओं को पुलिस, आर्मी जैसे कैरियर में मददगार साबित हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। इसमे सर्व सम्मति से न्यूनतम शुल्क पर अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने की बात पर सहमति बनी। साथ ही जिम मे आधुनिक उपकरण की खरीद कर उसे आमजन के उपयोग के लिए लगाया जाएगा। इससे आमजन अधिक से अधिक अभ्यास कर सके। जोशी ने बताया कि जिला पॉवर लिफ्टिग एसोसिएशन के सदस्यों की कार्यकारिणी का विस्तार जल्द ही कर नए युवाओं को मौका दिया जाएगा जिससे नई कार्यकारिणी द्वारा कार्य को शुरू किया जा सके। 

दुर्लभ योग / 149 साल बाद गुरु पूर्णिमा पर होगा चंद्र ग्रहण, सभी राशियों पर होगा असर

दुर्लभ योग / 149 साल बाद गुरु पूर्णिमा पर होगा चंद्र ग्रहण, सभी राशियों पर होगा असर
chandra grahan, lunar eclipse 2019, chandra on 16 july 2019, sawan month 2019

मंगलवार, 16 जुलाई की रात चंद्र ग्रहण होगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई देगा। इस बार आषाढ़ मास की पूर्णिमा यानी गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण हो रहा है। भारत के साथ ही ये ग्रहण आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार मंगलवार, 16 जुलाई 2019 की रात करीब 1.30 बजे से ग्रहण शुरू हो जाएगा। इसका मोक्ष 17 जुलाई की सुबह करीब 4.30 बजे होगा। पूरे तीन घंटे ग्रहण रहेगा। 149 साल पहले ऐसे दुर्लभ योग बने थे। 12 जुलाई, 1870 को 149 साल पहले गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण हुआ था। उस समय भी शनि, केतु और चंद्र के साथ धनु राशि में स्थित था। सूर्य, राहु के साथ मिथुन राशि में स्थित था।

सभी 12 राशियों पर ग्रहण का असर
मेष राशि
इस राशि के लिए ग्रहण के योग शुभ रहने वाला है। इन लोगों को सफलता के साथ ही मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। धन लाभ मिलने की संभावनाएं हैं।
वृषभ राशि
आपके लिए समय कष्टदायी रहेगा। सावधान रहकर काम करना होगा, क्योंकि धन हानि हो सकती है।
मिथुन राशि
इनके लिए दुखद समय रहेगा। काम समय पर पूरे नहीं होंगे। बाधाएं आएंगी। धैर्य रखें।
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए उत्तम समय रहेगा। काम जल्दी पूरे होंगे और आशा के अनुरूप फल भी मिलेंगे। सुखद वातावरण रहेगा।
सिंह राशि
तनाव बढ़ सकता है। बाधाओं की वजह से किसी काम में मन नहीं लगेगा। मन शांत रखें। कुछ दिन बाद समय पक्ष का हो जाएगा।
कन्या राशि
चिंताएं बढ़ सकती हैं। नौकरी में अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलने से मन उदास रहेगा। बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं।
तुला राशि
लाभदायक समय रहेगा। सोचे हुए काम समय पर पूरे कर पाएंगे। अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि
आपके लिए सावधान रहने का समय है। थोड़ी लापरवाही भी बड़ी हानि करवा सकती है।
धनु राशि
सतर्कता रखनी होगी। कोई करीबी व्यक्ति धोखा दे सकता है। नौकरी में नुकसान होने के योग बन रहे हैं।
मकर राशि
आपको इस समय संघर्ष करना होगा। पुरानी योजनाएं विफल हो सकती हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।
कुंभ राशि
इस राशि के लिए समय शुभ रहने वाला है। तरक्की मिल सकती है। कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे और वर्चस्व बढ़ेगा।
मीन राशि
आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस यात्रा से लाभ मिलेगा। भविष्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे।

सूतक का समय
चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है। सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू होता है। चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 1.30 बजे से शुरू हो जाएगा, जो कि 17 जुलाई की सुबह 4.31 बजे तक रहेगा।

सूतक से पहले करें पूजा-पाठ
16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा होने से इस दिन विशेष पूजा-पाठ करने की परंपरा है। इस दिन अपने गुरु की पूजा की जाती है। इस दिन पूजन दोपहर 1.30 बजे से पहले ही करना होगा। उसके बाद सूतक काल शुरु हो जाने से पूजा-पाठ नहीं हो सकेगी।

ग्रहण के समय ग्रहों की स्थिति
शनि और केतु ग्रहण के समय चंद्र के साथ धनु राशि में रहेंगे। इससे ग्रहण का प्रभाव और अधिक बढ़ जाएगा। सूर्य के साथ राहु और शुक्र रहेंगे। सूर्य और चंद्र चार विपरीत ग्रह शुक्र, शनि, राहु और केतु के घेरे में रहेंगे। मंगल नीच का रहेगा। इन ग्रह योगों की वजह से तनाव बढ़ सकता है। भूकंपन का खतरा रहेगा। बाढ़, तूफान और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने के योग बन रहे हैं।

बाड़मेर|घर से गायब हुए भाई-बहन के शव खेत में पेड़ से झूलते मिले

बाड़मेर|घर से गायब हुए भाई-बहन के शव खेत में पेड़ से झूलते मिले


बाड़मेर| तीन दिन पहले घर से फरार हुए प्रेमी युगल के शव रविवार को सुनसान खेत में जाल के पेड़ से लटके हुए मिले। रविवार को अवकाश का दिन होने से स्कूली बच्चे खुंभी की तलाश में भटक रहे थे, तभी एक जाल के पेड़ से शव झूलते दिखाई दिए। इसके बाद बच्चों ने घर जाकर खेत में जाल के पेड़ पर झूलते शवों की सूचना दी। दोनों की पहचान बाड़मेर जिले के जैताणियों की ढाणी निवासी चचेरे-भाई बहन के रूप में की गई है। शव तीन दिन पुराने होने से पूरे शरीर से खून फूट चुका था। हाथ-पैर और पूरा शरीर फूल गया। शरीर पर खून फूटने से फाळे निकल आए। शव बदबू भी दे रहे थे। सदर थाना पुलिस ने मौके पर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए गए। दो दिन पहले ही सदर थाने में दोनों मृतकों के भाइयों ने गुमशुदगी की अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

सदर थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि 13 जुलाई को जेताणियों की ढाणी खुडासा निवासी चीमाराम व मूलाराम ने गुमशुदगी की दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चीमाराम ने बताया कि उसकी बहन लीला पुत्री पुरखाराम भील 12 जुलाई को सुबह घर से गायब हुई है, जो नहीं लौटी। इसी तरह मूलाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई मघाराम पुत्र भारूराम घर से कहीं गायब हो गया, जो नहीं लौटा है। पुलिस तलाश कर सुपुर्द करे। इसके दो दिन बाद नोखड़ा के अणखिया गांव में एक जाल के पेड़ से दोनों के शव देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों की पहचान लीला और मघाराम के रूप में की। परिजनों को मौके पर बुलाकर शवों को नीचे उतार नोखड़ा पीएचसी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए गए।

खुंभी की तलाश में गए थे बच्चे 

रविवार को छुट्टी का दिन था। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सुबह के समय खुंभी चुगने के लिए स्कूली बच्चे खेत में भटक रहे थे, तभी एक जाल के पेड़ से दो लाशें झूलती दिखाई दीं। सुनसान इलाका और दो धोरों के बीच की जगह होने से बच्चे शव देख डर गए और घर भागकर सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खून से सने हुए युवक-युवती के शव दिखाई थे।

50 घंटे पुराने हैं शव 

18 वर्षीया लीला पुत्री पुरखाराम और 20 वर्षीय मघाराम पुत्र भारूराम भील दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं। पिछले काफी समय से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। 12 जुलाई को घर से गायब होने के बाद दोनों नोखड़ा की तरफ निकल गए, जहां सुनसान खेत में जाकर जाल के पेड़ से फंदा लगाया और झूल गए। ऐसे में घटना 12 जुलाई की है और शव 14 जुलाई दोपहर बाद मिले। करीब 50 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने और गर्मी के कारण शरीर खून फूट गया। पूरे शरीर पर जगह-जगह फाळे निकल आए।

बाड़मेर में थम नहीं आत्महत्या 

बाड़मेर जिले में पिछले एक-दो साल से लगातार बढ़ रही आत्महत्या की खबरें चिंता का विषय बनी हुई हैं। हर माह कई परिवार आत्महत्या की वजह से बर्बाद हो जाते हैं। पिछले एक-दो माह में तो यह सिलसिला और भी तेजी से बढ़ा है। चौहटन, गिड़ा और बाड़मेर इलाके में ऐसी घटना हर दूसरे दिन हो रही है। बढ़ती आत्महत्याओं को रोकने के लिए BNTअपील करता है कि यह जिंदगी कीमती है, इसे यूं ही व्यर्थ न गंवाए। भास्कर आमजन और विभिन्न समाजों, पुलिस, जिला प्रशासन, एनजीओ, वकील और अन्य लोगों से भी अपील करता है कि आत्महत्या को रोकने के लिए समाजों में जागृति लाएं । प्रशासन भी आगे आए। 

अलवर / पुरुष साथी को पेड़ से बांध 4 युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की, ग्रामीणों ने बचाया

अलवर / पुरुष साथी को पेड़ से बांध 4 युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की, ग्रामीणों ने बचाया

4 youths molested woman after bind male partner with tree in rajasthan
रैणी (अलवर). थानागाजी जैसी एक और घटना ग्रामीणों के समय पर पहुंच जाने से टल गई। रैणी थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के पास सबडावली रोड पर चार जनों ने एक पुरुष को पेड़ से बांध दिया व उसके साथ जा रही महिला से छेड़छाड़ की। महिला का शोर सुन पहुंचे दो ग्रामीणों ने महिला को बचाया। पीड़िता की ओर से रैणी थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी किशन लाल यादव ने बताया कि मंडावर (दौसा) थाना क्षेत्र के उकडून्द निवासी महिला शुक्रवार को रैणी के प्रागपुरा निवासी बबलेश मीणा के साथ बाइक से मजदूरी के रुपए लेने गुवाड़ा गई थी। वहां से लौटते वक्त रात करीब 8 बजे छींड के तिबारे पर बाइक खड़ी कर पानी पी रहे थे, तभी गुर्जर गुवाड़ा रामनगर निवासी विकास पुत्र छीतरमल गुर्जर, सुशील पुत्र रूगनाथ, रूपसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह गुर्जर व कैलाशचंद पुत्र नानगराम गुर्जर वहां आ गए। उक्त लोगों ने बबलेश को पेड़ से बांधा व महिला को पास की झाड़ियों में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगे।

महिला का शोर सुन रामकिशन और छोटेलाल मीणा मौके पर पहुंचे। उन्हें देख चारों व्यक्ति वहां से भाग गए। उन्होंने बबलेश को बंधन मुक्त किया। इस दौरान अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए व चारों आरोपियों की पहचान की गई। पीड़िता ने चारों के खिलाफ रैणी थाना में Rs.5 हजार व मोबाइल छीनने, छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट का नामजद मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच राजगढ़ डीएसपी ओमप्रकाश किलानिया कर रहे हैं। एक आरोपी सुशील पुत्र रघुवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बाड़मेर कुआं खुदाई करते पत्थर गिरने से श्रमिक की मौत

बाड़मेर कुआं खुदाई करते पत्थर गिरने से श्रमिक की मौत


बाड़मेर इसरोल गांव में कुआं खुदाई के दौरान कीण से गिरा पत्थर श्रमिक के सिर पर लगने से मौत हो गई। घटना के बाद घायलावस्था में श्रमिक को चौहटन अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। यह घटना इसरोल के वाघाणियों की ढाणी में कुएं की खुदाई के दौरान हुई है। गंगाराम पुत्र पदमाराम जाट निवासी 45 वर्ष रविवार को कुआं खुदाई कर रहा था। पत्थरों से भरी कीण बाहर निकालने के दौरान एक पत्थर कुएं में गिर गया। खुदाई कर रहे गंगाराम के सिर पर पत्थर गिरने से गंभीर चोट आई। घायलावस्था में अधेड़ को बाड़मेर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुआं 150 फीट से ज्यादा गहरा था। इसी वजह से ऊपर से गिरा बड़ा पत्थर उसके सिर में लगने से गंभीर चोट आई और गंगाराम की मौत हो गई।

चांद अभी दूर है...अंतिम समय में Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग टालने के पीछे ये है कारण

चांद अभी दूर है...अंतिम समय में Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग टालने के पीछे ये है कारण
चंद्रयान-2 इसी जीएसएलवी-MK3 रॉकेट से लॉन्च किया जाना था. (फोटो-ISRO)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के दूसरे मून मिशन Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग, लॉन्च से 56.24 मिनट पहले रोक दी गई. चंद्रयान-2 को 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया जाना था लेकिन 56.24 मिनट पहले काउंटडाउन रोक दिया गया. तत्काल इसरो वैज्ञानिक ये पता करने की कोशिश में जुट गए कि लॉन्च से ठीक पहले ये तकनीकी कमी कहां से आई. इसरो प्रवक्ता बीआर गुरुप्रसाद ने इसरो की तरफ से बयान देते हुए कहा कि जीएसएलवी-एमके3 लॉन्च व्हीकल (रॉकेट) में खामी आने की वजह से लॉन्चिंग रोक दी गई है. लॉन्चिंग की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

लॉन्च से करीब 56.24 मिनट पहले इसरो ने मीडिया सेंटर और विजिटर गैलरी में लाइव स्क्रीनिंग रोक दी. तकनीकी खामी देखते ही लॉन्च की प्रक्रिया रोक दी गई. इस रुकावट की वजह से इसरो वैज्ञानिकों की 11 साल की मेहनत को छोटा सा झटका लगा है. हालांकि इसरो वैज्ञानिकों के द्वारा अंतिम क्षणों में यह तकनीकी कमी खोज लेना बड़ा कदम है. अगर इस कमी के साथ रॉकेट छूटता तो बड़ा हादसा हो सकता था. यह वैज्ञानिकों की महारत है कि उन्होंने गलती खोज ली है.

ये है चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को 56 मिनट पहले रोकने का कारण

इसरो के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक जिस समय लॉन्चिंग रोकी गई, उस समय काउंटडाउन का आखिरी चरण में था. कुछ मिनट पहले ही क्रायोजेनिक इंजन में लिक्विड हाइड्रोजन भरा गया था. क्रायोजेनिक इंजन और चंद्रयान-2 को जोड़ने वाले हिस्से को लॉन्च व्हीकल कहते हैं. इसरो के सूत्रों ने बताया कि इस हिस्से में ही प्रेशर लीकेज था. यह तय सीमा पर स्थिर नहीं हो रहा था. लॉन्च के लिए जितना प्रेशर होना चाहिए वह नहीं था. लगातार घटता जा रहा था. इसलिए इस इसरो के मून मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को टाल दिया गया.

क्या चांद पर मानव बस्ती बन पाएगी? Chandrayaan-2 से क्या है उम्मीद

पिछले साल जीसैट-11 और 2013 में जीएसएलवी-डी5 की लॉन्चिंग भी टाली गई थी

इससे पहले पिछले साल जीसैट-11 को मार्च-अप्रैल में भेजा जाना था लेकिन जीसैट-6ए मिशन के नाकाम होने के बाद इसे टाल दिया गया. 29 मार्च को रवाना जीसैट-6ए से सिग्नल लॉस की वजह इलेक्ट्रिकल सर्किट में गड़बड़ी हो गई थी. ऐसी आशंका थी कि जीसैट-11 में यही दिक्कत सामने आ सकती है, इसलिए इसकी लॉन्चिंग को रोक दिया गया था. इसके बाद कई टेस्ट किए गए और पाया गया कि सारे सिस्टम ठीक हैं. फिर इसकी लॉन्चिंग 5 दिसंबर 2018 को की गई. उस समय भी इसरो को जांच संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी करने में काफी समय लगा था.

इसरो ने 2013 में जीएसएलवी डी-5 रॉकेट का प्रक्षेपण भी ईंधन रिसाव के चलते स्थगित कर दिया था. तब इसरो के तत्कालीन चेयरमैन के राधाकृष्णन ने यह घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि ईंधन रिसाव के चलते हम जीएसएलवी डी-5 का प्रक्षेपण स्थगित कर रहे हैं. अब हम रॉकेट को असेंबली बिल्डिंग ले जाएंगे. डाटा का आकलन करेंगे. ईंधन रिसाव के कारण का पता लगाएंगे. तब भी लॉन्चिंग तय समय से 74 मिनट पहले रोक दी गई थी.

2 मिनट में जानें- कैसे जोड़ा गया चंद्रयान 2 का बाहुबली रॉकेट, देखें VIDEO


इसरो के लिए क्यों अहम है चंद्रयान-2 मिशन, पांच बड़े कारण

1. वैज्ञानिक क्षमता दिखाना - जब रूस ने मना किया तो ISRO वैज्ञानिकों ने खुद बनाया लैंडर-रोवर

नवंबर 2007 में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने कहा था कि वह इस प्रोजेक्ट में साथ काम करेगा. वह इसरो को लैंडर देगा. 2008 में इस मिशन को सरकार से अनुमति मिली. 2009 में चंद्रयान-2 का डिजाइन तैयार कर लिया गया. जनवरी 2013 में लॉन्चिंग तय थी, लेकिन रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस लैंडर नहीं दे पाई. इसरो ने चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग मार्च 2018 तय की. लेकिन कुछ टेस्ट के लिए लॉन्चिंग को अप्रैल 2018 और फिर अक्टूबर 2018 तक टाला गया. इस बीच, जून 2018 में इसरो ने फैसला लिया कि कुछ बदलाव करके चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग जनवरी 2019 में की जाएगी. फिर लॉन्च डेट बढ़ाकर फरवरी 2019 किया गया. अप्रैल 2019 में भी लॉन्चिंग की खबर आई थी. इस मिशन की सफलता से यह साफ हो जाएगा कि हमारे वैज्ञानिक किसी के मोहताज नहीं हैं. वे कोई भी मिशन पूरा कर सकते हैं.

2. इसरो का छोटा सा कदम, भारत की छवि बनाने की लंबी छलांग

अपने दूसरे मून मिशन चंद्रयान-2 के साथ ISRO अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में हो सकता है कि छोटा कदम रख रहा हो, लेकिन यह भारत की छवि बनाने के लिए एक लंबी छलांग साबित हो सकती है. क्योंकि अभी तक दुनिया के तीन देश ही चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करा पाए हैं. ये देश हैं - अमेरिका, रूस और चीन. इसरो जब चांद पर चंद्रयान-2 को उतारेगा तब वह यह महारत हासिल करने वाला चौथा देश हो जाएगा.


3. कठिन जगह का चुनावः चांद पर जगह वह चुनी, जहां अभी तक कोई देश नहीं पहुंचा है

इसरो के अनुसार चंद्रयान 2 चांद के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में उतरेगा जहां अभी तक कोई देश नहीं पहुंचा है. इसका मकसद, चंद्रमा की जानकारी जुटाना है. ऐसी खोज करना जिनसे भारत के साथ ही पूरी मानवता को फायदा होगा. इन परीक्षणों और अनुभवों के आधार पर ही भावी चंद्र अभियानों की तैयारी में जरूरी बड़े बदलाव होंगे. ताकि भविष्य के चंद्र अभियानों की नई टेक्नोलॉजी को बनाने और उन्हें तय करने में मदद मिले.

4. सबसे ताकतवर रॉकेट GSLV Mk-III का उपयोग हो रहा है चंद्रयान-2 मिशन में

GSLV Mk-III भारत का अब तक का सबसे शक्तिशाली लॉन्चर है. इसे पूरी तरह से देश में ही बनाया गया है. तीन स्टेज का यह रॉकेट 4 हजार किलो के उपग्रह को 35,786 किमी से लेकर 42,164 किमी की ऊंचाई पर स्थित जियोसिनक्रोनस ऑर्बिट में पहुंचा सकता है. या फिर, 10 हजार किलो के उपग्रह को 160 से 2000 किमी की लो अर्थ ऑर्बिट में पंहुचा सकता है. इस रॉकेट के जरिए 5 जून 2017 को जीसेट-19 और 14 नवंबर 2018 को जीसेट-29 का सफल प्रक्षेपण किया जा चुका है. 

वो 11 बड़े मौके जब ISRO ने अपनी ताकत से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया

5. चांद पर इसरो का चंद्रयान-2 ऐसा क्या खोजेगा जो दुनिया को हैरान कर दे

चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम जहां उतरेगा उसी जगह पर यह जांचेगा कि चांद पर भूकंप आते है या नहीं. वहां थर्मल और लूनर डेनसिटी कितनी है. रोवर चांद के सतह की रासायनिक जांच करेगा. तापमान और वातावरण में आद्रता (Humidity) है कि नहीं. चंद्रमा की सतह पर पानी होने के सबूत तो चंद्रयान 1 ने खोज लिए थे लेकिन चंद्रयान 2 से यह पता लगाया जा सकेगा कि चांद की सतह और उपसतह के कितने भाग में पानी है.

गुरुग्राम:घर बुलाया और पिलाई कोल्ड ड्रिंक, फिर करने लगी ब्लैकमेल, जानिए क्या है पूरा मामला

घर बुलाया और पिलाई कोल्ड ड्रिंक, फिर करने लगी ब्लैकमेल, जानिए क्या है पूरा मामला
घर बुलाया और पिलाई कोल्ड ड्रिंक, फिर करने लगी ब्लैकमेल, जानिए क्या है पूरा मामला

गुरुग्राम: गुरुग्राम के थाना सेक्टर-10A में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह सरकारी विभाग से रिटायर्ड है और अब एक विद्यालय में नौकरी करता है. अप्रैल में एक महिला ने उनसे घर पर आकर मुलाकात की और अपने लड़के का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करवाने के लिए आग्रह किया. वहीं, जब व्यक्ति ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय में ऐसे ही दाखिला नही होता तो महिला ने किसी अन्य प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवाने के लिए आग्रह किया. महिला के कहने पर व्यक्ति ने कई प्राइवेट स्कूलों में पता किया लेकिन, महंगी फीस होने के कारण दाखिला नही हो पाया.

व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिन बाद महिला का फोन आया और लड़के के एडमिशन के लिए किए गए प्रयासों का आभार जताते हुए अपने घर आने का आग्रह किया. व्यक्ति ने बताया कि महिला के कहने पर वह उसके घर गए. जहां महिला ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इस दौरान वह बेहोश हो गया. व्यक्ति ने बताया कि महिला दोबारा उसे फोन करके अपने घर पर बुलाया और फिर से वही कोल्ड ड्रिंक पीने को कहा. लेकिन, व्यक्ति ने इसे पीने से मना कर दिया.

व्यक्ति ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने से मना करने पर महिला ने अपने मोबाईल में आपत्तिजनक वीडियो और फोटो होने की बात कही. महिला ने व्यक्ति से प्रॉपर्टी अपने नाम न करने पर धमकी देते हुए वीडियो को वायरल करने की बात कही. बदनामी के डर से व्यक्ति ने महिला के नाम एक एक प्लॉट और एक फ्लैट उसके नाम कर दिए. इसके बाद महिला ने उसे ब्लैकमेल करना जारी रखा और फिर से प्रॉपर्टी दिलाने की बात की. इससे तंग आकर व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.


मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने पीड़ित को योजनाबद्ध तरीके से फंसाकर (हनीट्रैप) उसकी प्रॉपर्टी अपने नाम कराने वाली आरोपित युवती को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. युवती की पहचान पूनम के रूप में हुई है. आरोपित युवती को अदालत में पेश करके एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपित युवती से पूछताछ जारी है. 

जालोर के कलेक्टर ने पानी की समस्या को दूर करने का शुरू किया प्रयास, हो रही सराहना

जालोर के कलेक्टर ने पानी की समस्या को दूर करने का शुरू किया प्रयास, हो रही सराहना
जालोर के कलेक्टर ने पानी की समस्या को दूर करने का शुरू किया प्रयास, हो रही सराहना
जालोर: पानी की समस्या के समाधान के लिए सालों से लगातार सरकारी योजनाएं बन रही है. लेकिन योजनाओं का सही तरीके से जमीनी स्तर पर न पहुंचना परेशानी का सबब बना हुआ है. इस समय जालोर के जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी के शुरू किए गए प्रयास को स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

जालोर के जिला कलेक्टर पानी की समस्या को दूर करने में जुट गए हैं. इस दौरान जिले के 1800 स्कूलों मे वॉटर हार्वेस्टिंग का काम तेज करने को लेकर आदेश दिए गए है. इस काम के लिए सरकार से बजट की भी मांग की गई.

आपको बता दें कि पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर ने सरकार को पत्र भी लिखा था. जिसके बाद सरकार ने जिले की पानी की समस्या को दूर करने के लिये हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी भवनों में पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए है.बता दें, जालोर के दर्जनों गांव आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.  कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि एक ही तालाब से जानवर और लोग पानी को मजबूर है. जिस कारण लोगों में बीमारियां फैलने की संभावना भी बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि जिला कलेक्टर की कोशिशें इन हालातों को बदलने में जरुर सफल होगी.

राजस्थान: प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज

राजस्थान: पाली,प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज

राजस्थान: प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, मामला दर्ज
(पाली): राजस्थान के पाली जिले में एक जातीय पंचायत ने प्रेम-विवाह करने पर परिवार के खिलाफ तुगलकी फरमान सुनाया. पंचायत के दौरान विवाह करने वाले लड़के के पिता के साथ मारपीट भी की गई. जिसके बाद वो घायल हो गया. लेकिन घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले को पंचों ने आर्थिक दंड का फैसला सुनाते हुए उसका भी हुक्का पानी बंद कर दिया.

घटना के सामने आने के बाद कालु थाने में कोर्ट के इस्तगाते के माध्यम से 23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज किय़ा गया है. मामले में पीड़ित परिवार न्याय के लिये पुलिस के आलाधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं.

जानिए क्या है मामला
जैतारण के आनंदपुर कालु गांव के पास माली समाज के युवक व युवती के शादी की नीयत से भगाकर ले जाने के मामले में बस्सी चोराया पर महापंचायत का आयोजन हुआ. पंचायत के दौरान दौरान लड़के के पिता दुदाराम को पीटकर घायल कर दिया गया. इस दौरान गांव के रहने वाले अन्य ग्रामीण ने किसी तरह घायल पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाया. जिस कारण पंचायत उनपर भी नाराज हो गई. जिसके बाद पंचायत ने पीड़ित को मदद करने वाले रामप्रकाश भाटी को कहा कि समाज में एक लाख 51 हजार रुपये जमा करे. पंचायत ने रुपये जमा कराने के बाद दोबारा 11 लाख रुपये का दंड सुनाया. इसके साथ रुपये जमा नहीं कराने पर समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुनाया.


जाति पंचायत को प्यार गुजरा नागवार
आनंदपुर कालू में रहने वाले माली जाति के युवक-युवती एक दूसरे को प्यार करते थे. लेकिन समाज की पंचायत को उनका प्यार नागवार गुजरा. बाद में दोनों ने भागकर शादी कर ली. जिसके बाद समाज के पंचो ने पंचायत बुलाई. इस दौरान पंचायत में लड़के के पिता के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. इसके अलावा समाज के ठेकेदार बने पंचों ने युवक के पिता के साथ मारपीट भी की.

23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद पीड़ित रामप्रकाश आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद कोर्ट के इस्तगासे से 23 पंचो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में जेतारण वृत्त के डीवाईएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है.

पीड़ित परिवार लगा रहे हैं आरोप
वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण कानून उनकी कोई भी मदद नहीं कर पा रहा है. परिवार का आरोप है कि 15 दिन बीतने के बाद आरोपी बैखौफ खुले में घूम रहे हैं. 

शनिवार, 13 जुलाई 2019

50 महिला प्रोफसरों को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार

जयपुर 50 महिला प्रोफसरों को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार
50 महिला प्रोफसरों को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार

राजस्थान यूनिवर्सिटी की 50 महिला प्रोफेसरों को अश्लील मैसेज और एक प्रोफेसर को रेप की धमकी देने वाला आरोपी आखिर हरियाणा के हिसार से पकड़ा गया. अश्लील फोन, मैसेज भेजने वाला आरोपी हिसार यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का नाबालिग बेटा निकला. राजस्थान पुलिस तहकीकात करते हुए गुरुवार को हिसार यूनिवरसिटी पहुंची ओर और आरोपी को पकड़ा और देर रात जयपुर लेकर पहुंची.

16 साल का है साइको कॉलर 

जयपुर पुलिस के अनुसार आरोपी ने एक महिला प्रोफेसर को तो केश ऑन डिलेवरी पर एक पार्सल भेजा था. उस पार्सल में आपत्तिजनक सामान था. प्रोफेसर ने पार्सल नहीं लिया और पुलिस इसी पार्सल की ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर पहले कंपनी और फिर हिसार में आरोपी तक पहुंची. आरोपी कॉलेज के प्रोफेसर का बेटा है जो नेटवर्किंग और साइबर एक्सपर्ट है. वह लेडी प्रोफेसरों को इंटरनेट कॉल किया करता था.

फोन पर अश्लील बातें, रेप की धमकी

यूनिवर्सिटी की कई महिला प्रोफेसर ने जयपुर के गांधी नगर और महेश नगर थानों में अनजान व्यक्ति के अश्लील फोन कॉल और रेप की धमकी की शिकायतें दर्ज कराई थी. साइबर थाने के साथ मिलकर दोनों थानों की पुलिस की एक टीम ने मामले की तहकीकता शुरू की और आखिर एक सप्ताह बाद आरोपी पकड़ा गया.


 यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से महिला प्रोफेसरों की जानकारी हटाई

महिलाओं ने लगातार अश्लील कॉल आने की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन को की थी. इसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट से तत्काल महिला प्रोफेसरों के फोन नंबर हटा दिए थे. पुलिस ने भी महिलाओं की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच टीम ने एक महिला प्रोफेसर के पास आए पार्सल से सुराग जुटाना शुरू किया. इसी पार्सल के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची.

*जैसलमेर *थाना रामदेवरा हल्का क्षेत्र मे बस जलाने के आरोपी मुख्य आरोपी सहित कुल तीन गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*जैसलमेर *थाना रामदेवरा हल्का क्षेत्र मे बस जलाने के आरोपी मुख्य आरोपी सहित कुल तीन गिरफ्तार*


*टीम द्वारा लगातार 48 घंटे पीछाकर दस्तयाब किये अपराधी*

*अपराधियो के पास नौ लाख चालीस हजार रूपये जब्त*

*अपराधियो मे से एक अपराधी जोधपुर ग्रामीण के टॉप टेन 2000 का इनामी अपराधी*
       
       
*घटनाक्रम*
          जैसलमेर प्रार्थी श्री कैलाश चन्द्र पुत्र श्री बगडूराम जाति विश्नोई उम्र 28 वर्ष पैशा ड्राईवरीग निवासी खेतोलाई थाना लाठी जिला जैसलमेर ने दिनांक 07.07.2019 ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मे आरजे 19पीबी 5285 जो कि भाटी ट्रेवल्स फलोदी से जैसलमेर से जयपुर रात्रि समय मे चलती है, आज दिनांक 7.07.2019 को मै उक्त बस को लेकर जयपरु से जैसलमेर जा रहा था, उक्त बस सुबह करीब 5.40एएम पर उक्त बस जैसे ही जैसलमेर की सरहद मे पहुंची की सीमा बोर्ड से रामदेवरा की तरफ करीब 300 मीटर बस अन्दर आयी तो एक गेटवे गाडी संख्या आरजे 43 सीए 0415 खडी थी उसके पास  राजुराम पुत्र भरमलराम निवासी खारा, शिवलाल पुत्र बगडूराम बिश्नोई निवासी सरणायत व अशोक पुत्र मोहनराम मांजू निवासी मटोल चक ढढू  पप्पूराम वल्द भागीरथ राम गोदारा विश्नोई निवासी शिवपुरा (खारा) खडे थे वगेरा कुल दस लडके खडे थे इन्होने गाडी (बस) को रोकने हेतु हाथ से ईशारा किया मैने बस रोक दी ये सभी हाथ मे पैटा्रेल के जरीकन लिये बस में चढे  व इन सभी ने गाडी (बस) पर पैट्रोल छिडक कर बस मे आग लगा दी यात्रियो का सामान व दुसरा सामान भी बस मे ही था जो कि सम्पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

*पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन*
घटना को गंभीरता से देखते हुवे पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरण कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा  के सुपरविजन मे थानाधिकारी रामदेवरा देवीसिह उनि व थानाधिकारी पोकरण सुखराम विश्नोइ निपु0  के नेतृत्व मे हैड कानि शीशुपाल  व कानि सजयसिह, टवरसिह थाना रामदेवरा, हनुमान कानि चालक थाना लाठी, कानि सुभाष विश्नोई थाना पोकरण व तकनिकी सहायता हेतु हैड कानि मुकेश बीरा साईबर सैल जैसलमेर की टीम गठित की गयी । 

*कार्यवाही पुलिस*
   गठित टीम दवारा मुल्जिमानो की तलाश थाना हल्का क्षेत्र रामदेवरा पोकरण लाठी, साकडा, जैसलमेर, फलोदी, लोहावट, बाप मे जगह बजगह तलाश की दिनाक 11.07.19 को टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिली की उक्त मुल्जिमान गंगानगर की तरफ है जिस पर टीम को तलाश हेतु दिनाक 11.07.19 को बीकानेर, गगानगर की तरफ रवाना किया गया जिस पर उक्त टीम ने मुल्ज्मिनो की तलाश बाप बीकानेर सुरतगढ रिडमलसर मण्डी, पीलीबंगा, हनुमानगढ, सुरतगढ पहुचे तो वहा से मुल्जिमान स्वीफ्ट कार आरजे 19 टीसी 1135 मे पुलिस टीम के आगे भागते रहे टीम दवारा लगातार पीछा करते रहे व हालात उच्च अफसरानो को बताये गये। सुरतगढ से मुल्जिमानो के छतरगढ बीकानेर की तरफ जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ से नाकाबन्दी हेतू कहा गया। कस्बा छतरगढ से थोडा पहले सन्दीप पूनिया थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ मय जाब्ता दवारा नाकाबन्दी की गयी तब इतला अनुसार एक सफेद कलर की स्वीफ्ट कार आरजे 19 टीसी 1135 आयी जिसको रूकवायी गयी तब तक पुलिस थाना रामदेवरा की पीछा कर रही टीम शशुपाल हैड कानि, सजयसिह कानि व टवरसिह कानि, हनुमान कानि चालक थाना लाठी, सुभाष विश्नोई कानि थाना पोकरण पहुचे व उक्त स्वीफ्ट कार मे सवार चार युवक 01. शिवप्रताप पुत्र बगडुराम निवासी सरणायत पीएस रामदेवरा 02. अशोक पुत्र मोहनराम निवासी मटोलचक पीएस फलोदी 03. राजुराम पुत्र भरमलराम निवासी टयुबेल न0 02 खारा पीएस फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण  04. शिवप्रकाश पुत्र बिडदाराम निवासी शिमला खारा पीएस फलोदी जिला जोधपुर को दस्तयाब किया गया व स्वीफ्ट कार की तलासी ली गयी तो उसमे कुल नौ लाख चालीस हजार रूपये मिले। कई मोबाईल भी मिले। दस्तयाब सुदा उक्त युवको को लेकर छतरगढ से रवाना होकर थाना पहुचे । मुल्जिमानो से पुछताछ की जा रही है। मुल्जिमान आले दर्जे के बदमाश है। उक्त मुल्ज्मिन कई थाना के वाछित आरोपी है। उक्त घटना मे सरीक मुल्जिमान 01. शिवप्रताप पुत्र बगडुराम निवासी सरणायत पीएस रामदेवरा 02. अशोक पुत्र मोहनराम निवासी मटोलचक पीएस फलोदी 03. राजुराम पुत्र भरमलराम निवासी टयुबेल न0 02 खारा पीएस फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण को प्रकरण मे गिरफ्तार किये गये है व एक अन्य युवक शिवप्रकाश से पुछताछ की जा रही है व मुल्जिमानो के पास मिले नौ लाख चालीस हजार रूपये जब्त किये जाकर जांच की जा रही है व आरोपी अशोक जोधपुर ग्रामीण को टॅाप टेन अपराधीयो की सुची मे है जिस पर 2000 का इनामी अपराधी है। उक्त मुल्जिमानो पर दर्जनो प्रकरण दर्ज है। व अपराधी शिवप्रताप थाना रामदेवरा का हिस्ट्रीशीटर है। उक्त अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने सभी मोबाईल फोन बन्द रखते है व वाटसअप व फेसबुक चलाने के लिये नेट चलाने के लिये वाईफाई डोगल का प्रयोग करते है। पुलिस टीम द्वारा मुल्जिमानो का लगातार 1500 किमी पीछा किया जाकर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।

 *मुल्जिमान कई थानो के वाछित अपराधी है*
01. शिवप्रताप पुत्र बगडुराम जाति विश्नोई निवासी सरणायत पीएस रामदेवरा ।
          उक्त अपराधी पुलिस थाना रामदेवरा का हिस्ट्रीशीटर है उक्त अपराधी के विरूद कई प्रकरण दर्ज है व वर्तमान पुलिस थाना फलोदी के मुकदमा सख्या 213/19 धारा 143,458,327,323,427,379,149 भादस व मुकदमा सख्या 182/19 धारा 336,427,379 भादस का वाछित अपराधी है।

02. अशोक पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी मटोलचक पीएस फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण ।
       उक्त अपराधी के विरूद कई प्रकरण राजस्थान मे दर्ज है व मुकदमा सख्या 191/2017 धारा 147,148,149,452,307 भादस पीएस फलोदी, मुकदमा सख्या 79/18 धारा 143,323,365,379,384,458 भादस पीएस फलोदी व मुकदमा सख्या 112/18 धारा 307 भादस पीएस फलोदी व मुकदमा सख्या 76/218 धारा 302,307,323,427,147,148,149/120बी  भादस पीएस भोजासर जोधपुर ग्रामीण व मुकदमा सख्या 04/2019 धारा एनडीपीएस एक्ट पीएस जाम्बा जिला जोधपुर ग्रामीण मे वाछित अपराधी है व पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर का स्थायी वांरटी  है व पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण दवारा 2000 रूपये के इनाम की घोषणा की गयी है व जोधपुर ग्रामीण के टॉप टेन अपराधीयो की सुची मे है।

जैसलमेर, षिक्षकों को स्कूली छात्र- छात्राओं को बेहतरीन ढंग से गुणवत्तापूर्ण षिक्षा दी जायें:-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद


 जैसलमेर, षिक्षकों को स्कूली छात्र- छात्राओं को बेहतरीन ढंग से गुणवत्तापूर्ण षिक्षा दी जायें:-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहम्मद

       जैसलमेर, 13 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात ,वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने शनिवार को राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय इ.गा.न.प.जैसलेर में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में अनावरण पट्टिका का विधिवत् फीता काट कर उद्घाटन किया एवं समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा है कि शैक्षणिक गतिविधियों को ओर अधिक सुदृढ बनाने और उत्तरोतर बढ़ावा दिये जाने की दृष्टि से षिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए सभी षिक्षकों विद्यालयी बालक-बालिकाओं को गंभीरता के साथ संवेदनषील होकर बेहतरीन ढंग से क्वालिटी षिक्षा दिए जाने पर विषेष बल दिया। मंत्री महोदय ने छात्रों को कड़ी मेहनत ,पक्का इरादा ,दूर दृष्टि तथा अनुषासित होकर जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी।

        उन्होेंने कहा कि जैसलमेर जिले को षिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा कहा जाने वाले इस जिले में अब छात्र-छात्राओं में षिक्षा अर्जन के प्रति अत्यंत अभिरुचि बढ़ती दिखाई दे रही है जो शैक्षणिक दिषा में षिक्षा विकास का धौतक है इसलिए वर्तमान परिपेक्ष्य में आए बदलाव को देखते हुए अध्यापकों को मनोभाव एवं दृढ़ ईच्छाषक्ति से कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय के प्रिंसपल रामाराम व अन्य सभी षिक्षाधिकारीगण की ओर से सभी मंचासीन अतिथिगणों का साफे ,षाॅल औढा का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालयी बालिकाओं द्वारा स्वागतगान पेष किया गया।

        इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,इंडियन नेषनल कांग्रेस (आई) अध्यक्ष गोविन्द भार्गव विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला षिक्षाधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र कुमार व्यास ने की तथा इसके साथ ही समारोह में जिलाषिक्षाधिकारी प्रारंभिक षिवदयाल मीणा ,  अतिरिक्त जिलाषिक्षाधिकारी मा. जितेन्द्रािसंह ,जिलाषिक्षाधिकारी मा.नवल किषोर गोयल ,डाईट प्रधानाचार्य भगवान दिवाकर, सीबीओ प.स. जैसलमेर श्रीमती बलवीर तीवारी व अध्यक्ष एसएमसी श्रीमती मीना माली , एडीईओ मा. कमल किषोर व्यास , गोपाल जी के साथ ही एडी प्रभूराम, एसीबीओ रमेषदत्त/अर्जुनसिंह भाटी मौजूद थे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला षिक्षाधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र कुमार व्यास ने की। समारोह के आरम्भ में इन सभी जनप्रतिनिधियों ने विद्यादाहिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री अर्जुनसिंह  ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

        मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय इ.गा.न.प.जैसलेर के षिक्षाधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार हमारे मुख्यमंत्री महोदय की अनूठी पहल पर संपूर्ण प्रदेष के सभी जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जयंती को मनाए जाने की कड़ी में जिला मुख्यालय स्तर पर एक-एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का जो अभिनव निर्णय लिया गया है जो अपने आप में एक अनूठा कदम है इससे बच्चों के शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार आएगा। उन्होंने इस विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य षिक्षाधिकारियषें को कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है इसलिये हमें अभी से ही टीम की भावना व सकारात्मक सौच के साथ एकजूट होकर स्कूली बच्चों के विकास में कार्य करने की जरुरत है।

        विषिष्ट आतिथ्य के रुप में समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक रुपाराम धणदै ने इस दौरान प्रदेष के मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो यह हैड क्वाटर पर एक-एक ईंगलीष मीडियम सरकारी स्कूल खोले गये जो बालक‘-बालिकाओं लिये स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि षिक्षा विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारीगण व विद्यालय के प्रिंसपल तथा संपूर्ण टीम के समन्वित प्रयासों से यह षिक्षा कार्य ऊंचाईयों को छूएगा। विधायक ने सभी बालक-बालिकाओं को यह जानकारी कराई कि षिक्षा से बढ़ कर ओर कोई नहीं है इसलिये हमें उच्च षिक्षा अर्जित कर देष ,समाज एवं अपने जिले का नाम रौषन करने की सीख दी।

        इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने राज्य सरकार की मंषा के अनुरुप जो यह महात्मा गांधी जी की 150 जयंती के उपलक्ष में राजस्थान प्रदेष के सभी जिला मुख्यालयों पर एक-एक राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे है जो बहुत ही अच्छी बात है इसलिये इस सफलतापूर्वक प्रयास के लिये उन्होंने षिक्षा मंत्री तथा अन्य सभी को हार्दिक बधाई दी व धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस दिषा में सत्त माॅनेटरिंग की आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने शैक्षणिक स्तर को ओर अधिक कारगर ढंग से सुधारने तथा षिक्षकों को सरकारी स्कूल में अधिकाधिक बच्चों को प्रवेष दिलाए जाने के प्रयत्न करने पर विषेष बल दिया। इस प्रकार के विद्यालय खुल जाने से निःसन्देह साधारण परिवारों के बच्चों को षिक्षा अर्जन में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा आप और हम सभी मिल कर इस षिक्षा संबंधी इस अभिनव स्कूल मिषन का संपूर्ण करने में सकारात्मक अंजाम देगें।

        इसके बाद समारोह में मुख्य जिला षिक्षाधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र कुमार व्यास ने विद्यालय संचालन गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रामाराम ने सभी आगन्तुक अतिथिगणों का तहेदिल से आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदय श्री मोहम्मद के करकमलों से विद्यालयी बच्चों की  पेयजल सुविधा के लिए विद्यालय को वाटल कूलर इस समारोह का सफल संचालन रंगकर्मी , वरिष्ठ व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया। इस उद्घाटन समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन में राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय इ.गा.न.प.जैसलमेर के व.सहायक महेन्द्रसिंह पंवार , अर्जुनसिंह, उम्मेदाराम ,गणपत जी ,कवि प्रकाष ,भीमसिंह ,राजतितलक ,गेमराराम ,मनोहर गैंवा रमेष शर्मा और ,श्रीमती राखी व्यास तथा श्रीमती सोनू विष्नाई की अहम् भूमिका रही।

       

जैसलमेर, टैक्सी यूनियन विवाद का हल निकालने के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

  जैसलमेर, जिला कलक्टर मेहता ने सिविल एअरपोर्ट पर यात्रियों को लाने व ले जाने के संबंध में चल रहे

 जैसलमेर, टैक्सी यूनियन विवाद का हल निकालने के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

       जैसलमेर, 13 जुलाई। सुविख्यात पर्यटन नगरी जैसलमेर के सिविल एअरपोर्ट पर यात्रियों को लाने और ले जाने को लेकर चल रहे टैक्सी यूनियन के विवाद के बेहतरीन ढंग से हल निकालने के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

       आयोजित हुई इस बैठक में निदेषक,एयरपोर्ट ,बी.एस.मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ,जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर एन.एस.सौढ़ा , पूर्व सभापति नगरपरिषद अषोक तंवर , निर्मल पुरोहित , गोल्डन सिटी कार टैक्सी यूनियन के सचिव कालूसिंह तथा अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

       बैठक के दौरान हुई चर्चा में बताया गया कि प्री-पेड टैक्सी संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कर द्वारा बनाये गये नियमों के अनुसार यातायात पुलिस ,यातायात विभाग टैक्सी संचालन करान के लिये अधिकृत है ,परन्तु दोनों विभागों के पास आवष्यक संषासन और स्टाॅफ नहीं होने के कारण रजिस्टर्ड टैक्सी  यूनियन गोल्डन टैक्सी ,कार टैक्सी यूनियन से टैक्सी संचालन हेतु सर्व सम्मति से सहमती हुई।  बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गोल्डन सिटी कार यूनियन को टैक्सी संचालन के लिये बाहर की साईड से काउन्टर दिया जाएगा। यात्रियों से लिए जाने वाला किराया दर कमेटी द्वारा निर्धारित की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की कोई अनियमितता पाए जाने पर आवष्यक कार्यवाही की जा सकेगी । उल्लेखनीय है कि फ्लाईट से आने व जाने वाले यात्रियों की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। बैठक में इस संबंध में यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सहमति दी गई।

                                         --000--

विभिन्न योजनाओं की आॅनलाईन क्रियान्विति बाबत हुई विडियो काॅन्फ्रेंसिंग

       जैसलमेर, 13 जुलाई। पषु बाहुल्य जैसलमेर जिले में पशुधन के लिए पषुसंरक्षण गतिविधियों यथा घोषित पषुषिविर ,पषुषिविर तथा चारा डिपो की डीएमआईएस पोर्टल पर आॅनलाईन बजट मंाग एवं गिलों के प्रस्तुतीकरण बाबत शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टेªट परिसर स्थित काॅन्फें्रसिंग कक्ष में दोपहर 12ः30 बजे ’’विडियो काॅन्फेंसिंग ’’ आयोजित की गई।

       विडियो काॅन्फ्रेंस के अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सभी प्रकार के बिलों के बजट मांग संबंधित तहसीलदार द्वारा डीएमआईएस पोर्टल पर आॅनलाईन की जाएगी। डीएमआईएस पोर्टल पर आॅनलाईन प्रक्रिया को लेकर प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया।

       जिला कलक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत दिनांक 15 जुलाई ,2019 तक आॅनलाईन प्राप्त समस्त आवेदनों को स्वीकृत कियस जाना परमावष्यक है। उल्लेखनीय है कि प्रमाणित काष्तकारों को कृषि आदान-अनुदान  सहायता प्रदान करने की दृष्टि से अवषेष रहे समस्त काष्वकारों को आॅनलाईन बजट मांग करने हेतु समस्त तहसीलदारों को निर्देष जारी किये जा चुक हैंै।

                                         ---000--

बाड़मेर,बेरियांे के जीर्णाेद्धार से साकार हुआ जल संरक्षण का सपना -जिला प्रषासन की मुहिम से बंद पड़ी बेरियों मंे पानी की आवक षुरू हुई।

बाड़मेर,बेरियांे के जीर्णाेद्धार से साकार हुआ जल संरक्षण का सपना
-जिला प्रषासन की मुहिम से बंद पड़ी बेरियों मंे पानी की आवक षुरू हुई।


बाड़मेर,13 जुलाई। सरहदी इलाकांे मंे बेरियांे के जीर्णाेद्धार से जल संरक्षण का सपना साकार होने लगा है। बेरियांे मंे मीठे पानी की आवक षुरू होने के बाद ग्रामीण बेहद खुष है। अधिकतर सरहदी इलाकांे मंे भूमिगत पानी खारा है। ऐसे मंे अब इनके लिए बेरियां वरदान साबित हो रही है। षनिवार को जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता जब प्रषासनिक अधिकारियांे के साथ बेरियांे का अवलोकन करने पहंुचे, तो ग्रामीणांे ने उनका आभार जताते हुए कहा कि यह बेरियां उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्हांेने कहा कि प्रषासन की इस अनूठी पहल की जितनी तारीफ की जाए,उतनी कम है।
       बाड़मेर जिले मंे करीब 1700 बेरियांे को चिन्हित करने के साथ इसके जीर्णाेद्धार का बीड़ा उठाया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत रामसर का पार, सज्जन का पार, बबुगुलेरिया समेत अन्य सरहदी इलाकांे मंे मनरेगा के तहत बेरियांे में से गाद निकालने के अलावा उसके चारों ओर पक्का स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है। रामसर पार मंे स्थित 30 से अधिक बेरियांे का जीर्णाेद्धार चल रहा है। कई बेरियांे मंे गाद निकालने के साथ पक्का स्ट्रक्चर बनाया जा चुका है। इनमंे कई ऐसी भी बेरियां है जिनमंे गाद निकालने के बाद पानी की आवक षुरू हो चुकी है। कमोबेष ऐसा सज्जन का पार एवं अन्य गांवांे मंे हुआ है। जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार षिवजीराम बावरी, अधिषाषी अभियंता भेराराम बिष्नोई ने शनिवार को ग्रामीणांे से रूबरू होकर उनकी प्रतिक्रिया जानी। ग्रामीणांे ने जिला प्रषासन की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनको खासी राहत मिली है। उन्हांेने अन्य गांवांे मंे भी बेरियांे के जीर्णाेद्धार करवाने की जरूरत जताई। रामसर एवं सज्जन का पार मंे महिलाआंे ने बताया कि इन बेरियांे से एक घंटे मंे 50 से अधिक महिलाएं पानी भरकर ले जाती है। इसके अलावा ग्रामीण अपने परंपरागत साधनांे के जरिए भी पानी लेकर जाते है। उन्हांेने बताया कि बारिष होने के बाद बेरियांे मंे भी जल का स्तर बढ़ जाएगा। इस दौरान समाजसेवी केसाराम पूनिया, अभे का पार सरपंच रहमान खान, इब्रा खान, कचरा खान समेत कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हर किसी के बस का नहीं है यह कामः बेरियांे के जीर्णाेद्धार एवं उसमंे से गाद निकालने का कार्य हर किसी के बस का नहीं है। सरहदी इलाकांे मंे परंपरागत रूप से कुछ लोग यह काम करते है। यह नई बेरियांे के निर्माण से लेकर उसमंे गाद निकालने का कार्य करते है। बेरियांे का मूंह काफी सकड़ा होता है, ऐसे मंे रस्सी की मदद से एक व्यक्ति ही इसमंे नीचे उतर सकता है। सज्जन का पार मंे जीर्णाेद्धार के कार्य मंे लगे कारीगर मठार खान ने बताया कि वह 15 साल से यह काम कर रहा है। पांधी का पार निवासी मोसन खान ने बताया कि उसके परिवार से अधिकतर लोग यह कार्य करते है।
सदियांे पुरानी है बेरियांे की कहानीः सरहदी बाड़मेर जिले मंे आमतौर पर अकाल की स्थिति एवं पेयजल संकट रोजमर्रा की बात रही है। सदियांे से पेयजल जुटाने के लिए ग्रामीण अपने स्तर पर पेयजल प्रबंधन के प्रयास करते रहे है। कमोबेष ऐसे ही रेतीले धोरो के पास स्थित समतल भूमि पर ग्रामीणांे ने अपने परंपरागत ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए बेरियांे को निर्माण किया। इसको छोटी कुंईया भी कहा जाता है। इसमंे भूमिगत जल के बजाय साइड से रिसकर अर्थात सेजे का पानी का एकत्रित होता है। बाड़मेर जिले के सरहदी इलाकांे मंे बहुतायत से इनका निर्माण हुआ। इसमंे व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक बेरियांे का निर्माण हुआ। षुरूआती दौर मंे काफी अच्छा चला, लेकिन समय के साथ रेतीली आंधियांे एवं देखरेख के अभाव मंे कई बेरियांे रेत से अट गई तो कई बेरियांे मंे गाद जमा होने से पानी की आवक बंद हो गई। बेरियांे से गाद को निकालना हर किसी के बलबूते का काम नहीं रहा। ऐसे मंे उनको मजबूरन इन बेरियांे को छोड़ना पड़ा। कुछ समय पूर्व बाड़मेर जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता को इसका पता चला, तो उन्हांेने इसको एक अभियान के रूप मंे जीर्णाेद्धार करने का मानस बनाया। महात्मा गांधी नरेगा मंे इसकी स्वीकृतियां जारी की गई। अब इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। ग्रामीण इसको लेकर बेहद खुष है। विषेषकर महिलाएं अपने घर से कुछ दूरी पर बेरियांे मंे मीठे पानी की आवक षुरू होने से बेहद उत्साहित है।
गफूर ने कहा कि उसके दादा ने बनाई थी बेरियां
बाड़मेर, 13 जुलाई। सरहदी इलाकांे मंे बेरियांे के जीर्णाेद्धार का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता सज्जन का पार पहुंचे तो वहां खड़े ग्रामीण ने खुषी का इजहार करते हुए कहा कि यह बेरियां उसके दादा ने बनाई थी। उसने कहा कि यहां 100 से अधिक बेरियां है वह प्रत्येक व्यक्ति, जिसकी बेरी है, उसका नाम भी बता सकता है।
जिला कलक्टर ने ग्रामीण गफूर खान से बेरियांे की उपयोगिता के बारे मंे पूछा तो उसने कहा कि हमारे के लिए बेरियांे किसी वरदान से कम नहीं है। उसने बताया कि उसके दादा सेराज ने बेरियां बनाई थी। उसकी पुत्र वधु भी वहां पर पानी लेने आई हुई थी। इस दौरान इब्रा खान एवं कचरा खान ने बेरियांे के निर्माण, उपयोगिता एवं जीर्णाेद्वार के कार्य के बारे मंे जानकारी दी।

बाड़मेर,- देरासर में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जन समस्याओं से अवगत कराया।

टैंकरों से जलापूर्ति करने के निर्देश,आमजन की सुनी परिवेदनाएं
बाड़मेर,- देरासर में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जन समस्याओं से अवगत कराया।


बाड़मेर, 13 जुलाई। देरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की ओर से पानी की समस्या से अवगत कराने पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दो बस्तियों में टैंकरों से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को स्थानीय जन समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने पानी की समस्या के समाधान के लिए हैंडपंप खोदने एवं पाइप लाइन बिछाने की मांग की। जिला कलक्टर गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिकारियो को पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश दिए। साथ ही वैकल्पिक तौर पर रामदियो की बस्ती एवं बिसलो की बस्ती में टैंकर्स से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वरीयता सूची के अनुरूप आवास स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को खारा राठौडान में अधूरे कुएं को पूरा करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार शिवजी राम बावरी, विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित,
बाड़मेर  ग्रामीण थानाधिकारी दीप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।