जैसलमेर मामूली विवाद में युवकपर तलवार से हमला,दोनों हाथ काट दिए
आमतौर पर शांत माने जाने वाले जैसलमेर में अब असामाजिक तत्व हावी हो गए हैं। फिल्मी स्टाइल में सोमवार को कुछ युवकों ने इंदिरा कॉलोनी में एक मिस्त्री के हाथों पर तलवार से वार कर दिए। इससे मिस्त्री के दोनों हाथ कलाई से कटकर लटक गए। जानकारी के अनुसार मिस्त्री सुरेश सैन इंदिरा कॉलोनी में अपना काम कर रहा था। इतने में ही बोलेरो में सवार होकर आए कुछ युवकों ने सुरेश पर तलवार से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। सुरेश ने अपने बचाव में हाथ आगे लिए, जिससे उसके हाथ कट गए। इसके बाद उसे तुरंत जवाहर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज, हमलावरों की तलाश शुरू
सुरेश द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बडोड़ागांव के पूनम सिंह, श्याम सिंह, राजू सिंह व अखेसिंह सहित अन्य युवकों ने उस पर तलवार से वार किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बडोड़ागांव सदर थाना के अंतर्गत आने के तहत सदर थाना की टीम बडोड़ागांव पहुंच गई तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं शहर कोतवाल किसन सिंह चारण व जैसलमेर डिप्टी गोपाललाल शर्मा भी इंदिरा कॉलोनी पहुंच व मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी।
आरसी को लेकर है विवाद
बताया जा रहा है कि किसी गाड़ी की आरसी को लेकर पहले भी सुरेश सैन व आरोपियों के बीच विवाद हो चुका है। इसके बाद आरोपियों ने इंदिरा कॉलोनी में काम कर रहे सुरेश पर तलवार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जैसलमेर में भय और रोष
शांत जिले में सोमवार को तलवार से हाथ काटने की घटना के बाद आमजन भयभीत हो गए हैं। इसके साथ ही लोगों में आरोपियों के खिलाफ रोष भी व्याप्त हो गया है। जैसलमेर में आमतौर पर इस प्रकार की घटनाएं नहीं होती हैं, लेकिन अब असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से लोग खौफजदा हैं। सोमवार की घटना से एकबारगी लोग सकते में आ गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें