मंगलवार, 16 जुलाई 2019

जैसलमेर पूनम स्टेडियम में पतंजलि योग समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाई गई

 जैसलमेर पूनम स्टेडियम में पतंजलि योग समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाई गई

 जैसलमेर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में चलने वाली पतंजलि योग समिति जैसलमेर की योग क्लास में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पतंजलि योग समिति जैसलमेर के जिला प्रभारी चुन्नी लाल पंवार ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में नियमित चलने वाली योग क्लास में प्रातः 5:30 बजे सामूहिक योगाभ्यास एवं ध्यान के विशेष सत्र के साथ योग शिक्षको का सम्मान किया गया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में योग साधक आसाराम सिंधी ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कहां की व्यक्ति के जीवन में गुरु एवं माता पिता से मिले ज्ञान वह संस्कार से सफलता प्राप्त होती है गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योग गुरु चुन्नीलाल पवार लीलाधर सोलंकी एवं सांवलाराम परिहार का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूनम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमतीशैल भाटिया  हरिया देवी श्रुति भाटिया धाई देवी चंदा देवी  ओम कंवर  मधु कंवर  शकुंतला कवर दुर्गा देवी  किशन लाल भाटिया  बाल गोविंद मिश्रा प्रेम सिंह चौहान अशोक सोलंकी चेतन शर्मा उर्जा राम प्रचार महेंद्र कुमार भाटी राजेंद्र सिंह चौहान आनंद जोशी महावीर सिंह चौहान हरीश सोनी जितेंद्र सिंह गौड़ देवी सिंह चौहान हरी शंकर सोनी राम सिंह भाटी तरुण नागौरी अजय सिंह राहर प्रेम सिंह मिलन छगन लाल सैनी प्रेम भाटिया तरुण बोरावड गजेंद्र सिंह पवार कंवरलाल पवार महेंद्र सिंह के साथ शहीद पूनम सिंह योग क्लास के योग साधक एवं साधीकाए के उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें