जैसलमेर, षिक्षकों को स्कूली छात्र- छात्राओं को बेहतरीन ढंग से गुणवत्तापूर्ण षिक्षा दी जायें:-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहम्मद
जैसलमेर, 13 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात ,वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने शनिवार को राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय इ.गा.न.प.जैसलेर में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में अनावरण पट्टिका का विधिवत् फीता काट कर उद्घाटन किया एवं समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा है कि शैक्षणिक गतिविधियों को ओर अधिक सुदृढ बनाने और उत्तरोतर बढ़ावा दिये जाने की दृष्टि से षिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए सभी षिक्षकों विद्यालयी बालक-बालिकाओं को गंभीरता के साथ संवेदनषील होकर बेहतरीन ढंग से क्वालिटी षिक्षा दिए जाने पर विषेष बल दिया। मंत्री महोदय ने छात्रों को कड़ी मेहनत ,पक्का इरादा ,दूर दृष्टि तथा अनुषासित होकर जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी।
उन्होेंने कहा कि जैसलमेर जिले को षिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा कहा जाने वाले इस जिले में अब छात्र-छात्राओं में षिक्षा अर्जन के प्रति अत्यंत अभिरुचि बढ़ती दिखाई दे रही है जो शैक्षणिक दिषा में षिक्षा विकास का धौतक है इसलिए वर्तमान परिपेक्ष्य में आए बदलाव को देखते हुए अध्यापकों को मनोभाव एवं दृढ़ ईच्छाषक्ति से कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय के प्रिंसपल रामाराम व अन्य सभी षिक्षाधिकारीगण की ओर से सभी मंचासीन अतिथिगणों का साफे ,षाॅल औढा का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालयी बालिकाओं द्वारा स्वागतगान पेष किया गया।
इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ,इंडियन नेषनल कांग्रेस (आई) अध्यक्ष गोविन्द भार्गव विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला षिक्षाधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र कुमार व्यास ने की तथा इसके साथ ही समारोह में जिलाषिक्षाधिकारी प्रारंभिक षिवदयाल मीणा , अतिरिक्त जिलाषिक्षाधिकारी मा. जितेन्द्रािसंह ,जिलाषिक्षाधिकारी मा.नवल किषोर गोयल ,डाईट प्रधानाचार्य भगवान दिवाकर, सीबीओ प.स. जैसलमेर श्रीमती बलवीर तीवारी व अध्यक्ष एसएमसी श्रीमती मीना माली , एडीईओ मा. कमल किषोर व्यास , गोपाल जी के साथ ही एडी प्रभूराम, एसीबीओ रमेषदत्त/अर्जुनसिंह भाटी मौजूद थे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला षिक्षाधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र कुमार व्यास ने की। समारोह के आरम्भ में इन सभी जनप्रतिनिधियों ने विद्यादाहिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री अर्जुनसिंह ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय इ.गा.न.प.जैसलेर के षिक्षाधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार हमारे मुख्यमंत्री महोदय की अनूठी पहल पर संपूर्ण प्रदेष के सभी जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 जयंती को मनाए जाने की कड़ी में जिला मुख्यालय स्तर पर एक-एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का जो अभिनव निर्णय लिया गया है जो अपने आप में एक अनूठा कदम है इससे बच्चों के शैक्षणिक स्तर में काफी सुधार आएगा। उन्होंने इस विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य षिक्षाधिकारियषें को कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है इसलिये हमें अभी से ही टीम की भावना व सकारात्मक सौच के साथ एकजूट होकर स्कूली बच्चों के विकास में कार्य करने की जरुरत है।
विषिष्ट आतिथ्य के रुप में समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक रुपाराम धणदै ने इस दौरान प्रदेष के मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो यह हैड क्वाटर पर एक-एक ईंगलीष मीडियम सरकारी स्कूल खोले गये जो बालक‘-बालिकाओं लिये स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि षिक्षा विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारीगण व विद्यालय के प्रिंसपल तथा संपूर्ण टीम के समन्वित प्रयासों से यह षिक्षा कार्य ऊंचाईयों को छूएगा। विधायक ने सभी बालक-बालिकाओं को यह जानकारी कराई कि षिक्षा से बढ़ कर ओर कोई नहीं है इसलिये हमें उच्च षिक्षा अर्जित कर देष ,समाज एवं अपने जिले का नाम रौषन करने की सीख दी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने राज्य सरकार की मंषा के अनुरुप जो यह महात्मा गांधी जी की 150 जयंती के उपलक्ष में राजस्थान प्रदेष के सभी जिला मुख्यालयों पर एक-एक राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे है जो बहुत ही अच्छी बात है इसलिये इस सफलतापूर्वक प्रयास के लिये उन्होंने षिक्षा मंत्री तथा अन्य सभी को हार्दिक बधाई दी व धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस दिषा में सत्त माॅनेटरिंग की आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने शैक्षणिक स्तर को ओर अधिक कारगर ढंग से सुधारने तथा षिक्षकों को सरकारी स्कूल में अधिकाधिक बच्चों को प्रवेष दिलाए जाने के प्रयत्न करने पर विषेष बल दिया। इस प्रकार के विद्यालय खुल जाने से निःसन्देह साधारण परिवारों के बच्चों को षिक्षा अर्जन में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा आप और हम सभी मिल कर इस षिक्षा संबंधी इस अभिनव स्कूल मिषन का संपूर्ण करने में सकारात्मक अंजाम देगें।
इसके बाद समारोह में मुख्य जिला षिक्षाधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र कुमार व्यास ने विद्यालय संचालन गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रामाराम ने सभी आगन्तुक अतिथिगणों का तहेदिल से आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदय श्री मोहम्मद के करकमलों से विद्यालयी बच्चों की पेयजल सुविधा के लिए विद्यालय को वाटल कूलर इस समारोह का सफल संचालन रंगकर्मी , वरिष्ठ व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया। इस उद्घाटन समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन में राजकीय महात्मागांधी (अंग्रेजी माध्यक) विद्यालय इ.गा.न.प.जैसलमेर के व.सहायक महेन्द्रसिंह पंवार , अर्जुनसिंह, उम्मेदाराम ,गणपत जी ,कवि प्रकाष ,भीमसिंह ,राजतितलक ,गेमराराम ,मनोहर गैंवा रमेष शर्मा और ,श्रीमती राखी व्यास तथा श्रीमती सोनू विष्नाई की अहम् भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें