शनिवार, 13 जुलाई 2019

*जैसलमेर *थाना रामदेवरा हल्का क्षेत्र मे बस जलाने के आरोपी मुख्य आरोपी सहित कुल तीन गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*जैसलमेर *थाना रामदेवरा हल्का क्षेत्र मे बस जलाने के आरोपी मुख्य आरोपी सहित कुल तीन गिरफ्तार*


*टीम द्वारा लगातार 48 घंटे पीछाकर दस्तयाब किये अपराधी*

*अपराधियो के पास नौ लाख चालीस हजार रूपये जब्त*

*अपराधियो मे से एक अपराधी जोधपुर ग्रामीण के टॉप टेन 2000 का इनामी अपराधी*
       
       
*घटनाक्रम*
          जैसलमेर प्रार्थी श्री कैलाश चन्द्र पुत्र श्री बगडूराम जाति विश्नोई उम्र 28 वर्ष पैशा ड्राईवरीग निवासी खेतोलाई थाना लाठी जिला जैसलमेर ने दिनांक 07.07.2019 ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मे आरजे 19पीबी 5285 जो कि भाटी ट्रेवल्स फलोदी से जैसलमेर से जयपुर रात्रि समय मे चलती है, आज दिनांक 7.07.2019 को मै उक्त बस को लेकर जयपरु से जैसलमेर जा रहा था, उक्त बस सुबह करीब 5.40एएम पर उक्त बस जैसे ही जैसलमेर की सरहद मे पहुंची की सीमा बोर्ड से रामदेवरा की तरफ करीब 300 मीटर बस अन्दर आयी तो एक गेटवे गाडी संख्या आरजे 43 सीए 0415 खडी थी उसके पास  राजुराम पुत्र भरमलराम निवासी खारा, शिवलाल पुत्र बगडूराम बिश्नोई निवासी सरणायत व अशोक पुत्र मोहनराम मांजू निवासी मटोल चक ढढू  पप्पूराम वल्द भागीरथ राम गोदारा विश्नोई निवासी शिवपुरा (खारा) खडे थे वगेरा कुल दस लडके खडे थे इन्होने गाडी (बस) को रोकने हेतु हाथ से ईशारा किया मैने बस रोक दी ये सभी हाथ मे पैटा्रेल के जरीकन लिये बस में चढे  व इन सभी ने गाडी (बस) पर पैट्रोल छिडक कर बस मे आग लगा दी यात्रियो का सामान व दुसरा सामान भी बस मे ही था जो कि सम्पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

*पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन*
घटना को गंभीरता से देखते हुवे पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. किरण कंग के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा  के सुपरविजन मे थानाधिकारी रामदेवरा देवीसिह उनि व थानाधिकारी पोकरण सुखराम विश्नोइ निपु0  के नेतृत्व मे हैड कानि शीशुपाल  व कानि सजयसिह, टवरसिह थाना रामदेवरा, हनुमान कानि चालक थाना लाठी, कानि सुभाष विश्नोई थाना पोकरण व तकनिकी सहायता हेतु हैड कानि मुकेश बीरा साईबर सैल जैसलमेर की टीम गठित की गयी । 

*कार्यवाही पुलिस*
   गठित टीम दवारा मुल्जिमानो की तलाश थाना हल्का क्षेत्र रामदेवरा पोकरण लाठी, साकडा, जैसलमेर, फलोदी, लोहावट, बाप मे जगह बजगह तलाश की दिनाक 11.07.19 को टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिली की उक्त मुल्जिमान गंगानगर की तरफ है जिस पर टीम को तलाश हेतु दिनाक 11.07.19 को बीकानेर, गगानगर की तरफ रवाना किया गया जिस पर उक्त टीम ने मुल्ज्मिनो की तलाश बाप बीकानेर सुरतगढ रिडमलसर मण्डी, पीलीबंगा, हनुमानगढ, सुरतगढ पहुचे तो वहा से मुल्जिमान स्वीफ्ट कार आरजे 19 टीसी 1135 मे पुलिस टीम के आगे भागते रहे टीम दवारा लगातार पीछा करते रहे व हालात उच्च अफसरानो को बताये गये। सुरतगढ से मुल्जिमानो के छतरगढ बीकानेर की तरफ जाने पर थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ से नाकाबन्दी हेतू कहा गया। कस्बा छतरगढ से थोडा पहले सन्दीप पूनिया थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ मय जाब्ता दवारा नाकाबन्दी की गयी तब इतला अनुसार एक सफेद कलर की स्वीफ्ट कार आरजे 19 टीसी 1135 आयी जिसको रूकवायी गयी तब तक पुलिस थाना रामदेवरा की पीछा कर रही टीम शशुपाल हैड कानि, सजयसिह कानि व टवरसिह कानि, हनुमान कानि चालक थाना लाठी, सुभाष विश्नोई कानि थाना पोकरण पहुचे व उक्त स्वीफ्ट कार मे सवार चार युवक 01. शिवप्रताप पुत्र बगडुराम निवासी सरणायत पीएस रामदेवरा 02. अशोक पुत्र मोहनराम निवासी मटोलचक पीएस फलोदी 03. राजुराम पुत्र भरमलराम निवासी टयुबेल न0 02 खारा पीएस फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण  04. शिवप्रकाश पुत्र बिडदाराम निवासी शिमला खारा पीएस फलोदी जिला जोधपुर को दस्तयाब किया गया व स्वीफ्ट कार की तलासी ली गयी तो उसमे कुल नौ लाख चालीस हजार रूपये मिले। कई मोबाईल भी मिले। दस्तयाब सुदा उक्त युवको को लेकर छतरगढ से रवाना होकर थाना पहुचे । मुल्जिमानो से पुछताछ की जा रही है। मुल्जिमान आले दर्जे के बदमाश है। उक्त मुल्ज्मिन कई थाना के वाछित आरोपी है। उक्त घटना मे सरीक मुल्जिमान 01. शिवप्रताप पुत्र बगडुराम निवासी सरणायत पीएस रामदेवरा 02. अशोक पुत्र मोहनराम निवासी मटोलचक पीएस फलोदी 03. राजुराम पुत्र भरमलराम निवासी टयुबेल न0 02 खारा पीएस फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण को प्रकरण मे गिरफ्तार किये गये है व एक अन्य युवक शिवप्रकाश से पुछताछ की जा रही है व मुल्जिमानो के पास मिले नौ लाख चालीस हजार रूपये जब्त किये जाकर जांच की जा रही है व आरोपी अशोक जोधपुर ग्रामीण को टॅाप टेन अपराधीयो की सुची मे है जिस पर 2000 का इनामी अपराधी है। उक्त मुल्जिमानो पर दर्जनो प्रकरण दर्ज है। व अपराधी शिवप्रताप थाना रामदेवरा का हिस्ट्रीशीटर है। उक्त अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने सभी मोबाईल फोन बन्द रखते है व वाटसअप व फेसबुक चलाने के लिये नेट चलाने के लिये वाईफाई डोगल का प्रयोग करते है। पुलिस टीम द्वारा मुल्जिमानो का लगातार 1500 किमी पीछा किया जाकर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।

 *मुल्जिमान कई थानो के वाछित अपराधी है*
01. शिवप्रताप पुत्र बगडुराम जाति विश्नोई निवासी सरणायत पीएस रामदेवरा ।
          उक्त अपराधी पुलिस थाना रामदेवरा का हिस्ट्रीशीटर है उक्त अपराधी के विरूद कई प्रकरण दर्ज है व वर्तमान पुलिस थाना फलोदी के मुकदमा सख्या 213/19 धारा 143,458,327,323,427,379,149 भादस व मुकदमा सख्या 182/19 धारा 336,427,379 भादस का वाछित अपराधी है।

02. अशोक पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी मटोलचक पीएस फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण ।
       उक्त अपराधी के विरूद कई प्रकरण राजस्थान मे दर्ज है व मुकदमा सख्या 191/2017 धारा 147,148,149,452,307 भादस पीएस फलोदी, मुकदमा सख्या 79/18 धारा 143,323,365,379,384,458 भादस पीएस फलोदी व मुकदमा सख्या 112/18 धारा 307 भादस पीएस फलोदी व मुकदमा सख्या 76/218 धारा 302,307,323,427,147,148,149/120बी  भादस पीएस भोजासर जोधपुर ग्रामीण व मुकदमा सख्या 04/2019 धारा एनडीपीएस एक्ट पीएस जाम्बा जिला जोधपुर ग्रामीण मे वाछित अपराधी है व पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर का स्थायी वांरटी  है व पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण दवारा 2000 रूपये के इनाम की घोषणा की गयी है व जोधपुर ग्रामीण के टॉप टेन अपराधीयो की सुची मे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें