शनिवार, 13 जुलाई 2019

बाड़मेर,- देरासर में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जन समस्याओं से अवगत कराया।

टैंकरों से जलापूर्ति करने के निर्देश,आमजन की सुनी परिवेदनाएं
बाड़मेर,- देरासर में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जन समस्याओं से अवगत कराया।


बाड़मेर, 13 जुलाई। देरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की ओर से पानी की समस्या से अवगत कराने पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दो बस्तियों में टैंकरों से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को स्थानीय जन समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने पानी की समस्या के समाधान के लिए हैंडपंप खोदने एवं पाइप लाइन बिछाने की मांग की। जिला कलक्टर गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिकारियो को पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश दिए। साथ ही वैकल्पिक तौर पर रामदियो की बस्ती एवं बिसलो की बस्ती में टैंकर्स से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वरीयता सूची के अनुरूप आवास स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को खारा राठौडान में अधूरे कुएं को पूरा करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार शिवजी राम बावरी, विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित,
बाड़मेर  ग्रामीण थानाधिकारी दीप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें