सोमवार, 15 जुलाई 2019

बाड़मेर समदड़ी उपचार के अभाव में खाट पर पड़ा कैंसर पीड़ित,हर रोज जिंदगी और मौत की जंग !

बाड़मेर  समदड़ी उपचार के अभाव में खाट पर पड़ा कैंसर पीड़ित,हर रोज जिंदगी और मौत की जंग !
 ! !
सुनील दवे की रिपोर्ट 

बाड़मेर  समदड़ी क्षेत्र के बामसीन ग्राम में उपचार के अभाव में पिछले कई महीनों से देवासी जाति का नौजवान युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है ,  पीड़ित के भाई देवाराम ने बताया कि, उसका छोटा भाई डूंगरराम उम्र 19 वर्ष निवासी बामसीन, पुत्र कालूराम देवासी ,पिछले 6 माह से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है ,छोटे भाई के रीड की हड्डी के पास डॉक्टरों ने कैंसर की गाँठ होना बताया है ,उसकी उपचार के लिए करीब 3 से ₹4 लाख का खर्च डॉ ने बताया, लेकिन परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण एवं सरकारी मदद नहीं मिलने से उनका इलाज करवाने में समर्थ नहीं है, अगर सरकारी मदद या भामाशाह द्वारा मदद मिले तो उपचार होना संभव है, ऐसे में अब मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई जा रही है, वहीं देवाराम का कहना है, कि परिवार में हम 6 भाई हैं,सबसे बड़ा में हु,बाकी सब स्कूल में पढ़ाई के साथ अपने पिता के सात भेड़ बकरी चराने का काम करते हैं ,वहीं देवाराम एकमात्र प्राइवेट जॉब के जरिए परिवार का लालन पोषण करते हैं, उन्होंने बताया कि पिताजी और मेरी इकट्ठा की हुई पाई पाई भाई के इलाज में खर्च हो गई ,डॉक्टरों ने कैंसर की बीमारी से रीड की हड्डी से नीचे बड़ी गांठ होना बताया है ,लेकिन उपचार के लिए पैसे नहीं होने के कारण सरकारी मदद के लिए भी प्रयास किए गए लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली है, रीड की हड्डी के पास बड़ी गांठ होने के कारण चलने फिरने में भी असमर्थ है, 24 घंटे खाट पर ही गुजारा हो रहा है चलने फिरने में बी असमर्थ है ,असहाय दर्द के कारण दिन भर दर्द से छटपटाता रहता है ,पूरा परिवार उसको देख कर सिर्फ आंखों में आंसू के सिवा उसकी किसी प्रकार की मदद करने में समर्थ नहीं है, प्रत्येक जगह मदद के लिए दरवाजा खटखटाया मगर कहीं से भी मदद की आस नजर नहीं आई ,समय रहते अगर डूंगरराम का उपचार नहीं हुआ तो आंखों के सामने घर का एक चिराग बुझता हुआ नजर आ रहा है, मदद के लिए देवाराम ने अपने ऑनलाइन खाता संख्या भी सर्कल एप को दिए एवं सर्कल के जरिए मदद की गुहार लगाई है, जिससे कोई समाजसेवी या सरकारी नुमाइंदों तक यह बात पहुंचे और मदद की उम्मीद की किरण जागृत हो, केंसर पीड़ित के भाई देवाराम देवासी के मोबाइल नंबर है,, 7742960826,अकाउंट नम्बर SBI ,34680469757,IFC, SBIN0031339 ! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें