शनिवार, 13 जुलाई 2019

जैसलमेर, टैक्सी यूनियन विवाद का हल निकालने के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

  जैसलमेर, जिला कलक्टर मेहता ने सिविल एअरपोर्ट पर यात्रियों को लाने व ले जाने के संबंध में चल रहे

 जैसलमेर, टैक्सी यूनियन विवाद का हल निकालने के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

       जैसलमेर, 13 जुलाई। सुविख्यात पर्यटन नगरी जैसलमेर के सिविल एअरपोर्ट पर यात्रियों को लाने और ले जाने को लेकर चल रहे टैक्सी यूनियन के विवाद के बेहतरीन ढंग से हल निकालने के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

       आयोजित हुई इस बैठक में निदेषक,एयरपोर्ट ,बी.एस.मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ,जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर एन.एस.सौढ़ा , पूर्व सभापति नगरपरिषद अषोक तंवर , निर्मल पुरोहित , गोल्डन सिटी कार टैक्सी यूनियन के सचिव कालूसिंह तथा अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

       बैठक के दौरान हुई चर्चा में बताया गया कि प्री-पेड टैक्सी संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कर द्वारा बनाये गये नियमों के अनुसार यातायात पुलिस ,यातायात विभाग टैक्सी संचालन करान के लिये अधिकृत है ,परन्तु दोनों विभागों के पास आवष्यक संषासन और स्टाॅफ नहीं होने के कारण रजिस्टर्ड टैक्सी  यूनियन गोल्डन टैक्सी ,कार टैक्सी यूनियन से टैक्सी संचालन हेतु सर्व सम्मति से सहमती हुई।  बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गोल्डन सिटी कार यूनियन को टैक्सी संचालन के लिये बाहर की साईड से काउन्टर दिया जाएगा। यात्रियों से लिए जाने वाला किराया दर कमेटी द्वारा निर्धारित की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की कोई अनियमितता पाए जाने पर आवष्यक कार्यवाही की जा सकेगी । उल्लेखनीय है कि फ्लाईट से आने व जाने वाले यात्रियों की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। बैठक में इस संबंध में यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सहमति दी गई।

                                         --000--

विभिन्न योजनाओं की आॅनलाईन क्रियान्विति बाबत हुई विडियो काॅन्फ्रेंसिंग

       जैसलमेर, 13 जुलाई। पषु बाहुल्य जैसलमेर जिले में पशुधन के लिए पषुसंरक्षण गतिविधियों यथा घोषित पषुषिविर ,पषुषिविर तथा चारा डिपो की डीएमआईएस पोर्टल पर आॅनलाईन बजट मंाग एवं गिलों के प्रस्तुतीकरण बाबत शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टेªट परिसर स्थित काॅन्फें्रसिंग कक्ष में दोपहर 12ः30 बजे ’’विडियो काॅन्फेंसिंग ’’ आयोजित की गई।

       विडियो काॅन्फ्रेंस के अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सभी प्रकार के बिलों के बजट मांग संबंधित तहसीलदार द्वारा डीएमआईएस पोर्टल पर आॅनलाईन की जाएगी। डीएमआईएस पोर्टल पर आॅनलाईन प्रक्रिया को लेकर प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया।

       जिला कलक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत दिनांक 15 जुलाई ,2019 तक आॅनलाईन प्राप्त समस्त आवेदनों को स्वीकृत कियस जाना परमावष्यक है। उल्लेखनीय है कि प्रमाणित काष्तकारों को कृषि आदान-अनुदान  सहायता प्रदान करने की दृष्टि से अवषेष रहे समस्त काष्वकारों को आॅनलाईन बजट मांग करने हेतु समस्त तहसीलदारों को निर्देष जारी किये जा चुक हैंै।

                                         ---000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें