जैसलमेर,जिला कलक्टर मेहता ने जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत
इंदिरा इण्डोर परिसर के अन्दर स्थित विषाल जल भंडारण परिक्षेत्र में
बरसाती जल संरक्षण करने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 13 जुलाई। जिले में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगर स्थित इण्डौर स्टेडियम के अन्दर लगभग 3.50 लाख स्कावयर मीटर क्षेत्र में बरसाती जल संरक्षण करने के निर्देष दिये। शनिवार को इस क्षेत्र में बेहतरीन ढंग से वर्षाती जल संरक्षण करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता , नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर ,सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग, अषोकसिंह भाटी और पूर्व जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के साथ इण्डौर स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर मेहता ने इस संबंध मे जिले में जल संरक्षण की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए यह जानकारी देते हुए बताया कि इस स्टेडियम के दक्षिणी पष्चिमी कौने पर जो इस परिक्षेत्र का जोे सबसे नीचला क्षेत्र है का चयन कर लोक सहभागिता मद के तहत पानी स्टोरेज टैंक निर्माण कराने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के आस-पास ऊंची पहाड़ियाॅ अवस्थित है जिसका पानी भी आता है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तरी दिषा की तरफ तीन तालाब योजना का जन सहभागिता योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता से सुदृढ़िकरण एवं सुधारीकरण कराने पर विषेष जोर दिया।
वक्त निरीक्षण जिला कलक्टर ने बताया कि इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले के सामने सम रोड़ स्थित गौरव पथ पर वर्षा जल से भरता है। इस स्थान पर रामगढ़ रोड़ ,हनुमान सर्किल ,मूमल टूरिस्ट बंगला रोड़ आदि का पानी भरता है। इस पानी की निकासी नहीं होती है। इसके बाद उन्होंने इन अधिकारियों के पैदल भ्रमण कर पटेल वाटिका के पास फार्म पौण्ड बनाने का निर्णय लिया।
जिला कलक्टर मेहता ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपने भ्रमण के दौरान मौके पर ही नगरपरिषद आयुक्त और सहायक अभियंता जल संसाधन को निर्देष दिये हैं कि वे निर्देषानुसार तत्काल यह कार्य प्रारम्भ करना सुनिष्चित करावें ताकि बरसात का पानी इसमें संचयन हो सकें।
----000;---
जग विख्यात बाबा रामदेव मेला 2019
के सफल आयोजन व व्यवस्थाओं/तैयारियों को लेकर बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 13 जुलाई। पष्चिमी राजस्थान के जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला 2019 के सफल आयोजन व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में 16 जुलाई ,मंगलवार को दोपहर 12 बजेः रामदेवरा स्थित ग्रामपंचायत सभागार में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट जैसलमेर नमित मेहता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।
मेला मजिस्टेªट रामदेवरा (उपखण्ड अधिकारी ) पोकरण ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक में भाग लेने वाले संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ,उपखण्ड पोकरण के उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण ,ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण ,रामदेवरा व्यापार मण्डल ,बाबा रामदेव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों और रेल्वे विभाग के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से मेला व्यवस्था संबंधी अपने विभाग की कार्ययोजना सहित नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000--
इंदिरा इण्डोर परिसर के अन्दर स्थित विषाल जल भंडारण परिक्षेत्र में
बरसाती जल संरक्षण करने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 13 जुलाई। जिले में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगर स्थित इण्डौर स्टेडियम के अन्दर लगभग 3.50 लाख स्कावयर मीटर क्षेत्र में बरसाती जल संरक्षण करने के निर्देष दिये। शनिवार को इस क्षेत्र में बेहतरीन ढंग से वर्षाती जल संरक्षण करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता , नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर ,सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग, अषोकसिंह भाटी और पूर्व जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के साथ इण्डौर स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर मेहता ने इस संबंध मे जिले में जल संरक्षण की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए यह जानकारी देते हुए बताया कि इस स्टेडियम के दक्षिणी पष्चिमी कौने पर जो इस परिक्षेत्र का जोे सबसे नीचला क्षेत्र है का चयन कर लोक सहभागिता मद के तहत पानी स्टोरेज टैंक निर्माण कराने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के आस-पास ऊंची पहाड़ियाॅ अवस्थित है जिसका पानी भी आता है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तरी दिषा की तरफ तीन तालाब योजना का जन सहभागिता योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता से सुदृढ़िकरण एवं सुधारीकरण कराने पर विषेष जोर दिया।
वक्त निरीक्षण जिला कलक्टर ने बताया कि इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले के सामने सम रोड़ स्थित गौरव पथ पर वर्षा जल से भरता है। इस स्थान पर रामगढ़ रोड़ ,हनुमान सर्किल ,मूमल टूरिस्ट बंगला रोड़ आदि का पानी भरता है। इस पानी की निकासी नहीं होती है। इसके बाद उन्होंने इन अधिकारियों के पैदल भ्रमण कर पटेल वाटिका के पास फार्म पौण्ड बनाने का निर्णय लिया।
जिला कलक्टर मेहता ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपने भ्रमण के दौरान मौके पर ही नगरपरिषद आयुक्त और सहायक अभियंता जल संसाधन को निर्देष दिये हैं कि वे निर्देषानुसार तत्काल यह कार्य प्रारम्भ करना सुनिष्चित करावें ताकि बरसात का पानी इसमें संचयन हो सकें।
----000;---
जग विख्यात बाबा रामदेव मेला 2019
के सफल आयोजन व व्यवस्थाओं/तैयारियों को लेकर बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 13 जुलाई। पष्चिमी राजस्थान के जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला 2019 के सफल आयोजन व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में 16 जुलाई ,मंगलवार को दोपहर 12 बजेः रामदेवरा स्थित ग्रामपंचायत सभागार में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट जैसलमेर नमित मेहता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।
मेला मजिस्टेªट रामदेवरा (उपखण्ड अधिकारी ) पोकरण ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक में भाग लेने वाले संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ,उपखण्ड पोकरण के उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण ,ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण ,रामदेवरा व्यापार मण्डल ,बाबा रामदेव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों और रेल्वे विभाग के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से मेला व्यवस्था संबंधी अपने विभाग की कार्ययोजना सहित नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000--