शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

बाड़मेर पिस्टल नुमा देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर पिस्टल नुमा देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार 


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर  षिवराज मीना के निर्देषानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री भाखरराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दिनांक 11.07.2019 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से मिली ईत्तला पर सरहद टुकिया में एक एक सफेद रंग की वैगनार कार नं. जीजे 24 ए 7540 में सवार सुरेष कुमार उर्फ श्रवण कुमार पुत्र हनुमानराम जाति जाट निवासी विष्नोईयों की ढाणी, केरिया पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर व हेमाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट निवासी चिमनासर, पुलिस थाना चैहटन जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो सुरेश कुमार से एक पिस्टल नुमा देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस, एक कारतूस का खाली खोखा तथा मुल. हेमाराम से 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये तथा उनके पास मिली वैगनार कार को जब्त किया गया। जब्तसुदा देशी कट्टा व वैगनार कार के संबंध में पूछताछ जारी है। प्रकरण का अनुसंधान श्री जेठाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा किया जा रहा है।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता
2. श्री इन्द्राराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मोजा भंवरलाई में मुलजिम शैतानसिंह पुत्र कमलसिंह जाति राजपूत निवासी भंवरलाई को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 2 लीटर हथकडी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

घ्वनि अधिनियम के तहत कार्यवाही
3. श्री खेताराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में नाहटा अस्पताल बालोतरा के पास मुलजिम गणपतलाल पुत्र मुकनाराम जाति माली निवासी जसोल  द्वारा अपने पीकअप वाहन में लगे टेप रिकार्डर को जोर जोर से बजाकर बीमार/आमजन को कर्णपीडा उत्पन्न करते पाये जाने पर दस्तयाब कर टेप रिकार्डर जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर ध्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

4. श्री खेताराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में राज. माध्य. विधालय जसोल के पास मुलजिम मदन पुत्र चम्पालाल जाति भील निवासी कुडी द्वारा अपने टेक्सी वाहन में लगे टेप रिकार्डर को जोर जोर से बजाकर आमजन को कर्णपीडा उत्पन्न करते पाये जाने पर दस्तयाब कर टेप रिकार्डर जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर ध्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

1. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री षिवराज मीना के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री सुरेन्द्र कुमार निपु थानाधिकारी षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा पुलिस थाना षिव पर दर्ज प्रकरण संख्या 139/2018 धारा 8/15, 17 एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुलजिम प्रभुराम पुत्र राउराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी रतेऊ पुलिस थाना गिड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
2. श्री भुटाराम उ.नि. पुलिस थाना समदडी मय पुलिस जाब्ता द्वारा थाना समदडी पर दर्ज प्रकरण संख्या 111/11.07.2019 धारा 341, 323, 354 भादसं मे मुलजिम चैथाराम पुत्र टेपराराम जाति मेगवाल उम्र 25 साल निवासी खन्डप व प्रकरण संख्या 113/02.07.2019 धारा 323, 354 भादस मे मुलजिम सोमाराम पुत्र रणछोडराम जाति भील उम्र 28 साल निवासी राखी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

शांति भंग करते पाये जाने पर 3 गिरफ्तार
1. आज दिनांक 12.07.19 को श्री पुनमाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा जाखडो की ढाणी सनावडा में तेजाराम पुत्र मांगीलाल जाति जाट निवासी सारणो का तला द्वारा अपने परिवार के साथ लडाई झगडा कर शांति भंग करते पाये जाने पर गैरसायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

2. श्री भंवरसिह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस जाब्ता द्वारा बमुकाम नागाणा मंदिर पर शांति भंग के आरोप में गैर सायल रमेश पुत्र पप्पाराम जाति गवारिया उम्र 22 साल निवासी कल्याणपुर तथा राजूराम पुत्र बंशीलाल जाति भील उम्र 19 साल निवासी कल्याणपुर को गिरफतार किया गया तथा उनके कब्जा से  मोटरसाईकिल आरजे 19 जीएस 0474 यामाह फेजर को कागजात के अभाव मे धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें