बाड़मेर महावीर इन्टरनेशनल का वृक्षारोपण कार्यक्रमः-वृक्ष धरती का श्रृगांर है-जिला कलक्टर, बाड़मेर
बाड़मेर महावीर इन्टरनेशनल, के 46 वंे स्थापना दिवस के सप्ताह समारोह के उपलक्ष में महावीर इन्टरनेशनल बाड़मेर एवं महिला थाना बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम महिला थाना बाड़मेर के परिसर में श्रीमान हिमांशु गुप्ता जिला कलक्टर बाड़मेर एवं श्रीमान शिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा किया गया और इस अवसर पर जिला कलक्टर बाड़मेर एवं पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वृक्ष को मौली बांध कर भावनात्मक भाव प्रकट करते हुए कहा कि इसका पालन बच्चे की तरह करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है बाड़मेर के प्रत्येक नागरिक को अपने घर के आगे कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि जब भी आपको पुलिस प्रषासन के सहयोग की आवष्यकता होगी हमारा सहयोग सदैव आपको रहेगा। महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि वृक्ष हमारे लिए प्राण वायु का काम करता है। घर के आस पास वृक्ष होने पर व्यक्ति की आयु में सात वर्ष की वृद्धि होती है। महिला थानाधिकारी दीक्षा चैहान,संजीव बारासा, गौतम डूंगरवाल रमेष धारीवाल, सम्पत लूणिया, पुरूषोŸाम पंवार,शैतानसिंह,सोहन चैपड़ा,मांगीलाल गोठी, दिनेष भंसाली, दिनेष बोहरा, मुकेष अमन जोगराज वडेरा, मुकेष माली, महिला थाना के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक-एक पौधारोपण कर उनके रख रखाव का संकल्प लिया।
बाड़मेर महावीर इन्टरनेशनल, के 46 वंे स्थापना दिवस के सप्ताह समारोह के उपलक्ष में महावीर इन्टरनेशनल बाड़मेर एवं महिला थाना बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम महिला थाना बाड़मेर के परिसर में श्रीमान हिमांशु गुप्ता जिला कलक्टर बाड़मेर एवं श्रीमान शिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा किया गया और इस अवसर पर जिला कलक्टर बाड़मेर एवं पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वृक्ष को मौली बांध कर भावनात्मक भाव प्रकट करते हुए कहा कि इसका पालन बच्चे की तरह करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है बाड़मेर के प्रत्येक नागरिक को अपने घर के आगे कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि जब भी आपको पुलिस प्रषासन के सहयोग की आवष्यकता होगी हमारा सहयोग सदैव आपको रहेगा। महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि वृक्ष हमारे लिए प्राण वायु का काम करता है। घर के आस पास वृक्ष होने पर व्यक्ति की आयु में सात वर्ष की वृद्धि होती है। महिला थानाधिकारी दीक्षा चैहान,संजीव बारासा, गौतम डूंगरवाल रमेष धारीवाल, सम्पत लूणिया, पुरूषोŸाम पंवार,शैतानसिंह,सोहन चैपड़ा,मांगीलाल गोठी, दिनेष भंसाली, दिनेष बोहरा, मुकेष अमन जोगराज वडेरा, मुकेष माली, महिला थाना के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक-एक पौधारोपण कर उनके रख रखाव का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें