शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जैसलमेर का उद्घाटन करेंगे शनिवार को

बीस सूत्री कार्यक्रम में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करें-जिला कलक्टर

अधिकारी विभागों से लक्ष्य प्राप्त करें

     जैसलमेर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीसूका कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे लक्ष्य के अनुरूप मासिक कार्य योजना तैयार कर उसकी उपलब्धि अर्जित करें एवं सभी सूत्रों में   ‘‘ ए ‘‘ ग्रेडिंग अर्जित करावें। उन्हांेनें संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने विभागों से बीसूका में वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने की शीघ्र कार्यवाही कर उसके अनुरूप कार्य योजना को तैयार कर सूत्रों में लक्ष्यांे की पूर्ति सुनिष्चित करावें।

       जिला कलक्टर मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के आवंटित लक्ष्यों की सूचना शीघ्र देंवे ताकि उसके अनुरूप प्रगति की समीक्षा की जा सकें। उन्होंने हिदायत दी कि प्रत्येक सूत्र में मासिकवार ‘‘ ए ‘‘ ग्रेडिंग को हासिल करना सुनिष्चित करें।

       उन्हांेने विषेष रूप से रूटीन टीकाकरण, अनुसूचित जाति छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, सहायता प्राप्त अनुसूचित जन जाति परिवारों के सूत्र में लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिए। उन्होंने आगामी बैठक में सभी सूत्रों में प्रगति लाने पर विषेष जोर दिया।

       बैठक में बीसूका प्रभारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने माह जून तक की सूत्रवार प्रगति से अवगत कराया।

----000----

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम

विद्यालय जैसलमेर का उद्घाटन करेंगे शनिवार को 

     जैसलमेर, 12 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद शनिवार, 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आईजीएनपी काॅलोनी जैसलमेर का उद्घाटन करेंगे।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री के प्रोटोकाॅल के दायित्व के लिए तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट को दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री 14 जुलाई को विधानसभा क्षैत्र पोकरण के भ्रमण पर रहेंगे।

----000----

स्वाधीनता दिवस समारोह 2019 के आयोजन व तैयारी संबंधी बैठक सोमवार को

     जैसलमेर, 12 जुलाई। जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह 2019 (15 अगस्त) के आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार, 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया कि वे स्वाधीनता दिवस को सफलता पूर्वक मनाने के संबंध में सुझावों सहित इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

----000----

नगर विकास न्यास की ओर से जिला कलक्टर ने वार म्यूजियम के पास शहीद स्मारक निर्माण के लिए 12 लाख 50 हजार का चैक दिया

     जैसलमेर, 12 जुलाई। मिलिट्री स्टेषन जैसलमेर के वार म्यूजियम के पास शहीद स्मारक निर्माण के लिए नगर विकास न्यास जैसलमेर की ओर से 25 लाख रूपये की वित्तीय सहायता राषि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को उनके कक्ष में कर्नल ए मुख्यालय 12 रेपिड कर्नल प्रबल घोष को प्रथम किष्त की राषि के रूप 12 लाख 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। इस मौके पर सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा, सहायक अभियंता साहबराम जोषी भी उपस्थित थें।

       जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि वार म्यूजियम के पास शहीद स्मारक निर्माण के लिए सहायता राषि तीन किष्तों मे प्रदान की जायेगी, जिसमें प्रथम किष्त के रूप में 12 लाख 50 हजार की सहायता राषि का चैक प्रदान किया गया। दूसरी किष्त की सहायता राषि 10 लाख रूपये का चैक प्रथम किष्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पष्चात दिया जायेगा तथा तृतीय किष्त कार्य पूर्ण होने के पष्चात यू.सी. प्राप्त होने पर 2 लाख 50 हजार की राषि दी जायेगी।

       कर्नल प्रबल घोष ने नगर विकास न्यास द्वारा शहीद स्मारक के निर्माण के लिए सहायता राषि देने पर आभार जताया।

----000---

जिले में जल शक्ति अभियान के क्रियान्वयन

के लिए नोडल एवं सह नोडल अधिकारी नियुक्त

     जैसलमेर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर जिले में जल शक्ति अभियान के क्रियान्वयन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष को संयोजन कम नोडल अधिकारी लगाया है। इनके मोबाईल नम्बर 9983219251 है।

       आदेष के अनुसार जयमलसिंह इंदलिया अधीक्षण अभियंता वाटरषेड व सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इंदलिया के मोबाईल नम्बर 9414002113 है तथा गुप्ता के मोबाईल नम्बर 9829123554 है। ये अधिकारी जलशक्ति अभियान के क्रियान्वयन के लिए अधिकारी-कर्मचारी को कार्य आवंटन के आदेष जारी करने के सक्षम अधिकारी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें