शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

बाड़मेर,पर्यावरण संरक्षण के लिए रन फोर वन का आयोजन रविवार को

बाड़मेर,पर्यावरण संरक्षण के लिए रन फोर वन का आयोजन रविवार को

-पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी रन फोर वन।

बाड़मेर, 05 जुलाई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय पर रविवार को रन फोर वन दौड का आयोजन होगा।

सिविल न्यायाधीश सिद्वार्थ शंकर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रातः 6 बजे सर्किट हाउस के पास इंदिरा गांधी सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक रन फोर वन का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवी संगठनांे के समन्वय से आयोजित होने वाली इस दौड में 15 साल से अधिक आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता हैं। उनके मुताबिक रन फोर वन दौड का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाने एवं 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करना है। मौजूदा समय मंे पेड़ों की अंधाधुन कटाई, दिनों दिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, जिसके कई दुष्परिणाम सामने आ रहे है। ऐसे मंे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने, एक मिनख एक पेड़ का संदेश देते हुए एक पौधा लगाने एवं एक पौधा गोद लेने के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से रन फोर वन दौड़ आयोजित की जा रही है। उन्हांेने बताया कि रन फोर वन मंे में भाग लेने के लिए इच्छुक नागरिक रालसा की वेबसाइट पर 6 जुलाई तक पंजीयन करवा सकते हैं। आवेदन व्यक्तिशः उपस्थित होकर भी किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि इस दौड में जो प्रतिभागी शामिल होंगे, उनको दौड पूरी करने पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक प्रमाण पत्र एवं एक पौधा भी वितरित किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि आवेदन राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट

www.risa.gov.in से डाउनलोड या व्यक्तिशः कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। दौड में भाग लेने के लिए 7 जुलाई को प्रातः 6 बजे से पूर्व नियत स्थान पर उपस्थित होना होगा। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों से कहा है कि अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों, सदस्यों, अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा आमजन से अधिकाधिक संख्या मंे रन फोर वन मंे शामिल होने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें