बाड़मेर शांति भंग करने के आरोप में कई लोग गिरफ्तार
(01) पुलिस थाना सिणधरी - आज दिनांक 10.07.2019 को श्री जेठाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा दौराने गष्त चार रास्ता सिणधरी पहुंचे तो जहां संदिग्ध अवस्था मे शराब के नशे मे एक व्यक्ति चैराये पर खडी मोटरसाइकलो के बीच छेडछाड करता हुआ पाया गया पुलिस पार्टी द्वारा नाम पता पूछने पर पुलिस पार्टी से उलझने लगा तथा मरने मारने पर उतारु होने लगा। जिस पर संदिग्ध अवस्था में किसी संज्ञेय अपराध कारित करने की फिराक में होने से गैरसायल प्रेमसिंह पुत्र दिपसिंह जाति राजपुत निवासी जागसा पुलिस थाना बालोतरा को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
(02) पुलिस थाना बींजराड -दिनंाक 09.07.2019 को पुलिस थाना बींजराड पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गैर साल लालसिंह पुत्र हिम्मतसिंह जाति राजपुत निवासी गोहड का तला व देचलराम पुत्र उतमाराम जाति मेघवाल निवासी बादरे की गफन को गिरफतार कर आज दिनंाक 10.07.19 को तहसीलदार चैहटन के समक्ष पेष किया गया।
(03) पुलिस थाना समदडी - श्री षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रतनलाल भार्गव बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा श्री छुगसिह सोढा के निर्देषन मे थाना समदडी में प्रकरण सं. 09/18.01.18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट व 332, 353, 307 भादसं मे एक साल से फरार मुलजिम षिवषकर मुवाल पुत्र रामेष्वर लाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गीलो की ढाणी लामिया पुलिस थाना खाटुष्याम जिला सीकर व प्रकरण संख्या 120/09.07.19 धारा 379 भादस मे मुलजिम कानि सिंह पुत्र रतन सिंह जाति राजपुत निवासी मजल को गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी भुटाराम उनि. के नेतृत्व में गठित ठीम के द्वारा मुलजिम को दस्तयाब कर पेष अदालत किया गया।
(04) मारपीट का आरोपी गिरफतार
(04) पुलिस थाना पचपदरा - दिनांक 06.07.2019 को प्रार्थी श्री मोहनराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी साजियाली ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दिनांक 05.07.19 को शाम के वक्त मै मेरे परिवार जनो के साथ घर पर था तब पुरानी अदावदी को लेकर तुलछाराम पुत्र खरताराम, नरसिंगा पुत्र तुलछाराम, दाकुदेवी पत्नि तुलछाराम, किशना पुत्र वेहना व खेता पुत्र रावता जाट ट्रेक्टर पर सवार होकर हमारी पटा सुदा खेत मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खडायी करने लगे तब मैने, मेरे भाई वीरमाराम वगैरा ने मना किया तो तुलछाराम वगैरा ने हमारे को जान से मारने की नियत से लाठिया, कुल्हाडिया व लोहे के सरियो से मारपीट शुरू कर दी मारपीट मे मेरे पिता भैराराम, मेरे भाई वीरमा की पत्नि, वीरमाराम व मेरी माता के सिर फट गये व हाथ पैर फेकचर हो गये, इन लोगो ने मेरी माता व मेरे भाई की पत्नि के पहने कपडे फाडकर अर्धनग्न कर दिया रडे सुनकर पडौसी राजूराम वगैरा ने छुडाया मेरे पिता, भाई, भौजाई व माता को नाहटा अस्पताल लेकर आये जो भर्ती है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 132 दिनांक 06.07.19 धारा 143, 341, 323, 447, 354ख, 308 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण मे मुलजिम तुलछाराम पुत्र खरताराम व खेताराम पुत्र रावताराम जातियान जाट निवासीयान साजियाली द्वितीय को अनुसंधान अधिकारी श्री रूपाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा तलाश पतारसी कर आज दिनांक 10.07.2019 को गिरफतार किया गया है, जिन्हे कल दिनांक पेष अदालत किया जायेगा। मुलजिम तुलछाराम एक माह पूर्व एक अन्य महिला अत्याचार के प्रकरण मे गिरफतार हो चुका है।
(01) पुलिस थाना सिणधरी - आज दिनांक 10.07.2019 को श्री जेठाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा दौराने गष्त चार रास्ता सिणधरी पहुंचे तो जहां संदिग्ध अवस्था मे शराब के नशे मे एक व्यक्ति चैराये पर खडी मोटरसाइकलो के बीच छेडछाड करता हुआ पाया गया पुलिस पार्टी द्वारा नाम पता पूछने पर पुलिस पार्टी से उलझने लगा तथा मरने मारने पर उतारु होने लगा। जिस पर संदिग्ध अवस्था में किसी संज्ञेय अपराध कारित करने की फिराक में होने से गैरसायल प्रेमसिंह पुत्र दिपसिंह जाति राजपुत निवासी जागसा पुलिस थाना बालोतरा को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
(02) पुलिस थाना बींजराड -दिनंाक 09.07.2019 को पुलिस थाना बींजराड पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गैर साल लालसिंह पुत्र हिम्मतसिंह जाति राजपुत निवासी गोहड का तला व देचलराम पुत्र उतमाराम जाति मेघवाल निवासी बादरे की गफन को गिरफतार कर आज दिनंाक 10.07.19 को तहसीलदार चैहटन के समक्ष पेष किया गया।
(03) पुलिस थाना समदडी - श्री षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रतनलाल भार्गव बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा श्री छुगसिह सोढा के निर्देषन मे थाना समदडी में प्रकरण सं. 09/18.01.18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट व 332, 353, 307 भादसं मे एक साल से फरार मुलजिम षिवषकर मुवाल पुत्र रामेष्वर लाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गीलो की ढाणी लामिया पुलिस थाना खाटुष्याम जिला सीकर व प्रकरण संख्या 120/09.07.19 धारा 379 भादस मे मुलजिम कानि सिंह पुत्र रतन सिंह जाति राजपुत निवासी मजल को गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी भुटाराम उनि. के नेतृत्व में गठित ठीम के द्वारा मुलजिम को दस्तयाब कर पेष अदालत किया गया।
(04) मारपीट का आरोपी गिरफतार
(04) पुलिस थाना पचपदरा - दिनांक 06.07.2019 को प्रार्थी श्री मोहनराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी साजियाली ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दिनांक 05.07.19 को शाम के वक्त मै मेरे परिवार जनो के साथ घर पर था तब पुरानी अदावदी को लेकर तुलछाराम पुत्र खरताराम, नरसिंगा पुत्र तुलछाराम, दाकुदेवी पत्नि तुलछाराम, किशना पुत्र वेहना व खेता पुत्र रावता जाट ट्रेक्टर पर सवार होकर हमारी पटा सुदा खेत मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खडायी करने लगे तब मैने, मेरे भाई वीरमाराम वगैरा ने मना किया तो तुलछाराम वगैरा ने हमारे को जान से मारने की नियत से लाठिया, कुल्हाडिया व लोहे के सरियो से मारपीट शुरू कर दी मारपीट मे मेरे पिता भैराराम, मेरे भाई वीरमा की पत्नि, वीरमाराम व मेरी माता के सिर फट गये व हाथ पैर फेकचर हो गये, इन लोगो ने मेरी माता व मेरे भाई की पत्नि के पहने कपडे फाडकर अर्धनग्न कर दिया रडे सुनकर पडौसी राजूराम वगैरा ने छुडाया मेरे पिता, भाई, भौजाई व माता को नाहटा अस्पताल लेकर आये जो भर्ती है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 132 दिनांक 06.07.19 धारा 143, 341, 323, 447, 354ख, 308 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण मे मुलजिम तुलछाराम पुत्र खरताराम व खेताराम पुत्र रावताराम जातियान जाट निवासीयान साजियाली द्वितीय को अनुसंधान अधिकारी श्री रूपाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा तलाश पतारसी कर आज दिनांक 10.07.2019 को गिरफतार किया गया है, जिन्हे कल दिनांक पेष अदालत किया जायेगा। मुलजिम तुलछाराम एक माह पूर्व एक अन्य महिला अत्याचार के प्रकरण मे गिरफतार हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें