जैसलमेर, जिला कलक्टर ने नालों की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
बरसात से पूर्व नालांे की पूर्ण सफाई करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 05 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में नगर का भ्रमण कर शहर में नालों की सफाई के लिए हो रहंे कार्य का औचक निरीक्षण किया एवं नालों मंे की गई सफाई को भी बारीकी से देखा। उन्हांेने नगर परिषद के अभियंताओं को निर्देष दिए कि वे 2-3 दिवस तक टीमें लगाकर युद्व स्तर पर कार्य करके नालांे की पूरी सफाई करवा दें ताकि बरसात के दौरान इन नालों से गंदा पानी ओवरफ्लो न हों।
जिला कलक्टर मेहता ने नगर परिषद कार्यालय से नालों से सफाई का कार्य देखना शुरू किया। यहां पर नालों की सफाई की गई पाई गई एवं पट्टियां हटाई हुई थी। इस संबंध मंे उन्होंने अधिषाषी अभियंता नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे जहां सफाई हो गई है वहां पुनः पट्टियां लगानी शुरू कर दें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि 3-4 दिवस तक अधिषाषी अभियंता स्वंय गंदे नालांे के सफाई के कार्य की माॅनिटरिंग करेंगे एवं नालांे को पूरी तरह से साफ करवा देंगे। भ्रमण के दौरान आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही नगर परिषद के अधिषाषी एवं सहायक व कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता नगर निगम एन.के.जोषी भी साथ में थें।
जिला कलक्टर ने गडीसर चैराहें के साथ ही जहां पर भी चेम्बर बने हुए है वहां पर नियमित रूप से सफाई कर्मचारी तैनात कर चेम्बर को साफ करने के निर्देष दिए। उन्होंने गडीसर पर नाले पर चेम्बर लगाने के निर्देष दिए। उन्हांेने रेलवे स्टेषन तक जा रहें गंदे नाले की सफाई कार्य को देखा एवं अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे नालें के अन्तिम छोर तक जेसीबी लगाकर पूर्ण सफाई करवा दें ताकि बरसात हाने पर नाले के पानी का फ्लो आसानी से चलता रहें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि 2-3 दिवस में इस कार्य का पूरा नहीं किया तो संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। उन्होंने नाले के अन्तिम छोर बाई पास तक जाकर पूरा देखा एवं जहां कचरा अधिक था वहां पर जेसीबी से पूर्ण सफाई करने के निर्देष दिए।
उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को सख्त हिदायत दी कि वे नालों की सफाई के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें वहीं जहां पर भी सफाई की जा रहीं है उस मलबे को तत्काल ही ट्रेक्टर से उठाने की कार्यवाही कर दें। उन्होंने जलदाय विभाग के सामने बरसात के दौरान भरे जाने वाले पानी की निकासी के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए, वहीं सम रोड पर मेरियट होटल के सामने सडक पर बरसाती पानी की निकासी की भी पूरी व्यवस्था करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए कार्य को पूर्ण करावें एवं प्रतिदिन इसकी माॅनिटरिंग करें।
जिला कलक्टर ने गडीसर पाल पर हो रहे विकास कार्य का भी अवलोकन किया एवं ठेकेदार को निर्देष दिए कि वे इस कार्य को तीव्र गति से करावें। आयुक्त नगरपरिषद ने नालों की हुई सफाई कार्य की विस्तार से जानकारी दी एवं विष्वास दिलाया कि 2-3 दिवस मंे सफाई कार्य को पूर्ण करवा देंगे।
अन्नपूर्णा रसोई का किया अवलोकन
जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान गडीसर पर खडी अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन किया एवं वाहन के अन्दर तैयार किए गए भोजन को भी देखा एवं संबंधित कर्मचारी को निर्देष दिए कि वे स्वंय साफ-सुथरे कपडों में रहकर हाथों में ग्लब्स लगाकर भोजन को लोगों को परोसे। उन्होंने भोजन की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को कहा कि वे इस व्यवस्था की भी प्रभावी माॅनिटरिंग करें एवं जो लोग अन्नपूर्णा रसोई से नाष्ता एवं भोजन ले रहें है उनसे भी इसका फीडबैक लें।
----000----
बरसात से पूर्व नालांे की पूर्ण सफाई करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 05 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में नगर का भ्रमण कर शहर में नालों की सफाई के लिए हो रहंे कार्य का औचक निरीक्षण किया एवं नालों मंे की गई सफाई को भी बारीकी से देखा। उन्हांेने नगर परिषद के अभियंताओं को निर्देष दिए कि वे 2-3 दिवस तक टीमें लगाकर युद्व स्तर पर कार्य करके नालांे की पूरी सफाई करवा दें ताकि बरसात के दौरान इन नालों से गंदा पानी ओवरफ्लो न हों।
जिला कलक्टर मेहता ने नगर परिषद कार्यालय से नालों से सफाई का कार्य देखना शुरू किया। यहां पर नालों की सफाई की गई पाई गई एवं पट्टियां हटाई हुई थी। इस संबंध मंे उन्होंने अधिषाषी अभियंता नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे जहां सफाई हो गई है वहां पुनः पट्टियां लगानी शुरू कर दें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि 3-4 दिवस तक अधिषाषी अभियंता स्वंय गंदे नालांे के सफाई के कार्य की माॅनिटरिंग करेंगे एवं नालांे को पूरी तरह से साफ करवा देंगे। भ्रमण के दौरान आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही नगर परिषद के अधिषाषी एवं सहायक व कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता नगर निगम एन.के.जोषी भी साथ में थें।
जिला कलक्टर ने गडीसर चैराहें के साथ ही जहां पर भी चेम्बर बने हुए है वहां पर नियमित रूप से सफाई कर्मचारी तैनात कर चेम्बर को साफ करने के निर्देष दिए। उन्होंने गडीसर पर नाले पर चेम्बर लगाने के निर्देष दिए। उन्हांेने रेलवे स्टेषन तक जा रहें गंदे नाले की सफाई कार्य को देखा एवं अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे नालें के अन्तिम छोर तक जेसीबी लगाकर पूर्ण सफाई करवा दें ताकि बरसात हाने पर नाले के पानी का फ्लो आसानी से चलता रहें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि 2-3 दिवस में इस कार्य का पूरा नहीं किया तो संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। उन्होंने नाले के अन्तिम छोर बाई पास तक जाकर पूरा देखा एवं जहां कचरा अधिक था वहां पर जेसीबी से पूर्ण सफाई करने के निर्देष दिए।
उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को सख्त हिदायत दी कि वे नालों की सफाई के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें वहीं जहां पर भी सफाई की जा रहीं है उस मलबे को तत्काल ही ट्रेक्टर से उठाने की कार्यवाही कर दें। उन्होंने जलदाय विभाग के सामने बरसात के दौरान भरे जाने वाले पानी की निकासी के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए, वहीं सम रोड पर मेरियट होटल के सामने सडक पर बरसाती पानी की निकासी की भी पूरी व्यवस्था करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए कार्य को पूर्ण करावें एवं प्रतिदिन इसकी माॅनिटरिंग करें।
जिला कलक्टर ने गडीसर पाल पर हो रहे विकास कार्य का भी अवलोकन किया एवं ठेकेदार को निर्देष दिए कि वे इस कार्य को तीव्र गति से करावें। आयुक्त नगरपरिषद ने नालों की हुई सफाई कार्य की विस्तार से जानकारी दी एवं विष्वास दिलाया कि 2-3 दिवस मंे सफाई कार्य को पूर्ण करवा देंगे।
अन्नपूर्णा रसोई का किया अवलोकन
जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान गडीसर पर खडी अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन किया एवं वाहन के अन्दर तैयार किए गए भोजन को भी देखा एवं संबंधित कर्मचारी को निर्देष दिए कि वे स्वंय साफ-सुथरे कपडों में रहकर हाथों में ग्लब्स लगाकर भोजन को लोगों को परोसे। उन्होंने भोजन की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को कहा कि वे इस व्यवस्था की भी प्रभावी माॅनिटरिंग करें एवं जो लोग अन्नपूर्णा रसोई से नाष्ता एवं भोजन ले रहें है उनसे भी इसका फीडबैक लें।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें