शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

जैसलमेर फर्जी लूट व मंदिर से 01 लाख 15 हजार रूपये उठाने वाला ठग गिरफ्तार

जैसलमेर फर्जी लूट व मंदिर से 01 लाख 15 हजार रूपये उठाने वाला ठग गिरफ्तार


परिवादी द्वारा पुलिस अधीक्षक के सामने लगाई गुहार

पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवादी की परिवाद पर तुरंत उठाया कदम

जाॅच करने के दिये निर्देश, जाॅच में झूठी निकली लूट की वारदात 

पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवादी की परिवाद पर तुरंत निर्णय लेने पर गरीब परिवादी को मेहनत के पैसे मिले वापिस


जैसलमेर   उक्त घटना को गम्भीरतो से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा उक्त मामले की जाॅच वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा को देने के आदेश दिये। वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा गम्भीरता से जाॅच की गई तो के दौराने जाॅच धनाराम द्वारा दी गयी लूट की घटना फर्जी निकली व मंदिर से धनाराम 1,15000 रूपये झूट बोलकर ले जाना पाया गया। जिस पर पुलिस थाना रामगढ में धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की गयी, आरोपी धनाराम को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर कान्तासिह ढिल्लो थानाधिकारी ने आज आरोपी धनाराम के खेत में मंदिर से झूठे उठाये गये 1,15000 रूपये बरामद किये। आरोपी धनाराम पुलिस रिमांड पर चल रहा है, अभियुक्त से और भी फर्जी घटनाएं खुलने की सम्भावना है। जिसके लिए विस्तृत पूछताछ की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें