बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

हिंदुस्तान के सैनिक शेर हैं, इन्हें जगाओ मत, नहीं तो तीन मिनट में पाक का कर देंगे खात्मा: यादव


हिंदुस्तान के सैनिक शेर हैं, इन्हें जगाओ मत, नहीं तो तीन मिनट में पाक का कर देंगे खात्मा: यादव 

बाड़मेर | बाड़मेर में शहीदों के सम्मान में आयोजित ‘थार के वीर’ कार्यक्रम में परमवीर चक्र सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव ने संबोधित किया। उन्होंने पाक को चेताते हुए कहा कि हिंदुस्तान के सैनिक शेर हैं, इन्हें जगाओ मत नहीं तो तीन मिनट में ये खात्मा कर देंगे। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों का बदला आज इन्हीं के पराक्रमी सैनिक भाइयों ने 350 आतंकियों को मार कर लिया है।

यादव ने पाक को चेताया कि वह यह भ्ूल गया है कि ये हमारी सरजमीं है, हम तो अपनी जमीन पर क्या, तुम्हें तुम्हारे घर में घुस कर मार सकते हैं, तभी तो हिंदुस्तानी सैनिकों ने दुश्मन की धरती पर घुसकर उनके ठिकानों को कब्रिस्तान बना दिया। यादव ने कहा कि वे बाड़मेर की धरती पर कदम रखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत मां की कोख से शेर ही पैदा होते हैं। ऐसे ही शेरों ने मां भारती के लिए अपने एक-एक लहू का कतरा बहाया है। 40 मिनट के भाषण में स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। हर कोई उनकी तरफ देखता रहा।

कीर्ति चक्र विजेता डीआईजी नरेंद्र नाथधर दुबे ने कहा कि 1988 में पहली पोस्टिंग बाड़मेर में ही हुई थी। 1993 में बाड़मेर से गया था। डीआईजी गुरपाल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में देश के लिए मर-मिटने का साहस जागृत होता है। इस दौरान रावत त्रिभुवन सिंह, आईजी महेंद्र सिंह, मेजर एनएस राजपुरोहित और मैना जड़ेजा ने संबोधित किया और आमजन का देश के लिए शहीद हाेने वाले जांबाजों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी राशि डोगर, पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह जसाेल, कैप्टन हीरसिंह भाटी, आरसीए कोषाध्यक्ष आजादसिंह राठौड़, भामाशाह नवलकिशोर गोदारा, रघुवीर सिंह तामलोर, पेमाराम भादू, प्रदीप राठी, बालसिंह राठौड़ सहित कई लोग मौजूद रहे। और शहीद परिवारों सहित हजारों लोग शरीक हुए।

शौर्य-पराक्रम के लिए शहीदों का सम्मान 

कार्यक्रम के दौरान वर्ष 1971 के युद्ध में सेना के जवानों के लिए गोलाबारी के बीच ट्रेन से रसद सामग्री पहुंचाने वाले गैलेंट्री अवार्ड प्रतापचंद को सम्मानित किया गया। महावीर चक्र जनरल हनुवंत, रघुनाथ, अजीत सिंह, 24 ऊंटों पर रसद सामग्री पहुंचाने वाले पूर्व सरपंच चतरसिंह, मरणोपरांत शौर्य चक्र विजेता धर्माराम की प|ी टीमू देवी, सेना मैडल मूलाराम, शहीद दुर्जनसिंह, नाथू सिंह थुंबली, कुंपसिंह, उगम सिंह, मालसिंह, हनुमानराम सारण, बागाराम कोसरिया, उगम सिंह, मगाराम, नारायणराम, देवाराम बायतु पनजी, महिपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, खेताराम खोखसर, पहाड़ सिंह, विक्रम यादव, दीपाराम, मोटाराम, धनसिंह, खेताराम उण्डू, हेमसिंह, कुंभाराम माधासर, भीखाराम, मंगल सिंह, चुन्नीलाल और माधोसिंह के परिवार का सम्मान किया गया।

हिंदुस्तान आपके दिलों में होना चाहिए : सिंह 

परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे देश के प्रति समर्पित रहे। कुछ हासिल करना है तो सबसे पहले सच्चे हिंदुस्तानी बनें। हिंदुस्तान आपके दिलों में होना चाहिए। देशभक्ति के लिए वर्दी की जरूरत नहीं है, देशभक्ति तो कर्मों और जज्बातों में होनी चाहिए। राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित होना ही सच्चा हिंदुस्तानी है।

शहीद परिवारों के लिए आगे आए भामाशाह 

सरकार के अलावा अब शहीद परिवारों के लिए भामाशाह व आमजन भी आगे आए हैं। कुछ निजी स्कूलों ने शहीद परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके अलावा 4 हॉस्टल में निशुल्क दाखिला, 5 कॉलेज निशुल्क उच्चस्तरीय पढ़ाई, 3 हॉस्पिटल ने निशुल्क इलाज और 3 ट्रेवल एजेंसी ने शहीद परिवार को निशुल्क सफर की घोषणा की है।

शहादत को सलाम 

भारत-पाक युद्ध 1965 और 1971 के साक्षी बाड़मेर के लोगों ने किया अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बॉर्डर पर बसे बाड़मेर-जैसलमेर के लोगों के जेहन में आज भी भारत-पाक युद्ध 1965 व 1971 की यादें ताजा हैं। दोनों युद्धों में बाड़मेर व जैसलमेर के सैनिकों के साथ सरहदी गांवों के ग्रामीणों ने भी पाक सेना का डटकर मुकाबला किया। भारतीय जांबाजों ने 17 दिसंबर, 1971 को युद्ध विराम से पूर्व दुश्मन की रणनीति को धूल-धूसरित करने के साथ तीन विमान मार गिराए थे। पाकिस्तानी विमानों ने सरहदी इलाकों से गुजरते हुए तबाही के प्रयास किए। लेफ्टिनेंट अरुण कुमार दत्ता ने दुश्मन के एफ 104 स्टार फाइटर विमान को धराशाही कर दिया।

इस बीच 3 से 17 दिसंबर, 1971 के मध्य कई बार पाक पायलटों ने उत्तरलाई को निशाना बनाने की कोशिश की। इस दौरान करीब 78 बार खतरे का सायरन बजा। दुश्मन के हवाबाज इतनी हड़बड़ाहट में आते थे कि भारतीय सीमा में घुसते ही उनके हौसले पस्त हो जाते थे। पाक पायलटों ने 139 बम गिराए, मगर कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा पाए। इस दौरान 17 दिसंबर, 1971 की रात्रि में आठ बजे युद्ध विराम हो गया। इधर, कश्मीर बॉर्डर पर भारतीय एयरफोर्स की पाक सरहद में एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक युद्ध 1965 व 1971 के साक्षी बाड़मेर जिले के हजारों लोगों ने आदर्श स्टेडियम में शहीदों की श्रद्धा से याद कर पाक को चेताया।

शहर के आदर्श स्टेडियम में ‘थार के वीर-आओ करें सलाम’ कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों से हर किसी की आंखें नम हो गईं। हर दिल में गुस्सा और हर हाथ ने पुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को सलाम किया। शहीदों की धरा से हजारों लोगों ने वंदेमातरम के नारों के साथ पाक के खिलाफ जंग के लिए सैनिकों का मनोबल बढ़ाया।

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

भारतीय वायुसेना का एयर स्ट्राइक: LOC के पार जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम पूरी तरह से ध्वस्त

भारतीय वायुसेना का एयर स्ट्राइक: LOC के पार जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम पूरी तरह से ध्वस्त

भारतीय वायुसेना का एयर स्ट्राइक: LOC के पार जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम पूरी तरह से ध्वस्त
नई दिल्ली: भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भाररतीय वायुसेना ने सोमवार की देर रात एलओसी पार कर आतंकी संगठन के कैंपों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. समाचार एजेंसी एनएऩआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि एलओसी के पार भारतीय वायुसेना के स्ट्राइक में बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के टेरर लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. जैश-ए-मोहम्मद के कंट्रोल रूम में भी पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.
सूत्रों की मानें तो तड़के 3 बजे चलाए गए भारतीय वायुसेना के इस बड़े ऑपरेशन में एयरफोर्स के 12 मिराज फाइटर प्लेन शामिल थे. वायुसेना के इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए और वायुसेना ने जैश के कंट्रोल रूम को पूरी तरह तबाह कर दिया. यह पहला मौका है जब भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर किसी ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यहां तक कि कारगिल युद्ध के दौरान भी एयरफोर्स ने एलओसी पार नहीं की थी.

टिप्पणियां
वहीं, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त रहे जी. पार्थसारथी ने NDTV से कहा कि बालाकोट कई साल से जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा रहा है. इस हमले का संदेश साफ है. पाकिस्तान में जहां भी आतंकी हैं, हम उन पर हमला करने के लिए तैयार हैं."

गुजरात के कच्छ में सेना ने मार गिराया PAK का ड्रोन, एजेंसियां मुस्तैद

गुजरात के कच्छ में सेना ने मार गिराया PAK का ड्रोन, एजेंसियां मुस्तैद







पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराये (रॉयटर्स)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आज तड़के जमकर बमबारी की. बताया जा रहा कि वायुसेना ने करीब 12 मिराज 2000 विमानों से PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए. वहीं भारतीय सुरक्षा बलों को पाकिस्तान की सीमा सटे गुजरात के कच्छ इलाके में एक और कामयाबी मिली है. भारतीय सुरक्षा बलों ने सुबह साढ़े छह बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराये.
सूत्रों का कहना है कि वायुसेना ने कुल 21 मिनट तक इस ऑपरेशन को चलाया. इस दौरान 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम पीओके में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इससे पहले सुबह ही पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट किया और रेडियो पाकिस्तान ने दावा किया कि वायुसेना के विमानों ने लौटने से पहले जल्दबाजी में विमान में रखे बम गिरा दिए जो खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास गिरे हैं. रेडियो पाकिस्तान ने दावा किया कि यह कथित घटना मुजफ्फराबाद सेक्टर में हुई

सरकार का बयान- बालाकोट में की एयर स्ट्राइक, जैश के जेहादी-ट्रेनर-कमांडर सब ढेर

सरकार का बयान- बालाकोट में की एयर स्ट्राइक, जैश के जेहादी-ट्रेनर-कमांडर सब ढेर

विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया बयानविदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे. इससे पहले पठानकोट में भी जैश की तरफ से आतंकी हमला किया गया था. पाकिस्तान हमेशा इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है. पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए लेकिन उसने आतंकी संगठन के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई की.पाकिस्तान के रुख को देखते हुए हमने कदम उठाने की रणनीति तैयार की. आज सुबह बालाकोट में एयर स्ट्राइक की है जिसमें जैश के कमांडर समेत कई आतंकियों को ढेर किया गया है. यह एक असैन्य कार्रवाई थी जिसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है.  गोखले ने बताया कि 20 साल से पाकिस्तान आतंकी साजिश रच रहा था और आतंकी संगठनों पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

बाड़मेर के हस्तशिल्पी रूमादेवी का राजधानी में हुआ सम्मान

बाड़मेर के हस्तशिल्पी रूमादेवी का राजधानी में हुआ सम्मान 

कार्यालय हस्तशिल्प विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय व हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में वस्त्र मंत्री स्मति जुबीन ईरान द्वारा राजस्थान के हस्तशिल्पीयों व उद्यमियों हेतु हस्तशिल्प उत्पादकता केन्द्र व परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्मृति जुबीन ईरानी ने बाड़मेर की ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी का सम्मान करते हुये कहा कि रूमोदवी ने हजारो महिलाओं के लिये जो काम किया वो अनुकरणीय हैं ये काम सरस्वती और लक्ष्मी दोनों का सांमजस्य हैं। उन्होंने बाड़मेर की एप्लीक, एम्ब्रोडरी साड़ी पहन बाड़मेर की कशीदकारी की सराहना करते हुए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित होने पर अग्रिम बधाई व शुभकामनायें दी।
आयुक्त हस्तशिल्प श्री शान्तमनु व महानिदेशक इपीसीएच राकेश कुमार ने बाड़मेर क्षेत्र में हैण्डीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिये ओर अधिक आर्टिजनों को लाभाविन्त करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बाड़मेर से संस्थान सचिव विक्रमसिंह, लेखराज महेश्वरी, विशनदास महेश्वरी, बाबुलाल डोसी, नंदलाल महेश्वरी, हरिश राठी सहित राज्य के विभिन्न पदमश्री विजेता हस्तशिल्पी, नेशनल एवार्डी व निर्यातक उपस्थित रहे।


 नारी शक्ति पुरस्कार के लिये चयन होने पर दी बधाई

सरहदी जिले बाड़मेर की रूमादेवी का नारी शक्ति पुरस्कार के लिये चयन की घोषणा का माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्वमंत्री हरीश चैधरी, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिहं जसोल, रामेश्वर डूडी सहित प्रदेशभर से बधाईयां व शुभकामनायें दी गई।

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

बीएसएफ में महिला व पुरुष कांस्टेबल की बंपर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन

बीएसएफ में महिला व पुरुष कांस्टेबल की बंपर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन


बीएसएफ में महिला व पुरुष कांस्टेबल की बंपर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन

सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ (BSF) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के साथ ही कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 4 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। मोची, टेलर, कारपेंटर के साथ ही कुक, बार्बर, स्वीपर, वेटर, पेंटर और टेलर जैसे पदों पर कई वेकेंसीज़ हैं। दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये विशेष मौका है।

हालांकि कुछ अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए विभाग का आधिकारिक विज्ञापन देखा जा सकता है। अकेले कांस्टेबल के लिए करीब 1761 पदों पर भर्ती होनी हैं, वहीं महिलाओं के लिए 1763 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती होनी है।

पदों का विवरण:
पुरुष कांस्टेबल (जीडी)- 1761 पद

पुरुष
सीटी (कॉबलर)- 32 पद
सीटी (टेलर)- 36 पद
सीटी (कारपेंटर)- 13 पद
सीटी (कुक)- 561 पद
सीटी (W/C)- 330 पद
CT (W/M)- 253 पद
सीटी (बार्बर)- 146 पद
सीटी (स्वीपर)- 389 पद
सीटी (वेटर)- 9 पद
सीटी (पेंटर)- 1 पद
सीटी (ड्राफ्ट्समैन)- 1 पद

महिला कांस्टेबल (टेलर)- 1763 पद

वेतनमान:
21,700-69,100/- रुपया

शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या दसवीं पास या समकक्ष। साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का एक्सपीरियंस या ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ वोकेशनल इंस्टीट्यूट के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स। इसी तरह ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। आयु सीमा महिला या पुरुषों के लिए एक समान है। 18 से 23 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पुरुषों के लिए शारीरिक मापदंड
हाइट (एसटी)- 162.5 सेमी.
हाइट (अन्य)- 167.5 सेमी
चेस्ट (एसटी)- 76- 81 सेमी
चेस्ट (अन्य)- 78-83 सेमी

महिला के लिए शारीरिक मापदंड
हाइट (एसटी)- 150 सेमी
हाइट (अन्य)- 157 सेमी

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। पदों पर आवेदन के ल‍िए कोई शुल्क नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं: https://drive.google.com/file/d/1ys6rtWk5pYMnQgIkMXnh5eBVepx4Ll_F/view

ऐसे करें आवेदन:  बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन पत्र को फुलस्कैप साइज (सिंगल साइड) पेपर में डाउनलोड और प्रिंट कर लें और उसे भर कर संबंधित भर्ती एजेंसी (BSF HQRs) को भेजें। पता: सीमा सुरक्षा बल, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003

जैसलमेर सड़क हादसा सांकड़ा प्रधा के स्वास्थ्य को लेकर दुआएं ,अमतुल्लाह मैहर हे प्रधान

 जैसलमेर सड़क हादसा सांकड़ा प्रधा के स्वास्थ्य को लेकर दुआएं ,अमतुल्लाह मैहर हे प्रधान 


पोकरण में दर्दनाक सड़क हादसे से जुड़ी बड़ी अपड़ेट, प्रधान अमतुल्लाह मेंहर की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, सीएम गहलोत ने चिकित्सा विभाग के उच्चधिकारियों से लिया फिडबैक, मंत्री शाले मोहम्मद ले रहे पल पल की अपडेट, पोकरण ठाकुर नागेन्द्रसिंह व प्रोफेसर अयूबखां भी पहुंचे अस्पताल, एमडीएम अस्पताल में चल रहा उपचार, चिकित्सकों की स्पेशल यूनिट कर रही विशेष चैकअप, सोशल मीडिया पर प्रधान के जल्द स्वस्थ्य होने की मांग रहे हजारों शुभचिंतक दुआएं, चिकित्सा विभाग की टीम का कहना पूरी तरह से प्रधान का चैकअप करना जारी, कांग्रेस और भाजपा के कई नेतागण पहुंचे अस्पताल, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी जोधपुर पहुंचने की चर्चाएं, हादसे में 5 लोगों की हो चुकी मौत, जोधपुर एमडीएम अस्पताल की टीम लगातार उपचार को लेकर अलर्ट, पंचायत समिति सांकड़ा प्रधान है अमतुल्लाह मेंहर |

जैसलमेर नव नियुक्त शहर कोतवाल द्वारा कोतवाली की गई जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन*

जैसलमेर नव नियुक्त शहर कोतवाल द्वारा कोतवाली की गई जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन*

*आमजन से हुए रूबरू, सुनि समस्याऐ*

*शहर में पुलिस के ध्येय " आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय" को साकार करने का दिलाया विश्वास*

 पुलिस थाना कोतवाली में नव नियुक्त शहर कोतवाल किशनसिंह द्वारा पुलिस थाने में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। जिनमे पहले समस्त उपस्थित सीएलजी सदस्यों से शिष्टाचार मुलाकात कर परिचय किया गया तथा उपस्थित सीएलजी सदस्यों एवं आमजन की समस्याओं को सुना तथा उसका तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए गए। समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा शहर कोतवाल का स्वागत किया तथा शहर में अमन चैन बनाये रखने की बात कही गई। शहर कोतवाल द्वारा सर्व प्रथम अपना परिचय देते हुए आमजन से पुलिस का हरसंभव सहयोग करने की बात कही गई, जिस पर उपस्थित सीएलजी सदस्यों एवं आमजन द्वारा पुलिस का सहयोग करने की बात कही गई। शहर कोतवाल द्वारा शहर में अमन चैन बनाये रखने हेतु सभी को विश्वास दिलाया तथा अपराधियो पर नकेल कसते हुए शहर में पुलिस के ध्येय " आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय" को साकार करने का विश्वास दिलाया। जिसका समस्त लोगो द्वारा स्वागत किया गया।
इसके साथ साथ शहर कोतवाल द्वारा सदस्यों से  पर्यटन सीजन व शहर की कानून व्यवस्था सुदर्ढ करने अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व अन्य पुलिस के कार्यनिर्वहन करने में सहयोग की अपील की गई तथा आपसी भाईचारा व सदभावपुर्ण वातावरण बनाये रखने का आहवान किया सभी सदस्यगण ने सहयोग की अपील की तथा स्थानीय प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मिडीया के पत्रकारों से भी सहयोग की अपील की गई। 
मीटिंग में पुलिस कोतवाली के सीएलजी सदस्य, शहर के मौजिज प्रतिशिष्ट, गणमान्य व्यक्ति एवं प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मिडीया के पत्रकार एवं शहर कोतवाल के साथ द्वितीय अधिकारी उनि किरन कुमार एवं कोतवाली स्टॉफ उपस्थित रहे।

नागौर में फर्जी थानाधिकारी ने की आभूषण व्यापारी से ठगी, सीसीटीवी में कैद वारदात

नागौर में फर्जी थानाधिकारी ने की आभूषण व्यापारी से ठगी, सीसीटीवी में कैद वारदात

नागौर में फर्जी थानाधिकारी ने की आभूषण व्यापारी से ठगी, सीसीटीवी में कैद वारदात


राजस्थान के जिले नागौर के के पांदू बड़ी कस्बे में फर्जी थानाधिकारी बनकर व्यापारी से ठगी करने का मामला सामने आया है, जहां फर्जी थानाधिकारी ने ज्वेलर को ठगी का शिकार बना लिया. दरअसल फर्जी थानाधिकारी ज्वेलरी की शॉप पर पहुंचा और चांदी की पायजेब दिखाने को कहा, इसी बीच फर्जी थानाधिकारी ने ज्वेलर को अपनी बातो में फंसाया और पांच जोड़ी पायजेब और ब्रेसलेट निकलवाई, इस दौरान उसने ज्वैलर से चांदी के ये जेवर अपनी पत्नी को दिखाने के लिए घर ले जाने की बात कही. थानाधिकारी होने की बात कहने पर व्यापारी उसके झांसे में आ गया, जिसके बाद युवक चांदी के जेवरात लेकर वहां से निकल गया.

युवक के जेवरात ले जाने के बाद कुछ देर बाद ज्वेलर कैलाशचंद्र को अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो उसने पादूकलां थाने फोन किया और उस अधिकारी के बारे में पूछा और फर्जी अधिकारी रवि शुक्ला के बारे में जानकारी लेना चाही, लेकिन पूछने पर पता चला कि इस नाम का कोई पुलिसकर्मी थाने में है ही नहीं, तब जाकर ज्वेलर को पता चला कि वह ठगा गया है.

ठगी से पीड़ित ज्वेलर ने पादूकलां थाने में मामला दर्ज कराया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जहां आरोपी की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर फर्जी थानाधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जैसलमेर में गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर पाया काबू, अब पूरी तरह से बंद किया जाएगा

जैसलमेर में गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर पाया काबू, अब पूरी तरह से बंद किया जाएगा
जैसलमेर में गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर पाया काबू, अब पूरी तरह से बंद किया जाएगा

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के समीप डांडेवाला में ऑयल इंडिया के गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर काबू पा लिया गया है. कुंए से अब गैस का दोहन नहीं किया जाएगा. ऑयल इंडिया ने इस कुंए को बंद करने का फैसला लिया है. कुंए के पाइप में तकनीकी खामी के कारण लीकेज हुआ था.सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित डांडेवाला में ऑयल इण्डिया के गैस के दो नंबर कुंए से पिछले पांच दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था. गैस रिसाव की खबर मिलते ही ऑयल इंडिया के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और विशेषज्ञों की सहायता से गैस के रिसाव को रोकने के प्रयास शुरू किए. तकनीकी विशेषज्ञों की मेहनत लाई रंग और आखिरकार रविवार को सुबह गैस रिसाव पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया. इसके लिए ONGC व ऑयल इंडिया के 100 से ज्यादा तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर जुटे रहे थे. यह कुंआ भारत-पाक सीमा से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.गैस के कुओं से बार बार हो रहे रिसाव से क्षेत्र के वाशिंदों में भय व्याप्त है. डांडेवाला में दो नंबर कुएं में हुए रिसाव के बाद अन्य कुओं पर भी खतरा मंडरा रहा है. कई कुओं में लगे पाइपों को जंग लग चुका है और उनसे लीकेज की आशंका बनी हुई है. लगभग सभी कुओं के यही हाल बताए जा रहे हैं.

प्रेमी के साथ मिलकर पति की ह्त्या

 प्रेमी  के साथ मिलकर पति की ह्त्या 

करौली। नादौती के राजपुर गांव में छत से गिर कर युवक की संदिग्ध मौत का मामला,
हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार,
मृतक की पत्नी रितु कंवर व उसका प्रेमी शिन्टू उर्फ मनमोहन निवासी गांवड़ी राजगढ़ अलवर गिरफ्तार,
प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर गला घोट की थी युवक की हत्या,
मनमोहन उर्फ शिन्टू सेना में है सैनिक,
नादौती के राजपुर निवासी जितेंद्र सिंह की हुई थी हत्या,
नादौती पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ,

चूरू के सादुलपुर में स्कूली छात्रा का अपहरण, पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर में स्कूली छात्रा का अपहरण, पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर में स्कूली छात्रा का अपहरण, पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर इलाके में कुछ युवकों ने एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में पांच युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.जानकारी के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म की वारदात 10 दिन पुरानी बताई जा रही है. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीया छात्रा गत 15 फरवरी को स्कूल से घर आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में संदीप, अनिल, संदीप नायक और दिनेश नायक तथा एक अन्य युवक ने युवती का अपहरण कर लिया. बाद में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इस कार्य में कुछ अन्य युवकों ने भी सहयोग किया.
 पुलिस मामले की जांच में जुटी है.बाद में आरोपियों ने छात्रा को यह धमकी देकर छोड़ दिया कि यदि इसके बारे में किसी को बताया तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे. इस पर छात्रा डर गई. बाद में आरोपियों ने उसका वीडियो भी वायरल कर दिया. इस पर परिजन ने पुलिस को सूचित किया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, प्रधान समेत 4 घायल

जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, 5  लोगों की दर्दनाक मौत, प्रधान समेत 4 घायल


जैसलमेर. सरहदी जिले के पोकरण क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि गांव की  प्रधान समेत चार लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार चाचा गांव के पास स्कॉर्पियो और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के पोकरण लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया.


 इस हादसे में सांकड़ा गांव के प्रधान अहमतुल्लाह भी घायल हो गयी . जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पोकरण के चिकित्सालय में भारी भीड़ हो गई. सड़क हादसे में मृतकों की शिनाख्त  मृतक :-
01. सुमित साहू
02. मुकेश निठारवाल
03. प्रदीप चौहान
04.  राहुल अरोड़ा
05. राजेन्द्र पालावत पुत्र हिम्मत सिंह पालावत
निवासी -  रामदास का बास लाडपुरा सीकर।
म्रतको में एक जैसलमेर एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

देश की महिलाओ को मिलने वाला सर्वोच्च पुरस्कार मिलेगा बाड़मेर की रूमादेवी को राष्ट्रपति करेगें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

देश की महिलाओ को मिलने वाला सर्वोच्च पुरस्कार मिलेगा बाड़मेर की रूमादेवी को

राष्ट्रपति करेगें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर की बेटी रूमादेवी इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार ग्रहण करेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आगामी 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिये ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी को एक लाख रूपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि रूमादेवी पिछले वर्ष राज्यपाल द्वारा गंणतत्र दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं। साथ ही हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिये कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचो पर सम्मानित होकर जिले व देश का नाम गौरवान्वित कर चुकी है।

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही, दुपहिया वाहन चोरी गैंग के 2 मुलजिम गिरफ्तार , 4 दुपहिया वाहन जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही, दुपहिया वाहन चोरी गैंग के 2 मुलजिम गिरफ्तार , 4 दुपहिया वाहन जब्त करने में सफलता


     जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा नकबजनी व चोरियों का पर्दाफाष करने हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री नाजीम अली, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के सुपरविजन में पुलिस थाना धोरीमना की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोर पुखागर व भेरगर को दस्तयाब कर जिले में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों का पर्दाफाष किया जाकर मुलजिमान को थाना हाजा के मुकदमा संख्या 33/2019 धारा 379 भादसं. में गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमान को पेष अदालत किया जाकर पुलिस अभिरक्षा पर प्राप्त किया गया है। जिनसे मोटरसाईकिल चोरियों व संपति संबंधी अपराधों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
             पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के सुपरविजन में एक विषेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा अथक प्रयासों से जिले की साईबर सेंल से तकनिकी सहायता प्राप्त कर मोटरसाईकिल चोरी करने वाली गैंग के दो मुलजिमानों पुखागर पुत्र धन्नगर जाति स्वामी निवासी सुदाबेरी पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर व भेरगिरी पुत्र राउगिरी जाति स्वामी निवासी बुढे़ का तला, भलीसर पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पूछताछ की गई। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों ने पुलिस थाना बालोतरा के हल्का क्षैत्र से तीन मोटरसाईकिल क्रमषः स्प्लेण्डर प्रो नंबर त्श्र 19 ैठ 0545ए ग्लैम्बर नंबर त्श्र 39 ैठ 7086ए प ैउंतज नंबर त्श्र 39 ैक् 0839 को चोरी करना पूछताछ के दौरान स्वीकार किया। उक्त मोटरसाईकिलों के चोरी करने संबंध में पुलिस थाना बालोतरा में क्रमषः मुकदमा संख्या 366/2018 धारा 379 भादसं., 408/2018 धारा 379 भादसं. व मुकदमा संख्या 04/2019 धारा 379 भादसं. पंजीबद्ध है। तथा पुलिस थाना धोरीमन्ना के हल्का क्षैत्र से एक मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस नंबर त्श्र 04 ळै 6420 की चोरी करना स्वीकार किया। जिस संबंध में थाना धोरीमन्ना पर मुकदमा संख्या 33/2019 धारा 379 भादसं. में पंजीबद्ध है। उक्त चारों मोटरसाईकिलों को मुलजिमान द्वारा चोरी करना पूछताछ के दौरान कबूल किया जिन चोरित मोटरसाईकिलों को दस्तयाब की जाकर मुलजिमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
थाना हाजा पर थानाधिकारी प्रदीप डांगा उनि. के सुपरविजन में गठित टीम-श्री मोहनलाल उपनिरीक्षक, दुर्गाराम सउनि, कानि. पूनमचंद 863, वीरम खां कानि. 473, कानि. लाभूराम 526, कानि. गंगाराम कानि. 1296, श्रीमती सोहनी महिला कानि. 759 की सराहनीय भूमिका रही।


जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा भोपा गाॅव में बरामद की अवैध शराब आरोपी गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा भोपा गाॅव में बरामद की अवैध शराब
आरोपी गिरफतार 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रंिसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में श्री श्यामसिंह सउनि मय द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर भोपा में अवैध शराब बेचने व रखने पर विभिन ब्रांड की शराब व बीयर बरामद कर आरोपी गुमानसिंह पुत्र तुलछंिसह राजपुत निवासी भोपा को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है।

पुलिस थाना फलसुंड द्वारा चोरी गयी मोटरसाइकिल को चंद घंटों में किया बरामद

आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से सुरु की पूछताछ
     जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार वाहन चोरो के खिलाफ एक अभियान चलाया जाकर चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए आज दिनांक 23-02-2019 को पुलिस थाना फलसुंड पर श्री फजलदीन मुसलमान निवासी फलसूण्ड ने जरिये टेलिफोन सूचना दी गई कि मेरे शिव रोड स्थित मोटरसाईकिल रिपेयरिंग के गैरेज के आगे से आज अभी- अभी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है जिस पर वगतसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड मय जाब्ता द्वारा उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना से तत्काल रवाना होकर चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश जगह बजगह कर चोरी हुई मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस को मुल्जिम अशोकसिह पुत्र रुपसिह जाति राजपूत निवासी कोलू जिला बाडमेर के कब्जा से बरामद की जाकर मुलजिम से प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है!

राजस्थान के इस कांग्रेस नेता ने सांसद दुष्यंत सिंह की परफोर्मेंस बताया घटिया...गिनाए ये कारण

राजस्थान के इस कांग्रेस नेता ने सांसद दुष्यंत सिंह की परफोर्मेंस बताया घटिया...गिनाए ये कारण


झालावाड़ को जीतना हमेशा से टेढ़ी खीर रहा है. ऐसे में झालावाड़ के कांग्रेसी नेता प्रमोद शर्मा ने सांसद दुष्यंत सिंह पर उनके लोकसभा कार्यकाल को लेकर हमला बोला है.

कांग्रेस के नेता प्रमोद शर्मा का कहना है कि तीसरी बार संसद में बैठकर भी दुष्यंत सिंह अपनी परिपक्वता का परिचय नहीं दे पाए हैं. वे जनता की आवाज उठाने में नाकाम रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेता ने लोकसभा में सांसद दुष्यंत सिंह की परफॉर्मेंस को घटिया करार दिया है. शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि यह दोनों मां-बेटे झालावाड़ के लोगों से वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन अपने कार्यकाल का ब्यौरा नहीं देते हैं.


शर्मा ने लोक सभा में दुष्यंत सिंह के कार्यकाल को शून्य बताते हुए उनको निष्क्रिय कहा है. इसके पीछे उन्होंने अनेक कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा में 5 वर्ष की परफॉर्मेंस को लेकर सांसदों पर नजर रखने वाली पार्लियामेंट्री बिजनेस डॉट कॉम ने ना केवल संसद में सांसदों के कार्य प्रदर्शन की निगरानी की है बल्कि उसके आधार पर रेटिंग और रैंकिंग भी दी है.


आपको बता दें कि इस रेटिंग और रैंकिंग के अनुसार झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह को 279 रैंक के साथ 32.58% की रेटिंग दी गई है. शर्मा ने कहा कि 5 वर्षों में दुष्यंत सिंह के द्वारा लोकसभा में 1 हजार 605 प्रश्न पूछे जाने थे लेकिन उन्होंने झालावाड़ की जनता के प्रति जवाबदेही को नकारते हुए मात्र 252 प्रश्न ही पूछे.


प्रमोद शर्मा ने बताया कि लोकसभा में 32 हजार 351 मैक्सिमम डिबेट्स पार्टिसिपेशन में से मात्र 35 डिबेट में ही दुष्यंत सिंह उपस्थित रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद को 60 प्राइवेट मेंबर बिल लाने का अधिकार होता है लेकिन दुष्यंत सिंह ने मात्र एक ही प्राइवेट मेंबर बिल लाकर अपनी अकर्मण्यता साबित की है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि में मिलने वाली 25 करोड़ की राशि में से वह मात्र 17 करोड़ों खर्च कर पाए हैं जो उनकी निष्क्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण है.

पाकिस्तान की राजस्थान में ना'पाक' हरकत, बॉर्डर से सटे खेतों में किसानों पर फायरिंग

पाकिस्तान की राजस्थान में ना'पाक' हरकत, बॉर्डर से सटे खेतों में किसानों पर फायरिंग


गंगानगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आग अभी समाप्त नहीं हुई कि. एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से कायराना हरकत सामने आई है.

बता दें कि शनिवार को श्रीगंगानगर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग का मामला सामने आया है.

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित हिंदुमलकोट में सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर जीरो लाइन के पास खेत में पानी लगा रहे किसानों के ऊपर सीमा पार से फायरिंग की गई. घटना पिल्लर संख्या 278 के निकट की है. किसानों का कहना है कि वे अपनी फसल को पानी लगाने के लिए वहां गए हुए थे. उनके साथ में बीएसएफ के दो जवान भी थे. दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीमा की ओर से एक पाकिस्तानी आर्मी की गाड़ी आई. इसे देखते ही बीएसएफ के जवान चौकन्ने हो गए.


उन्होंने किसानों को नीचे लेटने को कहा. इतने में सीमा पार से गोलीबारी शुरू हो गई. उन्होंने पानी के लिए बनाए गए खाड़ों में छुप कर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सीमा में फायरिंग करने वाले जिप्सी में आए थे. दोनों किसानों ने किसी तरह से जमीन पर लेटकर जान बचाई है. किसानों के नाम सुखदेव और हरदेव सिंह बताए जा रहे हैं. पुलिस ने फायरिंग होने की पुष्टि की है.


गौरतलब हो कि इन दिनों सीमा क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. जिले से लगती सीमा में बीएसएफ और ग्रामीण चौकन्ने हैं. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से जहां पूरे देश में पाकिस्तान से बदला लेने की आवाज उठ रही हैं. वहीं सीमा क्षेत्र के इलाकों में ग्रामीणों का जोश देखते ही बनता है. इन इलाकों में ग्रामीण आवश्यकता पड़ने पर सेना के कंधे से कंधा मिलाकर युद्ध में सहयोग देने की बात भी कह रहे हैं.

भरतपुर में सात वर्षीया मासूम से हैवानियत, दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार

भरतपुर में सात वर्षीया मासूम से हैवानियत, दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार

भरतपुर में सात वर्षीया मासूम से हैवानियत, दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार

भरतपुर के कामां थाना इलाके में एक युवक ने हैवानियत की हदें पार करते हुए सात वर्षीया मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला. बाद में मासूम को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वारदात गुरुवार शाम को हुई. एक युवक ने थाना इलाके के एक गांव में सात वर्षीया मासूम को उसके घर की छत पर अकेला देखकर दबोच लिया और उससे दुष्कर्म किया. मासूम के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां छत पर गई. इस पर दुष्कर्मी युवक उसे देखकर बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर छत से कूदकर फरार हो गया. पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. उसने कामां पुलिस को सूचना दी.सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवा लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश की जा रही है.


अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों पर व्यापक कार्रवाई के संकेतों के बीच शुक्रवार रात जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि अभी किसी और के हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक अनुच्छेद 35-ए पर 26 फरवरी के आस-पास सुनवाई प्रस्तावित है. इसी वजह से एहतियातन यासीन मलिक को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच घाटी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस यासीन को कोठीबाग थाने ले गई.

इससे पहले कश्मीर प्रशासन द्वारा अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा को वापस ले लिया गया था. जिसे यासीन मलिक ने झूठ करार दिया था. मलिक ने कहा कि उन्हें राज्य से कभी कोई सुरक्षा नहीं मिली. कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने उसके अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी की सुरक्षा वापस लेने संबंधी खबर को ‘हास्यास्पद' बताया था. मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरे पास पिछले 30 सालों से कोई सुरक्षा नहीं है. ऐसे में जब सुरक्षा मिली ही नहीं तो वे किस वापसी की बात कर रहे हैं. यह सरकार की तरफ से बिल्कुल बेईमानी है. मलिक ने संबंधित सरकारी अधिसूचना को ‘झूठ' करार दिया. कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने कहा, सैयद अली शाह गिलानी की सुरक्षा वापस लेने से संबंधित खबर बिल्कुल झूठी है और ऐसी हास्यास्पद खबरों पर बस हंसी आती है.  

पुलवामा हमलाः युद्ध की आशंका पर पाकिस्तान की सेना में 'अलर्ट', पाक सेना प्रमुख ने किया LOC का दौरा

पुलवामा हमलाः युद्ध की आशंका पर पाकिस्तान की सेना में 'अलर्ट', पाक सेना प्रमुख ने किया LOC का दौरा

पुलवामा हमलाः युद्ध की आशंका पर पाकिस्तान की सेना में 'अलर्ट', पाक सेना प्रमुख ने किया LOC का दौरा
नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद(Pulwama Attack) पाकिस्तानी सेना प्रमुख(Pakistan Army Chief) कमर जावेद बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया है. पुलवामा की घटना के बाद सरहद पर जारी तनाव के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख का यह पहला दौरा है. इस दौरान बाजवा ने पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित करते हुए हमेशा अलर्ट रहने को कहा. संवेदनशील माहौल में पाक सेना प्रमुख के इस दौरे को लेकर चर्चाएं तेज हैं. पाक सेना प्रमुख ने यह दौरा प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने के लिए अधिकृत करने के बाद किया है. उधर पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता. हालांकि, उसने भारत को चेतावनी दी कि अगर वह कोई भी आक्रामक सैन्य कदम उठाता है तो उसका ‘अप्रत्याशित' जवाब दिया जाएगा. पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि भारत ने ‘‘बिना उचित जांच'' के पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और भारत ने अब तक "विभाजन की वास्तविकता" को स्वीकार नहीं किया है.

पाकिस्तान बोला- हम हैरान कर देंगे
पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद की ओर से 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद सेना के प्रवक्ता ने कहा , ‘‘हमारा 72 वर्ष का इतिहास है. विभाजन 1947 में हुआ था और तब पाकिस्तान आजाद हुआ था. भारत अब भी यह स्वीकार नहीं कर पाया है." सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम युद्ध की तैयारी नहीं कर रहे हैं, आप (भारत) धमकी जारी कर रहे हैं... हमें धमकियों का जवाब देने का अधिकार है. हम पहल करने की तैयारी नहीं कर रहे हैं, बल्कि बचाव और जवाब की योजना बना रहे हैं जो हमारा अधिकार है."उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप (भारत) पहले कोई प्रतिक्रिया शुरू करेंगे, तो आप हमें कभी चकित नहीं कर पाएंगे... हम आपको हैरान कर देंगे.'' गफूर ने चेताया कि युद्ध की स्थिति में इस बार सेना की प्रतिक्रिया अलग तरह की होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम अतीत की सेना नहीं हैं, हम एक कठोर सेना हैं. हमने एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और जीत हासिल की.''

यह भी पढ़ें- अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में 35-A की सुनवाई से पहले हुई कार्रवाई

गफूर ने तैयारियों की प्रकृति के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, "हम युद्ध की तैयारी नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं और जिस जवाब की आवश्यकता होगी, हमने उसके लिए तैयारी की है.'' उन्होंने कहा कि गुरुवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना को किसी भी हमले की स्थिति में देश की रक्षा के लिए सभी कदम उठाने के लिए अधिकृत किया है. गफूर ने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान के लिए नकारात्मक था क्योंकि यह तब हुआ जब पाकिस्तान में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हो रही थीं.उन्होंने आरोप लगाया कि पुलवामा हमला भारतीय सुरक्षा बलों की ‘‘विफलता'' को दर्शाता है. नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है .

पाक ने पुलवामा को बताया विफलता

इसलिए पुलवामा हमला भारतीय सुरक्षा बलों की विफलता को दर्शाता है.''उन्होंने कहा कि भारत को कश्मीर पर ‘‘आत्म-मंथन'' की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमला नियंत्रण रेखा से मीलों दूर हुआ. इस्तेमाल किए गए विस्फोटक स्थानीय किस्म के थे, इस्तेमाल किया गया वाहन स्थानीय था और जिसने हमले को अंजाम दिया, वह भी स्थानीय युवक था.'' गफूर ने कहा, ‘‘हम कह रहे हैं कि आइए हमले पर बात करें, आतंकवाद और शांति के बारे में बात करें. सबसे बड़ा मुद्दा कश्मीर है और आइए इस बारे में बात करें.''    उन्होंने कहा, ‘‘हम दो लोकतंत्र हैं और लोकतंत्र झगड़ा नहीं करते.'' (इनपुट-भाषा)

'पात्रा' को पता होना चाहिए कि वर्दी देश के लिए पहनी जाती है...किसी जात के लिए नहीं : मानवेन्द्र

'पात्रा' को पता होना चाहिए कि वर्दी देश के लिए पहनी जाती है...किसी जात के लिए नहीं : मानवेन्द्र


कांग्रेसी नेता मानवेंद्र सिंह ने करारा जवाब दिया है. मानवेंद्र सिंह ने संबित पात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि पात्रा को पता होना चाहिए कि वर्दी देश के लिए पहनी जाती है, किसी जात के लिए नहीं.

दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की जाति बताने वाले 'कॉस्ट एनालिसिस' आर्टिकल को कांग्रेस से स्पॉन्सर्ड बताया था. इसको लेकर मानवेंद्र सिंह ने झालावाड़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी व्यक्ति वर्दी पहनता है वो अपनी जात को भूल जाता है क्योंकि वो वर्दी देश के लिए पहनता है अपनी जाति के लिए नहीं. इसलिए मैं इस सर्वे के पक्ष में नहीं हूं.मानवेंद्र सिंह ने संबित पात्रा के ये आरोप को निराधार बताया है. साथ ही पात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि पात्रा डॉक्टर हैं और वे डॉक्टरी करेंगे तो उनके भविष्य के लिए बेहतर होगा. बता दें, संबित पात्रा भाजपा के फायर ब्रिगेड प्रवक्ता हैं. वे अपने बेबाक बोल से हमेशा विवादों में बने रहते हैं.

राहुल गांधी ने टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी है : मानवेन्द्र सिंह

राहुल गांधी ने टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी है : मानवेन्द्र सिंह


झालावाड़. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सुरक्षा के मुद्दे पर घेरने के प्रयास में कांग्रेस ने टास्क फोर्स का गठन किया. इसकी जिम्मेदारी सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले नायक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा को दी गई है.

टास्क फोर्स की कमान डीएस हुड्डा को सौंपने को लेकर मानवेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का नेतृत्व करने के लिए डीएस हुड्डा सबसे उचित व्यक्ति हैं. कांग्रेस द्वारा टास्क फोर्स का गठन करना देश हित में है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि डीएस हुड्डा से वे व्यक्तिगत रूप से मिले हैं, वे बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं. राहुल गांधी ने टास्क फोर्स का गठन करके देश हित में काम किया है. साथ ही इसकी जिम्मेदारी सबसे उचित हाथों में दी गई है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस टास्क फोर्स का गठन करके सरकार के बराबर कोई संस्था स्थापित नहीं करना चाहती है. बल्कि इसका काम होगा की भारत के आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के विषयों को लेकर चिंतन. साथ ही टास्क फोर्स के सुझाव कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी अगर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतन करती है तो यह बहुत अच्छी बात है. कांग्रेस द्वारा टास्क फोर्स का गठन करना देश के हित में है और वे  इससे बेहद प्रसन्न हैं.


गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी जिम्मेदारी सर्जिकल स्ट्राइक की कमान संभालने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा को सौंपी गई है. डीएस हुड्डा कांग्रेस की टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे. लेकिन उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता लेने से मना कर दिया.

मानवेंद्र ने वसुंधरा पर किया पलटवार, कहा- झालावाड़ से कहीं अच्छी स्थिति बाड़मेर की है


मानवेंद्र ने वसुंधरा पर किया पलटवार, कहा- झालावाड़ से कहीं अच्छी स्थिति बाड़मेर की है

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से हाल में गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली को लेकर तंज कसने के बाद अब कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है...

झालावाड़ . पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरैली को लेकर कांग्रेस पर तंज कसने के बाद अब कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने वसुंधरा पर निशाना साधते हुए कहा कि झालावाड़ से अच्छी स्थिति बाड़मेर की है.


पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के बाद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 'मैं रायबरेली के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, लेकिन, झालावाड़ के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं'. झालावाड़ से अच्छी  स्थिति बाड़मेर की है. बाड़मेर में उससे ज्यादा विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार में आने वाले कार्यकर्ताओं ने बताया था कि झालावाड़ के ग्रामीण क्षेत्र में गंदगी है. साथ ही यहां विकास भी उस तरीके से नहीं हुआ है, जिस तरीके से होना चाहिए. मानवेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि झालावाड़ वीआईपी क्षेत्र है, इसके बाद भी विकास कार्य सही ढंग से नहीं हुआ. मानवेंद्र के इस बयान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है.


आपको बता दें कि हाल में एक कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे ने कहा था कि रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट है. इसके बाद भी वहां के हालात बदतर हैं. उन्होंने कहा कि गत दिनों जब मैं लखनऊ गई थी तो रायबरेली  भी गई. रायबरेली के हालात देखकर तो मैं दंग रह गई क्योंकि एक ऐसा क्षेत्र जिसने कांग्रेस के अनेक प्रधानमंत्री दिए हों. वहां के हालात खराब हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि रायबरेली से बढ़िया तो मैने झालावाड़ को कर दिया है.

करौली में प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद थाने में जाकर दी सूचना

करौली में प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद थाने में जाकर दी सूचना

करौली में प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद थाने में जाकर दी सूचना
करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जंगल में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी की तस्दीक पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. शव को करौली के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया गया है. वहां उसका आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.


थानाप्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि वारदात गुरुवार रात को हुई. वहां छेड़कपुरा निवासी शेर सिंह ने गांव की ही अपनी प्रेमिका रीना को पास ही स्थित जंगल में मिलने के बहाने बुलाया. रीना के वहां पहुंचने के बाद शेर सिंह ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शुक्रवार को तड़के उसने थाने पर आकर इसकी सूचना पुलिस को दी. शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने एक महिला की हत्या कर दी है. उसका शव जंगल में पड़ा है. इस पर पुलिस तत्काल आरोपी की बताई जगह पर पहुंची तो उसे वहां रीना का शव बरामद हो गया.रीना विवाहित थी और उसकी दो बच्चे हैं. शेर सिंह अविवाहित है. उसका रीना से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि शेर सिंह ने रीना से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की है. रीना शेर सिंह से उसके साथ ही रहने और किसी अन्य महिला से शादी नहीं करने के लिए दबाब बना रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है

कोटा सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया पथराव, 17 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज

कोटा सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया पथराव, 17 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज

कोटा सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया पथराव, 17 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज


जयपुर सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या के बाद गुरुवार को कोटा सेंट्रल जेल में भी कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया. जेल में बंद हार्डकोर अपराधियों ने जेल स्टाफ के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों पर पथराव भी कर दिया. बाद में बमुश्किल हालात पर काबू पाया जा सका. इस संबंध में नयापुरा पुलिस ने 17 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जयपुर सेंट्रल जेल में दो दिन पहले बुधवार को आपसी विवाद में एक पाकिस्तानी कैदी की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद अलर्ट हुए जेल प्रशासन ने प्रदेश की सभी सेंट्रल जेलों में कैदियों और उनकी बैरकों की तलाशी का अभियान चलाया था. इस दौरान दोपहर में कोटा सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन बैरकों का निरीक्षण करने पहुंचा. वहां बैरक में बंद हार्डकोर अपराधियों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की दी. हालात बिगड़ने पर मौके पर पुलिस और आरएसी का जाब्ता बुलाया गया. लेकिन कैदियों ने उन पर भी पथराव कर दिया. बाद में बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया जा सका. इस दौरान सेंट्रल जेल को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

*मोदी युद्ध करे सिंध के लोग भारतीय सेना का साथ देगी,पाक को सबक सिखाना जरूरी*

*मोदी युद्ध करे सिंध के लोग भारतीय सेना का साथ देगी,पाक को सबक सिखाना जरूरी*

*(1971 में पाक से आये चुतरो जी के साथ बातचीत)*

*चन्दन सिंह भाटी*

*जेसलमेर 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना की मदद करते अपने परिवार के पत्नी,दो बेटों और एक बेटी के साथ भारत आये 76 वर्षीय चुतरो जी फिलहाल गफ्फूर भट्टा में अपने परिवार के साथ राह रहे है।।वो पाकिस्तान के थारपारकर जिले के जिंजर गांव में निवास करते थे।।पाक आतताइयों से परेशान होकर भारत आ गए।।बाडमेर जिले के निम्बला गांव में स्थापित किये शरणार्थी शिविर में पनाह ली।।भारत सरकार ने उनकी पूरी खैर खबर ली।।अब वो निम्बला से जेसलमेर शिफ्ट हो गए।।उन्हें उन्ही दिनों भारतीय नागरिकता मिली।।

चुतरो जी को जब पुलवामा हमले की जानकारी मिली तो उनका भी खून अन्य भारतीयों की तरह खोल उठा।पाक समर्थित आंतकवाद पर उन्होंने बताया कि पाक हमेशा उग्रवाद को बढ़ावा देते आये।।उन्होंने बताया जब वो सिंध में रहते थे हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रो में किसी भी सूरत में गांवो में अन्य समुदाय के लोगो को रहने की इजाजत नही होती थी।।

उन्होंने कहा कि पाक को पुलवामा हमले के बाद नरेंद मोदी सरकार को हमला बोल देना चाहिए।।उन्होंने बताया कि पाकिस्तान युद्ध की भाषा ही समझता है।।सिंध के लोगों का भारत के साथ दिल से जुड़ाव है।।1971 के युद्ध मे भी भारतीय सेनाओं की अंदरूनी मदद की थी। आज भी सिंध के लोग पाक सरकार के रवैये से खफा है।हिंदुओ के साथ अत्याचार हो रहा है तो सिंधी मुस्लिमो को मुस्लिम निहि माना जाता।उन्हें आज भी मुहाजिर बोला जाता है।।सिंध में एम क्यू एम जैसे संगठन पाक से आज़ाद होने के लिए आंदोलन चला रहे है।ऐसे वक्त नरेंद्र मोदी को बिना समय गंवाए पश्चिमी सीमा से पाक पर हमला बोल देना चाहिए।।पाक युद्ध की भाषा ही समझता है।।सिंध के लोग आज़ादी चाहते है। इससे अच्छा मौका भारत को नही मिलेगा।।भारतीय सेना के जवानों पर आन्तकवादी आये दिन हमले करते है।।ये आंतकवादी पाकिस्तान के पाले हुए है।।उन्होंने बताया कि बाडमेर जेसलमेर सहित पश्चिमी सीमा से भारतीय सेना को पाकिस्तान पर हमला बोल देना चाहिए ।भारतीय सेना को सिंध के लोगो का समर्थन मिलेगा।।उन्होंने बताया की पाक से आये उन्हें 48 साल हो गए।मगर पाक वापस जाने की कभी इच्छा नही हुई।।चुतरो जी की संपत्ति आज भी सिंध के जिंजर गांव में है। चुतरो जी जैसे हज़ारो लोग है जो 1965 और 1971 में युद्ध के दौरान या बाद में पाकिस्तान छोड़ भारत आ गए।।ये लोग भी चाहते है कि पाकिस्तान पर बिना समय गंवाए हमला कर देना चाहिए।।

रात में पिता ने बेटों संग पी शराब...फिर घर में छाया मातम

रात में पिता ने बेटों संग पी शराब...फिर घर में छाया मातम


चूरू. भालेरी थाना इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बेटे अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. मामले में आरोपी दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.

घटना भालेरी थाना क्षेत्र स्थित खींवासर की है. जहां पिता हरफूल सिंह की हत्या के आरोप में उसके दो बेटों दरिया सिंह और जयसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम दोनों बेटों के साथ पिता हरफूल ने शराब पी थी. जिसके बाद तीनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. इस दौरान नशे के हालत में दोनों बेटों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.


वृहस्पतिवार को दरिया सिंह और जयसिंह पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इस बीच किसी अन्य को इस बात जानकारी हो गई. जिसने इसकी पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची भालेरी थाना पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिस पर पुलिस ने संदेह होने पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुरू राजकीय चिकित्सायल की मोर्चरी में भेज दिया. वहीं दरिया सिंह और जयसिंह गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

भालेरी थानाधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी दोनों पुत्र व पिता तीनों ही आदतन शराबी थे. बुधवर को देर शाम पिता हरफूल ने दोनों बेटों के साथ शराब पी. जिसके बाद किसी बात को लेकर बेटों की पिता से कहासुनी हो गई. मामला मारपीट तक पहुंच गया. उग्र हुए बेटों ने पिता पिता को लाठियों से बुरी तरह पीटा. इस दौरान गंभीर चोटें आने से हरफूल की मौत हो गई. फिलहाल मामले में आरोपी दरिया सिंह और जयसिंह गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. 

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, गिरफ्तार करने के बजाए...

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, गिरफ्तार करने के बजाए...


जोधपुर. पुलिस आमजन की शिकायत पर किस तरह से कार्रवाई करती है. इसका एक नजारा गुरुवार को जोधपुर के कुड़ी इलाके में देखने को मिला. जहां इलाके के एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. ऐसे में पुलिस का एक ऐसा रवैया सामने आया, जिसे आप सोच भी नहीं सकते हैं.

बता दें कि देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस पहुंच गई. ऐसे में आरोपी महिला ने पुलिस के हेड कांस्टेबल की बात किसी अन्य व्यक्ति से करवाई. बात करने के ठीक बाद पुलिस ने आरोपी महिला, युवती और दो व्यक्तियों को वहां से भगा दिया.


ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर मिलीभगत का आरोप लगाने लगे. हालांकि इस पूरी घटनाक्रम का वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो भी बना लिया है. हालांकि आसपास रहने वालों ने यहां कई दिनों से देह व्यापार होने की शिकायत कुड़ी पुलिस को की थी. इसके बाद क्या हुआ खबर में लगी वीडियो में देखा जा सकता है. पुलिस मौके पर पहुंचती है और वहां खड़ी कार के साथ एक व्यक्ति को निकलने की चेतावनी देती है.


आपको बता दें कि वीडियो में यह भी देखा जा सकता है आरोपी महिला द्वारा कांस्टेबल की किसी अन्य से बात करवाने के बाद महिला और युवती को स्कूटी सहित वहां से रवाना कर दिया जाता है. इसके बाद यहां कुछ युवकों से भी पुलिस टीम के लोग मुलाकात करते हैं और मामला रफा-दफा कर रवाना हो जाते हैं.


जबकि यहां आसपास के लोग यह उम्मीद लेकर खड़े रहे कि शायद पुलिस कार्रवाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब लोग पुलिस की इस कार्रवाई पर ही सवाल उठा रहे हैं. जबकि लोगों का आरोप है कि इलाके में यह महिला देह व्यापार करती हैं. साथ ही लोगों मे डर भी है कि अब यह महिला उनके साथ कुछ गलत ना कर दे. जब पुरे मामले में कुड़ी थानाधिकारी से बात की तो उन्होंने पूरे मामले को आपसी विवाद बताकर पल्ला झाड़ लिया, साथ ही कैमरे पर कुछ बोलने से दूरी बना ली.

जैसलमेर,पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आगाज 24 से पात्र लघु एवं सीमान्त किसानों का ब्यौरा ई-मित्र पर अपलोड हो सकेगा

 जैसलमेर,पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आगाज 24 से

पात्र लघु एवं सीमान्त किसानों का ब्यौरा

ई-मित्र पर अपलोड हो सकेगा

       जैसलमेर, 21 फरवरी। जिले में लघु एवं सीमान्त किसानों को प्रत्यक्ष संबंधी सहायता आय सुनिश्चित करने के लिये भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएमकिसान) योजना का आगाज 24 फरवरी से किया जायेगा। इस दिन जैसलमेर तथा पोकरण में योजना का विधिवत् शुभारम्भ होगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में योजना को पारदर्शी एवं त्वरित ढं़ग से लागू करने के लिये सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसे 16 फरवरी, 2019 से एक्टिेवेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह योजना भारत सरकार द्वारा शत प्रतिशत वित्त पोषित है तथा पात्र किसान परिवार को एक वर्ष की अवधि में 6 हजार रुपये की प्रत्यक्ष संबंधी सहायता दी जायेगी। यह सहायता राशि दो-दो हजार की तीन किश्तों में दी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह राशि आधार आधारित डेटाबेस के माध्यम से किसान के बैंक खाते में सीधे जमा होगी।

       मेहता ने बताया कि योजना के लाभ से कोई भी पात्र लघु एवं सीमान्त किसान परिवार वंचित नहीं रहे और कोई भी अपात्र किसान इसका फायदा न ले सके इसको सुनिश्चित करने के लिये पात्र लाभार्थी से आधार नम्बर लिया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी किसान के पास आधार नम्बर नहीं है तो ऐसे किसान आधार के लिये नामांकन करा योजना का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये किसान को नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल पर अपने आधार संख्या के माध्यम से लोगिन करना होगा तथा स्वयं व भूमि स्वामित्व के बारे में आवश्यक जानकारियां अपलोड करनी होंगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के बारे में भी ई-साइन कर अपनी सहमति देगा।

       उन्हांेने बताया कि किसान का आवेदन पत्र अपलोड होने पर स्वतः ही संबंधित पटवारी को ऑनलाइन ट्रांसफर होगा। पटवारी किसान के आवेदन पत्र में उल्लेखित सूचनाओं का भू-अभिलेख रजिस्टर से सत्यापित करते हुए तहसीलदार को फॉरवर्ड करेगा। उन्होंने बताया कि किसान को उसके द्वारा योजना के तहत किये गये आवेदन पर प्रत्येक स्तर पर क्या कार्यवाही की जा रहीे है, के संबंध में एसएमएस के द्वारा सूचित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा किसान के आवेदन की सूचनाओं को सत्यापित नहीं किया जाता है तो उसकी जानकारी भी किसान को एसएमएस द्वारा दी जायेगी। ऐसी स्थिति में किसान असंतुष्ट होने पर 7 दिवस में तहसीलदार के समक्ष अपील कर सकता है।

       जिला कलक्टर ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में किसान की सहमति के आधार पर उनके आधार संख्या को भू-राजस्व रिकार्ड में भूमि के खाते के साथ लिंक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से किसान से उसके सहकारी समिति के सदस्य होने के स्टेटस तथा फसली ऋण प्राप्त करने की आवश्यकता के संबंध में भी ब्यौरा मांगा गया है ताकि भविष्य में किसानों को उनकी मांग के अनुसार सहकारिता के माध्यम से फसली ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

--00--

मुख्यमंत्री सहायता कोष से देय सहायता राशि में बढ़ोतरी

       जैसलमेर, 21 फरवरी।  राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से विभिन्न प्रकरणों में दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि की है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि दुर्घटना में घायलों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए तथा दुर्घटना में मृत्यु पर आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए की गई है। इसी प्रकार चिकित्सा सहायता के प्रकरणों में राजकीय अस्पताल में उपचार करवाने पर दी जाने वाली सहायता राशि 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपए की गई है। यह सहायता राशि अनुमानित व्यय का 40 प्रतिशत या अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए होगी।

       उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालय में उपचार करवाने पर सहायता राशि 60 हजार रुपए से बढ़ाकर 90 हजार रुपए की गई है। यह सहायता राशि अनुमानित व्यय का 30 प्रतिशत या अधिकतम 90 हजार रुपए देय होगी। चिकित्सा सहायता के प्रकरणों में वार्षिक आय की सीमा को भी एक लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया गया है।                                           

बाड़मेर,शहीदों के परिजनों तथा स्थाई युद्ध विकलांग सैनिकों को देय पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश जारी

बाड़मेर,शहीदों के परिजनों तथा स्थाई युद्ध विकलांग सैनिकों को  देय पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश जारी

बाड़मेर, 21 फरवरी। राज्य सरकार ने सैनिक बल एवं अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद हुए सैनिकों के परिजनों एवं स्थाई युद्ध विकलांग सैनिकों को देय सहायता एवं सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। अब शहीदों के आश्रितों को 50 लाख रुपए तक तथा स्थाई युद्ध विकलांग सैनिकों को 30 लाख रुपए तक नकद सहायता राशि मिल सकेगी।

संशोधित पैकेज के अनुसार अब शहीद का परिवार 50 लाख रुपए नकद अथवा 25 लाख रुपए नकद के साथ इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र फेज द्वितीय में 25 बीघा भूमि अथवा 25 लाख रुपए नकद के साथ राजस्थान आवासन मण्डल के एक एमआईजी आवास का विकल्प चुन सकता है। राज्य सरकार की ओर से पूर्व की भांति शहीद परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, शहीद के बच्चों को राजकीय विद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में निःशुल्क शिक्षा, पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति तथा माता-पिता को 3 लाख रुपए की सावधि जमा भी देय होगी। इसके साथ सहायता एवं सुविधा पैकेज में परिवार के सदस्य को कृषि भूमि पर ‘आउट ऑफ टर्न‘ आधार पर विद्युत कनेक्शन, शहीद की पत्नी एवं आश्रित बच्चों और शहीद के माता-पिता को राजस्थान रोडवेज की डीलक्स एवं साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए पास सुविधा तथा एक विद्यालय, औषधालय, चिकित्सालय, पंचायत भवन, मार्ग, पार्क अथवा अन्य सार्वजनिक स्थान का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाना भी शामिल है। इसी तरह स्थाई युद्ध विकलांग सैनिक 5 लाख रुपए नकद के साथ इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र फेज - द्वितीय में 25 बीघा भूमि या 30 लाख रुपए नकद में से एक विकल्प चुन सकेंगे। इसके अलावा पूर्व की भांति स्थाई युद्ध विकलांग सैनिक या उसके आश्रित पुत्र अथवा पुत्री को सरकारी नौकरी दी जाएगी।




मुख्यमंत्री सहायता कोष से देय सहायता राशि में बढ़ोतरी


बाड़मेर, 21 फरवरी। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से विभिन्न प्रकरणों में दी जाने वाली सहायता राशि में बढोतरी की है।


नए निर्देशांे के अनुसार दुर्घटना में घायलों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए तथा दुर्घटना में मृत्यु पर आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए की गई है। इसी तरह चिकित्सा सहायता के प्रकरणों में राजकीय अस्पताल में उपचार करवाने पर दी जाने वाली सहायता राशि 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपए की गई है। यह सहायता राशि अनुमानित व्यय का 40 प्रतिशत या अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए होगी। निजी चिकित्सालय में उपचार करवाने पर सहायता राशि 60 हजार रुपए से बढ़ाकर 90 हजार रुपए की गई है। यह सहायता राशि अनुमानित व्यय का 30 प्रतिशत या अधिकतम 90 हजार रुपए देय होगी। चिकित्सा सहायता के प्रकरणों में वार्षिक आय की सीमा को एक लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया गया है।

मदिरा दुकानों के आवेदन की प्रक्रिया आसान,अरर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त

मदिरा दुकानों के आवेदन की प्रक्रिया आसान,अरर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त



बाड़मेर, 21 फरवरी। मदिरा दुकानों के आवेदन की प्रक्रिया आसान बना दी गई है। अरर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त करने के साथ ई-मित्र के जरिए भी लिए जा रहे हैं। आवेदकों की सहायता के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि मदिरा की दुकानों के लिए आवेदन करने वालों को डी.डी. जमा कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित किए गए है। उनके मुताबिक वित सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए निर्देश दिए है कि अगर ऐसे बैंको की डी.डी. प्राप्त हो जो बैंक उनके जिले में नहीं है, तो वे डी.डी. स्वीकार करके अन्य जिले के बैंकोें से उस डी.डी. का भुगतान करें। उन्हांेने बताया कि आवेदनकर्ताआंे से इंटरनेट बैंकिंग, ई-ग्रास से भी शुल्क लिया जा रहा है। इसके अलावा आवेदक एक से अधिक आवेदन भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक को लॉटरी क्रमांक ऑनलाइन प्राप्त होगा एवं लॉटरी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्धारित स्थान पर 5 मार्च को सबके सामने पर्ची डाल कर निकाली जाएगी। दशोरा ने बताया कि देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन करने के लिए 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं अथवा ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कराने वाले आवेदकों को आवेदन प्रपत्र का ‘‘प्रिन्ट आउट‘‘ जिला आबकारी कार्यालय मेें जमा कराने की कोई आवश्यकता नही है। क्योंकि उन्हें तत्काल लॉटरी क्रमांक आवंटित कर दिया जाता है जो कि तत्काल उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस.के माध्यम से प्राप्त हो जाता है। उसका तत्काल प्रिन्ट भी लिया जा सकता है। इसके अलावा आवेदन एवं शुल्क जमा होने तथा जारी किए गए लॉटरी नंबर का सत्यापन विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है।




बाड़मेर, कारेली नाडी का होगा विकास,अतिक्रमण हटाने के निर्देश -जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने किया निरीक्षण।



  बाड़मेर, कारेली नाडी का होगा विकास,अतिक्रमण हटाने के निर्देश
-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने किया निरीक्षण।

बाड़मेर, 21 फरवरी। कारेली नाडी को पिकनिक स्थल के रूप मंे विकसित किया जाएगा। इसको लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने गुरूवार को कारेली नाडी का अवलोकन कर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से कारेली नाडी के क्षेत्रफल, उपलब्ध जमीन एवं प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी ली। उन्हांेने कारेली नाडी का मौका मुआयना करने के साथ प्रस्तावित कार्य योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने कारेली नाडी के आसपास के क्षेत्र मंे किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को कारेली नाडी परिसर की तारबंदी अथवा चारदीवारी करवाने के लिए कहा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने पुलिस फायरिंग रेंज की जमीन का निरीक्षण करने के साथ भविष्य मंे अतिक्रमणांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, आयुक्त पवन मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, आरआई देवपुरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


आवंटित लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 21 फरवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभागवार आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाकर वृहद स्तर पर प्रयास करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा ने गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा ने कहा कि मार्च से पहले बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यांे की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्हांेने निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने अब तक की अर्जित उपलब्धियांे के बारे मंे अवगत कराया। बैठक मंे जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमन्त चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता एम एल जाट, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानक चन्द चन्द्रोदय समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाडमेर,बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुख्ता इन्तजाम करे - गुप्ता

बाडमेर,बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुख्ता इन्तजाम करे - गुप्ता
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल श्रम समिति की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 21 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने बाल श्रम की रोकथाम के लिए आपसी समन्वय के साथ पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले में गैर पंजीकृत संस्थाओं, बाल कल्याण समिति में लम्बित प्रकरणों, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं शिशुगृह में आवासीय बालकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति, बाल श्रम, गरीब बच्चों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रों से जोडने, गुमशुदा बच्चों की तलाश कर उनके परिवार तक पहुंचाने एवं बाल भिक्षावृति को रोकने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ विचार - विमर्श किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर गुप्ता ने चाईल्ड लाईन एवं बाल कल्याण समिति को आपसी समन्वय के साथ बाल श्रम की रोकथाम के लिए निर्देशित किया। बाल कल्याण समिति के सदस्य रामकुमार जोशी एवं श्रीमति अर्चना ने जिले मंे फैक्ट्रियों, होटलों व दुकानों में बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रम के परिवारों को आर्थिक सम्बल मुहैया करने की आवश्यकता जताई। उन्होने बताया कि इसके लिए अब तक 72 प्रकरण दर्ज हुए है जिन्हें नियमानुसार लाभान्वित करने के प्रयास किये जाने चाहिए। बाडमेर जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर पुलिस प्रशासन द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं भिक्षावृति उन्मूलन हेतु 8 मार्च, 2019 तक एक विशेष अभियान ‘‘ आपरेशन खुशी-1‘‘ चलाया जा रहा है।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर, श्योर संस्थान के सत्यनारायण, डॉ. हरीश चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाड़मेर  अवैध शराब जब्त करने में सफलता 
           


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषों के तहत कार्यवाही करते हुए निम्न थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई है:-
पुलिस थाना सेड़वा:- श्री तनसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस टीम द्वारा सरहद गंगासरा मे मुलजिम रूगनाथराम पुत्र रामचन्द्र जाति विष्नोई निवासी गौड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 45 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त रूगनाथराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री लुणचन्द हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा सीसी रोड़ इन्द्रा काॅलोनी में मुलजिम पाबूसिंह पुत्र डुगरसिंह जाति राजपूत निवासी इन्द्रा काॅलोनी बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 60 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त पाबूसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री जेहाराम हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा अम्बर काॅम्पलेक्स के पास मुलजिम थानाराम पुत्र चुतराराम जाति प्रजापत निवासी रोहिली के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 24 बोतल अग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त थानाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री मोहनलाल हैड कानि. पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद धोलानाडा मे मुलजिम जोगाराम पुत्र. खेताराम जाति जाट निवासी धोलानाडा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 55 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त जोगाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मण्डली:- श्री भंवरसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद गंगावास में सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम छगनाराम पुत्र भुराराम जाति भील निवासी गुदीयो की ढाणी गंगावास को सार्वजनिक स्थान पर नंगी तलवार लेकर धुमते को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री लूणाराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा राजकीय महिला महाविधालय के पास मुलजिम तेजगिरी पुत्र हंसगिरी जाति गोस्वामी निवासी लक्ष्मीपुरा बाड़मेर द्वारा विधालय परीधी से 200 मीटर के अन्दर ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैघ बजरी परिवहन करते एक डम्फर जब्त
पुलिस थाना सिवाना:- श्री मगाराम हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद किटनोद मे अवैघ बजरी परिवहन करते एक डम्फर वाहन को जब्त कर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सूचित किया गया।           

पाकिस्तान को सता रहा है भारत के हमले का डर, सियालकोट बॉर्डर की तरफ बढ़ाए टैंक!

पाकिस्तान को सता रहा है भारत के हमले का डर, सियालकोट बॉर्डर की तरफ बढ़ाए टैंक!



पुलवामा हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. माना जा रहा है कि इस हमले का जवाब देने के लिए भारत, पाकिस्तान पर कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है. भारत के जवाबी हमले को लेकर पाकिस्तान डरा हुआ है.

पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर हमला बोल सकता है. इसी भय से उसने अपने टैंकों को सियालकोट बॉर्डर की तरफ रवाना किया है. एक पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट ने इस बारे में जानकरी दी है. मोहम्मद साद नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है.

पुलवामा हमला: भारत ने उठाया सख्त कदम, पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका

पुलवामा हमला: भारत ने उठाया सख्त कदम, पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका

पुलवामा हमला: भारत ने उठाया सख्त कदम, पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका
पुलवामा हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि भारत ने पाकिस्तान जाने वाले अपने हिस्से का पानी रोकने का फैसला किया है. भारत पूर्व नदियों के पानी को डायवर्ट करके जम्मू कश्मीर और पंजाब में इसका इस्तेमाल करेगा.बता दें कि सिंधु जल संधि के अनुसार भारत पूर्वी नदियों के 80% जल का इस्तेमाल कर सकता है, हालांकि अब तक भारत ऐसा नहीं कर रहा था. भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौतियां पैदा होने की संभावना है.नितिन गडकरी ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बुधवार को कहा था कि जिन तीन नदियों का पानी पाकिस्तान जाता है, उन नदियों के पानी को बांध बनाकर रोकने की योजना बनाई जा रही है. इन नदियों के पानी को यमुना नदी में मिलाया जाएगा. जब यह योजना लागू कर दी जाएगी तो यमुना नदी में पानी पर्याप्त हो जाएगा.

कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द मिलेगी खुशखबरी, डीए में होगी 3 फीसदी की बढ़ोतरी

कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द मिलेगी खुशखबरी, डीए में होगी 3 फीसदी की बढ़ोतरी
कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द मिलेगी खुशखबरी, डीए में होगी 3 फीसदी की बढ़ोतरी

राज्यकर्मियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में जल्द बढ़ोतरी होने वाली है. डीए की बढ़ोतरी से संबंधित सभी कागजी खानापूर्ति पूरी कर ली गई है. वित्त विभाग ने मंजूरी के लिए फाइल सीएमओ को भेज दी है. वहां से सीएम की हरी झंडी मिलते ही इसके आधिकारिक आदेश जारी हो जाएंगे.

कर्मचारियों और पेंशनर्स की डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है. 1 फीसदी की बढ़ोतरी होने से उन्हें 9 की बजाय 12 प्रतिशत डीए मिलेगा. डीए में बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर की जा रही है. राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के साढ़े 6 लाख कर्मचरियों और साढ़े तीन लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा. वित्त विभाग ने इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर फाइल मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दी है.

मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही जारी होंगे आदेश

उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की मंजूरी दी थी. अमूमन केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के साथ ही प्रदेश में इसे लागू किया जाता रहा है. मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही राज्य का वित्त विभाग जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगा.

पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला: जेल अधीक्षक को हटाया, डिप्टी जेलर भी एपीओ

पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला: जेल अधीक्षक को हटाया, डिप्टी जेलर भी एपीओ
पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला: जेल अधीक्षक को हटाया, डिप्टी जेलर भी एपीओ

जयपुर की सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या के बाद सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर को एपीओ कर दिया है, वहीं दो सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच जेल आईजी को सौंपी गई है. इसके साथ ही प्रदेश की जेलों में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने की कवायद की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी कैदी की हत्या के बाद बुधवार देर शाम जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक संजय यादव और डिप्टी जेलर जगदीश शर्मा को एपीओ कर दिया गया. राकेश मोहन शर्मा को सेंट्रल जेल का नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है. जेल के सेल प्रभारी और वार्डर को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश देते हुए जेल आईजी रुपिंदर सिंह को मामले जांच सौंपी है. हत्या के शिकार हुए कैदी के शव का गुरुवार को एसएमएस हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा.

विदेशी माॅडलों ने रैम्प पर प्रर्दशित किये बाड़मेर के कलात्मक परिधान

विदेशी माॅडलों ने रैम्प पर प्रर्दशित किये बाड़मेर के कलात्मक परिधान





बाड़मेर की मशहूर हस्तशिल्प कशीदाकारी ने दिल्ली एनसीआर में चल रहे हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अंतराष्ट्रीय फेयर के फैशन शो में अपना जादू बिखेर विदेशी बायर्स को खूब आकर्षित किया।
ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान द्वारा इस शो में ईपीसीएच व उद्योग विभाग द्वारा प्रशिक्षित दस्त कारीगरों की डिजायन को रैम्प शो में अवसर प्रदान किया गया। संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी के निर्देशन मंे इस शो में बाड़मेर के एप्लीक एम्ब्रोडरी अरजक प्रिन्ट के साथ-साथ इस बार मोची भरत (आरी) के काम में बने परिधान रैम्प पर आये।
सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि शो की खासीयत यह भी रही कि इस बार शो में माॅडल सभी विदेशी लिये गये लेकिन उन्होंने बाड़मेर के गाॅवों के कारीगरों के हाथों से तैयार परिधान को पहन रैम्प पर केटवाॅक किया। इस दौरान बाड़मेर बूथ भी विशेष आर्कषण का केन्द्र रहा यहा बाड़मेर के एप्लीक एम्ब्रोडरी की प्रर्दशनी रही।
इस शो के मुख्य अतिथि पी. सी. चैधरी कानून न्याय और काॅपरेट मंत्री भारत सरकार श्रीमति जे.पी.नड्डा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार व ईपीसीएच के डायरेक्टर जनरल राकेश कुमार थे जिनका संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में दुनिया के स

BREAKING: जालोर में पुलिस वाहन पलटा, SI और कांस्टेबल की मौत

BREAKING: जालोर में पुलिस वाहन पलटा, SI और कांस्टेबल की मौत

BREAKING: जालोर में पुलिस वाहन पलटा, SI और कांस्टेबल की मौत

राजस्थान के जालोर में पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, एक पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार मृतकों में एक एसआई और एक कांस्टेबल है. हादसा जालोर जिले के धानपुर के पास का है.

पुलिस को भीनमाल से जालोर की तरफ आ रही पुलिस की गाड़ी के पलटने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने के एसआई प्रेम सिंह परिहार व जितेंद्र कांस्टेबल किसी मामले की जांच के लिए भीनमाल गए हुए थे. इस दौरान उनके साथ संबंधित मामले से जुड़े हुए लोग भी थे.

सभी भीनमाल से जालोर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान बागरा और जालोर के बीच धानपुर मोड़ पर पुलिस के वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया. हादसे में कोतवाली थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह परिहार और कांस्टेबल जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अमर सिंह चंपावत व कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.