जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा भोपा गाॅव में बरामद की अवैध शराब
आरोपी गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रंिसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में श्री श्यामसिंह सउनि मय द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर भोपा में अवैध शराब बेचने व रखने पर विभिन ब्रांड की शराब व बीयर बरामद कर आरोपी गुमानसिंह पुत्र तुलछंिसह राजपुत निवासी भोपा को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस थाना फलसुंड द्वारा चोरी गयी मोटरसाइकिल को चंद घंटों में किया बरामद
आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से सुरु की पूछताछ
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार वाहन चोरो के खिलाफ एक अभियान चलाया जाकर चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए आज दिनांक 23-02-2019 को पुलिस थाना फलसुंड पर श्री फजलदीन मुसलमान निवासी फलसूण्ड ने जरिये टेलिफोन सूचना दी गई कि मेरे शिव रोड स्थित मोटरसाईकिल रिपेयरिंग के गैरेज के आगे से आज अभी- अभी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है जिस पर वगतसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड मय जाब्ता द्वारा उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना से तत्काल रवाना होकर चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश जगह बजगह कर चोरी हुई मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस को मुल्जिम अशोकसिह पुत्र रुपसिह जाति राजपूत निवासी कोलू जिला बाडमेर के कब्जा से बरामद की जाकर मुलजिम से प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है!
आरोपी गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रंिसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में श्री श्यामसिंह सउनि मय द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर भोपा में अवैध शराब बेचने व रखने पर विभिन ब्रांड की शराब व बीयर बरामद कर आरोपी गुमानसिंह पुत्र तुलछंिसह राजपुत निवासी भोपा को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस थाना फलसुंड द्वारा चोरी गयी मोटरसाइकिल को चंद घंटों में किया बरामद
आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से सुरु की पूछताछ
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार वाहन चोरो के खिलाफ एक अभियान चलाया जाकर चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए आज दिनांक 23-02-2019 को पुलिस थाना फलसुंड पर श्री फजलदीन मुसलमान निवासी फलसूण्ड ने जरिये टेलिफोन सूचना दी गई कि मेरे शिव रोड स्थित मोटरसाईकिल रिपेयरिंग के गैरेज के आगे से आज अभी- अभी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है जिस पर वगतसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड मय जाब्ता द्वारा उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना से तत्काल रवाना होकर चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश जगह बजगह कर चोरी हुई मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस को मुल्जिम अशोकसिह पुत्र रुपसिह जाति राजपूत निवासी कोलू जिला बाडमेर के कब्जा से बरामद की जाकर मुलजिम से प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें