गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाड़मेर  अवैध शराब जब्त करने में सफलता 
           


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषों के तहत कार्यवाही करते हुए निम्न थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई है:-
पुलिस थाना सेड़वा:- श्री तनसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस टीम द्वारा सरहद गंगासरा मे मुलजिम रूगनाथराम पुत्र रामचन्द्र जाति विष्नोई निवासी गौड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 45 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त रूगनाथराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री लुणचन्द हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा सीसी रोड़ इन्द्रा काॅलोनी में मुलजिम पाबूसिंह पुत्र डुगरसिंह जाति राजपूत निवासी इन्द्रा काॅलोनी बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 60 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त पाबूसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री जेहाराम हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा अम्बर काॅम्पलेक्स के पास मुलजिम थानाराम पुत्र चुतराराम जाति प्रजापत निवासी रोहिली के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 24 बोतल अग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त थानाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री मोहनलाल हैड कानि. पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद धोलानाडा मे मुलजिम जोगाराम पुत्र. खेताराम जाति जाट निवासी धोलानाडा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 55 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त जोगाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मण्डली:- श्री भंवरसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद गंगावास में सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम छगनाराम पुत्र भुराराम जाति भील निवासी गुदीयो की ढाणी गंगावास को सार्वजनिक स्थान पर नंगी तलवार लेकर धुमते को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री लूणाराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा राजकीय महिला महाविधालय के पास मुलजिम तेजगिरी पुत्र हंसगिरी जाति गोस्वामी निवासी लक्ष्मीपुरा बाड़मेर द्वारा विधालय परीधी से 200 मीटर के अन्दर ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैघ बजरी परिवहन करते एक डम्फर जब्त
पुलिस थाना सिवाना:- श्री मगाराम हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद किटनोद मे अवैघ बजरी परिवहन करते एक डम्फर वाहन को जब्त कर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सूचित किया गया।           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें