रविवार, 24 फ़रवरी 2019

नागौर में फर्जी थानाधिकारी ने की आभूषण व्यापारी से ठगी, सीसीटीवी में कैद वारदात

नागौर में फर्जी थानाधिकारी ने की आभूषण व्यापारी से ठगी, सीसीटीवी में कैद वारदात

नागौर में फर्जी थानाधिकारी ने की आभूषण व्यापारी से ठगी, सीसीटीवी में कैद वारदात


राजस्थान के जिले नागौर के के पांदू बड़ी कस्बे में फर्जी थानाधिकारी बनकर व्यापारी से ठगी करने का मामला सामने आया है, जहां फर्जी थानाधिकारी ने ज्वेलर को ठगी का शिकार बना लिया. दरअसल फर्जी थानाधिकारी ज्वेलरी की शॉप पर पहुंचा और चांदी की पायजेब दिखाने को कहा, इसी बीच फर्जी थानाधिकारी ने ज्वेलर को अपनी बातो में फंसाया और पांच जोड़ी पायजेब और ब्रेसलेट निकलवाई, इस दौरान उसने ज्वैलर से चांदी के ये जेवर अपनी पत्नी को दिखाने के लिए घर ले जाने की बात कही. थानाधिकारी होने की बात कहने पर व्यापारी उसके झांसे में आ गया, जिसके बाद युवक चांदी के जेवरात लेकर वहां से निकल गया.

युवक के जेवरात ले जाने के बाद कुछ देर बाद ज्वेलर कैलाशचंद्र को अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो उसने पादूकलां थाने फोन किया और उस अधिकारी के बारे में पूछा और फर्जी अधिकारी रवि शुक्ला के बारे में जानकारी लेना चाही, लेकिन पूछने पर पता चला कि इस नाम का कोई पुलिसकर्मी थाने में है ही नहीं, तब जाकर ज्वेलर को पता चला कि वह ठगा गया है.

ठगी से पीड़ित ज्वेलर ने पादूकलां थाने में मामला दर्ज कराया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जहां आरोपी की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर फर्जी थानाधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें