जैसलमेर में गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर पाया काबू, अब पूरी तरह से बंद किया जाएगा
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के समीप डांडेवाला में ऑयल इंडिया के गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर काबू पा लिया गया है. कुंए से अब गैस का दोहन नहीं किया जाएगा. ऑयल इंडिया ने इस कुंए को बंद करने का फैसला लिया है. कुंए के पाइप में तकनीकी खामी के कारण लीकेज हुआ था.सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित डांडेवाला में ऑयल इण्डिया के गैस के दो नंबर कुंए से पिछले पांच दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था. गैस रिसाव की खबर मिलते ही ऑयल इंडिया के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और विशेषज्ञों की सहायता से गैस के रिसाव को रोकने के प्रयास शुरू किए. तकनीकी विशेषज्ञों की मेहनत लाई रंग और आखिरकार रविवार को सुबह गैस रिसाव पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया. इसके लिए ONGC व ऑयल इंडिया के 100 से ज्यादा तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर जुटे रहे थे. यह कुंआ भारत-पाक सीमा से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.गैस के कुओं से बार बार हो रहे रिसाव से क्षेत्र के वाशिंदों में भय व्याप्त है. डांडेवाला में दो नंबर कुएं में हुए रिसाव के बाद अन्य कुओं पर भी खतरा मंडरा रहा है. कई कुओं में लगे पाइपों को जंग लग चुका है और उनसे लीकेज की आशंका बनी हुई है. लगभग सभी कुओं के यही हाल बताए जा रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के समीप डांडेवाला में ऑयल इंडिया के गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर काबू पा लिया गया है. कुंए से अब गैस का दोहन नहीं किया जाएगा. ऑयल इंडिया ने इस कुंए को बंद करने का फैसला लिया है. कुंए के पाइप में तकनीकी खामी के कारण लीकेज हुआ था.सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित डांडेवाला में ऑयल इण्डिया के गैस के दो नंबर कुंए से पिछले पांच दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था. गैस रिसाव की खबर मिलते ही ऑयल इंडिया के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और विशेषज्ञों की सहायता से गैस के रिसाव को रोकने के प्रयास शुरू किए. तकनीकी विशेषज्ञों की मेहनत लाई रंग और आखिरकार रविवार को सुबह गैस रिसाव पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया. इसके लिए ONGC व ऑयल इंडिया के 100 से ज्यादा तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर जुटे रहे थे. यह कुंआ भारत-पाक सीमा से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.गैस के कुओं से बार बार हो रहे रिसाव से क्षेत्र के वाशिंदों में भय व्याप्त है. डांडेवाला में दो नंबर कुएं में हुए रिसाव के बाद अन्य कुओं पर भी खतरा मंडरा रहा है. कई कुओं में लगे पाइपों को जंग लग चुका है और उनसे लीकेज की आशंका बनी हुई है. लगभग सभी कुओं के यही हाल बताए जा रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें