शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही, दुपहिया वाहन चोरी गैंग के 2 मुलजिम गिरफ्तार , 4 दुपहिया वाहन जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही, दुपहिया वाहन चोरी गैंग के 2 मुलजिम गिरफ्तार , 4 दुपहिया वाहन जब्त करने में सफलता


     जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा नकबजनी व चोरियों का पर्दाफाष करने हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री नाजीम अली, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के सुपरविजन में पुलिस थाना धोरीमना की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोर पुखागर व भेरगर को दस्तयाब कर जिले में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों का पर्दाफाष किया जाकर मुलजिमान को थाना हाजा के मुकदमा संख्या 33/2019 धारा 379 भादसं. में गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमान को पेष अदालत किया जाकर पुलिस अभिरक्षा पर प्राप्त किया गया है। जिनसे मोटरसाईकिल चोरियों व संपति संबंधी अपराधों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
             पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के सुपरविजन में एक विषेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा अथक प्रयासों से जिले की साईबर सेंल से तकनिकी सहायता प्राप्त कर मोटरसाईकिल चोरी करने वाली गैंग के दो मुलजिमानों पुखागर पुत्र धन्नगर जाति स्वामी निवासी सुदाबेरी पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर व भेरगिरी पुत्र राउगिरी जाति स्वामी निवासी बुढे़ का तला, भलीसर पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पूछताछ की गई। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों ने पुलिस थाना बालोतरा के हल्का क्षैत्र से तीन मोटरसाईकिल क्रमषः स्प्लेण्डर प्रो नंबर त्श्र 19 ैठ 0545ए ग्लैम्बर नंबर त्श्र 39 ैठ 7086ए प ैउंतज नंबर त्श्र 39 ैक् 0839 को चोरी करना पूछताछ के दौरान स्वीकार किया। उक्त मोटरसाईकिलों के चोरी करने संबंध में पुलिस थाना बालोतरा में क्रमषः मुकदमा संख्या 366/2018 धारा 379 भादसं., 408/2018 धारा 379 भादसं. व मुकदमा संख्या 04/2019 धारा 379 भादसं. पंजीबद्ध है। तथा पुलिस थाना धोरीमन्ना के हल्का क्षैत्र से एक मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस नंबर त्श्र 04 ळै 6420 की चोरी करना स्वीकार किया। जिस संबंध में थाना धोरीमन्ना पर मुकदमा संख्या 33/2019 धारा 379 भादसं. में पंजीबद्ध है। उक्त चारों मोटरसाईकिलों को मुलजिमान द्वारा चोरी करना पूछताछ के दौरान कबूल किया जिन चोरित मोटरसाईकिलों को दस्तयाब की जाकर मुलजिमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
थाना हाजा पर थानाधिकारी प्रदीप डांगा उनि. के सुपरविजन में गठित टीम-श्री मोहनलाल उपनिरीक्षक, दुर्गाराम सउनि, कानि. पूनमचंद 863, वीरम खां कानि. 473, कानि. लाभूराम 526, कानि. गंगाराम कानि. 1296, श्रीमती सोहनी महिला कानि. 759 की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें